CCC Course ke liye BEST e Book | CCC Book for 2024 Students | CCC Best Book in Hindi

CCC Book!, Today we will tell you which is the best book for CCC course and how to buy that CCC exam book. And will also tell you what to keep in mind before buying any CCC book.

अगले 5 मिनट बाद आप खुद अपने लिए सीसीसी बुक ढूंढने योग्य हो जायेंगे। हम ये नहीं बताएंगे की ये सीसीसी की ये बुक अच्छी है या वो अच्छी है, नहीं! हम आपको बताएंगे की सीसीसी कोर्स के लिए बेस्ट बुक कैसे ढूंढते है।  

अगर आप हमारे द्वारा तैयार की गई बुक के बारे में पहले से जानते है और अब आप उसे अपना बनाने आये है तो आप नीचे दिए बटन को दबाकर हमारे ऑनलाइन स्टोर पर जाकर हमारे द्वारा तैयार की गई ईबुक्स को देखिये और अपना बनाइये, अन्यथा आगे पढ़ते रहिये।

CCC Book Store

आप यहां है इसका सीधा सा मतलब है की आप सीसीसी कोर्स के लिए सबसे बेहतरीन बुक की तलाश में है। 

कोई बात नहीं अगले 5 मिनट में हम आपको बताएंगे की कौनसी सीसीसी किताब आपको खरीदकर पढ़नी है और क्यों पढ़नी है।

हम 2019 से सीसीसी कोर्स की ऑनलाइन तैयारी करवा रहे है और इतने समय में हमें अच्छे से ज्ञान हो गया है की एक सीसीसी विद्यार्थी के लिए कौनसी बुक सबसे ज्यादा बेहतरीन साबित होगी। 

वैसे मार्किट में आपको बहुत सारी बुक देखने को मिलेंगी जो की आपको सोचने में मजबूर करेंगी की इसमें से कौनसी "best book for ccc" है। 

ccc course book, ccc best book in hindi, ccc book in hindi, arihant ccc book, ccc exam book, ccc ki book, nielit ccc book, ccc book, book ccc, books for ccc course, best book for ccc, ccc ke liye best book,

आपको किसी भी सीसीसी बुक को खरीदते समय कुछ पॉइंट ध्यान में रखने है-

  1. सीसीसी बुक को किसने लिखा है?, अगर लेखक सीसीसी कोर्स से पिछले काफी समय से जुड़ा है तो मतलब उसे बहुत अनुभव है और बुक अच्छी ही होगी।
  2. सीसीसी कोर्स बुक को अंतिम समय कब अपडेट किया गया था, अगर बुक 1 से ज्यादा समय से अपडेट नहीं की गई है तो साफ मतलब है लेखक इस पर ध्यान नहीं दे रहा और गलतियों को सुधार नहीं रहा है और नई अपडेट नहीं दे रहा है।
  3. कहीं आप पुराने सलेबस की सीसीसी बुक तो नहीं खरीद रहे। जो भी वर्तमान में सिलेबस चल रहा है उसे आपके द्वारा खरीदी जा रही बुक से जरूर मिलान करें।  

ये तीन पॉइंट ध्यान में रखेंगे तो आपको ccc best book in hindi या अंग्रेजी में मिल ही जाएगी। 

यहां तक हमसे बात करने से आपको ये तो पता चल गया है की सीसीसी की बेस्ट बुक को कैसे ढूंढते है, अब हम बताएंगे की हमने जो सीसीसी कोर्स की ईबुक तैयार की है उसमे क्या कमी है। 

हमने आपको बताया था की हम 2019 से ऑनलाइन माध्यम से सीसीसी की ऑनलाइन तैयारी करवा रहे है। वैसे खुद की तारीफ करने वाली बात होगी लेकिन हमने सीसीसी विद्यार्थियों की इतने अच्छे से फ्री में मदद की है की उन्होंने हमारे सीसीसी प्रेवियस पेपर वाले पेज पर 16000 से भी ज्यादा शेयर किये है और ये दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे है। 

हमने सीसीसी की अलग-अलग ईबुक तैयार की है- जैसे लिब्रेऑफिस टॉपिक सीसीसी में बहुत महत्वपूर्ण है तो उसपे भी बुक लिखी है और प्रैक्टिस टेस्ट के लिए अलग ईबुक है, नोट्स के अगल ईबुक है। 

हम समय-समय पर हमारी ईबुक पर ऑफर भी देते रहते है और कुछ ईबुक हम अपने प्रिय विद्यार्थियों को बिलकुल फ्री में भी प्रदान करते है। जिसकी अपडेट हम टेलीग्राम पर देते है (Telegram Id: @ccconlinetayari)

हमारे द्वारा तैयार की गई सीसीसी ईबुक में सिर्फ एक कमी है की वो प्रिंटेड फॉर्मेट में नहीं है। वैसे ये कोई कमी नहीं है क्योंकि प्रिंटेड बुक को अपडेट करना और आप तक पहुँचे में काफी समय लग जाता है। इसी लिए हमने सीसीसी बुक को पीडीऍफ़ फॉर्मेट में रखा ताकि आप तक सिर्फ 10 सेकंड में ईबुक पहुंचा सके। 

Student FeedBack!




नीचे हमारी CCC New Books है आप उनपे जरा अपनी नजर डालिये-



अगर आपने कोई भी CCC eBooks खरीदा है तो, आपने अपना बहुत सारा क़ीमती समय बचा लिया है।

एक छोटी सी बात बताना चाहूंगा -

वर्तमान में हमारी पढ़ाई ऑनलाइन माध्यम से होना शुरू हुआ है, जो की एक अच्छी बात है लेकिन पढ़ाई ऑनलाइन होने से हमें कुछ नुकसान भी हो रहे है।

हम अपने मोबाइल से ऑनलाइन पढ़ाई करते है। लेकिन जब हम ऑनलाइन होते है तो बहुत सरे विज्ञापन हमे पढ़ाई से भटकाने में लगे रहते है और ऊपर से Social Media भी चाहे आप कितना भी कर लो लेकिन आप जरूर अपनी पढ़ाई से भटक ही जाओगे।

इसलिए आपके लिए CCC ki ebooks बनाये गए है ताकि आप आराम से अपने मोबाइल का इंटरनेट बंद कर के इसे पढ़ सको।

nielit ccc book संबंधी किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए हमारे ई-मेल एड्रेस ([email protected]) से आप हमसे सम्पर्क कर सकते हैं।

फिर मिलेंगे!