CCC NIELIT 14 April 2024 Exam Questions Paper with Answer Key in Hindi and English

आज मैं आपके लिए CCC Today Question Paper 14 April 2024 के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर, लेकर आया हूँ।

Ccc Question Paper 14 April 2024 With Answer Pdf In English & Hindi | Ccc Model Paper With Answer Pdf | Ccc Aptitude Questions With Answers Pdf Download | Ccc Questions With Answers Pdf Free Download | Ccc Question Paper With Answer Pdf In English

CCC Today Exam Paper 14 April 2024 with Solution

अरे! स्माइल करो😊, आपके मुखड़े पर स्माइल अच्छी लगती है।

CCC Computer Course की सबसे बहतरीन ऑनलाइन एजुकेशन प्रदान करने वाली एक मात्र वेबसाइट 'CCCOnlineTyari.com' पर आप पढ़ाई कर रहे है, ऐसे ही पढ़ते रहिये।😍 

आज मैं आपके लिए CCC Today Question Paper 14 April 2024 के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर, लेकर आया हूँ।

वैसे आपको बता दूँ, यहां पर अभी, इसी वक्त आपका CCC Online Test in Hindi and English होने वाला हैं।

👉 CCC Online Test

जिसमें आपसे CCC Exam 14 April 2024 के कुछ Important Question पूछे जायेंगे।

क्या आप तैयार हैं?

तो चलिए, CCC Previous Exam Paper जो 14 April 2024 को हुआ था, उसे हल करें!

👉 CCC Libreoffice Questions

नीचे दिए गए प्रश्न आपके आने वाले CCC Exam में बहुत मदद करने वाले हैं। इसलिए आपसे गुजारिश हैं, सभी प्रश्नों को ध्यानपूर्वक पढ़ें, केवल पढ़ें नहीं समझना भी जरूरी हैं।

नोट- इन प्रश्न और उत्तर को पढ़ने से पहले मैं आपको एक बात साफ-साफ बोलना चाहूंगा 14 April 2024 को जो CCC Exam हुआ है, उसके अंदर बिल्कुल Same 2 Same यह प्रश्न नहीं आए हैं। जिन विद्यार्थियों का आज एग्जाम था उन्होंने हमें प्रश्न भेजे हैं और हमने उनके भेजे हुए प्रश्नों को अच्छे तरीके से लिखा है और फिर हम आपके सामने प्रस्तुत कर रहे हैं।

Q. 1. कौन सा प्रोटोकॉल लीगल Request और Replies को परिभाषित करता है।
Which protocol defines legal requests and replies?
a) FTP
b) TCP/IP
c) HTTP
d) None

Ans: c)


Q. 2. स्लाइड ट्रांजिशन है?
Is there a slide transition?
a) ओवर हेड
b) लेटर
c) स्लाइड शो दिखाने के लिए प्रयोग होने वाली एक विशेष इफेक्ट
b) स्लाइड का एक प्रकार

Ans: c)


Q. 3. Libre Office Calc सेल की बाय-डिफॉल्ट हाइट क्या होती है?
What is the by-default height of Libre Office Calc cells?
a) 0.17"
b) 0.18"
c) 0.20"
d) None

Ans: b)


Q. 4. Who is brand ambassador of Digital India?
a) Ankit fadia
b) Satwat jagwani
c) Krati tiwari and pranav mistry
d) All

Ans: d)


Q. 5. रन कमांड से एमएस वर्ड को शुरू करने के लिए क्या टाइप करेंगे?
What to type to start MS Word from Run command?
a) Winword
b) Winzip
c) MSword
d) None

Ans: a)


Q. 6. Google Painter का डिफाल्ट एक्सटेंशन क्या होता है?
What is the default extension of Google Painter?
a) WebP
b) JPEG
c) PNG
d) BMP

Ans: a)


Q. 7. भीम ऐप में 1 दिन में कितना अमाउंट का ट्रांजैक्शन कर सकते है?
How much amount of transaction can be done in BHIM app in 1 day?
a) 20,000
b) 40,000
c) 50,000
d) 1,00,000

Ans: b)


Q. 8. RM Document command?
a) Remove files
b) Remove directories
c) Remove Symbolic links
d) All

Ans: d)


Q. 9. मार्जिन और पैराग्राफ के शुरुआत के बीच के स्थानों को क्या कहा जाता है ?
What are the spaces between the margins and the beginning of a paragraph called?
a) Spacing
b) Gutter
c) Alignment
d) Indentation

Ans: d)


Q. 10. My space क्या है?
What is my space?
a) Search engine
b) Web browser
c) Social networking
d) None

Ans: c)

रुको, रुको, रुको जी! लेकिन प्रश्न खतम नहीं हुए आगे और भी है परन्तु मेरी एक छोटी सी बात सुन लीजिये पहले, अगर आपको भी सीसीसी सर्टिफिकेट पर S ग्रेड प्राप्त करने का जनून है तो आपके जनून को हकीकत में बदलने के लिए हमने 1 साल से भी ज्यादा का समय लगाकर कुछ ई-बुक तैयार की है। हमारी टॉप तीन ईबुक को अलग-अलग खरीदने के लिए आपके कुल 275 रूपये लगेंगे, लेकिन! 

अगर आप अभी नीचे दिए बटन से टॉप तीन सीसीसी ईबुक खरीदोगे तो आपको मिलेगी मात्र 199 रूपये में, इससे 1 रुपया भी ज्यादा नहीं लेंगे। अगर कोई परेशानी आये तो ये रहा जी अपना व्हाट्सप्प नंबर- +91 7878180989, कॉल मत कीजियेगा केवल व्हाट्सप्प मेसेज ही कीजियेगा और अगर रिप्लाई करने में थोड़ी सी देर हो तो समझ जाना की सर अभी सीसीसी के नए प्रश्न-उत्तर तैयार करने में व्यस्त है, लेकिन आपको रिप्लाई जरूर करेंगे। 


Q. 11. G2G का मतलब क्या होता है?
What does G2G mean?
a) एक देश की सरकार और दूसरे देश की सरकार के बीच में व्यापार
b) एक सरकारी संगठन और दूसरे सरकारी संगठन के बीच व्यापार
c) सरकारी संगठन और नागरिक के बीच व्यापार
d) उपरोक्त सभी

Ans: b)


Q. 12. Quicker किस प्रकार का है?
What type is Quicker?
a) C2C
b) B2C
c) B2B
d) None

Ans: a)


Q. 13. इनमें से कौन-सा एक फाइनेंसियल फंक्शन नहीं है?
Which of the following is not a financial function?
a) FV()
b) SUM()
c) NPV()
d) PMT()

Ans: b)


Q. 14. माउस का कौन सा बटन प्राथमिक होता है?
Which mouse button is primary?
a) Left
b) Rght
c) Both
d) None

Ans: a)


Q. 15. Undo की शॉर्टकट कुंजी क्या होती है?
What is the shortcut key for Undo?
a) Ctrl + Z
b) Ctrl + Y
c) Ctrl + Q
d) इनमें से कोई नहीं।

Ans: a)


Q. 16. क्रेडिट कार्ड शुरू करने वाला पहला बैंक कौनसा है?
Which is the first bank to launch credit card?
a) सिटी बैंक
b) सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
c) UCO बैंक
d) ICICI बैंक

Ans: b)


Q. 17. सबसे बड़ा कंप्यूटर कौन सा है?
Which is the biggest computer?
a) मेनफ्रेम कंप्यूटर
b) सुपर कंप्यूटर
c) माइक्रो कंप्यूटर
d) इनमें से सभी

Ans: b)


Q. 18. लिब्रे ऑफिस राइटर का एक्सटेंशन क्या होता है?
What is the extension of LibreOffice Writer?
a) .ods
b) .odp
c) .odt
d) None

Ans: c)


Q. 19. X-86 क्या है?
What is X-86?
a) ऑपरेटिंग सिस्टम
b) प्रोसेसर
c) ब्राउज़र
d) इनमें से कोई नहीं

Ans: b)


Q. 20. निम्न में से कौन सा एक वेब ब्राउज़र का प्रकार नहीं है?
Which of the following is not a type of web browser?
a) Safari
b) Mozilla
c) Bing
d) Chrom

Ans: c)


Q. 21. Libreoffice Writer में Ctrl + Home से कहां पर पहुंचा जा सकता है?
Where can Ctrl + Home be accessed in Libreoffice Writer?
a) पेज के सबसे ऊपर
b) पेज के सबसे नीचे
c) पैराग्राफ के शुरुआत में
d) इनमें से कोई नहीं

Ans: a)


Q. 22. पासवर्ड के द्वारा कंप्यूटर के वर्क को कैसा रखा जाता है?
How is the working of the computer maintained through password?
a) सिक्योर
b) Permanent
c) Both
d) None

Ans: a)


Q. 23. जब आप एक वेव ब्राउजर शुरू करते हैं तो ब्राउजर में लोड होने वाला वेब पेज इन में से क्या कहलाता है?
When you start a web browser, what is the web page loaded in the browser called?
a) यूजर वेब पेज
b) फर्स्ट वेब पेज
c) बिगिनिंग पेज
d) होम पेज

Ans: d)


Q. 24. टास्कबार को कहां पर नहीं सेट किया जा सकता?
Where can't the taskbar be set?
a) Left
b) Right
c) Center
d) Bottom

Ans: c)


Q. 25. अमेरिका एक्सप्रेस डेबिट कार्ड में CVV पिन कितने अंक का होता है?
How many digits does the CVV PIN have in America Express Debit Card?
a) 3
b) 4
c) 5
d) 8

Ans: b)


Q. 26. डिजिटल लॉकर एक Paid Program है?
Is Digital Locker a Paid Program?
a) True
b) False

Ans: b)


Q. 27. File और फोल्डर को केवल Properties option के Normal Tab से ही पढ़ा जा सकता है?
Files and folders can be read only from the Normal tab of the Properties option?
a) True
b) False

Ans: a)


Q. 28. सीपीयू को कंप्यूटर का दिमाग कहा जाता है?
CPU is called the brain of the computer? 
a) True
b) False

Ans: a)


Q. 29. NEFT ऑनलाइन सिस्टम नहीं है?
NEFT is not online system?
a) True
b) False

Ans: b)


Q. 30. आइरिस स्कैनिंग बैंकिंग के लिए बायोमेट्रिक पहचान का स्त्रोत नहीं है?
Iris scanning is not a source of biometric identification for banking?
a) True
b) False

Ans: b)

Dear CCC Students, आपको ये CCC Question Paper 14 April 2024 के प्रश्न-उत्तर कैसे लगे, हमें आपके Comment का इंतज़ार रहेगा, और इस CCC Previous Paper Online Test को अपने उन CCC Friends के साथ जरूर Share करें जिनको इसकी बहुत ज्यादा आवश्यकता हैं।

मैं मिलता हूँ आपसे Next CCC Previous Question Paper में! आइयेगा जरूर मैं इंतजार करूंगा।

क्या आप उस पेज पर जाना पसंद करेंगे जहां पर सीसीसी के पुराने पेपर मौजूद हैं, आपको नीचे दिए गए CCC Old Paper के लिंक पर क्लिक करना होगा।

CCC Previous Papers 👈 यहां क्लिक करना हैं।

यहाँ तक साथ आने के लिए आपका शुक्रिया, उम्मीद करते हैं की आप ऐसे ही हमारे साथ बने रहेंगे।

हमें आपकी टिप्पणीयाँ बहुत अच्छी लगती हैं!

अगर आपने अभी तक कोई टिप्पणी नहीं किया हैं तो शुभ काम में देरी क्यों Comment Box आपके सामने हैं जो भी आप हमारे बारे में सोचते हैं या फिर आपका कोई सवाल हो तो आप बिना किसी हिचकिचाहट के हमसे पूछ सकते हैं।

और हाँ, SHARE करना अनिवार्य है, तो कीजिये न SHARE! 

👉 CCC Admit Card

स:धन्यवाद!🙏 CCC Online Tyari