NIELIT CCC Exam Question Paper 29 June 2024 with 100% Solution

आज मैं आपके लिए CCC Today Question Paper 29 June 2024 के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर, लेकर आया हूँ।

NIELIT CCC Exam Question Paper 29 June 2024 with 100% Solution

CCC Today Exam Paper 29 June 2024 with Solution

अरे! स्माइल करो😊, आपके मुखड़े पर स्माइल अच्छी लगती है।

CCC Computer Course की सबसे बहतरीन ऑनलाइन एजुकेशन प्रदान करने वाली एक मात्र वेबसाइट 'CCCOnlineTyari.com' पर आप पढ़ाई कर रहे है, ऐसे ही पढ़ते रहिये।😍 

आज मैं आपके लिए CCC Today Question Paper 29 June 2024 के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर, लेकर आया हूँ।

वैसे आपको बता दूँ, यहां पर अभी, इसी वक्त आपका CCC Online Test in Hindi and English होने वाला हैं।

जिसमें आपसे CCC Exam 29 June 2024 के कुछ Important Question पूछे जायेंगे।

क्या आप तैयार हैं?

तो चलिए, CCC Previous Exam Paper जो 29 June 2024 को हुआ था, उसे हल करें!

👉 CCC Libreoffice Questions

नीचे दिए गए प्रश्न आपके आने वाले CCC Exam में बहुत मदद करने वाले हैं। इसलिए आपसे गुजारिश हैं, सभी प्रश्नों को ध्यानपूर्वक पढ़ें, केवल पढ़ें नहीं समझना भी जरूरी हैं।

नोट- इन प्रश्न और उत्तर को पढ़ने से पहले मैं आपको एक बात साफ-साफ बोलना चाहूंगा 29 June 2024 को जो CCC Exam हुआ है, उसके अंदर बिल्कुल Same 2 Same यह प्रश्न नहीं आए हैं। जिन विद्यार्थियों का आज एग्जाम था उन्होंने हमें प्रश्न भेजे हैं और हमने उनके भेजे हुए प्रश्नों को अच्छे तरीके से लिखा है और फिर हम आपके सामने प्रस्तुत कर रहे हैं।

Q. 1. माइक्रोप्रोसेसर कहां पर इस्तेमाल होता है?
a) मोबाइल में
b) कंप्यूटर या लैपटॉप में
c) टेबलेट में
d) उपरोक्त सभी

Ans: d)


Q. 2. लिब्रे ऑफिस राइटर का डिफॉल्ट हाइलाइट कलर कौन सा है?
a) नीला
b) पीला
c) लाल
d) हरा

Ans: b)


Q. 3. RAM का कार्य नहीं है?
a) Read
b) Write
c) Depends upon computer
d) Read and Write

Ans: c)


Q. 4. पेस्ट स्पेशल की शॉर्टकट कुंजी क्या होती है?
a) Ctrl + Shift + B
b) Ctrl + Shift + S
c) Ctrl + Shift + M
d) Ctrl + Shift + V

Ans: d)


Q. 5. विंडोज 10 में टास्कबार कहां पर पाई जाती है?
a) Left
b) Right
c) Center
d) Bottom

Ans: d)


Q. 6. निम्नलिखित में से डिजी लॉकर का कार्य है?
a) Data transfer
b) Data store
c) Both
d) None

Ans: a)


Q. 7. ट्रेन का बुक किया गया टिकट का स्टेटस किसके माध्यम से देखा जाता है?
a) नाम
b) ट्रेन नंबर
c) स्टेशन नाम
d) पीएनआर

Ans: d)


Q. 8. फाइंड और रिप्लेस की शॉर्टकट कुंजी क्या होती है?
a) Ctrl + T
b) Ctrl + H
c) Both
d) None

Ans: b)


Q. 9. ट्विटर ............. का उदाहरण है?
a) ब्लॉगिंग
b) यूट्यूब
c) माइक्रो ब्लॉगिंग
d) सुपर ब्लॉगिंग

Ans: c)


Q. 10. पेज ब्रेक के लिए कौनसी शॉर्टकट कुंजी इस्तेमाल की जाती है?
a) Ctrl + Enter
b) Shift + Enter
c) Alt + Enter
d) None

Ans: a)


Q. 11. एक व्हाट्सएप ग्रुप में अधिकतम कितने मेंबर हो सकते हैं?
a) 200
b) 256
c) 255
d) 300

Ans: b)

रुको, रुको, रुको जी! लेकिन प्रश्न खतम नहीं हुए आगे और भी है परन्तु मेरी एक छोटी सी बात सुन लीजिये पहले, अगर आपको भी सीसीसी सर्टिफिकेट पर S ग्रेड प्राप्त करने का जनून है तो आपके जनून को हकीकत में बदलने के लिए हमने 1 साल से भी ज्यादा का समय लगाकर कुछ ई-बुक तैयार की है। हमारी टॉप तीन ईबुक को अलग-अलग खरीदने के लिए आपके कुल 275 रूपये लगेंगे, लेकिन! 

अगर आप अभी नीचे दिए बटन से टॉप तीन सीसीसी ईबुक खरीदोगे तो आपको मिलेगी मात्र 199 रूपये में, इससे 1 रुपया भी ज्यादा नहीं लेंगे। अगर कोई परेशानी आये तो ये रहा जी अपना व्हाट्सप्प नंबर- +91 7878180989, कॉल मत कीजियेगा केवल व्हाट्सप्प मेसेज ही कीजियेगा और अगर रिप्लाई करने में थोड़ी सी देर हो तो समझ जाना की सर अभी सीसीसी के नए प्रश्न-उत्तर तैयार करने में व्यस्त है, लेकिन आपको रिप्लाई जरूर करेंगे। 


Q. 12. किसी विशेष सेवा के लिए व्यवसायिक संगठनों के मिलान को क्या कहते हैं?
a) B2B
b) C2C
c) B2C
d) C2B

Ans: a)


Q. 13. लिब्रे ऑफिस में किसी डॉक्यूमेंट से बाहर निकलने की शॉर्टकट कुंजी ......... होती है?
a) Ctrl + Q
b) Ctrl + W
c) Ctrl + M
d) Ctrl + E

Ans: b)


Q. 14. AEPS के संदर्भ में कौन सा नंबर प्रयोग किया जाता है?
a) Aadhar number
b) ATM number
c) Both
d) None

Ans: a)
AEPS- Aadhaar Enabled Payment System


Q. 15. निम्नलिखित में से सबसे तेज मेमोरी कौन सी है?
a) CD
b) BD
c) HDD
d) SSD

Ans: d)


Q. 16. का पूरा नाम क्या है?
a) World Wide Web Worm
b) World Wide Web Wide
c) World Wide Web Wonder
d) World Wide Web Wider

Ans: a)


Q. 17. लिब्रे ऑफिस कालक में कॉलम इन्सर्ट करने के लिए इसका प्रयोग करना होगा?
a) फॉर्मेट
b) सीट
c) स्टाइल
d) इन्सर्ट

Ans: b)


Q. 18. नीले अक्षर जिन पर क्लिक करके हम किसी अन्य पेज या फाइल पर पहुंच जाते हैं?
a) Links
b) Web Page
c) Hyperlink
d) Pai Chart

Ans: c)


Q. 19. कंप्यूटर को उसके कार्य बताने वाले निर्देशों के सेट को क्या कहा जाता है?
a) प्रोग्राम
b) इंस्ट्रक्शन
c) कम्पाइलर
d) मॉनिटर

Ans: b)


Q. 20. कंपैक्ट डिस्क की अधिकतम क्षमता होती है?
a) 500 MB
b) 700 MB
c) 700 GB
d) 700 TB

Ans: b)


Q. 21. 3.5 Floppy Disk में कितनी स्टोरेज क्षमता होती है?
a) 1.44 किलोबाइट
b) 1.44 मेगा बाइट
c) 1.44 गीगाबाइट
d) 1.40 मेगा बाइट

Ans: b)


Q. 22. कंप्यूटर में समय कहां दिखाया जाता है?
a) टाइटल बार पर
b) Task बार पर
c) नोटिफिकेशन एरिया में
d) स्टेटस बार पर

Ans: c)


Q. 23. APR का पूरा नाम क्या है?
a) Annual Percentage Rabit
b) Apple Percentage Rate
c) Annual Page Rate
d) Annual Percentage Rate

Ans: d)


Q. 24. लिब्रे ऑफिस राइटर में पेज ब्रेक डालने के लिए कौनसी शॉर्टकट कुंजी का इस्तेमाल किया जाएगा?
a) Tab
b) Ctrl + Enter
c) Ctrl + C
d) Shift + A

Ans: b)


Q. 25. Duck Duck Go क्या है?
a) एंटीवायरस
b) वेब ब्राउजर
c) सर्च इंजन
d) उपरोक्त सभी

Ans: c)


Q. 26. SAS का पूरा नाम क्या होगा?
a) Simple Analysis System
b) Statistical Analysis Speed
c) Statistical Analog System
d) Statistical Analysis System

Ans: d)


Q. 27. AEPS के माध्यम से खाते में रुपए जमा किए जा सकते हैं?
a) True
b) False

Ans: a)


Q. 28. एंक्रिप्शन में Normal Text, Chiper Text में बदल जाते हैं?
a) True
b) False

Ans: a)


Q. 29. सभी यूआरएल में, पहले एचटीटीपी प्रोटोकॉल होता है?
a) True
b) False

Ans: a)


Q. 30. AI में सबसे अधिक Python का प्रयोग होता है?
a) True
b) False

Ans: a)


Q. 31. ब्लूटूथ एक प्रकार का रेडियो वेब इंफॉर्मेशन ट्रांसमिशन सिस्टम है?
a) True
b) False

Ans: b)


Q. 32. फाइबर ऑप्टिकल में प्रकाश का प्रयोग डाटा ट्रांसफर के लिए करते हैं?
a) True
b) False

Ans: a)


Q. 33. GNU का पूरा नाम GNU's Not Unix होता है?
a) True
b) False

Ans: a)


Q. 34. अगर ब्लॉगर ज्यादा Blog लिखता है तो वह अधिक पैसा कमा सकता है?
a) True
b) False

Ans: a)


Q. 35. FTP में F का मतलब File होता है?
a) True
b) False

Ans: a)

Dear CCC Students, आपको ये CCC Question Paper 29 June 2024 के प्रश्न-उत्तर कैसे लगे, हमें आपके Comment का इंतज़ार रहेगा, और इस CCC Previous Paper Online Test को अपने उन CCC Friends के साथ जरूर Share करें जिनको इसकी बहुत ज्यादा आवश्यकता हैं।

👉 CCC Online Test

मैं मिलता हूँ आपसे Next CCC Previous Question Paper में! आइयेगा जरूर मैं इंतजार करूंगा।

क्या आप उस पेज पर जाना पसंद करेंगे जहां पर सीसीसी के पुराने पेपर मौजूद हैं, आपको नीचे दिए गए CCC Old Paper के लिंक पर क्लिक करना होगा।

CCC Previous Papers 👈 यहां क्लिक करना हैं।

यहाँ तक साथ आने के लिए आपका शुक्रिया, उम्मीद करते हैं की आप ऐसे ही हमारे साथ बने रहेंगे।

हमें आपकी टिप्पणीयाँ बहुत अच्छी लगती हैं!

अगर आपने अभी तक कोई टिप्पणी नहीं किया हैं तो शुभ काम में देरी क्यों Comment Box आपके सामने हैं जो भी आप हमारे बारे में सोचते हैं या फिर आपका कोई सवाल हो तो आप बिना किसी हिचकिचाहट के हमसे पूछ सकते हैं।

और हाँ, SHARE करना अनिवार्य है, तो कीजिये न SHARE! 

👉 CCC Admit Card

स:धन्यवाद!🙏 CCC Online Tyari