Ccc NIELIT Exam 23 July 2024 Question With Answer In Hindi & English

आज मैं आपके लिए CCC Today Question Paper 23 July 2024 के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर, लेकर आया हूँ।

Ccc Exam Question With Answer In Hindi | Ccc Exam Question With Answer In English Pdf | Ccc Financial Questions And Answers In Hindi.

Ccc Exam Question With Answer In Hindi, Ccc Exam Question With Answer In English Pdf, Ccc Financial Questions And Answers In Hindi

CCC Today Exam Paper 23 July 2024 with Solution

अरे! स्माइल करो😊, आपके मुखड़े पर स्माइल अच्छी लगती है।

CCC Computer Course की सबसे बहतरीन ऑनलाइन एजुकेशन प्रदान करने वाली एक मात्र वेबसाइट 'CCCOnlineTyari.com' पर आप पढ़ाई कर रहे है, ऐसे ही पढ़ते रहिये।😍 

आज मैं आपके लिए CCC Today Question Paper 23 July 2024 के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर, लेकर आया हूँ।

वैसे आपको बता दूँ, यहां पर अभी, इसी वक्त आपका CCC Online Test in Hindi and English होने वाला हैं।

जिसमें आपसे CCC Exam 23 July 2024 के कुछ Important Question पूछे जायेंगे।

क्या आप तैयार हैं?

तो चलिए, CCC Previous Exam Paper जो 23 July 2024 को हुआ था, उसे हल करें!

👉 CCC Libreoffice Questions

नीचे दिए गए प्रश्न आपके आने वाले CCC Exam में बहुत मदद करने वाले हैं। इसलिए आपसे गुजारिश हैं, सभी प्रश्नों को ध्यानपूर्वक पढ़ें, केवल पढ़ें नहीं समझना भी जरूरी हैं।

नोट- इन प्रश्न और उत्तर को पढ़ने से पहले मैं आपको एक बात साफ-साफ बोलना चाहूंगा 23 July 2024 को जो CCC Exam हुआ है, उसके अंदर बिल्कुल Same 2 Same यह प्रश्न नहीं आए हैं। जिन विद्यार्थियों का आज एग्जाम था उन्होंने हमें प्रश्न भेजे हैं और हमने उनके भेजे हुए प्रश्नों को अच्छे तरीके से लिखा है और फिर हम आपके सामने प्रस्तुत कर रहे हैं।

Q. 1. लिब्रे ऑफिस में Save as की शॉर्टकट कुंजी क्या होती है?
What is the shortcut key for Save as in LibreOffice?
a) Ctrl + S
b) Ctrl + Shift + S
c) Ctrl + F12 (ccconlinetyari.com)
d) Shift + F12

Ans: b)


Q. 2. बूटस्ट्रैपिंग को ............. के रूप में भी जाना जाता है?
Bootstrapping is also known as.............?
a) Warm Boot
b) Cold Boot
c) Quick Boot
d) None

Ans: b)


Q. 3. डिजिलॉकर में अपलोड करने के लिए व्यक्तिगत फाइल का अधिकतम आकार है?
What is the maximum size of an individual file to upload in DigiLocker?
a) 5 एमबी
b) 10 एमबी
c) 15 एमबी
d) 20 एमबी

Ans: b)


Q. 4. सिस्टम हैकिंग में सबसे महत्वपूर्ण गतिविधि क्या होती है?
What is the most important activity in system hacking?
a) सूचना एकत्र करना
b) विशेषाधिकार बढ़ा रहे हैं
c) क्रैकिंग पासवर्ड
d) क्रेविंग ट्रैक

Ans: c)


Q. 5. गूगल ड्राइव की स्टोरेज क्षमता है?
What is the storage capacity of Google Drive?
a) 10MB
b) 15MB
c) 15GB
d) 15TB

Ans: c)


Q. 6. क्लाउड कंप्यूटिंग का उदाहरण है?
What is an example of cloud computing?
a) Pend drive
b) Hard drive
c) Google drive
d) All

Ans: c)


Q. 7. यूजर द्वारा कंप्यूटर को एक बार निर्देश देने पर उसे दोबारा कुछ करने की जरूरत नहीं होती, यह प्रयोग उसके एक किस गुण को दर्शाता है?
Once a user gives instructions to the computer, he does not need to do anything again. This experiment shows which of its properties? 
a) Mind
b) Power
c) Accuracy
d) Capacity

Ans: c)


Q. 8. CMS का पूरा नाम क्या है?
What is the full form of CMS?
a) Content management system
b) Comment management system
c) Common management system
d) None

Ans: a)


Q. 9. Libreoffice Calc में कॉलम और रो के मिलने का स्थान क्या कहलाता है?
What is the meeting point of a column and a row called in Libreoffice Calc?
a) सेल्स
b) लिंक (ccconlinetyari.com)
c) अटैचमेंट
d) चार्ट

Ans: a)


Q. 10. Libreoffice Calc में सेल्स कि शॉर्ट key क्या है?
What is the short key for cells in Libreoffice Calc?
a) Ctrl+1
b) Ctrl+Shift+1
c) Ctrl+A
d) Shift+D

Ans: c)


Q. 11. OTP कितने समय के लिए वैध होता है?
For how long is OTP valid?
a) 10 min
b) 1month
c) 1 year
d) 1 days

Ans: a)

रुको, रुको, रुको जी! लेकिन प्रश्न खतम नहीं हुए आगे और भी है परन्तु मेरी एक छोटी सी बात सुन लीजिये पहले, अगर आपको भी सीसीसी सर्टिफिकेट पर S ग्रेड प्राप्त करने का जनून है तो आपके जनून को हकीकत में बदलने के लिए हमने 1 साल से भी ज्यादा का समय लगाकर कुछ ई-बुक तैयार की है। हमारी टॉप तीन ईबुक को अलग-अलग खरीदने के लिए आपके कुल 275 रूपये लगेंगे, लेकिन! 

अगर आप अभी नीचे दिए बटन से टॉप तीन सीसीसी ईबुक खरीदोगे तो आपको मिलेगी मात्र 199 रूपये में, इससे 1 रुपया भी ज्यादा नहीं लेंगे। अगर कोई परेशानी आये तो ये रहा जी अपना व्हाट्सप्प नंबर- +91 7878180989, कॉल मत कीजियेगा केवल व्हाट्सप्प मेसेज ही कीजियेगा और अगर रिप्लाई करने में थोड़ी सी देर हो तो समझ जाना की सर अभी सीसीसी के नए प्रश्न-उत्तर तैयार करने में व्यस्त है, लेकिन आपको रिप्लाई जरूर करेंगे। 


Q. 12. लिब्रे ऑफिस में ग्राफिक्स सॉफ्टवेयर कौन सा है?
What is the graphics software in LibreOffice?
a) Calc
b) Impress
c) Writer
d) Draw

Ans: d)


Q. 13. सबसे पहले बैंक में इंटरनेट का उपयोग करना कब से शुरू हुआ?
When did the use of internet first start in banks? 
a) 1995
b) 1996
c) 1998
d) 2000

Ans: b)


Q. 14. BCC का इस्तेमाल करके मेल में क्या अंतर आता है?
What difference does using BCC make in mail? 
a) कोई अंतर नहीं आता
b) एक साथ कई लोगों को समान मेल भेज सकते हैं और किसी को भी पता भी नहीं चलेगा
c) मैसेज श्वेता कॉपी हो जाता है
d) इनमें से कोई नहीं।

Ans: b)


Q. 15. इनमें से कौन सा प्रोसेसर से संबंधित नहीं है?
Which of the following is not related to processor?
a) मेमोरी
b) रजिस्टर
c) ए एल यू
d) सी यू (ccconlinetyari.com)

Ans: a)


Q. 16. लिब्रा ऑफिस में पावर पॉइंट किस नाम से जाना जाता है?
By what name is Power Point known in Libra Office?
a) राइटर
b) ड्रा
c) कालक
d) इंप्रेस

Ans: d)


Q. 17. डीजी लॉकर में अधिकतम कितने Size की फाइल को अपलोड किया जा सकता है?
What is the maximum size of file that can be uploaded in Digi Locker?
a) 10 एमबी
b) 30 एमबी
c) 20 एमबी
d) 50 MB

Ans: a)


Q. 18. Amazon किस प्रकार का है?
What type is Amazon?
a) B2B
b) C2B
c) B2C
d) None

Ans: c)


Q. 19. 3D सामग्री देखने के लिए प्रयोग किया जाने वाला उपकरण?
Device used for viewing 3D content?
a) Hmd
b) Gear
c) Glass
d) All of these

Ans: a)


Q. 20. Libreoffice Calc में सेल इन्सर्ट करने की शॉर्टकट कुंजी?
Shortcut key to insert cells in Libreoffice Calc?
a) Ctrl + shift+ +
b) Ctrl + +
c) Alt + +
d) Ctrl + -

Ans: b)


Q. 21. Libre ऑफिस इंप्रेस, कम से कम जूम साइज कितना होता है?
Libre Office Impress, what is the minimum zoom size?
a) 10%
b) 5%
c) 20%
d) 15% (ccconlinetyari.com)

Ans: b)


Q. 22. LibreOffice डिफॉल्ट Font साइज कितना होता है?
What is the default font size of LibreOffice?
a) 10
b) 12
c) 14
d) 18

Ans: a)


Q. 23. फेसबुक में कितने प्रकार के रिएक्शन बटन होते हैं?
How many types of reaction buttons are there in Facebook? 
a) 7
b) 10
c) 6
d) 5

Ans: a)


Q. 24. Libreoffice Calc में फार्मूले से क्या नहीं किया जा सकता?
What cannot be done with formulas in Libreoffice Calc? 
a) Numeric Add
b) Circulr Refrence
c) A and B
d) Only Text

Ans: c)


Q. 25. USSD किसके द्वारा लांच किया गया?
By whom was USSD launched?
a) RBI
b) NPCI
c) SBI
d) None

Ans: b)


Q. 26. एनालिटिकल इंजन का आविष्कार सर चार्ल्स बैबेज के द्वारा किया गया था?
The Analytical Engine was invented by Sir Charles Babbage?
a) True
b) False

Ans: a)


Q. 27. लिंक्डइन रोजगार पोस्टिंग व खोज की अनुमति देता है?
Does LinkedIn allow job posting and searching?
a) True
b) False

Ans: a)


Q. 28. 0 से 1 को बाइनरी नंबर संख्या कहते हैं?
Binary numbers are numbers from 0 to 1.
a) True
b) False (ccconlinetyari.com)

Ans: a)


Q. 29. लिब्रे ऑफिस राइटर में सम और विषम पेजेस में अलग-अलग Footer हो सकते हैं?
Can even and odd pages have different footers in LibreOffice Writer?
a) True
b) False

Ans: a)


Q. 30. समाचार पब्लिश करने के लिए NNTP प्रोटोकॉल का इस्तेमाल किया जाता है?
NNTP protocol is used to publish news?
a) True
b) False

Ans: a)


Q. 31. AI के पिता के रूप में John McCarthy को जाना जाता है?
John McCarthy is known as the father of AI?
a) True
b) False

Ans: a)


Q. 32. Rewritable cd-rom केवल पढ़ने के काम का समर्थन करती है?
Rewritable CD-ROM supports read only operation?
a) True
b) False

Ans: b)


Q. 33. प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में ₹1000000 तक की राशि प्रदान की जाती है?
An amount of up to ₹ 1000000 is provided under the Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana?
a) True
b) False

Ans: b)


Q. 34. डिमांड ड्राफ्ट इंटरनेट बैंकिंग के अंतर्गत आता है?
Does demand draft come under internet banking?
a) True
b) False

Ans: b)

Dear CCC Students, आपको ये CCC Question Paper 23 July 2024 के प्रश्न-उत्तर कैसे लगे, हमें आपके Comment का इंतज़ार रहेगा, और इस CCC Previous Paper Online Test को अपने उन CCC Friends के साथ जरूर Share करें जिनको इसकी बहुत ज्यादा आवश्यकता हैं।

👉 CCC Online Test

मैं मिलता हूँ आपसे Next CCC Previous Question Paper में! आइयेगा जरूर मैं इंतजार करूंगा।

क्या आप उस पेज पर जाना पसंद करेंगे जहां पर सीसीसी के पुराने पेपर मौजूद हैं, आपको नीचे दिए गए CCC Old Paper के लिंक पर क्लिक करना होगा।

CCC Previous Papers 👈 यहां क्लिक करना हैं।

यहाँ तक साथ आने के लिए आपका शुक्रिया, उम्मीद करते हैं की आप ऐसे ही हमारे साथ बने रहेंगे।

हमें आपकी टिप्पणीयाँ बहुत अच्छी लगती हैं!

अगर आपने अभी तक कोई टिप्पणी नहीं किया हैं तो शुभ काम में देरी क्यों Comment Box आपके सामने हैं जो भी आप हमारे बारे में सोचते हैं या फिर आपका कोई सवाल हो तो आप बिना किसी हिचकिचाहट के हमसे पूछ सकते हैं।

और हाँ, SHARE करना अनिवार्य है, तो कीजिये न SHARE! 

👉 CCC Admit Card

स:धन्यवाद!🙏 CCC Online Tyari