CCC NIELIT 14 April 2024 Exam Questions Paper with Answer Key in Hindi and English
Ccc Question Paper 14 April 2024 With Answer Pdf In English & Hindi | Ccc Model Paper With Answer Pdf | Ccc Aptitude Questions With Answers Pdf Download | Ccc Questions With Answers Pdf Free Download | Ccc Question Paper With Answer Pdf In English
CCC Today Exam Paper 14 April 2024 with Solution
अरे! स्माइल करो😊, आपके मुखड़े पर स्माइल अच्छी लगती है।
CCC Computer Course की सबसे बहतरीन ऑनलाइन एजुकेशन प्रदान करने वाली एक मात्र वेबसाइट 'CCCOnlineTyari.com' पर आप पढ़ाई कर रहे है, ऐसे ही पढ़ते रहिये।😍
आज मैं आपके लिए CCC Today Question Paper 14 April 2024 के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर, लेकर आया हूँ।
वैसे आपको बता दूँ, यहां पर अभी, इसी वक्त आपका CCC Online Test in Hindi and English होने वाला हैं।
जिसमें आपसे CCC Exam 14 April 2024 के कुछ Important Question पूछे जायेंगे।
क्या आप तैयार हैं?
तो चलिए, CCC Previous Exam Paper जो 14 April 2024 को हुआ था, उसे हल करें!
नीचे दिए गए प्रश्न आपके आने वाले CCC Exam में बहुत मदद करने वाले हैं। इसलिए आपसे गुजारिश हैं, सभी प्रश्नों को ध्यानपूर्वक पढ़ें, केवल पढ़ें नहीं समझना भी जरूरी हैं।
नोट- इन प्रश्न और उत्तर को पढ़ने से पहले मैं आपको एक बात साफ-साफ बोलना चाहूंगा 14 April 2024 को जो CCC Exam हुआ है, उसके अंदर बिल्कुल Same 2 Same यह प्रश्न नहीं आए हैं। जिन विद्यार्थियों का आज एग्जाम था उन्होंने हमें प्रश्न भेजे हैं और हमने उनके भेजे हुए प्रश्नों को अच्छे तरीके से लिखा है और फिर हम आपके सामने प्रस्तुत कर रहे हैं।
a) FTP
b) TCP/IP
c) HTTP
d) None
Ans: c)
Q. 2. स्लाइड ट्रांजिशन है?
a) ओवर हेड
b) लेटर
c) स्लाइड शो दिखाने के लिए प्रयोग होने वाली एक विशेष इफेक्ट
b) स्लाइड का एक प्रकार
Ans: c)
Q. 3. Libre Office Calc सेल की बाय-डिफॉल्ट हाइट क्या होती है?
a) 0.17"
b) 0.18"
c) 0.20"
d) None
Ans: b)
Q. 4. Who is brand ambassador of Digital India?
a) Ankit fadia
b) Satwat jagwani
c) Krati tiwari and pranav mistry
d) All
Ans: d)
Q. 5. रन कमांड से एमएस वर्ड को शुरू करने के लिए क्या टाइप करेंगे?
a) Winword
b) Winzip
c) MSword
d) None
Ans: a)
Q. 6. Google Painter का डिफाल्ट एक्सटेंशन क्या होता है?
a) WebP
b) JPEG
c) PNG
d) BMP
Ans: a)
Q. 7. भीम ऐप में 1 दिन में कितना अमाउंट का ट्रांजैक्शन कर सकते है?
a) 20,000
b) 40,000
c) 50,000
d) 1,00,000
Ans: b)
Q. 8. RM Document command?
a) Remove files
b) Remove directories
c) Remove Symbolic links
d) All
Ans: d)
Q. 9. मार्जिन और पैराग्राफ के शुरुआत के बीच के स्थानों को क्या कहा जाता है ?
a) Spacing
b) Gutter
c) Alignment
d) Indentation
Ans: d)
Q. 10. My space क्या है?
a) Search engine
b) Web browser
c) Social networking
d) None
Ans: c)
a) एक देश की सरकार और दूसरे देश की सरकार के बीच में व्यापार
b) एक सरकारी संगठन और दूसरे सरकारी संगठन के बीच व्यापार
c) सरकारी संगठन और नागरिक के बीच व्यापार
d) उपरोक्त सभी
Ans: b)
Q. 12. Quicker किस प्रकार का है?
a) C2C
b) B2C
c) B2B
d) None
Ans: a)
Q. 13. इनमें से कौन-सा एक फाइनेंसियल फंक्शन नहीं है?
a) FV()
b) SUM()
c) NPV()
d) PMT()
Ans: b)
Q. 14. माउस का कौन सा बटन प्राथमिक होता है?
a) Left
b) Rght
c) Both
d) None
Ans: a)
Q. 15. Undo की शॉर्टकट कुंजी क्या होती है?
a) Ctrl + Z
b) Ctrl + Y
c) Ctrl + Q
d) इनमें से कोई नहीं।
Ans: a)
Q. 16. क्रेडिट कार्ड शुरू करने वाला पहला बैंक कौनसा है?
a) सिटी बैंक
b) सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
c) UCO बैंक
d) ICICI बैंक
Ans: b)
Q. 17. सबसे बड़ा कंप्यूटर कौन सा है?
a) मेनफ्रेम कंप्यूटर
b) सुपर कंप्यूटर
c) माइक्रो कंप्यूटर
d) इनमें से सभी
Ans: b)
Q. 18. लिब्रे ऑफिस राइटर का एक्सटेंशन क्या होता है?
a) .ods
b) .odp
c) .odt
d) None
Ans: c)
Q. 19. X-86 क्या है?
a) ऑपरेटिंग सिस्टम
b) प्रोसेसर
c) ब्राउज़र
d) इनमें से कोई नहीं
Ans: b)
Q. 20. निम्न में से कौन सा एक वेब ब्राउज़र का प्रकार नहीं है?
a) Safari
b) Mozilla
c) Bing
d) Chrom
Ans: c)
Q. 21. Libreoffice Writer में Ctrl + Home से कहां पर पहुंचा जा सकता है?
a) पेज के सबसे ऊपर
b) पेज के सबसे नीचे
c) पैराग्राफ के शुरुआत में
d) इनमें से कोई नहीं
Ans: a)
Q. 22. पासवर्ड के द्वारा कंप्यूटर के वर्क को कैसा रखा जाता है?
a) सिक्योर
b) Permanent
c) Both
d) None
Ans: a)
Q. 23. जब आप एक वेव ब्राउजर शुरू करते हैं तो ब्राउजर में लोड होने वाला वेब पेज इन में से क्या कहलाता है?
a) यूजर वेब पेज
b) फर्स्ट वेब पेज
c) बिगिनिंग पेज
d) होम पेज
Ans: d)
Q. 24. टास्कबार को कहां पर नहीं सेट किया जा सकता?
a) Left
b) Right
c) Center
d) Bottom
Ans: c)
Q. 25. अमेरिका एक्सप्रेस डेबिट कार्ड में CVV पिन कितने अंक का होता है?
a) 3
b) 4
c) 5
d) 8
Ans: b)
Q. 26. डिजिटल लॉकर एक Paid Program है?
a) True
b) False
Ans: b)
Q. 27. File और फोल्डर को केवल Properties option के Normal Tab से ही पढ़ा जा सकता है?
a) True
b) False
Ans: a)
Q. 28. सीपीयू को कंप्यूटर का दिमाग कहा जाता है?
b) False
Ans: a)
Q. 29. NEFT ऑनलाइन सिस्टम नहीं है?
a) True
b) False
Ans: b)
a) True
b) False
Ans: b)
Dear CCC Students, आपको ये CCC Question Paper 14 April 2024 के प्रश्न-उत्तर कैसे लगे, हमें आपके Comment का इंतज़ार रहेगा, और इस CCC Previous Paper Online Test को अपने उन CCC Friends के साथ जरूर Share करें जिनको इसकी बहुत ज्यादा आवश्यकता हैं।
मैं मिलता हूँ आपसे Next CCC Previous Question Paper में! आइयेगा जरूर मैं इंतजार करूंगा।
क्या आप उस पेज पर जाना पसंद करेंगे जहां पर सीसीसी के पुराने पेपर मौजूद हैं, आपको नीचे दिए गए CCC Old Paper के लिंक पर क्लिक करना होगा।
CCC Previous Papers 👈 यहां क्लिक करना हैं।
यहाँ तक साथ आने के लिए आपका शुक्रिया, उम्मीद करते हैं की आप ऐसे ही हमारे साथ बने रहेंगे।
हमें आपकी टिप्पणीयाँ बहुत अच्छी लगती हैं!
अगर आपने अभी तक कोई टिप्पणी नहीं किया हैं तो शुभ काम में देरी क्यों Comment Box आपके सामने हैं जो भी आप हमारे बारे में सोचते हैं या फिर आपका कोई सवाल हो तो आप बिना किसी हिचकिचाहट के हमसे पूछ सकते हैं।
और हाँ, SHARE करना अनिवार्य है, तो कीजिये न SHARE!
स:धन्यवाद!🙏 CCC Online Tyari
Post a Comment