Ccc Final Exam 5 October 2024 Questions And Answers Pdf Solution (Hindi & English)
Ccc Exam Questions And Answers Pdf | Ccc Exam Question Answer Pdf Download | Ccc Final Exam Questions And Answers Pdf.
CCC Today Exam Paper 5 October 2024 with Solution
अरे! स्माइल करो😊, आपके मुखड़े पर स्माइल अच्छी लगती है।
CCC Computer Course की सबसे बहतरीन ऑनलाइन एजुकेशन प्रदान करने वाली एक मात्र वेबसाइट 'CCCOnlineTyari.com' पर आप पढ़ाई कर रहे है, ऐसे ही पढ़ते रहिये।😍
आज मैं आपके लिए CCC Today Question Paper 5 October 2024 के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर, लेकर आया हूँ।
वैसे आपको बता दूँ, यहां पर अभी, इसी वक्त आपका CCC Online Test in Hindi and English होने वाला हैं।
जिसमें आपसे CCC Exam 5 October 2024 के कुछ Important Question पूछे जायेंगे।
क्या आप तैयार हैं?
तो चलिए, CCC Previous Exam Paper जो 5 October 2024 को हुआ था, उसे हल करें!
नीचे दिए गए प्रश्न आपके आने वाले CCC Exam में बहुत मदद करने वाले हैं। इसलिए आपसे गुजारिश हैं, सभी प्रश्नों को ध्यानपूर्वक पढ़ें, केवल पढ़ें नहीं समझना भी जरूरी हैं।
नोट- इन प्रश्न और उत्तर को पढ़ने से पहले मैं आपको एक बात साफ-साफ बोलना चाहूंगा 5 October 2024 को जो CCC Exam हुआ है, उसके अंदर बिल्कुल Same 2 Same यह प्रश्न नहीं आए हैं। जिन विद्यार्थियों का आज एग्जाम था उन्होंने हमें प्रश्न भेजे हैं और हमने उनके भेजे हुए प्रश्नों को अच्छे तरीके से लिखा है और फिर हम आपके सामने प्रस्तुत कर रहे हैं।
a) Ctrl + Down Arrow
b) Ctrl + Shift + Down Arrow
c) Both
d) None
Ans: a)
Q. 2. किस प्रकार के मोबाइल की सिक्योरिटी को आसानी से तोड़ा जा सकता है?
a) Android
b) Black berry
c) S60
d) iOS
Ans: c)
Q. 3. मेल भेजने के लिए निम्नलिखित में से कौन सी प्रोटोकॉल का इस्तेमाल होता है?
a) POP3
b) SMTP
c) MIME
d) Telnet
Ans: b)
Q. 4. किसी फाइल के 2, 3 और 4 नंबर पेज को प्रिंट करने के लिए निम्न विकल्पों में से कौन सा विकल्प सही नहीं है?
a) 2:4
b) 2,3-4
c) 2,3,4
d) 2-4
Ans: a)
Q. 5. पेन ड्राइव क्या है?
a) इनपुट डिवाइस
b) आउटपुट डिवाइस
c) स्टोरेज डिवाइस
d) इनमें से कोई नहीं
Ans: c)
Q. 6. निम्नलिखित में से कौन सा प्रोटोकॉल सुरक्षित है?
a) Http (ccconlinetyari.com)
b) Https
c) उपरोक्त दोनों
d) इनमें से कोई नहीं
Ans: b)
Q. 7. WWW के निर्माता कौन हैं?
a) बिल गेट्स
b) जैफ बेजॉस
c) मार्क जुकरबर्ग
d) टीम बर्न्स ली
Ans: d)
Q. 8. हाइपर टेक्स्ट मार्कअप लैंग्वेज के प्रोग्राम को RUN करने के लिए निम्न में से किस सॉफ्टवेयर का होना जरूरी है?
a) Writer
b) Wordpad
c) Browser
d) Notepad
Ans: c)
Q. 9. लिब्रे ऑफिस में फाइल नाम को कहां पर दर्शाया जाता है?
a) टाइटल बार में
b) टास्कबार में
c) स्टेटस बार में
d) स्क्रोल बार में
Ans: a)
Q. 10. निम्नलिखित में से किसके द्वारा इंटरनेशनल मनी ट्रांसफर किया जा सकता है?
a) IFSC
b) RTGS
c) NEFT
d) SWIFT
Ans: d)
a) Ground Upper Graphics
b) Group Up Graphics
c) Ground Up Group
d) Ground Up Graphics
Ans: d)
Q. 12. निम्न में से कौन सा दस्तावेज पाठ के पीछे धुंधला दिखाई देता है?
a) पृष्ठभूमि
b) वाटर मार्क
c) अग्र भूमि
d) छवि
Ans: b)
Q. 13. फाइल को कॉपी करने के लिए किस शॉर्टकट कुंजी का इस्तेमाल किया जाता है?
a) Ctrl + P
b) Ctrl + C
c) Ctrl + D
d) Ctrl + X
Ans: b)
Q. 14. OLX ........ हैं?
a) B2C
b) B2B (ccconlinetyari.com)
c) C2C
d) None
Ans: c)
Q. 15. लाइन बाई लाइन हाई लेवल लैंग्वेज को मशीनी लैंग्वेज में कौन बदलता है?
a) असेंबल
b) इंटरप्रेटर
c) कंपाइलर
d) इनमें से कोई नहीं
Ans: b)
Q. 16. RSS का पूरा नाम क्या है?
a) Really simple system
b) Really single syndication
c) Real simple syndication
d) Really simple syndication
Ans: d)
Q. 17. निम्नलिखित में से सही ईमेल पते को पहचानिए?
a) Sample@@.gmail
b) [email protected]
c) Sample.gmail.com
d) [email protected]
Ans: d)
Q. 18. लिब्रे ऑफिस Calc में सेल को फॉर्मेट करने वाला डायलॉग बॉक्स खोलने के लिए कौनसी शॉर्टकट कुंजी का उपयोग किया जाएगा?
a) Alt + 1
b) Ctrl + 1
c) Alt + Shift + 1
d) None
Ans: b)
Q. 19. ऑपरेटिंग सिस्टम उपयोगकर्ता और ............... के बीच इंटरफ़ेस प्रदान करता है?
a) सॉफ्टवेयर
b) हार्डवेयर
c) एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर
d) सिस्टम एप्लीकेशन
Ans: b)
Q. 20. डाटा और पासवर्ड की सुरक्षा कौन करता है?
a) Encryption
b) Authentication
c) Authorization
d) Non Repudiation
Ans: a)
Q. 21. 200.156.27.8 किसका उदाहरण हैं?
a) आईपी ऐड्रेस
b) ईमेल एड्रेस
c) URL एड्रेस
d) FTP एड्रेस
Ans: a)
Q. 22. ई-मेल में @ से पहले के Part को क्या कहा जाता है?
a) रिसीवर नेम
b) यूजरनेम
c) डोमेन नेम
d) a और b दोनों
Ans: d)
Q. 23. CRM का पूरा नाम होता है?
a) कस्टमर रिलेशनशिप मैनेजमेंट
b) कस्टम रिलेशनशिप मैनेजमेंट
c) कस्टमर रिलेशन मैनेजमेंट
d) None (ccconlinetyari.com)
Ans: a)
Q. 24. एक पेज में अधिकतम कितने हैंड आउट होते हैं?
a) 3
b) 4
c) 6
d) 9
Ans: d)
Q. 25. =ROUND(324.146,2) का मान क्या होगा?
a) 325
b) 324.17
c) 324.15
d) 427
Ans: c)
Q. 26. लिब्रे ऑफिस इंप्रेस में स्लाइड को रिनेम नहीं कर सकते?
a) True
b) False
Ans: b)
Q. 27. BOSS का पूरा नाम भारत ऑपरेटिंग सिस्टम सॉल्यूशन है?
a) True
b) False
Ans: a)
Q. 28. PPP is serial protocol?
a) True
b) False
Ans: a)
Q. 29. ई प्रशासन ऑनलाइन लेनदेन को प्रोत्साहित करता है?
a) True (ccconlinetyari.com)
b) False
Ans: a)
Q. 30. इंटरनेट एक्सप्लोरर की पसंदीदा विशेषता आपको उन Pages के यूनिफॉर्म रिसोर्स लोकेटर को सहेजने की अनुमति देती है जो आप अक्सर विजिट करते हैं?
a) True
b) False
Ans: a)
Dear CCC Students, आपको ये CCC Question Paper 5 October 2024 के प्रश्न-उत्तर कैसे लगे, हमें आपके Comment का इंतज़ार रहेगा, और इस CCC Previous Paper Online Test को अपने उन CCC Friends के साथ जरूर Share करें जिनको इसकी बहुत ज्यादा आवश्यकता हैं।
मैं मिलता हूँ आपसे Next CCC Previous Question Paper में! आइयेगा जरूर मैं इंतजार करूंगा।
क्या आप उस पेज पर जाना पसंद करेंगे जहां पर सीसीसी के पुराने पेपर मौजूद हैं, आपको नीचे दिए गए CCC Old Paper के लिंक पर क्लिक करना होगा।
CCC Previous Papers 👈 यहां क्लिक करना हैं।
यहाँ तक साथ आने के लिए आपका शुक्रिया, उम्मीद करते हैं की आप ऐसे ही हमारे साथ बने रहेंगे।
हमें आपकी टिप्पणीयाँ बहुत अच्छी लगती हैं!
अगर आपने अभी तक कोई टिप्पणी नहीं किया हैं तो शुभ काम में देरी क्यों Comment Box आपके सामने हैं जो भी आप हमारे बारे में सोचते हैं या फिर आपका कोई सवाल हो तो आप बिना किसी हिचकिचाहट के हमसे पूछ सकते हैं।
और हाँ, SHARE करना अनिवार्य है, तो कीजिये न SHARE!
स:धन्यवाद!🙏 CCC Online Tyari
Post a Comment