Nielit Ccc Exam Paper 24 July 2024 Question And Answer Hindi & English

आज मैं आपके लिए CCC Today Question Paper 24 July 2024 के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर, लेकर आया हूँ।

Ccc Questions And Answers Mcq | Ccc Question And Answer Nielit | Nielit Ccc Exam Question And Answer.

Ccc Questions And Answers Mcq, Ccc Question And Answer Nielit, Nielit Ccc Exam Question And Answer.

CCC Today Exam Paper 24 July 2024 with Solution

अरे! स्माइल करो😊, आपके मुखड़े पर स्माइल अच्छी लगती है।

CCC Computer Course की सबसे बहतरीन ऑनलाइन एजुकेशन प्रदान करने वाली एक मात्र वेबसाइट 'CCCOnlineTyari.com' पर आप पढ़ाई कर रहे है, ऐसे ही पढ़ते रहिये।😍 

आज मैं आपके लिए CCC Today Question Paper 24 July 2024 के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर, लेकर आया हूँ।

वैसे आपको बता दूँ, यहां पर अभी, इसी वक्त आपका CCC Online Test in Hindi and English होने वाला हैं।

जिसमें आपसे CCC Exam 24 July 2024 के कुछ Important Question पूछे जायेंगे।

क्या आप तैयार हैं?

तो चलिए, CCC Previous Exam Paper जो 24 July 2024 को हुआ था, उसे हल करें!

👉 CCC Libreoffice Questions

नीचे दिए गए प्रश्न आपके आने वाले CCC Exam में बहुत मदद करने वाले हैं। इसलिए आपसे गुजारिश हैं, सभी प्रश्नों को ध्यानपूर्वक पढ़ें, केवल पढ़ें नहीं समझना भी जरूरी हैं।

नोट- इन प्रश्न और उत्तर को पढ़ने से पहले मैं आपको एक बात साफ-साफ बोलना चाहूंगा 24 July 2024 को जो CCC Exam हुआ है, उसके अंदर बिल्कुल Same 2 Same यह प्रश्न नहीं आए हैं। जिन विद्यार्थियों का आज एग्जाम था उन्होंने हमें प्रश्न भेजे हैं और हमने उनके भेजे हुए प्रश्नों को अच्छे तरीके से लिखा है और फिर हम आपके सामने प्रस्तुत कर रहे हैं।

Q. 1. जब कंप्यूटर इंटरनेट से जुड़ता है तो कौन सा आईपी एड्रेस अस्थाई रूप से बदल जाता है?
Which IP address changes temporarily when a computer connects to the Internet?
a) डायनेमिक एड्रेस
b) स्टैटिक एड्रेस
c) उपरोक्त दोनों
d) इनमें से कोई नहीं

Ans: a)


Q. 2. ................. में इथरनेट का इस्तेमाल किया जाता है?
Ethernet is used in ................?
a) LAN
b) MAN
c) WAN
d) PAN (ccconlinetyari.com)

Ans: a)


Q. 3. ULSI कंप्यूटर की किस पीढ़ी से शुरू हुआ?
ULSI started with which generation of computers?
a) 2nd
b) 3rd
c) 4th
d) 5th

Ans: d)


Q. 4. लिब्रे ऑफिस राइटर में टेक्स्ट के नीचे लाइन डालने को क्या कहते हैं?
What is it called to put a line under the text in Libre Office Writer?
a) Underline
b) Below line
c) Bottom line
d) Top line

Ans: a)


Q. 5. Instagram के फाउंडर कौन है?
Who is the founder of Instagram? 
a) Konstantin guericke
b) Kevin systrom
c) Jawed karim
d) None

Ans: b)


Q. 6. ORS का पूरा नाम क्या है?
What is the full form of ORS? 
a) Online registration system for odp
b) Online registration system for fill admission form
c) Online registration system for ill FIR
d) Online registration system for hospitals

Ans: d)


Q. 7. Founder of Facebook?
फेसबुक के संस्थापक?
a) Andrew McCollum
b) Mark Zuckerberg
c) Allen Crew
d) None of the above

Ans: b)


Q. 8. वर्तमान में सर्वाधिक प्रयोग होने वाला कंप्यूटर कौनसा है?
Which is the most widely used computer at present?
a) Laptop
b) Desktop
c) Supercomputer
d) Both a and b

Ans: d)


Q. 9. WhatsApp किसका उदाहरण हैं?
What is WhatsApp an example of?
a) Social media
b) Instant Messaging
c) Mail service
d) None

Ans: b)


Q. 10. ई-मेल के संदर्भ में भंडारण क्षेत्र क्या है?
What is storage area in context of e-mail?
a) स्पैम
b) सैंडबॉक्स
c) आउटबॉक्स
d) इनबॉक्स

Ans: d)


Q. 11. टेक्स्ट के ऊपर लाइन के लिए क्या उपयोग किया जाता है?
What is used for a line above text?
a) Upper लाइन
b) अंडर लाइन
c) टॉपलाइन
d) ओवरलाइन

Ans: d)

रुको, रुको, रुको जी! लेकिन प्रश्न खतम नहीं हुए आगे और भी है परन्तु मेरी एक छोटी सी बात सुन लीजिये पहले, अगर आपको भी सीसीसी सर्टिफिकेट पर S ग्रेड प्राप्त करने का जनून है तो आपके जनून को हकीकत में बदलने के लिए हमने 1 साल से भी ज्यादा का समय लगाकर कुछ ई-बुक तैयार की है। हमारी टॉप तीन ईबुक को अलग-अलग खरीदने के लिए आपके कुल 275 रूपये लगेंगे, लेकिन! 

अगर आप अभी नीचे दिए बटन से टॉप तीन सीसीसी ईबुक खरीदोगे तो आपको मिलेगी मात्र 199 रूपये में, इससे 1 रुपया भी ज्यादा नहीं लेंगे। अगर कोई परेशानी आये तो ये रहा जी अपना व्हाट्सप्प नंबर- +91 7878180989, कॉल मत कीजियेगा केवल व्हाट्सप्प मेसेज ही कीजियेगा और अगर रिप्लाई करने में थोड़ी सी देर हो तो समझ जाना की सर अभी सीसीसी के नए प्रश्न-उत्तर तैयार करने में व्यस्त है, लेकिन आपको रिप्लाई जरूर करेंगे। 


Q. 12. कंप्यूटर को बूट करते समय पढ़ी जाने वाली बैच फाइल कौन सी है?
What is the batch file that is read while booting the computer?
a) Auto.bat (ccconlinetyari.com)
b) Autoexec.bat
c) Auto-batch
d) Autoexecutive.bat

Ans: b)


Q. 13. Linux OS नहीं हैं?
Don't have a Linux OS?
a) Red hat
b) Chromium
c) BSD
d) ubuntu

Ans: c)


Q. 14. लिब्रे ऑफिस कैल्क में सेल के अंदर एक नई लाइन या पैराग्राफ बनाने के लिए कंट्रोल कुंजी के साथ कौन सी कुंजी का इस्तेमाल किया जाता है?
In LibreOffice Calc, which key is used along with the Control key to create a new line or paragraph inside a cell?
a) Alt
b) Ctrl
c) Shift
d) Enter

Ans: d)


Q. 15. डेबिट कार्ड पर कितने डिजिट पाए जाते हैं?
How many digits are found on a debit card?
a) 20
b) 16
c) 18
d) 14

Ans: b)


Q. 16. हाइपरलिंक करने की शॉर्टकट कुंजी क्या होती है?
What is the shortcut key for hyperlink?
a) Ctrl + K
b) Ctrl + L
c) Ctrl + C
d) All of above

Ans: a)


Q. 17. ओ. एस. आई. मॉडल में कितनी लेयर पाई जाती हैं?
How many layers are found in the OSI model?
a) 5
b) 6
c) 7
d) 8

Ans: c)


Q. 18. निम्न में से कौनसा Check Card हैं?
Which of the following is a Check Card?
a) Credit Card
b) Debit Card
c) Credit uit Debit aloit
d) None

Ans: b)


Q. 19. ए.टी.एम. और क्रेडिट कार्ड में कितने डिजिट मौजूद होते हैं?
How many digits are there in ATM and credit card?
a) 11 (ccconlinetyari.com)
b) 12
c) 16
d) 14

Ans: c)


Q. 20. पहला इलेक्ट्रॉनिक कंप्यूटर किसने बनाया था?
Who made the first electronic computer?
a) Von Neuman
b) Joseph M Jacquard
c) J presper Eckert and john W Mauchly
d) a and b

Ans: c)


Q. 21. Labharthi bank को labharthi का एक Account से दूसरे अकाउंट में कितने समय के अंदर ट्रांसफर करना होगा?
Within how much time will Labharthi bank have to transfer labharthi from one account to another?
a) 12
b) 24
c) 8
d) 2

Ans: d)


Q. 22. निम्न में से कौन सी टोपोलॉजी सबसे अलग होती है?
Which of the following topologies is the most different?
a) स्टार
b) रिंग
c) बस
d) मेष

Ans: b)


Q. 23. निम्न में से कौन सा चाट का प्रकार नहीं है?
Which of the following is not a type of chaat?
a) Pai
b) Column
c) Bar
d) Square

Ans: d)


Q. 24. बूटिंग क्या है?
What is Booting?
a) Start computer
b) Restart
c) Both
d) None

Ans: c)


Q. 25. E-business में क्या अभाव है?
What is lacking in e-business?
a) business man
b) e marketing
c) बुनियादी ढांचे का तैयार ना होना
d) None

Ans: c)


Q. 26. मिश्रित वास्तविकता का अनुभव आभासी वास्तविकता और संवर्धित वास्तविकता के तत्वों को जोड़ता है?
What mixed reality experience combines elements of virtual reality and augmented reality?
a) True (ccconlinetyari.com)
b) False

Ans: a)


Q. 27. खुदरा उद्योग में POS को केवल हार्डवेयर माना जाता है?
In the retail industry is POS considered hardware only?
a) True
b) False

Ans: b)


Q. 28. विंडोज 10 में ड्राइव खोलने के लिए इंजेक्ट ऑप्शन का इस्तेमाल किया जाता है?
Inject option is used to open drives in Windows 10?
a) True
b) False

Ans: a)


Q. 29. क्यूआर कोड का पूरा नाम क्विक रिस्पांस कोड होता है?
The full form of QR code is Quick Response Code?
a) True
b) False

Ans: a)


Q. 30. लिंकडइन की विशेषताओं में से एक विशेषता लाइव स्ट्रीमिंग है?
One of the features of LinkedIn is live streaming?
a) True
b) False

Ans: a)

Dear CCC Students, आपको ये CCC Question Paper 24 July 2024 के प्रश्न-उत्तर कैसे लगे, हमें आपके Comment का इंतज़ार रहेगा, और इस CCC Previous Paper Online Test को अपने उन CCC Friends के साथ जरूर Share करें जिनको इसकी बहुत ज्यादा आवश्यकता हैं।

👉 CCC Online Test

मैं मिलता हूँ आपसे Next CCC Previous Question Paper में! आइयेगा जरूर मैं इंतजार करूंगा।

क्या आप उस पेज पर जाना पसंद करेंगे जहां पर सीसीसी के पुराने पेपर मौजूद हैं, आपको नीचे दिए गए CCC Old Paper के लिंक पर क्लिक करना होगा।

CCC Previous Papers 👈 यहां क्लिक करना हैं।

यहाँ तक साथ आने के लिए आपका शुक्रिया, उम्मीद करते हैं की आप ऐसे ही हमारे साथ बने रहेंगे।

हमें आपकी टिप्पणीयाँ बहुत अच्छी लगती हैं!

अगर आपने अभी तक कोई टिप्पणी नहीं किया हैं तो शुभ काम में देरी क्यों Comment Box आपके सामने हैं जो भी आप हमारे बारे में सोचते हैं या फिर आपका कोई सवाल हो तो आप बिना किसी हिचकिचाहट के हमसे पूछ सकते हैं।

और हाँ, SHARE करना अनिवार्य है, तो कीजिये न SHARE! 

👉 CCC Admit Card

स:धन्यवाद!🙏 CCC Online Tyari