Ccc NIELIT Exam 23 July 2024 Question With Answer In Hindi & English
Ccc Exam Question With Answer In Hindi | Ccc Exam Question With Answer In English Pdf | Ccc Financial Questions And Answers In Hindi.
CCC Today Exam Paper 23 July 2024 with Solution
अरे! स्माइल करो😊, आपके मुखड़े पर स्माइल अच्छी लगती है।
CCC Computer Course की सबसे बहतरीन ऑनलाइन एजुकेशन प्रदान करने वाली एक मात्र वेबसाइट 'CCCOnlineTyari.com' पर आप पढ़ाई कर रहे है, ऐसे ही पढ़ते रहिये।😍
आज मैं आपके लिए CCC Today Question Paper 23 July 2024 के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर, लेकर आया हूँ।
वैसे आपको बता दूँ, यहां पर अभी, इसी वक्त आपका CCC Online Test in Hindi and English होने वाला हैं।
जिसमें आपसे CCC Exam 23 July 2024 के कुछ Important Question पूछे जायेंगे।
क्या आप तैयार हैं?
तो चलिए, CCC Previous Exam Paper जो 23 July 2024 को हुआ था, उसे हल करें!
नीचे दिए गए प्रश्न आपके आने वाले CCC Exam में बहुत मदद करने वाले हैं। इसलिए आपसे गुजारिश हैं, सभी प्रश्नों को ध्यानपूर्वक पढ़ें, केवल पढ़ें नहीं समझना भी जरूरी हैं।
नोट- इन प्रश्न और उत्तर को पढ़ने से पहले मैं आपको एक बात साफ-साफ बोलना चाहूंगा 23 July 2024 को जो CCC Exam हुआ है, उसके अंदर बिल्कुल Same 2 Same यह प्रश्न नहीं आए हैं। जिन विद्यार्थियों का आज एग्जाम था उन्होंने हमें प्रश्न भेजे हैं और हमने उनके भेजे हुए प्रश्नों को अच्छे तरीके से लिखा है और फिर हम आपके सामने प्रस्तुत कर रहे हैं।
a) Ctrl + S
b) Ctrl + Shift + S
c) Ctrl + F12 (ccconlinetyari.com)
d) Shift + F12
Ans: b)
Q. 2. बूटस्ट्रैपिंग को ............. के रूप में भी जाना जाता है?
a) Warm Boot
b) Cold Boot
c) Quick Boot
d) None
Ans: b)
Q. 3. डिजिलॉकर में अपलोड करने के लिए व्यक्तिगत फाइल का अधिकतम आकार है?
a) 5 एमबी
b) 10 एमबी
c) 15 एमबी
d) 20 एमबी
Ans: b)
Q. 4. सिस्टम हैकिंग में सबसे महत्वपूर्ण गतिविधि क्या होती है?
a) सूचना एकत्र करना
b) विशेषाधिकार बढ़ा रहे हैं
c) क्रैकिंग पासवर्ड
d) क्रेविंग ट्रैक
Ans: c)
Q. 5. गूगल ड्राइव की स्टोरेज क्षमता है?
a) 10MB
b) 15MB
c) 15GB
d) 15TB
Ans: c)
Q. 6. क्लाउड कंप्यूटिंग का उदाहरण है?
a) Pend drive
b) Hard drive
c) Google drive
d) All
Ans: c)
Q. 7. यूजर द्वारा कंप्यूटर को एक बार निर्देश देने पर उसे दोबारा कुछ करने की जरूरत नहीं होती, यह प्रयोग उसके एक किस गुण को दर्शाता है?
a) Mind
b) Power
c) Accuracy
d) Capacity
Ans: c)
Q. 8. CMS का पूरा नाम क्या है?
a) Content management system
b) Comment management system
c) Common management system
d) None
Ans: a)
Q. 9. Libreoffice Calc में कॉलम और रो के मिलने का स्थान क्या कहलाता है?
a) सेल्स
b) लिंक (ccconlinetyari.com)
c) अटैचमेंट
d) चार्ट
Ans: a)
Q. 10. Libreoffice Calc में सेल्स कि शॉर्ट key क्या है?
a) Ctrl+1
b) Ctrl+Shift+1
c) Ctrl+A
d) Shift+D
Ans: c)
Q. 11. OTP कितने समय के लिए वैध होता है?
a) 10 min
b) 1month
c) 1 year
d) 1 days
Ans: a)
a) Calc
b) Impress
c) Writer
d) Draw
Ans: d)
Q. 13. सबसे पहले बैंक में इंटरनेट का उपयोग करना कब से शुरू हुआ?
a) 1995
b) 1996
c) 1998
d) 2000
Ans: b)
Q. 14. BCC का इस्तेमाल करके मेल में क्या अंतर आता है?
a) कोई अंतर नहीं आता
b) एक साथ कई लोगों को समान मेल भेज सकते हैं और किसी को भी पता भी नहीं चलेगा
c) मैसेज श्वेता कॉपी हो जाता है
d) इनमें से कोई नहीं।
Ans: b)
Q. 15. इनमें से कौन सा प्रोसेसर से संबंधित नहीं है?
a) मेमोरी
b) रजिस्टर
c) ए एल यू
d) सी यू (ccconlinetyari.com)
Ans: a)
Q. 16. लिब्रा ऑफिस में पावर पॉइंट किस नाम से जाना जाता है?
a) राइटर
b) ड्रा
c) कालक
d) इंप्रेस
Ans: d)
Q. 17. डीजी लॉकर में अधिकतम कितने Size की फाइल को अपलोड किया जा सकता है?
a) 10 एमबी
b) 30 एमबी
c) 20 एमबी
d) 50 MB
Ans: a)
Q. 18. Amazon किस प्रकार का है?
a) B2B
b) C2B
c) B2C
d) None
Ans: c)
Q. 19. 3D सामग्री देखने के लिए प्रयोग किया जाने वाला उपकरण?
a) Hmd
b) Gear
c) Glass
d) All of these
Ans: a)
Q. 20. Libreoffice Calc में सेल इन्सर्ट करने की शॉर्टकट कुंजी?
a) Ctrl + shift+ +
b) Ctrl + +
c) Alt + +
d) Ctrl + -
Ans: b)
Q. 21. Libre ऑफिस इंप्रेस, कम से कम जूम साइज कितना होता है?
a) 10%
b) 5%
c) 20%
d) 15% (ccconlinetyari.com)
Ans: b)
Q. 22. LibreOffice डिफॉल्ट Font साइज कितना होता है?
a) 10
b) 12
c) 14
d) 18
Ans: a)
Q. 23. फेसबुक में कितने प्रकार के रिएक्शन बटन होते हैं?
a) 7
b) 10
c) 6
d) 5
Ans: a)
Q. 24. Libreoffice Calc में फार्मूले से क्या नहीं किया जा सकता?
a) Numeric Add
b) Circulr Refrence
c) A and B
d) Only Text
Ans: c)
Q. 25. USSD किसके द्वारा लांच किया गया?
a) RBI
b) NPCI
c) SBI
d) None
Ans: b)
a) True
b) False
Ans: a)
Q. 27. लिंक्डइन रोजगार पोस्टिंग व खोज की अनुमति देता है?
a) True
b) False
Ans: a)
Q. 28. 0 से 1 को बाइनरी नंबर संख्या कहते हैं?
a) True
b) False (ccconlinetyari.com)
Ans: a)
Q. 29. लिब्रे ऑफिस राइटर में सम और विषम पेजेस में अलग-अलग Footer हो सकते हैं?
a) True
b) False
Ans: a)
Q. 30. समाचार पब्लिश करने के लिए NNTP प्रोटोकॉल का इस्तेमाल किया जाता है?
a) True
b) False
Ans: a)
Q. 31. AI के पिता के रूप में John McCarthy को जाना जाता है?
a) True
b) False
Ans: a)
Q. 32. Rewritable cd-rom केवल पढ़ने के काम का समर्थन करती है?
a) True
b) False
Ans: b)
Q. 33. प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में ₹1000000 तक की राशि प्रदान की जाती है?
a) True
b) False
Ans: b)
Q. 34. डिमांड ड्राफ्ट इंटरनेट बैंकिंग के अंतर्गत आता है?
a) True
b) False
Ans: b)
Dear CCC Students, आपको ये CCC Question Paper 23 July 2024 के प्रश्न-उत्तर कैसे लगे, हमें आपके Comment का इंतज़ार रहेगा, और इस CCC Previous Paper Online Test को अपने उन CCC Friends के साथ जरूर Share करें जिनको इसकी बहुत ज्यादा आवश्यकता हैं।
मैं मिलता हूँ आपसे Next CCC Previous Question Paper में! आइयेगा जरूर मैं इंतजार करूंगा।
क्या आप उस पेज पर जाना पसंद करेंगे जहां पर सीसीसी के पुराने पेपर मौजूद हैं, आपको नीचे दिए गए CCC Old Paper के लिंक पर क्लिक करना होगा।
CCC Previous Papers 👈 यहां क्लिक करना हैं।
यहाँ तक साथ आने के लिए आपका शुक्रिया, उम्मीद करते हैं की आप ऐसे ही हमारे साथ बने रहेंगे।
हमें आपकी टिप्पणीयाँ बहुत अच्छी लगती हैं!
अगर आपने अभी तक कोई टिप्पणी नहीं किया हैं तो शुभ काम में देरी क्यों Comment Box आपके सामने हैं जो भी आप हमारे बारे में सोचते हैं या फिर आपका कोई सवाल हो तो आप बिना किसी हिचकिचाहट के हमसे पूछ सकते हैं।
और हाँ, SHARE करना अनिवार्य है, तो कीजिये न SHARE!
स:धन्यवाद!🙏 CCC Online Tyari
Post a Comment