15 April 2024 NIELIT CCC Exam Previous Paper with Answer Key in Hindi and English

आज मैं आपके लिए CCC Today Question Paper 15 April 2024 के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर, लेकर आया हूँ।

Ccc Question Paper 15 April 2024 With Answer Pdf In English & Hindi | Ccc Model Paper With Answer Pdf | Ccc Aptitude Questions With Answers Pdf Download | Ccc Questions With Answers Pdf Free Download | Ccc Question Paper With Answer Pdf In English

CCC Today Exam Paper 15 April 2024 with Solution

अरे! स्माइल करो😊, आपके मुखड़े पर स्माइल अच्छी लगती है।

CCC Computer Course की सबसे बहतरीन ऑनलाइन एजुकेशन प्रदान करने वाली एक मात्र वेबसाइट 'CCCOnlineTyari.com' पर आप पढ़ाई कर रहे है, ऐसे ही पढ़ते रहिये।😍 

आज मैं आपके लिए CCC Today Question Paper 15 April 2024 के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर, लेकर आया हूँ।

वैसे आपको बता दूँ, यहां पर अभी, इसी वक्त आपका CCC Online Test in Hindi and English होने वाला हैं।

👉 CCC Online Test

जिसमें आपसे CCC Exam 15 April 2024 के कुछ Important Question पूछे जायेंगे।

क्या आप तैयार हैं?

तो चलिए, CCC Previous Exam Paper जो 15 April 2024 को हुआ था, उसे हल करें!

👉 CCC Libreoffice Questions

नीचे दिए गए प्रश्न आपके आने वाले CCC Exam में बहुत मदद करने वाले हैं। इसलिए आपसे गुजारिश हैं, सभी प्रश्नों को ध्यानपूर्वक पढ़ें, केवल पढ़ें नहीं समझना भी जरूरी हैं।

नोट- इन प्रश्न और उत्तर को पढ़ने से पहले मैं आपको एक बात साफ-साफ बोलना चाहूंगा 15 April 2024 को जो CCC Exam हुआ है, उसके अंदर बिल्कुल Same 2 Same यह प्रश्न नहीं आए हैं। जिन विद्यार्थियों का आज एग्जाम था उन्होंने हमें प्रश्न भेजे हैं और हमने उनके भेजे हुए प्रश्नों को अच्छे तरीके से लिखा है और फिर हम आपके सामने प्रस्तुत कर रहे हैं।

Q. 1. प्रथम पीढ़ी के कंप्यूटरों की मेमोरी में क्या इस्तेमाल किया गया था?
What was used in the memory of first generation computers?
a) Vacum tube
b) Panch card
c) Microprocessor
d) IC

Ans: a)


Q. 2. ईमेल भेजना किसके समान हैं?
What is sending email similar to?
a) पत्र लिखना
b) फाइल भेजना
c) पैकेज भेजना
d) इनमें से कोई नहीं।

Ans: a)


Q. 3. =sum (5,2) का मान क्या होगा?
What will be the value of =sum(5,2)?
a) 7
b) 5
c) 4
d) 0

Ans: a)


Q. 4. बिना किसी थकान या त्रुटि के लगातार काम करना कंप्यूटर की ______ विशेषता को दर्शाता है?
Working continuously without any fatigue or error represents ______ characteristic of a computer?
a) Speed
b) Diligence
c) No iq
d) Versatility

Ans: b)


Q. 5. याहू मेल में अधिकतम कितना अटैचमेंट कर सकतें हैं?
What is the maximum attachment you can make in Yahoo Mail?
a) 20 MB
b) 15 MB
c) 25 MB
d) 30 MB

Ans: c)


Q. 6. एक ही समय में किसी संदेश को कई लोगों को भेजना हो तो किस का इस्तेमाल करेंगे?
If you want to send a message to many people at the same time, which one will you use?
a) Macro
b) Mail merge
c) Both
d) None

Ans: b)


Q. 7. इनमें से कौन सा शब्द एक ब्राउजर से संबंधित नहीं है?
Which of the following words is not related to a browser?
a) Netscape
b) World wide web
c) Launcher
d) Email

Ans: d)


Q. 8. कौन सा एंटीवायरस नहीं है?
Which is not an antivirus?
a) VLC
b) Quick heal
c) K7
d) None

Ans: a)


Q. 9. टेक्स्ट को लेफ्ट एलाइन करने की शॉर्टकट कुंजी क्या होती है?
What is the shortcut key to left align text?
a) Ctrl + R
b) Ctrl + L
c) Ctrl + P
d) None

Ans: b)


Q. 10. हाइपरलिंक करने की शॉर्टकट कुंजी क्या होती है?
What is the shortcut key for hyperlinking?
a) Ctrl + P
b) Ctrl + K
c) Ctrl + A
d) None

Ans: b)

रुको, रुको, रुको जी! लेकिन प्रश्न खतम नहीं हुए आगे और भी है परन्तु मेरी एक छोटी सी बात सुन लीजिये पहले, अगर आपको भी सीसीसी सर्टिफिकेट पर S ग्रेड प्राप्त करने का जनून है तो आपके जनून को हकीकत में बदलने के लिए हमने 1 साल से भी ज्यादा का समय लगाकर कुछ ई-बुक तैयार की है। हमारी टॉप तीन ईबुक को अलग-अलग खरीदने के लिए आपके कुल 275 रूपये लगेंगे, लेकिन! 

अगर आप अभी नीचे दिए बटन से टॉप तीन सीसीसी ईबुक खरीदोगे तो आपको मिलेगी मात्र 199 रूपये में, इससे 1 रुपया भी ज्यादा नहीं लेंगे। अगर कोई परेशानी आये तो ये रहा जी अपना व्हाट्सप्प नंबर- +91 7878180989, कॉल मत कीजियेगा केवल व्हाट्सप्प मेसेज ही कीजियेगा और अगर रिप्लाई करने में थोड़ी सी देर हो तो समझ जाना की सर अभी सीसीसी के नए प्रश्न-उत्तर तैयार करने में व्यस्त है, लेकिन आपको रिप्लाई जरूर करेंगे। 


Q. 11. सेल को एडिट करने की शॉर्टकट कुंजी क्या होती है?
What is the shortcut key to edit a cell?
a) F3
b) F2
c) F1
d) F7

Ans: b)


Q. 12. माइक्रोसॉफ्ट में क्लाउड कौन सा है?
Which cloud is it in Microsoft? 
a) Microsoft Cloud
b) Microsoft Azure
c) Microsoft Service
d) इनमें से कोई नहीं।

Ans: b)


Q. 13. टेलीग्राम के निर्माता कौन हैं?
Who is the creator of Telegram?
a) Jan koum & Brian Acton
b) Nikolai and Pavel Durov
c) Jack Dorsey
d) Mark Zukherberg

Ans: b)


Q. 14. लिंकडइन के निर्माता कौन हैं?
Who is the creator of LinkedIn?
a) Jeff weiner
b) Jeff bezos
c) Jack ma
d) None

Ans: a)


Q. 15. POS में इस्तेमाल होने वाला प्रिंटर कौन सा है?
Which is the printer used in POS?
a) थर्मल प्रिंटर
b) इंकजेट प्रिंटर
c) लेजर प्रिंटर
d) उपरोक्त सभी

Ans: a)


Q. 16. Ctrl + Shift + F9 शॉर्टकट से क्या होता है?
What does Ctrl + Shift + F9 shortcut do?
a) Unlink
b) Link
c) Toggle
d) Display

Ans: a)


Q. 17. इंटरनेट शिष्टाचार क्या है?
What is internet etiquette?
a) इंटरनेट पर किए गए कार्य
b) संदेश भेजना
c) इंटरनेट पर अच्छा व्यवहार
d) इनमें से कोई नहीं।

Ans: c)


Q. 18. निम्नलिखित में से डिजिटल ट्रांजैक्शन में होता है?
Which of the following occurs in digital transactions?
a) Debit cards payment
b) USSD payments
c) UPI
d) उपरोक्त सभी

Ans: a)


Q. 19. कैलेंडर देखने के लिए निम्न में से किस कमांड का उपयोग किया जाता है?
Which of the following commands is used to view the calendar?
a) Cal
b) Date
c) Date and time
d) Calendar

Ans: a)


Q. 20. गूगल क्रोम वेब ब्राउजर में Save As का विकल्प कहां पर होता है?
Where is the Save As option in Google Chrome web browser?
a) File Menu
b) Edit Menu
c) More Tools
d) None

Ans: c)


Q. 21. इनमें से कौन सा, फाइल नेम और एक्सटेंशन को अलग करता है?
Which of the following differentiates file name and extension?
a) Hyphen
b) Dot
c) Hash
d) All of above

Ans: b)


Q. 22. MySQL किस सर्वर से संबंधित है?
MySQL belongs to which server?
a) डेटाबेस सर्वर
b) प्रिंटर सर्वर
c) डायरेक्टरी सर्वर
d) मेल सर्वर

Ans: a)


Q. 23. विंडोस ऑफ होने पर डाटा किस मेमोरी में तो हो जाता है?
In which memory is the data stored when Windows is turned off?
a) स्थाई मेमोरी में 
b) अस्थाई मेमोरी में 
c) उपरोक्त दोनों 
d) इनमें से कोई नहीं

Ans: a)


Q. 24. DOS में फाइल नाम की अधिकतम लंबाई कितनी होती है?
What is the maximum length of a file name in DOS?
a) 4
b) 5
c) 8
d) 16

Ans: c)


Q. 25. क्यूआर कोड का पूरा नाम क्या है?
What is the full name of QR code?
a) क्विक रिस्पांस कोड
b) क्विक रिप्लाई कोड 
c) क्विट रिप्लाई कोड
d) क्विक रिस्पांस कोड 

Ans: a)


Q. 26. कैमरा या किसी भी ऐप को अपनी लोकेशन देना सही है?
Is it right to give your location to camera or any app?
a) True
b) False

Ans: b)


Q. 27. माउस में तीन बटन पाए जाते हैं?
Three buttons are found in the mouse?
a) True
b) False

Ans: a)



Q. 28. फार्मूला बार एमएस वर्ड 2010 में उपलब्ध होता है?
Formula bar is available in MS Word 2010?
a) True
b) False

Ans: a)


Q. 29. ऑपरेटिंग सिस्टम का उद्देश्य कंप्यूटर सिस्टम को बेहतर उपयोग करना है?
The purpose of an operating system is to make better use of the computer system?
a) True
b) False

Ans: a)


Q. 30. नेटवर्क के प्रदर्शन को बेहतर बनाने के लिए पासवर्ड रखना चाहिए।
Passwords should be kept to improve network performance.
a) True
b) False

Ans: a)

Dear CCC Students, आपको ये CCC Question Paper 15 April 2024 के प्रश्न-उत्तर कैसे लगे, हमें आपके Comment का इंतज़ार रहेगा, और इस CCC Previous Paper Online Test को अपने उन CCC Friends के साथ जरूर Share करें जिनको इसकी बहुत ज्यादा आवश्यकता हैं।

मैं मिलता हूँ आपसे Next CCC Previous Question Paper में! आइयेगा जरूर मैं इंतजार करूंगा।

क्या आप उस पेज पर जाना पसंद करेंगे जहां पर सीसीसी के पुराने पेपर मौजूद हैं, आपको नीचे दिए गए CCC Old Paper के लिंक पर क्लिक करना होगा।

CCC Previous Papers 👈 यहां क्लिक करना हैं।

यहाँ तक साथ आने के लिए आपका शुक्रिया, उम्मीद करते हैं की आप ऐसे ही हमारे साथ बने रहेंगे।

हमें आपकी टिप्पणीयाँ बहुत अच्छी लगती हैं!

अगर आपने अभी तक कोई टिप्पणी नहीं किया हैं तो शुभ काम में देरी क्यों Comment Box आपके सामने हैं जो भी आप हमारे बारे में सोचते हैं या फिर आपका कोई सवाल हो तो आप बिना किसी हिचकिचाहट के हमसे पूछ सकते हैं।

और हाँ, SHARE करना अनिवार्य है, तो कीजिये न SHARE! 

👉 CCC Admit Card

स:धन्यवाद!🙏 CCC Online Tyari