CCC 19 March 2025 Exam Questions (Hindi & English) – Solve Now

Solve CCC March 2025 previous exam questions in Hindi and English. Improve your CCC exam preparation with real questions!

Prepare for the CCC exam with 19 March 2025 previous year questions available in Hindi and English. These questions help you understand the exam pattern and important topics.

Today CCC Exam Paper 19 March 2025 with Answer key

अरे! स्माइल करो😊, आपके मुखड़े पर स्माइल अच्छी लगती है।

CCC Computer Course की सबसे बहतरीन ऑनलाइन एजुकेशन प्रदान करने वाली एक मात्र वेबसाइट 'CCCOnlineTyari.com' पर आप पढ़ाई कर रहे है, ऐसे ही पढ़ते रहिये।😍 

आज मैं आपके लिए CCC Today Question Paper 19 March 2025 के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर, लेकर आया हूँ।

वैसे आपको बता दूँ, यहां पर अभी, इसी वक्त आपका CCC Online Test in Hindi and English होने वाला हैं।

जिसमें आपसे CCC Exam 19 March 2025 के कुछ Important Question पूछे जायेंगे।

क्या आप तैयार हैं?

तो चलिए, CCC Previous Exam Paper जो 19 March 2025 को हुआ था, उसे हल करें!

👉 CCC Libreoffice New Questions

नीचे दिए गए प्रश्न आपके आने वाले CCC Exam में बहुत मदद करने वाले हैं। इसलिए आपसे गुजारिश हैं, सभी प्रश्नों को ध्यानपूर्वक पढ़ें, केवल पढ़ें नहीं समझना भी जरूरी हैं।

नोट- इन प्रश्न और उत्तर को पढ़ने से पहले मैं आपको एक बात साफ-साफ बोलना चाहूंगा 19 March 2025 को जो CCC Exam हुआ है, उसके अंदर बिल्कुल Same 2 Same यह प्रश्न नहीं आए हैं। जिन विद्यार्थियों का आज एग्जाम था उन्होंने हमें प्रश्न भेजे हैं और हमने उनके भेजे हुए प्रश्नों को अच्छे तरीके से लिखा है और फिर हम आपके सामने प्रस्तुत कर रहे हैं।

Q. 1. Pockets-UPI App किस बैंक के द्वारा जारी किया गया?
Pockets-UPI App was issued by which bank?
a) HDFC
b) SBI
c) ICICI
d) BOB

Ans: c)


Q. 2. इंटरनेट प्रत्येक Site का विशेष आई पी एड्रैस और एक संबन्धित नाम होता है जिसे ............. कहते है?
Every site on the Internet has a unique IP address and an associated name which is called .............?
a) डोमैन नेम
b) इंटरनेट लोकेटर
c) एस आइ सी नेम
d) पैकेट हस्ताक्षर

Ans: a)


Q. 3. IFSC कोड में ............ होता है?
IFSC code contains ............?
a) 21 Digits, 4 Alphabets
b) 17 Digits, 8 Alphabets
c) 7 Digits, 4 Alphabets (11)
d) 12 Digits, 3 Alphabets

Ans: c)


Q. 4. OSI का पूरा नाम क्या है?
What is the full form of OSI?
a) Open Systems Intercon
b) Open Systems Interconnection
c) Open Systems Inter
d) Opera Systems Interconnection

Ans: b)


Q. 5. टोपोलॉजी जिसमें सभी सिस्टम केंद्रीय कनेक्शन बिंदु से जुड़े होते हैं?
Topology in which all systems are connected to a central connection point?
a) Bus
b) Ring
c) Star
d) None

Ans: c)


Q. 6. कट, कॉपी और पेस्ट कमांड किस मैन्यू में होती है?
Cut, Copy and Paste commands are located in which menu?
a) एडिट मैन्यू
b) व्यू मैन्यू
c) फाइल मैन्यू
d) उपरोक्त सभी

Ans: a)

Q. 7. स्लाइड ट्रांजिशन का ऑप्शन कहां पर मौजूद होता है?
Where is the slide transition option available?
a) Slide
b) View
c) A and B
d) Insert

Ans: c)


Q. 8. इंटरनेट पर एक कंप्यूटर से एक फाइल को स्थानीय कंप्यूटर पर स्थानांतरित करने की प्रक्रिया को कहा जाता है?
The process of transferring a file from a computer over the Internet to a local computer is called?
a) FTP
b) Uploading
c) Downloading
d) Searching

Ans: c)


Q. 9. DDG क्या है?
What does DDG mean?
a) सर्च इंजन
b) सोशल नेटवर्किंग साइट
c) web ब्राउज़र
d) इसमें से कोई नहीं

Ans: a)


Q. 10. कोई फाइल या फोल्डर डिलीट करने पर वह अस्थाई रूप से कहां पर Store होता है?
When a file or folder is deleted, where is it temporarily stored?
a) रिसाइकल बिन में
b) माय कंप्यूटर पर
c) डिलीट फोल्डर में
d) डिलीट फाइल फोल्डर में

Ans: a)


रुको, रुको, रुको जी! लेकिन प्रश्न खतम नहीं हुए आगे और भी है परन्तु मेरी एक छोटी सी बात सुन लीजिये पहले, अगर आपको भी सीसीसी सर्टिफिकेट पर S ग्रेड प्राप्त करने का जनून है तो आपके जनून को हकीकत में बदलने के लिए हमने 1 साल से भी ज्यादा का समय लगाकर कुछ ई-बुक तैयार की है। हमारी टॉप तीन ईबुक को अलग-अलग खरीदने के लिए आपके कुल 275 रूपये लगेंगे, लेकिन! 

अगर आप अभी नीचे दिए बटन से टॉप तीन सीसीसी ईबुक खरीदोगे तो आपको मिलेगी मात्र 199 रूपये में, इससे 1 रुपया भी ज्यादा नहीं लेंगे। अगर कोई परेशानी आये तो ये रहा जी अपना व्हाट्सप्प नंबर- +91 7878180989, कॉल मत कीजियेगा केवल व्हाट्सप्प मेसेज ही कीजियेगा और अगर रिप्लाई करने में थोड़ी सी देर हो तो समझ जाना की सर अभी सीसीसी के नए प्रश्न-उत्तर तैयार करने में व्यस्त है, लेकिन आपको रिप्लाई जरूर करेंगे। 


Q. 11. लिब्रे ऑफिस इंप्रेस में कितने मैन्यू होते हैं?
How many menus are there in Libre Office Impress?
a) 10
b) 20
c) 30
d) 15

Ans: a)


Q. 12. Linux में directory delete करने के लिए कौन सी कमांड का प्रयोग किया जाता हैं?
Which command is used to delete a directory in Linux?
a) rd
b) rmdir
c) delete
d) none of the above

Ans: b)


Q. 13. Libreoffice Writer में Extension manager की शॉर्टकट key है?
What is the shortcut key for Extension manager in Libreoffice Writer?
a) Ctrl+Alt+E
b) Ctrl+Shift+E
c) Alt + Shift + F5
d) Ctrl+F5

Ans: a)


Q. 14. इथरनेट नामक केबल कहां पर इस्तेमाल होती है?
Where is the Ethernet cable used?
a) लोकल एरिया नेटवर्क में
b) मेट्रोपॉलिटन एरिया नेटवर्क में
c) वाइड एरिया नेटवर्क में
d) इनमें से कोई नहीं

Ans: a)


Q. 15. 3.5 हार्ड डिस्क की क्षमता कितनी होती है?
3.5 What is the capacity of a hard disk?
a) 44 mb
b) 40gb
c) 20gb
d) 20tb

Ans: d)


Q. 16. APY में अधिकतम कितनी राशि की पेंशन मिलती है?
What is the maximum pension amount available in APY?
a) 2000
b) 5000
c) 10000
d) 20000

Ans: b)


Q. 17. लिब्रे ऑफिस सेक्टर में नई स्टाइल की शॉर्टकट कुंजी क्या होती है?
What is the new style shortcut key in LibreOffice Sector?
a) Shift + F12
b) Ctrl + Shift + F11
c) Shift + F11
d) Ctrl + F12

Ans: c)


Q. 18. पोकेमोन गो गेम इस प्रकार की रियलिटी पर आधारित है?
Is the Pokemon Go game based on this type of reality?
a) Virtual reality
b) Augment reality
c) Mixed reality
d) None

Ans: a)


Q. 19. लिब्रे ऑफिस राइटर में बाय डिफॉल्ट फोंट कौन सा होता है?
What are the default fonts in Libre Office Writer?
a) Liberation Serif
b) Linux Brght
c) Lucida Bright
d) None

Ans: a)


Q. 20. शनिवार को NEFT की टाइमिंग क्या होती है?
What is the NEFT timing on Saturday?
a) 9:00 से 5:00 बजे
b) 9:30 से 5:30 बजे
c) 9:00 से 2:00 बजे
d) 24 घंटे

Ans: d)


Q. 21. =SUM(2(PRODUCT(3,7)) का मान क्या होगा?
What will be the value of =SUM(2(PRODUCT(3,7))?
a) 41
b) 42
c) 43
d) 44

Ans: b)


Q. 22. फेसबुक पर किस प्रकार के लोग पाए जाते हैं?
What types of people are on Facebook?
a) गायक
b) विद्यार्थी
c) राजनीतिज्ञ
d) उपरोक्त सभी

Ans: d)

यहां तक आ गए! मतलब खूब मन लगाकर पढ़ाई की जा रही है। शाबाश👍, लेकिन क्या आपने Whatsapp Channel ज्वाइन कर लिया? अभी करो बाद में भूल जाओगे आप😋 ➤ Join Now!

Q. 23. उमंग एप कब लांच किया गया?
When was the Umang app launched?
a) 2015
b) 2016
c) 2017
d) 2018

Ans: c)


Q. 24. विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम में कितने प्रकार के यूजर बनाए जा सकते हैं?
How many types of users can be created in Windows operating system?
a) 2
b) 3
c) 4
d) 8

Ans: b)


Q. 25. P2P का पूरा नाम क्या है?
What is the full form of P2P?
a) Peer to peer
b) Pair to pair
c) Paid to paid
d) None

Ans: a)


Q. 26. व्हाट्सएप किसका उदाहरण है?
What is WhatsApp an example of?
a) इंस्टेंट Pay
b) इंस्टेंट मैसेजिंग
c) इंस्टेंट मैसेज
d) इसमें से कोई नहीं

Ans: b)


Q. 27. IMAP का पूरा नाम होता Internet Message Access Protocol है?
The full form of IMAP is Internet Message Access Protocol?
a) True
b) False

Ans: a)


Q. 28. साइबरसिक्योरिटी एक प्रोग्राम है जो हमारे हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर या कंप्यूटर पर अटैक होने से बचाता है?
Cybersecurity is a program that protects our hardware and software or computers from being attacked?
a) True
b) False

Ans: a)


Q. 29. स्प्रेडशीट और लिब्रे ऑफिस इम्प्रेस में मेल मर्ज का ऑप्शन नहीं होता है?
There is no mail merge option in spreadsheets and Libre Office Impress?
a) True
b) False

Ans: a)


Q. 30. हैकर आपका फोन प्राप्त करने के बाद उसकी सेटिंग बदल देता है?
The hacker changes your phone settings after getting it?
a) True
b) False

Ans: a)


Q. 31. IFSC Code को किसी अन्य के साथ शेयर किया जा सकता है?
Can IFSC Code be shared with anyone else?
a) True
b) False

Ans: a)


Q. 32. लिब्रे ऑफिस में दशमलव वाली संख्याओं का जोड़ घटाव हो सकता है?
Can decimal numbers be added or subtracted in LibreOffice?
a) True
b) False

Ans: a)

Dear CCC Students, आपको ये CCC Question Paper 19 March 2025 के प्रश्न-उत्तर कैसे लगे, हमें आपके Comment का इंतज़ार रहेगा, और इस CCC Previous Paper Online Test को अपने उन CCC Friends के साथ जरूर Share करें जिनको इसकी बहुत ज्यादा आवश्यकता हैं।

👉 CCC Online Test

मैं मिलता हूँ आपसे Next CCC Previous Question Paper में! आइयेगा जरूर मैं इंतजार करूंगा।

क्या आप उस पेज पर जाना पसंद करेंगे जहां पर सीसीसी के पुराने पेपर मौजूद हैं, आपको नीचे दिए गए CCC Old Paper के लिंक पर क्लिक करना होगा।

CCC Previous Papers 👈 यहां क्लिक करना हैं।

यहाँ तक साथ आने के लिए आपका शुक्रिया, उम्मीद करते हैं की आप ऐसे ही हमारे साथ बने रहेंगे।

हमें आपकी टिप्पणीयाँ बहुत अच्छी लगती हैं!

अगर आपने अभी तक कोई टिप्पणी नहीं किया हैं तो शुभ काम में देरी क्यों Comment Box आपके सामने हैं जो भी आप हमारे बारे में सोचते हैं या फिर आपका कोई सवाल हो तो आप बिना किसी हिचकिचाहट के हमसे पूछ सकते हैं।

और हाँ, SHARE करना अनिवार्य है, तो कीजिये न SHARE! 

👉 Admit Card of CCC Exam

स:धन्यवाद!🙏 CCC Online Tyari