CCC 20 November 2024 Question Paper with Answers: Complete Solution in Hindi & English

Access the CCC Old Question Paper with answers for 20 November 2024. This resource provides solved questions.

Access the CCC Old Question Paper with answers for 20 November 2024. This resource provides solved questions, helping you strengthen your preparation and excel in the CCC exam.

Today CCC Exam Paper 20 November 2024 with Answer key

अरे! स्माइल करो😊, आपके मुखड़े पर स्माइल अच्छी लगती है।

CCC Computer Course की सबसे बहतरीन ऑनलाइन एजुकेशन प्रदान करने वाली एक मात्र वेबसाइट 'CCCOnlineTyari.com' पर आप पढ़ाई कर रहे है, ऐसे ही पढ़ते रहिये।😍 

आज मैं आपके लिए CCC Today Question Paper 20 November 2024 के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर, लेकर आया हूँ।

वैसे आपको बता दूँ, यहां पर अभी, इसी वक्त आपका CCC Online Test in Hindi and English होने वाला हैं।

जिसमें आपसे CCC Exam 20 November 2024 के कुछ Important Question पूछे जायेंगे।

क्या आप तैयार हैं?

तो चलिए, CCC Previous Exam Paper जो 20 November 2024 को हुआ था, उसे हल करें!

👉 CCC Libreoffice New Questions

नीचे दिए गए प्रश्न आपके आने वाले CCC Exam में बहुत मदद करने वाले हैं। इसलिए आपसे गुजारिश हैं, सभी प्रश्नों को ध्यानपूर्वक पढ़ें, केवल पढ़ें नहीं समझना भी जरूरी हैं।

नोट- इन प्रश्न और उत्तर को पढ़ने से पहले मैं आपको एक बात साफ-साफ बोलना चाहूंगा 20 November 2024 को जो CCC Exam हुआ है, उसके अंदर बिल्कुल Same 2 Same यह प्रश्न नहीं आए हैं। जिन विद्यार्थियों का आज एग्जाम था उन्होंने हमें प्रश्न भेजे हैं और हमने उनके भेजे हुए प्रश्नों को अच्छे तरीके से लिखा है और फिर हम आपके सामने प्रस्तुत कर रहे हैं।

Q. 1. निम्नलिखित में से Pokemon Go Game किस टाइप की रियलिटी पर आधारित है?
On which type of reality is Pokemon Go Game based?
a) Virtual reality
b) Augment reality
c) Mixed Reality
d) None of These

Ans: a)


Q. 2. निम्नलिखित में से एंड-नोट कहां पर लगाया जाता है?
Where among the following is an end-note placed?
Where is the end note placed? 
a) डॉक्यूमेंट के नीचे
b) पेज के नीचे
c) पेज के ऊपर
d) इनमें से कोई नहीं

Ans: a)


Q. 3. निम्नलिखित में से Gmail के साथ अटैच होने वाली फाइल का अधिकतम साइज क्या होगा?
Which of the following is the maximum size of a file that can be attached to Gmail?
a) 20MB
b) 25MB
c) 30MB
d) None

Ans: b)


Q. 4. निम्नलिखित में से प्रिंटर की क्वालिटी किस पर आधारित होती है?
On which of the following the quality of a printer depends?
a) Page Per Time
b) Dot Per Size
c) Both
d) None

Ans: b)


Q. 5. निम्नलिखित में से लिब्रे ऑफिस राइटर का डिफॉल्ट व्यू कौन सा होता है?
Which of the following is the default view of Libre Office Writer? 
a) Normal View
b) Slide View
c) Web View
d) None

Ans: a)


Q. 6. उद्योग 4.0 ______ है?
Industry 4.0 is ______ ?
a) America
b) Australia
c) Germany
d) France

Ans: c)


Q. 7. कौन सी बार टाइल बार के नीचे स्थित है?
Which bar is located below tile bar?
a) Task bar
b) Status bar
c) Menu bar
d) None

Ans: c)


Q. 8. निम्नलिखित में से Hardware and User के बीच में एक ______ Environment हैं?
Which of the following is a ______ Environment between Hardware and User?
a) Operating Environment
b) Application
c) Utility
d) All

Ans: a)


Q. 9. निम्नलिखित में से ट्विटर का पूरा नाम क्या है?
Which of the following is the full form of Twitter?
a) ट्वीट्स
b) X
c) ट्विटर
d) कोई नहीं

Ans: b)


Q. 10. निम्नलिखित में से पेस्ट स्पेशल की शॉर्टकट कुंजी क्या होती है?
Which of the following is the shortcut key for Paste Special?
a) Ctrl + V
b) Ctrl + Shift + V
c) Alt + V
d) None

Ans: b)


रुको, रुको, रुको जी! लेकिन प्रश्न खतम नहीं हुए आगे और भी है परन्तु मेरी एक छोटी सी बात सुन लीजिये पहले, अगर आपको भी सीसीसी सर्टिफिकेट पर S ग्रेड प्राप्त करने का जनून है तो आपके जनून को हकीकत में बदलने के लिए हमने 1 साल से भी ज्यादा का समय लगाकर कुछ ई-बुक तैयार की है। हमारी टॉप तीन ईबुक को अलग-अलग खरीदने के लिए आपके कुल 275 रूपये लगेंगे, लेकिन! 

अगर आप अभी नीचे दिए बटन से टॉप तीन सीसीसी ईबुक खरीदोगे तो आपको मिलेगी मात्र 199 रूपये में, इससे 1 रुपया भी ज्यादा नहीं लेंगे। अगर कोई परेशानी आये तो ये रहा जी अपना व्हाट्सप्प नंबर- +91 7878180989, कॉल मत कीजियेगा केवल व्हाट्सप्प मेसेज ही कीजियेगा और अगर रिप्लाई करने में थोड़ी सी देर हो तो समझ जाना की सर अभी सीसीसी के नए प्रश्न-उत्तर तैयार करने में व्यस्त है, लेकिन आपको रिप्लाई जरूर करेंगे। 


Q. 11. निम्नलिखित में से नेविगेटर कुंजी कौन सी होती है?
Which of the following is a navigator key?
a) Left and Right Arrow
b) Page up and page down arrow key
c) Both
d) None

Ans: c)


Q. 12. निम्नलिखित में से लाइट पेन कैसा इनपुट डिवाइस है?
Which of the following input devices is a light pen?
a) Mechanical input device
b) Optical output device
c) Optical input device
d) Electronic input device

Ans: c)


Q. 13. निम्नलिखित में से RTGS में 2,00,000 से 5,00,000 तक के ट्रांसफर पर कितनी फीस लगती है?
What is the fee charged for transfer of Rs 2,00,000 to Rs 5,00,000 in RTGS?
a) 49.50
b) 24.50
c) 30
d) No Fee

Ans: b)


Q. 14. निम्नलिखित में से इंस्टाग्राम चलाने के लिए कम से कम कितनी आयु अनिवार्य होनी चाहिए?
Out of the following, what should be the minimum age required to use Instagram?
a) 14 वर्ष
b) 15 वर्ष
c) 18 वर्ष
d) 13 वर्ष

Ans: d)


Q. 15. Comment insert Shortcut key?
Comment insert shortcut?
a) Ctrl + Alt + C
b) Alt + C
c) Ctrl + C
d) Ctrl + D

Ans: a)


Q. 16. निम्नलिखित में से सीपीयू के पास कौन सी मेमोरी होती है?
Which of the following memory is near the CPU?
a) RAM
b) Main Memory
c) Secondary Memory
d) Cache Memory

Ans: d)


Q. 17. निम्नलिखित में से Linux में प्रोसेस करके सेव किए गए प्रोग्राम को किस नाम से जानते हैं?
By which of the following names is the program saved by processing known in Linux?
a) Folder
b) File
c) Directory
d) Document

Ans: b)


Q. 18. निम्नलिखित में से किसी केंद्र बिंदु पर उपभोक्ताओं को उपभोक्ताओं से जोड़ना किसका उदाहरण है?
Connecting consumers to consumers at a focal point is an example of which of the following?
a) B2C
b) C2C
c) C2B
d) B2B

Ans: b)


Q. 19. निम्नलिखित में से USSD समान है?
Which of the following is same as USSD?
a) Sms
b) Call
c) Email
d) All

Ans: a)


Q. 20. निम्नलिखित में से बिग डाटा मूल रूप से जुड़ा हुआ है?
Big data is basically associated with which of the following?
a) Volume
b) Volecity
c) Variety
d) उपरोक्त सभी

Ans: d)

यहां तक आ गए! मतलब खूब मन लगाकर पढ़ाई की जा रही है। शाबाश👍, लेकिन क्या आपने Whatsapp Channel ज्वाइन कर लिया? अभी करो बाद में भूल जाओगे आप😋 ➤ Join Now!

Q. 21. निम्नलिखित में से मनरेगा किससे संबंधित है?
MNREGA is related to which of the following?
a) रोजगार
b) समाचार
c) इंटरनेट
d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Ans: a)


Q. 22. निम्नलिखित में से QR कोड किस कंपनी द्वारा विकसित किया गया?
QR Code was developed by which of the following companies?
a) Denso wave
b) C-DAC
c) Both
d) None

Ans: a)


Q. 23. निम्नलिखित में से डिलीट किया हुआ मेल किस में स्टोर होता है?
In which of the following deleted mails are stored?
a) सेंट
b) ड्राफ्ट
c) ट्रेस
d) इनमें से कोई नहीं

Ans: c)


Q. 24. निम्नलिखित में से टास्कबार में नोटिफिकेशन एरिया किस तरफ दिखाई देता है?
On which of the following sides of the taskbar does the notification area appear?
a) लेफ्ट
b) राइट
c) सेंटर
d) इनमें से कोई नहीं

Ans: b)


Q. 25. निम्नलिखित में से TCP/IP की कुल Layer कितनी होती है?
How many of the following are the total layers of TCP/IP?
a) 4
b) 1
c) 2
d) 7

Ans: a)


Q. 26. निम्न में से कौन सा कम्युनिकेशन प्रोटोकोल इंटरनेट द्वारा प्रयोग किया जाता है?
Which of the following communication protocols is used by the Internet?
a) HTTP
b) WWW
c) TCP/IP
d) None

Ans: c)


Q. 27. Libreoffice में प्रत्येक स्लाइड की शुरुआत को मास्टर स्लाइड कहते हैं?
In Libreoffice the beginning of each slide is called the master slide?
a) True
b) False

Ans: b)


Q. 28. BHIM एक वॉलेट है?
Is BHIM a wallet?
a) True
b) False

Ans: b)


Q. 29. डिजिटल लॉकर में NRI विदेशी मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करके पंजीकरण कर सकता है?
Can NRI register for Digital Locker using foreign mobile number?
a) True
b) False

Ans: b)


Q. 30. USSD का प्रयोग करके मिनी स्टेटमेंट वे बैलेंस देख सकते हैं?
Can I check Mini Statement Balance using USSD?
a) True
b) False

Ans: a)


Q. 31. 4 बाइट को एक Word के रूप में भी जानते हैं?
Do you also know 4 bytes as a word?
a) True
b) False

Ans: b)

Dear CCC Students, आपको ये CCC Question Paper 20 November 2024 के प्रश्न-उत्तर कैसे लगे, हमें आपके Comment का इंतज़ार रहेगा, और इस CCC Previous Paper Online Test को अपने उन CCC Friends के साथ जरूर Share करें जिनको इसकी बहुत ज्यादा आवश्यकता हैं।

👉 CCC Online Test

मैं मिलता हूँ आपसे Next CCC Previous Question Paper में! आइयेगा जरूर मैं इंतजार करूंगा।

क्या आप उस पेज पर जाना पसंद करेंगे जहां पर सीसीसी के पुराने पेपर मौजूद हैं, आपको नीचे दिए गए CCC Old Paper के लिंक पर क्लिक करना होगा।

CCC Previous Papers 👈 यहां क्लिक करना हैं।

यहाँ तक साथ आने के लिए आपका शुक्रिया, उम्मीद करते हैं की आप ऐसे ही हमारे साथ बने रहेंगे।

हमें आपकी टिप्पणीयाँ बहुत अच्छी लगती हैं!

अगर आपने अभी तक कोई टिप्पणी नहीं किया हैं तो शुभ काम में देरी क्यों Comment Box आपके सामने हैं जो भी आप हमारे बारे में सोचते हैं या फिर आपका कोई सवाल हो तो आप बिना किसी हिचकिचाहट के हमसे पूछ सकते हैं।

और हाँ, SHARE करना अनिवार्य है, तो कीजिये न SHARE! 

👉 Admit Card of CCC Exam

स:धन्यवाद!🙏 CCC Online Tyari