28 June 2024 CCC NIELIT Previous Exam Questions Paper Solution (Hindi and English)

आज मैं आपके लिए CCC Today Question Paper 28 June 2024 के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर, लेकर आया हूँ।

28 June 2024 CCC NIELIT Previous Exam Questions Paper Solution (Hindi and English)

CCC Today Exam Paper 28 June 2024 with Solution

अरे! स्माइल करो😊, आपके मुखड़े पर स्माइल अच्छी लगती है।

CCC Computer Course की सबसे बहतरीन ऑनलाइन एजुकेशन प्रदान करने वाली एक मात्र वेबसाइट 'CCCOnlineTyari.com' पर आप पढ़ाई कर रहे है, ऐसे ही पढ़ते रहिये।😍 

आज मैं आपके लिए CCC Today Question Paper 28 June 2024 के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर, लेकर आया हूँ।

वैसे आपको बता दूँ, यहां पर अभी, इसी वक्त आपका CCC Online Test in Hindi and English होने वाला हैं।

जिसमें आपसे CCC Exam 28 June 2024 के कुछ Important Question पूछे जायेंगे।

क्या आप तैयार हैं?

तो चलिए, CCC Previous Exam Paper जो 28 June 2024 को हुआ था, उसे हल करें!

👉 CCC Libreoffice Questions

नीचे दिए गए प्रश्न आपके आने वाले CCC Exam में बहुत मदद करने वाले हैं। इसलिए आपसे गुजारिश हैं, सभी प्रश्नों को ध्यानपूर्वक पढ़ें, केवल पढ़ें नहीं समझना भी जरूरी हैं।

नोट- इन प्रश्न और उत्तर को पढ़ने से पहले मैं आपको एक बात साफ-साफ बोलना चाहूंगा 28 June 2024 को जो CCC Exam हुआ है, उसके अंदर बिल्कुल Same 2 Same यह प्रश्न नहीं आए हैं। जिन विद्यार्थियों का आज एग्जाम था उन्होंने हमें प्रश्न भेजे हैं और हमने उनके भेजे हुए प्रश्नों को अच्छे तरीके से लिखा है और फिर हम आपके सामने प्रस्तुत कर रहे हैं।

Q. 1. पहला आधार Based Micro ATM किसने बनाया?
a) SBI
b) ICICI
c) Boi
d) DCB

Ans: d)


Q. 2. QR कोड का मूल्यांकन / स्कैन किसने द्वारा किया जाता है?
a) Camera
b) Network Cable
c) Sensor
d) None

Ans: a)


Q. 3. वर्तमान में आप एक Libreoffice Calc स्प्रेडशीट में G7 सेल पर हैं, कीबोर्ड की होम कुंजी दबाने के बाद आप निम्न में से किस में होंगे?
a) A1
b) A7
c) F7
d) G1

Ans: a)(ccconlinetyari.com)


Q. 4. DFS का पूरा नाम क्या है?
a) Distributed Folder System
b) Distributed File Signal
c) Distributed File System
d) Distributed Film System

Ans: c)


Q. 5. कंप्यूटर की प्रथम पीढ़ी में कौन सा इलेक्ट्रॉनिक सर्किट उपयोग किया जाता था?
a) IC
b) VLSI
c) ट्रांजिस्टर
d) वेक्यूम ट्यूब

Ans: d)


Q. 6. क्यूआर कोड क्या करता है?
a) नया लिंक ओपन करता है
b) टाइम खराब करता है
c) इसका इस्तेमाल सही नहीं है
d) इसमें वायरस होता है

Ans: a)


Q. 7. अमेरिकन CVV कितने डिजिट का होता है?
a) 3
b) 4
c) 5
d) 6

Ans: b)


Q. 8. LCD का पूर्ण रूप क्या होगा?
a) Liquid Crystal Display
b) Liquid Copper Display
d) Light Crystal Display
c) Layout Core Display

Ans: a)


Q. 9. लिब्रे ऑफिस काल्क में कितनी वर्कशीट होती हैं?
a) 32000
b) 48000
c) 60000
d) कोई सीमा नहीं

Ans: a)(ccconlinetyari.com)


Q. 10. सीपीयू के नजदीक कौन सी मेमोरी होती है?
a) कैश मेमोरी
b) सीडी डिस्क
c) हार्ड डिस्क
d) रेंडम एक्सेस मेमोरी

Ans: a)


Q. 11. FTP का पूरा नाम क्या है?
a) File Transfer Protocol
b) File Transfer Pro
c) Both
d) None

Ans: a)

रुको, रुको, रुको जी! लेकिन प्रश्न खतम नहीं हुए आगे और भी है परन्तु मेरी एक छोटी सी बात सुन लीजिये पहले, अगर आपको भी सीसीसी सर्टिफिकेट पर S ग्रेड प्राप्त करने का जनून है तो आपके जनून को हकीकत में बदलने के लिए हमने 1 साल से भी ज्यादा का समय लगाकर कुछ ई-बुक तैयार की है। हमारी टॉप तीन ईबुक को अलग-अलग खरीदने के लिए आपके कुल 275 रूपये लगेंगे, लेकिन! 

अगर आप अभी नीचे दिए बटन से टॉप तीन सीसीसी ईबुक खरीदोगे तो आपको मिलेगी मात्र 199 रूपये में, इससे 1 रुपया भी ज्यादा नहीं लेंगे। अगर कोई परेशानी आये तो ये रहा जी अपना व्हाट्सप्प नंबर- +91 7878180989, कॉल मत कीजियेगा केवल व्हाट्सप्प मेसेज ही कीजियेगा और अगर रिप्लाई करने में थोड़ी सी देर हो तो समझ जाना की सर अभी सीसीसी के नए प्रश्न-उत्तर तैयार करने में व्यस्त है, लेकिन आपको रिप्लाई जरूर करेंगे। 


Q. 12. उमंग एप कितनी भाषाओं को सपोर्ट करता है?
a) 11
b) 12
c) 23
d) 14

Ans: c)


Q. 13. Amazon के फाउंडर कौन है?
a) Denso Wave
b) Jef Bezos
c) Vijay Shekhar Sharma
d) Tobin

Ans: b)


Q. 14. कंप्यूटर में कौन सा गुण नहीं है?
a) Storage
b) Feeling
c) Versatility
d) Automation

Ans: b)


Q. 15. USSD का Full फॉर्म है?
a) Unstructured Supply Service Data
b) Unstructured Supplementary Service Data
c) Both
d) None

Ans: b)(ccconlinetyari.com)


Q. 16. टेक्स्ट को इटैलिक करने की शॉर्टकट कुंजी क्या होती है?
a) Ctrl + I
b) Ctrl + J
c) Ctrl + N
d) Ctrl + Z

Ans: a)


Q. 17. निम्न में से किस टोपोलॉजी में सभी सभी कंप्यूटर अन्य कंप्यूटर से जुड़े हुए होते हैं?
a) रिंग टोपोलॉजी
b) मेश टोपोलॉजी
c) बस टोपोलॉजी
d) स्टार टोपोलॉजी

Ans: b)


Q. 18. बैंक में ओटीपी कितने डिजिट का होता है?
a) 8
b) 5
c) 10
d) 11

Ans: a)


Q. 19. निम्न में से कौन सा सर्च इंजन चाइना में मशहूर है?
a) Ask
b) Bing
c) Altavista
d) Baidu

Ans: d)


Q. 20. निम्नलिखित में से कौन सा ऑप्शन डिजिटल बैंकिंग से संबंधित नहीं है?
a) UTR
b) NEFT
c) RTGS
d) Cheque

Ans: d)(ccconlinetyari.com)


Q. 21. न्यू स्लाइड लेने के लिए कौन सी शॉर्टकट कुंजी का इस्तेमाल किया जाता है?
a) Ctrl + M
b) Ctrl + N
c) Ctrl + T
d) None

Ans: a)



Q. 22. HTML का प्रयोग ............ बनाने के लिए किया जाता है?
a) एक खाली पेज (Blank Page)
b) एक वेब पेज (Web Page)
c) स्लाइड (Slide)
d) इसमें से कोई नहीं

Ans: b)


Q. 23. इसमें से कौन सा कंप्यूटर का वर्गीकरण नहीं है?
a) मिनी कंप्यूटर
b) मेनफ्रेम कंप्यूटर
c) नोटपैड कंप्यूटर
d) माइक्रो कंप्यूटर

Ans: c)


Q. 24. =QUOTIENT(509.8,7) का मान क्या होगा?
a) 72
b) 73
c) 77
d) 80

Ans: a)


Q. 25. प्रजेंटशन में स्लाइड पर टाइमिंग निर्धारित करने के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है?
a) रिहर्सल
b) स्लाइड टाइमर
c) स्लाइड टाइमिंग टूल
d) स्लाइड टूल

Ans: a)


Q. 26. मेल भेजने में इस्तेमाल होने वाला प्रोटोकॉल कौन सा है?
a) FTP
b) IMAP
c) SMTP
d) POP3

Ans: c)(ccconlinetyari.com)


Q. 27. लिब्रे ऑफिस काल्क में पीछे वाली Row पर जाने के लिए किस शॉर्टकट कुंजी का इस्तेमाल किया जाता है?
a) Ctrl + Tab
b) Shift + Tab
c) Alt + Tab
d) Shift + Enter

Ans: d)


Q. 28. कंप्यूटर का यह भाग दर्शाता है कि कार्य पूरा हो चुका है?
a) Monitor
b) ROM
c) RAM
d) Printer

Ans: a)


Q. 29. उमंग ऐप की शुरुआत कब हुई?
a) 26 नवंबर 2017
b) 26 नवंबर 2016
c) 26 नवंबर 2018
d) इसमें से कोई नहीं

Ans: a)


Q. 30. M-Parivahan App किससे संबंधित है?
a) रेल विभाग
b) हवाई विभाग
c) परिवहन विभाग
d) इनमें से कोई नहीं

Ans: c)(ccconlinetyari.com)


Q. 31. लिब्रे ऑफिस राइटर में फुल स्क्रीन की शॉर्टकट पुलिस जी क्या होती है?
a) Alt + J
b) Ctrl + J
c) Ctrl + Shift + J
d) None

Ans: c)


Q. 32. गणना करने के लिए निम्नलिखित में से किस का इस्तेमाल किया जाता है?
a) लिब्रे ऑफिस राइटर
b) लिब्रे ऑफिस काल्क
c) लिब्रे ऑफिस इंप्रेस
d) उपरोक्त सभी

Ans: b)


Q. 33. कंप्यूटर के द्वारा कौन सी भाषा इस्तेमाल होती है?
a) मशीनी भाषा
b) उच्च स्तरीय भाषा
c) असेंबली भाषा
d) इसमें से कोई नहीं

Ans: a)(ccconlinetyari.com)


Q. 34. उमंग एप में 100 से भी ज्यादा सेवाएं उपलब्ध है?
a) True
b) False

Ans: a)


Q. 35. AEPS सेवा का उपयोग नगद जमा करने के लिए किया जाता है?
a) True
b) False

Ans: a)


Q. 36. किसी भी फाइल के एक्सटेंशन में अधिकतम तीन अल्फाबेट होते हैं?
a) True
b) False

Ans: b)


Q. 37. सरकार सरकारी छुट्टियों को छोड़कर RTGS और NEFT पूरे साल में कार्य करते हैं?
a) True
b) False

Ans: b)


Q. 38. Ctrl + Shift + Arrow UP शॉर्टकट कुंजी का प्रयोग वर्तमान सेल से प्रथम सेल तक कॉलम का चयन करने के लिए किया जाता है?
a) True
b) False

Ans: a) (ccconlinetyari.com)


Q. 39. क्लाउड कंप्यूटिंग की कोई भी हानियां नहीं है?
a) True
b) False

Ans: b)


Q. 40. COMBOL का पूरा नाम कॉमन बिजनेस ओरिएंटेड लैंग्वेज होता है?
a) True
b) False

Ans: a)


Q. 41. WMS का पूरा नाम Warehouse management system होता है?
a) True
b) False

Ans: a)


Q. 42. UNIVAC चतुर्थ पीढ़ी का कंप्यूटर था?
a) True
b) False

Ans: b)

Dear CCC Students, आपको ये CCC Question Paper 28 June 2024 के प्रश्न-उत्तर कैसे लगे, हमें आपके Comment का इंतज़ार रहेगा, और इस CCC Previous Paper Online Test को अपने उन CCC Friends के साथ जरूर Share करें जिनको इसकी बहुत ज्यादा आवश्यकता हैं।

👉 CCC Online Test

मैं मिलता हूँ आपसे Next CCC Previous Question Paper में! आइयेगा जरूर मैं इंतजार करूंगा।

क्या आप उस पेज पर जाना पसंद करेंगे जहां पर सीसीसी के पुराने पेपर मौजूद हैं, आपको नीचे दिए गए CCC Old Paper के लिंक पर क्लिक करना होगा।

CCC Previous Papers 👈 यहां क्लिक करना हैं।

यहाँ तक साथ आने के लिए आपका शुक्रिया, उम्मीद करते हैं की आप ऐसे ही हमारे साथ बने रहेंगे।

हमें आपकी टिप्पणीयाँ बहुत अच्छी लगती हैं!

अगर आपने अभी तक कोई टिप्पणी नहीं किया हैं तो शुभ काम में देरी क्यों Comment Box आपके सामने हैं जो भी आप हमारे बारे में सोचते हैं या फिर आपका कोई सवाल हो तो आप बिना किसी हिचकिचाहट के हमसे पूछ सकते हैं।

और हाँ, SHARE करना अनिवार्य है, तो कीजिये न SHARE! 

👉 CCC Admit Card

स:धन्यवाद!🙏 CCC Online Tyari