Nielit Ccc Exam Paper 24 July 2024 Question And Answer Hindi & English
Ccc Questions And Answers Mcq | Ccc Question And Answer Nielit | Nielit Ccc Exam Question And Answer.
CCC Today Exam Paper 24 July 2024 with Solution
अरे! स्माइल करो😊, आपके मुखड़े पर स्माइल अच्छी लगती है।
CCC Computer Course की सबसे बहतरीन ऑनलाइन एजुकेशन प्रदान करने वाली एक मात्र वेबसाइट 'CCCOnlineTyari.com' पर आप पढ़ाई कर रहे है, ऐसे ही पढ़ते रहिये।😍
आज मैं आपके लिए CCC Today Question Paper 24 July 2024 के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर, लेकर आया हूँ।
वैसे आपको बता दूँ, यहां पर अभी, इसी वक्त आपका CCC Online Test in Hindi and English होने वाला हैं।
जिसमें आपसे CCC Exam 24 July 2024 के कुछ Important Question पूछे जायेंगे।
क्या आप तैयार हैं?
तो चलिए, CCC Previous Exam Paper जो 24 July 2024 को हुआ था, उसे हल करें!
नीचे दिए गए प्रश्न आपके आने वाले CCC Exam में बहुत मदद करने वाले हैं। इसलिए आपसे गुजारिश हैं, सभी प्रश्नों को ध्यानपूर्वक पढ़ें, केवल पढ़ें नहीं समझना भी जरूरी हैं।
नोट- इन प्रश्न और उत्तर को पढ़ने से पहले मैं आपको एक बात साफ-साफ बोलना चाहूंगा 24 July 2024 को जो CCC Exam हुआ है, उसके अंदर बिल्कुल Same 2 Same यह प्रश्न नहीं आए हैं। जिन विद्यार्थियों का आज एग्जाम था उन्होंने हमें प्रश्न भेजे हैं और हमने उनके भेजे हुए प्रश्नों को अच्छे तरीके से लिखा है और फिर हम आपके सामने प्रस्तुत कर रहे हैं।
a) डायनेमिक एड्रेस
b) स्टैटिक एड्रेस
c) उपरोक्त दोनों
d) इनमें से कोई नहीं
Ans: a)
Q. 2. ................. में इथरनेट का इस्तेमाल किया जाता है?
a) LAN
b) MAN
c) WAN
d) PAN (ccconlinetyari.com)
Ans: a)
Q. 3. ULSI कंप्यूटर की किस पीढ़ी से शुरू हुआ?
a) 2nd
b) 3rd
c) 4th
d) 5th
Ans: d)
Q. 4. लिब्रे ऑफिस राइटर में टेक्स्ट के नीचे लाइन डालने को क्या कहते हैं?
a) Underline
b) Below line
c) Bottom line
d) Top line
Ans: a)
Q. 5. Instagram के फाउंडर कौन है?
a) Konstantin guericke
b) Kevin systrom
c) Jawed karim
d) None
Ans: b)
Q. 6. ORS का पूरा नाम क्या है?
a) Online registration system for odp
b) Online registration system for fill admission form
c) Online registration system for ill FIR
d) Online registration system for hospitals
Ans: d)
Q. 7. Founder of Facebook?
a) Andrew McCollum
b) Mark Zuckerberg
c) Allen Crew
d) None of the above
Ans: b)
Q. 8. वर्तमान में सर्वाधिक प्रयोग होने वाला कंप्यूटर कौनसा है?
a) Laptop
b) Desktop
c) Supercomputer
d) Both a and b
Ans: d)
Q. 9. WhatsApp किसका उदाहरण हैं?
a) Social media
b) Instant Messaging
c) Mail service
d) None
Ans: b)
Q. 10. ई-मेल के संदर्भ में भंडारण क्षेत्र क्या है?
a) स्पैम
b) सैंडबॉक्स
c) आउटबॉक्स
d) इनबॉक्स
Ans: d)
Q. 11. टेक्स्ट के ऊपर लाइन के लिए क्या उपयोग किया जाता है?
a) Upper लाइन
b) अंडर लाइन
c) टॉपलाइन
d) ओवरलाइन
Ans: d)
a) Auto.bat (ccconlinetyari.com)
b) Autoexec.bat
c) Auto-batch
d) Autoexecutive.bat
Ans: b)
Q. 13. Linux OS नहीं हैं?
a) Red hat
b) Chromium
c) BSD
d) ubuntu
Ans: c)
Q. 14. लिब्रे ऑफिस कैल्क में सेल के अंदर एक नई लाइन या पैराग्राफ बनाने के लिए कंट्रोल कुंजी के साथ कौन सी कुंजी का इस्तेमाल किया जाता है?
a) Alt
b) Ctrl
c) Shift
d) Enter
Ans: d)
Q. 15. डेबिट कार्ड पर कितने डिजिट पाए जाते हैं?
a) 20
b) 16
c) 18
d) 14
Ans: b)
Q. 16. हाइपरलिंक करने की शॉर्टकट कुंजी क्या होती है?
a) Ctrl + K
b) Ctrl + L
c) Ctrl + C
d) All of above
Ans: a)
Q. 17. ओ. एस. आई. मॉडल में कितनी लेयर पाई जाती हैं?
a) 5
b) 6
c) 7
d) 8
Ans: c)
Q. 18. निम्न में से कौनसा Check Card हैं?
a) Credit Card
b) Debit Card
c) Credit uit Debit aloit
d) None
Ans: b)
Q. 19. ए.टी.एम. और क्रेडिट कार्ड में कितने डिजिट मौजूद होते हैं?
a) 11 (ccconlinetyari.com)
b) 12
c) 16
d) 14
Ans: c)
Q. 20. पहला इलेक्ट्रॉनिक कंप्यूटर किसने बनाया था?
a) Von Neuman
b) Joseph M Jacquard
c) J presper Eckert and john W Mauchly
d) a and b
Ans: c)
Q. 21. Labharthi bank को labharthi का एक Account से दूसरे अकाउंट में कितने समय के अंदर ट्रांसफर करना होगा?
a) 12
b) 24
c) 8
d) 2
Ans: d)
Q. 22. निम्न में से कौन सी टोपोलॉजी सबसे अलग होती है?
a) स्टार
b) रिंग
c) बस
d) मेष
Ans: b)
Q. 23. निम्न में से कौन सा चाट का प्रकार नहीं है?
a) Pai
b) Column
c) Bar
d) Square
Ans: d)
Q. 24. बूटिंग क्या है?
a) Start computer
b) Restart
c) Both
d) None
Ans: c)
Q. 25. E-business में क्या अभाव है?
a) business man
b) e marketing
c) बुनियादी ढांचे का तैयार ना होना
d) None
Ans: c)
a) True (ccconlinetyari.com)
b) False
Ans: a)
Q. 27. खुदरा उद्योग में POS को केवल हार्डवेयर माना जाता है?
a) True
b) False
Ans: b)
Q. 28. विंडोज 10 में ड्राइव खोलने के लिए इंजेक्ट ऑप्शन का इस्तेमाल किया जाता है?
a) True
b) False
Ans: a)
Q. 29. क्यूआर कोड का पूरा नाम क्विक रिस्पांस कोड होता है?
a) True
b) False
Ans: a)
Q. 30. लिंकडइन की विशेषताओं में से एक विशेषता लाइव स्ट्रीमिंग है?
a) True
b) False
Ans: a)
Dear CCC Students, आपको ये CCC Question Paper 24 July 2024 के प्रश्न-उत्तर कैसे लगे, हमें आपके Comment का इंतज़ार रहेगा, और इस CCC Previous Paper Online Test को अपने उन CCC Friends के साथ जरूर Share करें जिनको इसकी बहुत ज्यादा आवश्यकता हैं।
मैं मिलता हूँ आपसे Next CCC Previous Question Paper में! आइयेगा जरूर मैं इंतजार करूंगा।
क्या आप उस पेज पर जाना पसंद करेंगे जहां पर सीसीसी के पुराने पेपर मौजूद हैं, आपको नीचे दिए गए CCC Old Paper के लिंक पर क्लिक करना होगा।
CCC Previous Papers 👈 यहां क्लिक करना हैं।
यहाँ तक साथ आने के लिए आपका शुक्रिया, उम्मीद करते हैं की आप ऐसे ही हमारे साथ बने रहेंगे।
हमें आपकी टिप्पणीयाँ बहुत अच्छी लगती हैं!
अगर आपने अभी तक कोई टिप्पणी नहीं किया हैं तो शुभ काम में देरी क्यों Comment Box आपके सामने हैं जो भी आप हमारे बारे में सोचते हैं या फिर आपका कोई सवाल हो तो आप बिना किसी हिचकिचाहट के हमसे पूछ सकते हैं।
और हाँ, SHARE करना अनिवार्य है, तो कीजिये न SHARE!
स:धन्यवाद!🙏 CCC Online Tyari
Post a Comment