CCC Exam Paper 27 June 2024 with Solution in Hindi and English with Answer key

आज मैं आपके लिए CCC Today Question Paper 27 June 2024 के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर, लेकर आया हूँ।

CCC Exam Paper 27 June 2024 with Solution in Hindi and English with Answer key

CCC Today Exam Paper 27 June 2024 with Solution

अरे! स्माइल करो😊, आपके मुखड़े पर स्माइल अच्छी लगती है।

CCC Computer Course की सबसे बहतरीन ऑनलाइन एजुकेशन प्रदान करने वाली एक मात्र वेबसाइट 'CCCOnlineTyari.com' पर आप पढ़ाई कर रहे है, ऐसे ही पढ़ते रहिये।😍 

आज मैं आपके लिए CCC Today Question Paper 27 June 2024 के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर, लेकर आया हूँ।

वैसे आपको बता दूँ, यहां पर अभी, इसी वक्त आपका CCC Online Test in Hindi and English होने वाला हैं।

जिसमें आपसे CCC Exam 27 June 2024 के कुछ Important Question पूछे जायेंगे।

क्या आप तैयार हैं?

तो चलिए, CCC Previous Exam Paper जो 27 June 2024 को हुआ था, उसे हल करें!

👉 CCC Libreoffice Questions

नीचे दिए गए प्रश्न आपके आने वाले CCC Exam में बहुत मदद करने वाले हैं। इसलिए आपसे गुजारिश हैं, सभी प्रश्नों को ध्यानपूर्वक पढ़ें, केवल पढ़ें नहीं समझना भी जरूरी हैं।

नोट- इन प्रश्न और उत्तर को पढ़ने से पहले मैं आपको एक बात साफ-साफ बोलना चाहूंगा 27 June 2024 को जो CCC Exam हुआ है, उसके अंदर बिल्कुल Same 2 Same यह प्रश्न नहीं आए हैं। जिन विद्यार्थियों का आज एग्जाम था उन्होंने हमें प्रश्न भेजे हैं और हमने उनके भेजे हुए प्रश्नों को अच्छे तरीके से लिखा है और फिर हम आपके सामने प्रस्तुत कर रहे हैं।

Q. 1. WLAN का पूर्ण रूप बताइए?
a) Wireless local area network
b) Wide local are network
c) Wireless local advance network
d) None

Ans: a)


Q. 2. Ctrl + W शॉर्टकट की का इस्तेमाल ............ के लिए किया जाता है?
a) ओपन वर्क बुक
b) करंट विंडो बंद करना
c) लिब्रे ऑफिस बंद करना
d) उपरोक्त सभी

Ans: b)


Q. 3. UPI किसके समान कार्य करता है?
a) NEFT
b) RTGS
c) CHECK
d) IMPS

Ans: d)


Q. 4. आईपी एड्रेस अधिकतम होता है?
a) 128 bits
b) 32 bits
c) 255 bits
d) 12 bits

Ans: a)


Q. 5. Authentication का अर्थ हैं?
a) Sending
b) Searching
c) User verification
d) Configuration

Ans: c)


Q. 6. CUI आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम है?
a) Linux
b) Windows
c) Unix
d) MS Dos

Ans: d)


Q. 7. गूगल क्रोम क्या है?
a) सर्च इंजन
b) ब्राउज़र
c) वेबसाइट
d) इनमें से कोई

Ans: b)


Q. 8. WLAN का पूरा नाम क्या है?
a) Wireless local area network
b) Wireless local area net
c) Wire local area network
d) Wireless local area new

Ans: a)


Q. 9. IDS का पूरा नाम क्या है?
a) Intrusion delete system
b) Internet detection system
c) Intrusion detection system
d) Intrusion detection speed

Ans: c)


Q. 10. मुद्रा योजना में अधिकतम कितनी राशि का लोन मिलता है?
a) 10 लाख
b) 2 लाख
c) 20 लाख
d) 5 लाख

Ans: a)


Q. 11. अतुल्य भारत App किससे सम्बंधित है?
a) रेल मंत्रालय
b) पर्यटन मंत्रालय
c) वित्त मंत्रालय
d) कृषि मंत्रालय

Ans: b)

रुको, रुको, रुको जी! लेकिन प्रश्न खतम नहीं हुए आगे और भी है परन्तु मेरी एक छोटी सी बात सुन लीजिये पहले, अगर आपको भी सीसीसी सर्टिफिकेट पर S ग्रेड प्राप्त करने का जनून है तो आपके जनून को हकीकत में बदलने के लिए हमने 1 साल से भी ज्यादा का समय लगाकर कुछ ई-बुक तैयार की है। हमारी टॉप तीन ईबुक को अलग-अलग खरीदने के लिए आपके कुल 275 रूपये लगेंगे, लेकिन! 

अगर आप अभी नीचे दिए बटन से टॉप तीन सीसीसी ईबुक खरीदोगे तो आपको मिलेगी मात्र 199 रूपये में, इससे 1 रुपया भी ज्यादा नहीं लेंगे। अगर कोई परेशानी आये तो ये रहा जी अपना व्हाट्सप्प नंबर- +91 7878180989, कॉल मत कीजियेगा केवल व्हाट्सप्प मेसेज ही कीजियेगा और अगर रिप्लाई करने में थोड़ी सी देर हो तो समझ जाना की सर अभी सीसीसी के नए प्रश्न-उत्तर तैयार करने में व्यस्त है, लेकिन आपको रिप्लाई जरूर करेंगे। 


Q. 12. UMANG App किससे सम्बंधित है?
a) Government Services
b) Private Services
c) NGO Services
d) None of the above

Ans: a)


Q. 13. What is type of Ctrl & Shift keys
a) Adjustment
b) Modifier
c) Function
d) None

Ans: b)


Q. 14. Libreoffice Writer से बाहर निकल सकते हैं?
a) Ctrl+W
b) Ctrl+shift+Q
c) Ctrl+shift+w
d) Shift+W

Ans: a)


Q. 15. Which of the following is first electronic computer?
a) UNIVAC
b) ENIAC
c) EDSAC
d) UNIVAC

Ans: b)


Q. 16. इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IOT) से संबंधित नहीं है?
a) प्रोसेस
b) कनेक्टिविटी
c) सिक्योरिटी
d) पीपुल

Ans: c)


Q. 17. निम्नलिखित में से कौन सा सॉफ्टवेयर का प्रकार नहीं है?
a) एप्लीकेशन
b) सिस्टम
c) यूटिलिटी
d) एंटरटेनमेंट

Ans: d)


Q. 18. डॉक्यूमेंट में स्थित करसर को एक पेज से दूसरे पेज पर ले जाने के लिए क्या करेंगे, अर्थात कौन सी कुंजी दबाएंगे?
a) Page up
b) Page down
c) Both
d) None

Ans: c)


Q. 19. ULSI का प्रयोग कंप्यूटर की कौन सी पीढ़ी में किया गया?
a) द्वितीय पीढ़ी
b) तृतीय पीढ़ी
c) चतुर्थ पीढ़ी
d) पंचम पीढ़ी

Ans: d)


Q. 20. माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में एवरेज निकालने का सही फार्मूला है?
a) =Average()
b) =Averg()
c) =Averagee()
d) None

Ans: a)


Q. 21. विंडोज 10 में सर्च बटन, स्टार्ट बटन के किस तरफ होता है?
a) ऊपर
b) नीचे
c) दाएं
d) बाएं

Ans: c)


Q. 22. POS में किस प्रिंटर का इस्तेमाल किया जाता है?
a) थर्मल प्रिंटर
b) लेजर प्रिंटर
c) इंकजेट प्रिंटर
d) इनमें से कोई नहीं

Ans: a)


Q. 23. Directory Remove करने की शॉर्टकट कुंजी क्या हैं?
a) rd
b) rmdir
c) ordir
d) rmd

Ans: b)


Q. 24. Digilocker को किस वर्ष लॉन्च किया गया?
a) 2015
b) 2016
c) 2018
d) 2019

Ans: a)


Q. 25. Word Rupee taken from which language?
a) Sanskrit
b) Tamil
c) Telugu
d) Hindi

Ans: a)


Q. 26. लिब्रे ऑफिस इंप्रेस में नई स्लाइड जोड़ने के लिए इस शॉर्टकट कुंजी का इस्तेमाल किया जाता है?
a) Ctrl + M
b) Ctrl + N
c) Ctrl + T
d) Ctrl + S

Ans: a)


Q. 27. बिटकॉइन किस ब्लॉकचेन पर आधारित है?
a) Public
b) Private
c) Permissioned
d) Public Permissioned

Ans: a)


Q. 28. STML का पूरा नाम क्या है?
a) Structured Text Markup Language
b) Spoken Text Markup Language
c) Both
d) None

Ans: c)


Q. 29. VLSI का प्रयोग किस Generation में हुआ था?
a) First Generation
b) Third Generation
c) Fourth Generation
d) Fifth Generation

Ans: d)


Q. 30. Libreoffice में Edit का Option कहाँ होता है ?
a) Status Bar
b) Title Bar
c) Standard Bar
d) None of the above

Ans: c)


Q. 31. उमंग एप को MeitY द्वारा 2017 में लांच किया गया था?
a) True
b) False

Ans: a)
MeitY- Ministry of Electronics and Information Technology


Q. 32. आप वेब आधारित ईमेल से केवल संदेश भेज सकते हैं?
a) True
b) False

Ans: b)


Q. 33. उबंटू, लाइनेक्स प्रकार का ऑपरेटिंग सिस्टम है?
a) True
b) False

Ans: a)


Q. 34. यूनिक्स ऑपरेटिंग सिस्टम के निर्माता Dennis Ritchie हैं?
a) True
b) False

Ans: a)


Q. 35. वैक्यूम ट्यूब का निर्माण John Ambrose Fleming द्वारा किया गया था?
a) True
b) Fales

Ans: a)


Q. 36. RPA का पूरा नाम Robotic Process Automation होता है?
a) False
b) True

Ans: b)

Dear CCC Students, आपको ये CCC Question Paper 27 June 2024 के प्रश्न-उत्तर कैसे लगे, हमें आपके Comment का इंतज़ार रहेगा, और इस CCC Previous Paper Online Test को अपने उन CCC Friends के साथ जरूर Share करें जिनको इसकी बहुत ज्यादा आवश्यकता हैं।

👉 CCC Online Test

मैं मिलता हूँ आपसे Next CCC Previous Question Paper में! आइयेगा जरूर मैं इंतजार करूंगा।

क्या आप उस पेज पर जाना पसंद करेंगे जहां पर सीसीसी के पुराने पेपर मौजूद हैं, आपको नीचे दिए गए CCC Old Paper के लिंक पर क्लिक करना होगा।

CCC Previous Papers 👈 यहां क्लिक करना हैं।

यहाँ तक साथ आने के लिए आपका शुक्रिया, उम्मीद करते हैं की आप ऐसे ही हमारे साथ बने रहेंगे।

हमें आपकी टिप्पणीयाँ बहुत अच्छी लगती हैं!

अगर आपने अभी तक कोई टिप्पणी नहीं किया हैं तो शुभ काम में देरी क्यों Comment Box आपके सामने हैं जो भी आप हमारे बारे में सोचते हैं या फिर आपका कोई सवाल हो तो आप बिना किसी हिचकिचाहट के हमसे पूछ सकते हैं।

और हाँ, SHARE करना अनिवार्य है, तो कीजिये न SHARE! 

👉 CCC Admit Card

स:धन्यवाद!🙏 CCC Online Tyari