CCC Previous Year Questions – 18 March 2025 (Hindi & English)

Download and solve CCC 18 March 2025 previous year exam questions in Hindi and English. Perfect for exam preparation!

Get the CCC previous year exam questions from 18 March 2025 in Hindi & English. Practice these real exam questions to boost your preparation and increase your chances of passing the CCC exam.

Today CCC Exam Paper 18 March 2025 with Answer key

अरे! स्माइल करो😊, आपके मुखड़े पर स्माइल अच्छी लगती है।

CCC Computer Course की सबसे बहतरीन ऑनलाइन एजुकेशन प्रदान करने वाली एक मात्र वेबसाइट 'CCCOnlineTyari.com' पर आप पढ़ाई कर रहे है, ऐसे ही पढ़ते रहिये।😍 

आज मैं आपके लिए CCC Today Question Paper 18 March 2025 के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर, लेकर आया हूँ।

वैसे आपको बता दूँ, यहां पर अभी, इसी वक्त आपका CCC Online Test in Hindi and English होने वाला हैं।

जिसमें आपसे CCC Exam 18 March 2025 के कुछ Important Question पूछे जायेंगे।

क्या आप तैयार हैं?

तो चलिए, CCC Previous Exam Paper जो 18 March 2025 को हुआ था, उसे हल करें!

👉 CCC Libreoffice New Questions

नीचे दिए गए प्रश्न आपके आने वाले CCC Exam में बहुत मदद करने वाले हैं। इसलिए आपसे गुजारिश हैं, सभी प्रश्नों को ध्यानपूर्वक पढ़ें, केवल पढ़ें नहीं समझना भी जरूरी हैं।

नोट- इन प्रश्न और उत्तर को पढ़ने से पहले मैं आपको एक बात साफ-साफ बोलना चाहूंगा 18 March 2025 को जो CCC Exam हुआ है, उसके अंदर बिल्कुल Same 2 Same यह प्रश्न नहीं आए हैं। जिन विद्यार्थियों का आज एग्जाम था उन्होंने हमें प्रश्न भेजे हैं और हमने उनके भेजे हुए प्रश्नों को अच्छे तरीके से लिखा है और फिर हम आपके सामने प्रस्तुत कर रहे हैं।

Q. 1. UPI में प्रतिदिन ट्रांजैक्शन लिमिट कितनी होती है?
What is the daily transaction limit in UPI?
a) 2 Lakh
b) 3 Lakh
c) 1 Lakh
d) 5 Lakh

Ans: c)


Q. 2. डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर?
Dot-matrix printer?
a) input and output
b) input
c) output
d) None

Ans: c)


Q. 3. इंटरनेट पर एक Flame एक संदेश है जो है?
On the Internet a Flame is a message that is?
a) Sending a offensive msg
b) Sending simple msg
c) Sending blank msg
d) None

Ans: a)


Q. 4. ATM का पूरा नाम क्या होता है?
What is the full form of ATM?
a) Automated teller machine
b) Automatic teller machine
c) Advance teller machine
d) None

Ans: a)


Q. 5. Amazon किसका उदाहरण है?
What is Amazon an example of?
a) B2B
b) B2C
c) C2B
d) None

Ans: b)


Q. 6. स्टार्ट अप किसके लिए शुरू किया गया है?
For whom has the start up been started?
a) Doctors
b) Entrepreneurs
c) Students
d) youngsters

Ans: b)


Q. 7. गूगल ड्राइव में अधिकतम कितने GB की फाइल अटैचमेंट सेंड की जा सकती है?
What is the maximum GB of file attachment that can be sent in Google Drive?
a) 100MB
b) 1GB
c) 10 GB
d) 15 GB

Ans: d)


Q. 8. =floor(1209,11) का मान क्या होगा?
What will be the value of =floor(1209,11)?
a) 1200
b) 1210
c) 1199
d) 1100

Ans: c)


Q. 9. Quicker किससे संबंधित है?
What is Quicker related to?
a) C to C
b) B to C
c) B to B
d) a and b Both

Ans: d)


Q. 10 वर्चुअल मेमोरी का Space कहां पर होता है?
Where is the virtual memory space located?
a) ROM
b) RAM
c) SDD
d) HDD

Ans: d)


Q. 11. =CEILING(97,7) का मान क्या होगा?
What will be the value of =CEILING(97,7)?
a) 90
b) 91
c) 98
d) 97

Ans: c)


रुको, रुको, रुको जी! लेकिन प्रश्न खतम नहीं हुए आगे और भी है परन्तु मेरी एक छोटी सी बात सुन लीजिये पहले, अगर आपको भी सीसीसी सर्टिफिकेट पर S ग्रेड प्राप्त करने का जनून है तो आपके जनून को हकीकत में बदलने के लिए हमने 1 साल से भी ज्यादा का समय लगाकर कुछ ई-बुक तैयार की है। हमारी टॉप तीन ईबुक को अलग-अलग खरीदने के लिए आपके कुल 275 रूपये लगेंगे, लेकिन! 

अगर आप अभी नीचे दिए बटन से टॉप तीन सीसीसी ईबुक खरीदोगे तो आपको मिलेगी मात्र 199 रूपये में, इससे 1 रुपया भी ज्यादा नहीं लेंगे। अगर कोई परेशानी आये तो ये रहा जी अपना व्हाट्सप्प नंबर- +91 7878180989, कॉल मत कीजियेगा केवल व्हाट्सप्प मेसेज ही कीजियेगा और अगर रिप्लाई करने में थोड़ी सी देर हो तो समझ जाना की सर अभी सीसीसी के नए प्रश्न-उत्तर तैयार करने में व्यस्त है, लेकिन आपको रिप्लाई जरूर करेंगे। 


Q. 12. टेलीग्राम के निर्माता कौन हैं?
Who is the creator of Telegram?
a) Pavel Durov
b) Nikolai Durov
c) Both
d) John Maccarithy

Ans: c)


Q. 13. विंडोज 10 का इनबिल्ट ब्राउज़र कौन सा है?
Which is the inbuilt browser of Windows 10?
a) माइक्रोसॉफ्ट एक्सप्लोरर
b) माइक्रोसॉफ्ट एज
c) गूगल
d) फायरफॉक्स

Ans: b)


Q. 14. डेस्कटॉप पर लगा हुआ बैकग्राउंड इमेज क्या कहलाता है?
What is the background image on the desktop called?
a) वॉलस्क्रीन
b) वॉलपेपर
c) स्क्रीनसेवर
d) डेस्कटॉप इमेज

Ans: b)


Q. 15. लिब्रा ऑफिस में प्रिंट प्रीव्यू की शॉर्टकट कुंजी क्या होती है?
What is the shortcut key for print preview in Libra Office?
a) Ctrl + Shift + O
b) Ctrl + Shift + N
c) Alt + Shift + A
d) Ctrl + Alt + P

Ans: a)


Q. 16. रोबोट के Arm को क्या कहते हैं?
What is the robot's arm called?
a) Manupulater
b) Coded Machine
c) Actuator
d) Disriptor

Ans: a)


Q. 17. PMJJY में प्रीमियम राशि कितनी होती है?
What is the premium amount in PMJJY?
a) ₹12
b) ₹250
c) ₹430
d) ₹330

Ans: d)


Q. 18. IPv6 कितने बिट का होता है?
How many bits is IPv6?
a) 32
b) 64
c) 128
d) 256

Ans: c)


Q. 19. यह कंपनी पेटीएम ई-वॉलेट एप से जुड़ी है?
Is this company associated with Paytm e-wallet app?
a) Snapdeal
b) One97 Communication
c) TCS
d) Citrus Pay

Ans: b)

यहां तक आ गए! मतलब खूब मन लगाकर पढ़ाई की जा रही है। शाबाश👍, लेकिन क्या आपने Whatsapp Channel ज्वाइन कर लिया? अभी करो बाद में भूल जाओगे आप😋 ➤ Join Now!

Q. 20. =ROUND(175,-2) का मान क्या होगा?
What will be the value of =ROUND(175,-2)?
a) 170
b) 200
c) 213
d) 229

Ans: b)


Q. 21. लिब्रे ऑफिस काल्क में ### का क्या मतलब होता है?
What does ### mean in LibreOffice Calc?
a) फॉर्मूला में त्रुटि
b) Cell का साइज छोटा है
c) रो का साइज छोटा है
d) इसमें से कोई नहीं

Ans: b)


Q. 22. यूपीआई 1 दिन की लिमिट है?
UPI has a 1 day limit?
a) ₹100000
b) ₹10000
c) ₹40000
d) ₹10000

Ans: a)


Q. 23. Bluetooth is piconet?
a) True
b) False

Ans: a)


Q. 24. NEFT & RTGS works 24*7 excluding holiday?
a) True
b) False

Ans: b)


Q. 25. लिब्रे ऑफिस इंप्रेस में अधिकतम ZOOM में 300% तक होता है?
In LibreOffice Express the zoom is usually up to 300%?
a) True
b) False

Ans: b)


Q. 26. फुल डुप्लेक्स में संचार दोनों दिशाओं में होता है?
What is the communication in full du complex in both directions?
a) True
b) False

Ans: a)


Q. 27. SAARTHI का पूरा नाम Synergised Advanced Application Rail Travel Help and Information है?
The full form of SAARTHI is Synergised Advanced Application Rail Travel Help and Information?
a) True
b) False

Ans: a)


Q. 28. IMPS, NEFT से तेज है?
Is IMPS faster than NEFT?
a) True
b) False

Ans: a)

Dear CCC Students, आपको ये CCC Question Paper 18 March 2025 के प्रश्न-उत्तर कैसे लगे, हमें आपके Comment का इंतज़ार रहेगा, और इस CCC Previous Paper Online Test को अपने उन CCC Friends के साथ जरूर Share करें जिनको इसकी बहुत ज्यादा आवश्यकता हैं।

👉 CCC Online Test

मैं मिलता हूँ आपसे Next CCC Previous Question Paper में! आइयेगा जरूर मैं इंतजार करूंगा।

क्या आप उस पेज पर जाना पसंद करेंगे जहां पर सीसीसी के पुराने पेपर मौजूद हैं, आपको नीचे दिए गए CCC Old Paper के लिंक पर क्लिक करना होगा।

CCC Previous Papers 👈 यहां क्लिक करना हैं।

यहाँ तक साथ आने के लिए आपका शुक्रिया, उम्मीद करते हैं की आप ऐसे ही हमारे साथ बने रहेंगे।

हमें आपकी टिप्पणीयाँ बहुत अच्छी लगती हैं!

अगर आपने अभी तक कोई टिप्पणी नहीं किया हैं तो शुभ काम में देरी क्यों Comment Box आपके सामने हैं जो भी आप हमारे बारे में सोचते हैं या फिर आपका कोई सवाल हो तो आप बिना किसी हिचकिचाहट के हमसे पूछ सकते हैं।

और हाँ, SHARE करना अनिवार्य है, तो कीजिये न SHARE! 

👉 Admit Card of CCC Exam

स:धन्यवाद!🙏 CCC Online Tyari