Ccc Question 19 November 2024 Paper With Answer In Hindi & English

Get the CCC Question Paper for 19 November 2024 with answers in Hindi and English. This Post offers essential questions and answers of CCC

Get the CCC Question Paper for 19 November 2024 with answers in Hindi and English. This Post offers essential questions and answers, helping you prepare effectively for the CCC exam.

Today CCC Exam Paper 19 November 2024 with Answer key

अरे! स्माइल करो😊, आपके मुखड़े पर स्माइल अच्छी लगती है।

CCC Computer Course की सबसे बहतरीन ऑनलाइन एजुकेशन प्रदान करने वाली एक मात्र वेबसाइट 'CCCOnlineTyari.com' पर आप पढ़ाई कर रहे है, ऐसे ही पढ़ते रहिये।😍 

आज मैं आपके लिए CCC Today Question Paper 19 November 2024 के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर, लेकर आया हूँ।

वैसे आपको बता दूँ, यहां पर अभी, इसी वक्त आपका CCC Online Test in Hindi and English होने वाला हैं।

जिसमें आपसे CCC Exam 19 November 2024 के कुछ Important Question पूछे जायेंगे।

क्या आप तैयार हैं?

तो चलिए, CCC Previous Exam Paper जो 19 November 2024 को हुआ था, उसे हल करें!

👉 CCC Libreoffice New Questions

नीचे दिए गए प्रश्न आपके आने वाले CCC Exam में बहुत मदद करने वाले हैं। इसलिए आपसे गुजारिश हैं, सभी प्रश्नों को ध्यानपूर्वक पढ़ें, केवल पढ़ें नहीं समझना भी जरूरी हैं।

नोट- इन प्रश्न और उत्तर को पढ़ने से पहले मैं आपको एक बात साफ-साफ बोलना चाहूंगा 19 November 2024 को जो CCC Exam हुआ है, उसके अंदर बिल्कुल Same 2 Same यह प्रश्न नहीं आए हैं। जिन विद्यार्थियों का आज एग्जाम था उन्होंने हमें प्रश्न भेजे हैं और हमने उनके भेजे हुए प्रश्नों को अच्छे तरीके से लिखा है और फिर हम आपके सामने प्रस्तुत कर रहे हैं।

Q. 1. निम्नलिखित में से आप अपनी मनपसंद की वेबसाइट कहां से सर्च कर सकते हैं?
From which of the following can you search your favourite website?
a) मोबाइल ऐप से
b) सर्च इंजन से
c) वेब ब्राउज़र से
d) ऑपरेटिंग सिस्टम से

Ans: b)


Q. 2. निम्नलिखित में से F12 फंक्शन कुंजी का प्रयोग किस लिए किया जाता है?
What is the F12 function key used for?
a) Save
b) Save as
c) Refres
d) Shout down

Ans: b)


Q. 3. निम्नलिखित में से Digilocker में अधिकतम कितने साइज का फ़ाइल अपलोड कर सकते है?
What is the maximum size of file that can be uploaded in Digilocker?
a) 10MB
b) 20MB
c) 30MB
d) 40MB

Ans: a)


Q. 4. निम्नलिखित में से Aadhaar में कितने कुल कितने डिजिट होते है?
What is the total number of digits in Aadhaar?
a) 11
b) 12
c) 14
d) 10

Ans: b)


Q. 5. निम्नलिखित में से लिब्रे ऑफिस इनमें से किस-किस प्लेटफार्म पर काम कर सकता है?
On which of the following platforms can Libre Office work?
a) विंडोज
b) लिनक्स
c) मैक
d) उपरोक्त सभी

Ans: d)


Q. 6. निम्नलिखित में से लिब्रे ऑफिस काल्क में Goal Seek ऑप्शन कहां पर होता है?
Which of the following is the Goal Seek option in Libre Office Calc?
a) Windows
b) Tools
c) Data
d) Format

Ans: c)


Q. 7. निम्नलिखित में से AEPS के संदर्भ में कौन सा नंबर इस्तेमाल किया जाता है?
Which of the following number is used in the context of AEPS?
a) PIN
b) ATM
c) Code
d) IIN

Ans: d)


Q. 8. निम्नलिखित में से =Product(2,sum(5,7)) का मान क्या होगा?
Which of the following will be the value of =Product(2,sum(5,7))?
a) 14
b) 24
c) 17
d) None

Ans: b)


Q. 9. निम्नलिखित में से IMEI में कितने डिजिट के कोड होते हैं?
Which of the following IMEI codes has how many digits?
a) 9
b) 10
c) 13
d) 15

Ans: d)
IMEI- International Mobile Equipment Identity


Q. 10. निम्नलिखित में से VISA कार्ड में CVV कितने डिजिट का होता है?
Which of the following VISA card has how many digits CVV?
a) तीन
b) चार
c) पांच
d) छे

Ans: a)


रुको, रुको, रुको जी! लेकिन प्रश्न खतम नहीं हुए आगे और भी है परन्तु मेरी एक छोटी सी बात सुन लीजिये पहले, अगर आपको भी सीसीसी सर्टिफिकेट पर S ग्रेड प्राप्त करने का जनून है तो आपके जनून को हकीकत में बदलने के लिए हमने 1 साल से भी ज्यादा का समय लगाकर कुछ ई-बुक तैयार की है। हमारी टॉप तीन ईबुक को अलग-अलग खरीदने के लिए आपके कुल 275 रूपये लगेंगे, लेकिन! 

अगर आप अभी नीचे दिए बटन से टॉप तीन सीसीसी ईबुक खरीदोगे तो आपको मिलेगी मात्र 199 रूपये में, इससे 1 रुपया भी ज्यादा नहीं लेंगे। अगर कोई परेशानी आये तो ये रहा जी अपना व्हाट्सप्प नंबर- +91 7878180989, कॉल मत कीजियेगा केवल व्हाट्सप्प मेसेज ही कीजियेगा और अगर रिप्लाई करने में थोड़ी सी देर हो तो समझ जाना की सर अभी सीसीसी के नए प्रश्न-उत्तर तैयार करने में व्यस्त है, लेकिन आपको रिप्लाई जरूर करेंगे। 


Q. 11. निम्नलिखित में से डेस्कटॉप पर स्थित आइकन को छुपाने के लिए किस कमांड का उपयोग किया जाता है?
Which of the following command is used to hide the icon located on the desktop?
a) Hidden
b) Hide icon
c) Hide Shortcut
d) Desktop icon disappear

Ans: a)


Q. 12. निम्नलिखित में से UPI के संदर्भ में PSP में S का क्या अर्थ है?
Which of the following stands for S in PSP in the context of UPI?
a) Payment Server Provider
b) Payment service provider
c) Payment system provider
d) None

Ans: b)


Q. 13. निम्नलिखित में से e-Pragati App किसके द्वारा लांच किया गया है?
Which of the following has launched e-Pragati App?
a) आंध्र प्रदेश
b) राजस्थान
c) उत्तर प्रदेश
d) दिल्ली

Ans: a)


Q. 14. निम्नलिखित में से UPI से किया जा रहा पेमेंट अगर फेल हो जाता है तो पैसे कितने समय में वापस आते हैं?
If the payment made through UPI fails, then in how much time does the money come back?
a) a Hours
b) 2 Working Day
c) 24 Hours
d) 72 Hours

Ans: a)


Q. 15. निम्नलिखित में से NPCI के बारे में सही कथन है?
Which of the following is the correct statement about NPCI?
a) यह अंब्रेला तकनीक पर आधारित है
b) NPCI- नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया
c) यह मोबाइल Payment को सुरक्षित बनाता है
d) उपरोक्त सभी

Ans: d)


Q. 16. निम्नलिखित में से रिपीट करने की शॉर्टकट कुंजी कौनसी है?
Which of the following is the shortcut key for repeat?
a) Ctrl + R
b) Ctrl + Shift + R
c) Ctrl + Shift + Y
d) Ctrl + Y

Ans: c)


Q. 17. निम्नलिखित में से कौन सी मेमोरी नॉन वोलेटाइल मेमोरी है?
Which of the following memory is non-volatile memory?
a) ROM
b) RAM
c) DRAM
d) SRAM

Ans: a)


Q. 18. निम्नलिखित में से ओटीपी कितने डिजिट का कोड होता है?
Of the following, OTP is a code of how many digits?
a) 2
b) 4
c) 6
d) 8

Ans: c)


Q. 19. निम्नलिखित में से ऐसी कौन सी हाई लेवल लैंग्वेज है जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस प्रोग्राम के लिए उपयोग में ली जाती है?
Which of the following is a high level language which is used for artificial intelligence programs?
a) Adk
b) Lisp
c) C++
d) Java

Ans: b)


Q. 20. निम्नलिखित में से इंडिया के लिए, जुलाई 2010 में कौन सा ब्राउज़र लांच किया गया था?
Which of the following browser was launched for India in July 2010?
a) Google Chrome
b) Mozilla Firefox
c) Internet Explorer
d) Epic

Ans: d)

यहां तक आ गए! मतलब खूब मन लगाकर पढ़ाई की जा रही है। शाबाश👍, लेकिन क्या आपने Whatsapp Channel ज्वाइन कर लिया? अभी करो बाद में भूल जाओगे आप😋 ➤ Join Now!

Q. 21. निम्नलिखित में से एक रो को कॉलम में बदलने के लिए किस की मदद ली जाती है?
Which of the following is used to convert a row into a column?
a) Row to column
b) Transpose
d) Convert
d) Reverse

Ans: b)


Q. 22. निम्नलिखित में से अतुल्य ऐप का मकसद क्या है?
Which of the following is the purpose of Atulya App?
a) ई-गवर्नेंस
b) एंप्लॉयमेंट
c) डिजिटल इंडिया
d) पर्यटन

Ans: d)


Q. 23. निम्नलिखित में से कीबोर्ड के विपरीत कौन है?
Which of the following is the opposite of keyboard?
a) माउस
b) सीपीयू
c) प्रिंटर
d) जॉयस्टिक

Ans: c)


Q. 24. निम्नलिखित में से बैंकों को वायरस फ्री रखने के लिए किस का इस्तेमाल किया जाता है?
Which of the following is used to keep banks virus free?
a) सिक्योरिटी
b) प्रोटोकॉल
c) फायरबॉल
d) None

Ans: c)


Q. 25. निम्नलिखित में से स्लाइड ट्रांजिशन को हटाने के लिए कौन से ऑप्शन का इस्तेमाल किया जाएगा?
Which of the following options will be used to remove slide transition?
a) Split transition
b) None transition
c) Wipe transition
d) Push

Ans: b)


Q. 26. निम्नलिखित में से किसी दस्तावेज को प्रिंट करने के लिए कौन सी शॉर्टकट कुंजी इस्तेमाल की जाती है?
Which of the following shortcut key is used to print a document?
a) Ctrl + M
b) Ctrl + Shift + O
c) Ctrl + Alt + P
d) Ctrl + P

Ans: d)


Q. 27. निम्नलिखित में से डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर किसका उदाहरण है?
Dot matrix printer is an example of which of the following?
a) इंपैक्ट प्रिंटर
b) नॉन इंपैक्ट प्रिंटर
c) डेजी व्हील प्रिंटर
d) इनमें से कोई नहीं

Ans: a)


Q. 28. निम्नलिखित में से IMEI Code को देखने के लिए प्रयुक्त कोड नंबर क्या होता है?
Which of the following is the code number used to view the IMEI code?
a) *#06#
b) #*06#
c) ##06*
d) None

Ans: a)
IMEI- International Mobile Equipment Identity


Q. 29. निम्नलिखित में से UPI से ट्रांजैक्शन फेल होने पर रिफंड कितने समय में मिल जाता है?
How much time does a refund take if a UPI transaction fails?
a) 24 घंटे में
b) 2 घंटे में
c) 2 वर्किंग डे में
d) इसमें से कोई नहीं

Ans: c)


Q. 30. IS कमांड का इस्तेमाल लिनक्स में सूची देखने के लिए किया जाता है।
IS command is used to view list in Linux.
a) True
b) False

Ans: a)


Q. 31. इंटरनेट पर अपने कंप्यूटर से किसी दूसरे कंप्यूटर पर फाइल कॉपी करना अपलोडिंग कहलाता है।
Copying files from your computer to another computer on the Internet is called uploading.
a) False
b) True

Ans: b)

Dear CCC Students, आपको ये CCC Question Paper 19 November 2024 के प्रश्न-उत्तर कैसे लगे, हमें आपके Comment का इंतज़ार रहेगा, और इस CCC Previous Paper Online Test को अपने उन CCC Friends के साथ जरूर Share करें जिनको इसकी बहुत ज्यादा आवश्यकता हैं।

👉 CCC Online Test

मैं मिलता हूँ आपसे Next CCC Previous Question Paper में! आइयेगा जरूर मैं इंतजार करूंगा।

क्या आप उस पेज पर जाना पसंद करेंगे जहां पर सीसीसी के पुराने पेपर मौजूद हैं, आपको नीचे दिए गए CCC Old Paper के लिंक पर क्लिक करना होगा।

CCC Previous Papers 👈 यहां क्लिक करना हैं।

यहाँ तक साथ आने के लिए आपका शुक्रिया, उम्मीद करते हैं की आप ऐसे ही हमारे साथ बने रहेंगे।

हमें आपकी टिप्पणीयाँ बहुत अच्छी लगती हैं!

अगर आपने अभी तक कोई टिप्पणी नहीं किया हैं तो शुभ काम में देरी क्यों Comment Box आपके सामने हैं जो भी आप हमारे बारे में सोचते हैं या फिर आपका कोई सवाल हो तो आप बिना किसी हिचकिचाहट के हमसे पूछ सकते हैं।

और हाँ, SHARE करना अनिवार्य है, तो कीजिये न SHARE! 

👉 Admit Card of CCC Exam

स:धन्यवाद!🙏 CCC Online Tyari