CCC Previous Year Questions – 18 March 2025 (Hindi & English)
Get the CCC previous year exam questions from 18 March 2025 in Hindi & English. Practice these real exam questions to boost your preparation and increase your chances of passing the CCC exam.
Today CCC Exam Paper 18 March 2025 with Answer key
अरे! स्माइल करो😊, आपके मुखड़े पर स्माइल अच्छी लगती है।
CCC Computer Course की सबसे बहतरीन ऑनलाइन एजुकेशन प्रदान करने वाली एक मात्र वेबसाइट 'CCCOnlineTyari.com' पर आप पढ़ाई कर रहे है, ऐसे ही पढ़ते रहिये।😍
आज मैं आपके लिए CCC Today Question Paper 18 March 2025 के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर, लेकर आया हूँ।
वैसे आपको बता दूँ, यहां पर अभी, इसी वक्त आपका CCC Online Test in Hindi and English होने वाला हैं।
जिसमें आपसे CCC Exam 18 March 2025 के कुछ Important Question पूछे जायेंगे।
क्या आप तैयार हैं?
तो चलिए, CCC Previous Exam Paper जो 18 March 2025 को हुआ था, उसे हल करें!
👉 CCC Libreoffice New Questions
नीचे दिए गए प्रश्न आपके आने वाले CCC Exam में बहुत मदद करने वाले हैं। इसलिए आपसे गुजारिश हैं, सभी प्रश्नों को ध्यानपूर्वक पढ़ें, केवल पढ़ें नहीं समझना भी जरूरी हैं।
नोट- इन प्रश्न और उत्तर को पढ़ने से पहले मैं आपको एक बात साफ-साफ बोलना चाहूंगा 18 March 2025 को जो CCC Exam हुआ है, उसके अंदर बिल्कुल Same 2 Same यह प्रश्न नहीं आए हैं। जिन विद्यार्थियों का आज एग्जाम था उन्होंने हमें प्रश्न भेजे हैं और हमने उनके भेजे हुए प्रश्नों को अच्छे तरीके से लिखा है और फिर हम आपके सामने प्रस्तुत कर रहे हैं।
a) 2 Lakh
b) 3 Lakh
c) 1 Lakh
d) 5 Lakh
Ans: c)
Q. 2. डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर?
a) input and output
b) input
c) output
d) None
Ans: c)
Q. 3. इंटरनेट पर एक Flame एक संदेश है जो है?
a) Sending a offensive msg
b) Sending simple msg
c) Sending blank msg
d) None
Ans: a)
Q. 4. ATM का पूरा नाम क्या होता है?
a) Automated teller machine
b) Automatic teller machine
c) Advance teller machine
d) None
Ans: a)
Q. 5. Amazon किसका उदाहरण है?
a) B2B
b) B2C
c) C2B
d) None
Ans: b)
Q. 6. स्टार्ट अप किसके लिए शुरू किया गया है?
a) Doctors
b) Entrepreneurs
c) Students
d) youngsters
Ans: b)
Q. 7. गूगल ड्राइव में अधिकतम कितने GB की फाइल अटैचमेंट सेंड की जा सकती है?
a) 100MB
b) 1GB
c) 10 GB
d) 15 GB
Ans: d)
Q. 8. =floor(1209,11) का मान क्या होगा?
a) 1200
b) 1210
c) 1199
d) 1100
Ans: c)
Q. 9. Quicker किससे संबंधित है?
a) C to C
b) B to C
c) B to B
d) a and b Both
Ans: d)
Q. 10 वर्चुअल मेमोरी का Space कहां पर होता है?
a) ROM
b) RAM
c) SDD
d) HDD
Ans: d)
Q. 11. =CEILING(97,7) का मान क्या होगा?
a) 90
b) 91
c) 98
d) 97
Ans: c)
a) Pavel Durov
b) Nikolai Durov
c) Both
d) John Maccarithy
Ans: c)
Q. 13. विंडोज 10 का इनबिल्ट ब्राउज़र कौन सा है?
a) माइक्रोसॉफ्ट एक्सप्लोरर
b) माइक्रोसॉफ्ट एज
c) गूगल
d) फायरफॉक्स
Ans: b)
Q. 14. डेस्कटॉप पर लगा हुआ बैकग्राउंड इमेज क्या कहलाता है?
a) वॉलस्क्रीन
b) वॉलपेपर
c) स्क्रीनसेवर
d) डेस्कटॉप इमेज
Ans: b)
Q. 15. लिब्रा ऑफिस में प्रिंट प्रीव्यू की शॉर्टकट कुंजी क्या होती है?
a) Ctrl + Shift + O
b) Ctrl + Shift + N
c) Alt + Shift + A
d) Ctrl + Alt + P
Ans: a)
Q. 16. रोबोट के Arm को क्या कहते हैं?
a) Manupulater
b) Coded Machine
c) Actuator
d) Disriptor
Ans: a)
Q. 17. PMJJY में प्रीमियम राशि कितनी होती है?
a) ₹12
b) ₹250
c) ₹430
d) ₹330
Ans: d)
Q. 18. IPv6 कितने बिट का होता है?
a) 32
b) 64
c) 128
d) 256
Ans: c)
Q. 19. यह कंपनी पेटीएम ई-वॉलेट एप से जुड़ी है?
a) Snapdeal
b) One97 Communication
c) TCS
d) Citrus Pay
Ans: b)
a) 170
b) 200
c) 213
d) 229
Ans: b)
Q. 21. लिब्रे ऑफिस काल्क में ### का क्या मतलब होता है?
a) फॉर्मूला में त्रुटि
b) Cell का साइज छोटा है
c) रो का साइज छोटा है
d) इसमें से कोई नहीं
Ans: b)
Q. 22. यूपीआई 1 दिन की लिमिट है?
a) ₹100000
b) ₹10000
c) ₹40000
d) ₹10000
Ans: a)
Q. 23. Bluetooth is piconet?
a) True
b) False
Ans: a)
Q. 24. NEFT & RTGS works 24*7 excluding holiday?
a) True
b) False
Ans: b)
Q. 25. लिब्रे ऑफिस इंप्रेस में अधिकतम ZOOM में 300% तक होता है?
a) True
b) False
Ans: b)
Q. 26. फुल डुप्लेक्स में संचार दोनों दिशाओं में होता है?
a) True
b) False
Ans: a)
Q. 27. SAARTHI का पूरा नाम Synergised Advanced Application Rail Travel Help and Information है?
a) True
b) False
Ans: a)
Q. 28. IMPS, NEFT से तेज है?
a) True
b) False
Ans: a)
Dear CCC Students, आपको ये CCC Question Paper 18 March 2025 के प्रश्न-उत्तर कैसे लगे, हमें आपके Comment का इंतज़ार रहेगा, और इस CCC Previous Paper Online Test को अपने उन CCC Friends के साथ जरूर Share करें जिनको इसकी बहुत ज्यादा आवश्यकता हैं।
मैं मिलता हूँ आपसे Next CCC Previous Question Paper में! आइयेगा जरूर मैं इंतजार करूंगा।
क्या आप उस पेज पर जाना पसंद करेंगे जहां पर सीसीसी के पुराने पेपर मौजूद हैं, आपको नीचे दिए गए CCC Old Paper के लिंक पर क्लिक करना होगा।
CCC Previous Papers 👈 यहां क्लिक करना हैं।
यहाँ तक साथ आने के लिए आपका शुक्रिया, उम्मीद करते हैं की आप ऐसे ही हमारे साथ बने रहेंगे।
हमें आपकी टिप्पणीयाँ बहुत अच्छी लगती हैं!
अगर आपने अभी तक कोई टिप्पणी नहीं किया हैं तो शुभ काम में देरी क्यों Comment Box आपके सामने हैं जो भी आप हमारे बारे में सोचते हैं या फिर आपका कोई सवाल हो तो आप बिना किसी हिचकिचाहट के हमसे पूछ सकते हैं।
और हाँ, SHARE करना अनिवार्य है, तो कीजिये न SHARE!
स:धन्यवाद!🙏 CCC Online Tyari
Post a Comment