CCC 19 March 2025 Exam Questions (Hindi & English) – Solve Now
Prepare for the CCC exam with 19 March 2025 previous year questions available in Hindi and English. These questions help you understand the exam pattern and important topics.
Today CCC Exam Paper 19 March 2025 with Answer key
अरे! स्माइल करो😊, आपके मुखड़े पर स्माइल अच्छी लगती है।
CCC Computer Course की सबसे बहतरीन ऑनलाइन एजुकेशन प्रदान करने वाली एक मात्र वेबसाइट 'CCCOnlineTyari.com' पर आप पढ़ाई कर रहे है, ऐसे ही पढ़ते रहिये।😍
आज मैं आपके लिए CCC Today Question Paper 19 March 2025 के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर, लेकर आया हूँ।
वैसे आपको बता दूँ, यहां पर अभी, इसी वक्त आपका CCC Online Test in Hindi and English होने वाला हैं।
जिसमें आपसे CCC Exam 19 March 2025 के कुछ Important Question पूछे जायेंगे।
क्या आप तैयार हैं?
तो चलिए, CCC Previous Exam Paper जो 19 March 2025 को हुआ था, उसे हल करें!
👉 CCC Libreoffice New Questions
नीचे दिए गए प्रश्न आपके आने वाले CCC Exam में बहुत मदद करने वाले हैं। इसलिए आपसे गुजारिश हैं, सभी प्रश्नों को ध्यानपूर्वक पढ़ें, केवल पढ़ें नहीं समझना भी जरूरी हैं।
नोट- इन प्रश्न और उत्तर को पढ़ने से पहले मैं आपको एक बात साफ-साफ बोलना चाहूंगा 19 March 2025 को जो CCC Exam हुआ है, उसके अंदर बिल्कुल Same 2 Same यह प्रश्न नहीं आए हैं। जिन विद्यार्थियों का आज एग्जाम था उन्होंने हमें प्रश्न भेजे हैं और हमने उनके भेजे हुए प्रश्नों को अच्छे तरीके से लिखा है और फिर हम आपके सामने प्रस्तुत कर रहे हैं।
a) HDFC
b) SBI
c) ICICI
d) BOB
Ans: c)
Q. 2. इंटरनेट प्रत्येक Site का विशेष आई पी एड्रैस और एक संबन्धित नाम होता है जिसे ............. कहते है?
a) डोमैन नेम
b) इंटरनेट लोकेटर
c) एस आइ सी नेम
d) पैकेट हस्ताक्षर
Ans: a)
Q. 3. IFSC कोड में ............ होता है?
a) 21 Digits, 4 Alphabets
b) 17 Digits, 8 Alphabets
c) 7 Digits, 4 Alphabets (11)
d) 12 Digits, 3 Alphabets
Ans: c)
Q. 4. OSI का पूरा नाम क्या है?
a) Open Systems Intercon
b) Open Systems Interconnection
c) Open Systems Inter
d) Opera Systems Interconnection
Ans: b)
Q. 5. टोपोलॉजी जिसमें सभी सिस्टम केंद्रीय कनेक्शन बिंदु से जुड़े होते हैं?
a) Bus
b) Ring
c) Star
d) None
Ans: c)
Q. 6. कट, कॉपी और पेस्ट कमांड किस मैन्यू में होती है?
b) व्यू मैन्यू
c) फाइल मैन्यू
d) उपरोक्त सभी
Ans: a)
Q. 7. स्लाइड ट्रांजिशन का ऑप्शन कहां पर मौजूद होता है?
a) Slide
b) View
c) A and B
d) Insert
Ans: c)
Q. 8. इंटरनेट पर एक कंप्यूटर से एक फाइल को स्थानीय कंप्यूटर पर स्थानांतरित करने की प्रक्रिया को कहा जाता है?
The process of transferring a file from a computer over the Internet to a local computer is called?
b) Uploading
c) Downloading
d) Searching
Ans: c)
Q. 9. DDG क्या है?
a) सर्च इंजन
b) सोशल नेटवर्किंग साइट
c) web ब्राउज़र
d) इसमें से कोई नहीं
Ans: a)
Q. 10. कोई फाइल या फोल्डर डिलीट करने पर वह अस्थाई रूप से कहां पर Store होता है?
a) रिसाइकल बिन में
b) माय कंप्यूटर पर
c) डिलीट फोल्डर में
d) डिलीट फाइल फोल्डर में
Ans: a)
a) 10
b) 20
c) 30
d) 15
Ans: a)
Q. 12. Linux में directory delete करने के लिए कौन सी कमांड का प्रयोग किया जाता हैं?
a) rd
b) rmdir
c) delete
d) none of the above
Ans: b)
Q. 13. Libreoffice Writer में Extension manager की शॉर्टकट key है?
a) Ctrl+Alt+E
b) Ctrl+Shift+E
c) Alt + Shift + F5
d) Ctrl+F5
Ans: a)
Q. 14. इथरनेट नामक केबल कहां पर इस्तेमाल होती है?
a) लोकल एरिया नेटवर्क में
b) मेट्रोपॉलिटन एरिया नेटवर्क में
c) वाइड एरिया नेटवर्क में
d) इनमें से कोई नहीं
Ans: a)
Q. 15. 3.5 हार्ड डिस्क की क्षमता कितनी होती है?
a) 44 mb
b) 40gb
c) 20gb
d) 20tb
Ans: d)
Q. 16. APY में अधिकतम कितनी राशि की पेंशन मिलती है?
a) 2000
b) 5000
c) 10000
d) 20000
Ans: b)
Q. 17. लिब्रे ऑफिस सेक्टर में नई स्टाइल की शॉर्टकट कुंजी क्या होती है?
a) Shift + F12
b) Ctrl + Shift + F11
c) Shift + F11
d) Ctrl + F12
Ans: c)
Q. 18. पोकेमोन गो गेम इस प्रकार की रियलिटी पर आधारित है?
a) Virtual reality
b) Augment reality
c) Mixed reality
d) None
Ans: a)
Q. 19. लिब्रे ऑफिस राइटर में बाय डिफॉल्ट फोंट कौन सा होता है?
a) Liberation Serif
b) Linux Brght
c) Lucida Bright
d) None
Ans: a)
Q. 20. शनिवार को NEFT की टाइमिंग क्या होती है?
a) 9:00 से 5:00 बजे
b) 9:30 से 5:30 बजे
c) 9:00 से 2:00 बजे
d) 24 घंटे
Ans: d)
Q. 21. =SUM(2(PRODUCT(3,7)) का मान क्या होगा?
a) 41
b) 42
c) 43
d) 44
Ans: b)
Q. 22. फेसबुक पर किस प्रकार के लोग पाए जाते हैं?
a) गायक
b) विद्यार्थी
c) राजनीतिज्ञ
d) उपरोक्त सभी
Ans: d)
a) 2015
b) 2016
c) 2017
d) 2018
Ans: c)
Q. 24. विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम में कितने प्रकार के यूजर बनाए जा सकते हैं?
a) 2
b) 3
c) 4
d) 8
Ans: b)
Q. 25. P2P का पूरा नाम क्या है?
a) Peer to peer
b) Pair to pair
c) Paid to paid
d) None
Ans: a)
Q. 26. व्हाट्सएप किसका उदाहरण है?
a) इंस्टेंट Pay
b) इंस्टेंट मैसेजिंग
c) इंस्टेंट मैसेज
d) इसमें से कोई नहीं
a) True
b) False
Ans: a)
Q. 28. साइबरसिक्योरिटी एक प्रोग्राम है जो हमारे हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर या कंप्यूटर पर अटैक होने से बचाता है?
a) True
b) False
Ans: a)
Q. 29. स्प्रेडशीट और लिब्रे ऑफिस इम्प्रेस में मेल मर्ज का ऑप्शन नहीं होता है?
a) True
b) False
Ans: a)
Q. 30. हैकर आपका फोन प्राप्त करने के बाद उसकी सेटिंग बदल देता है?
a) True
b) False
Ans: a)
Q. 31. IFSC Code को किसी अन्य के साथ शेयर किया जा सकता है?
a) True
b) False
Ans: a)
Q. 32. लिब्रे ऑफिस में दशमलव वाली संख्याओं का जोड़ घटाव हो सकता है?
a) True
b) False
Ans: a)
Dear CCC Students, आपको ये CCC Question Paper 19 March 2025 के प्रश्न-उत्तर कैसे लगे, हमें आपके Comment का इंतज़ार रहेगा, और इस CCC Previous Paper Online Test को अपने उन CCC Friends के साथ जरूर Share करें जिनको इसकी बहुत ज्यादा आवश्यकता हैं।
मैं मिलता हूँ आपसे Next CCC Previous Question Paper में! आइयेगा जरूर मैं इंतजार करूंगा।
क्या आप उस पेज पर जाना पसंद करेंगे जहां पर सीसीसी के पुराने पेपर मौजूद हैं, आपको नीचे दिए गए CCC Old Paper के लिंक पर क्लिक करना होगा।
CCC Previous Papers 👈 यहां क्लिक करना हैं।
यहाँ तक साथ आने के लिए आपका शुक्रिया, उम्मीद करते हैं की आप ऐसे ही हमारे साथ बने रहेंगे।
हमें आपकी टिप्पणीयाँ बहुत अच्छी लगती हैं!
अगर आपने अभी तक कोई टिप्पणी नहीं किया हैं तो शुभ काम में देरी क्यों Comment Box आपके सामने हैं जो भी आप हमारे बारे में सोचते हैं या फिर आपका कोई सवाल हो तो आप बिना किसी हिचकिचाहट के हमसे पूछ सकते हैं।
और हाँ, SHARE करना अनिवार्य है, तो कीजिये न SHARE!
स:धन्यवाद!🙏 CCC Online Tyari
Post a Comment