Previous Year Solved Paper Of Ccc 24 February 2024 (Hindi & English)

आज मैं आपके लिए CCC Today Question Paper 24 February 2024 के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर, लेकर आया हूँ।

Previous Year Solved Paper Of Ccc | Question Paper Of Ccc Nielit | Question Paper Of Ccc Exam | Previous Year Solved Paper Of Ccc 24 February 2024.

Previous Year Solved Paper Of Ccc, Question Paper Of Ccc Nielit, Question Paper Of Ccc Exam, Previous Year Solved Paper Of Ccc 24 February 2024

CCC Today Exam Paper 24 February 2024 with Solution

अरे! स्माइल करो😊, आपके मुखड़े पर स्माइल अच्छी लगती है।

CCC Computer Course की सबसे बहतरीन ऑनलाइन एजुकेशन प्रदान करने वाली एक मात्र वेबसाइट 'CCCOnlineTyari.com' पर आप पढ़ाई कर रहे है, ऐसे ही पढ़ते रहिये।😍 

आज मैं आपके लिए CCC Today Question Paper 24 February 2024 के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर, लेकर आया हूँ।

वैसे आपको बता दूँ, यहां पर अभी, इसी वक्त आपका CCC Online Test in Hindi and English होने वाला हैं।

👉 CCC Online Test

जिसमें आपसे CCC Exam 24 February 2024 के कुछ Important Question पूछे जायेंगे।

क्या आप तैयार हैं?

तो चलिए, CCC Previous Exam Paper जो 24 February 2024 को हुआ था, उसे हल करें!

👉 CCC Libreoffice Questions

नीचे दिए गए प्रश्न आपके आने वाले CCC Exam में बहुत मदद करने वाले हैं। इसलिए आपसे गुजारिश हैं, सभी प्रश्नों को ध्यानपूर्वक पढ़ें, केवल पढ़ें नहीं समझना भी जरूरी हैं।

नोट- इन प्रश्न और उत्तर को पढ़ने से पहले मैं आपको एक बात साफ-साफ बोलना चाहूंगा 24 February 2024 को जो CCC Exam हुआ है, उसके अंदर बिल्कुल Same 2 Same यह प्रश्न नहीं आए हैं। जिन विद्यार्थियों का आज एग्जाम था उन्होंने हमें प्रश्न भेजे हैं और हमने उनके भेजे हुए प्रश्नों को अच्छे तरीके से लिखा है और फिर हम आपके सामने प्रस्तुत कर रहे हैं।

Q. 1. निम्नलिखित में से ussd की फुल फॉर्म क्या होती है?
Which of the following is the full form of ussd?
A) Unstructured supplementary service data
B) Unstructured supply service data
C) Universal structured service data
D) None of these

Ans: A)

 
Q. 2. निम्नलिखित में से key logger से क्या अश्या है?
Which of the following is meant by key logger?
A) Malicious software
B) Spyware
C) Anti virus
D) None of these

Ans: B)

 
Q. 3. निम्नलिखित में से sim का फुल फॉर्म क्या होता है?
Which of the following is the full form of sim?
A) Subscriber identity module
B) Subscriber information module
C) Serial information module
D) None of these

Ans: A)

 
Q. 4. निम्नलिखित में से atm के पासवर्ड किस को बता सकते है?
To whom among the following can the atm password be disclosed?
A) पिता को
B) किसी को भी नहीं
C) भाई को
D) पति/पत्नी को

Ans: B)

 
Q. 5. निम्नलिखित में से e-sanjeevani किससे सम्बंधित है?
E-sanjeevani is related to which of the following?
A) Tele-medicine
B) Transport
C) Weather forecasting
D) None of these

Ans: A)

 
Q. 6. निम्नलिखित में से हम टास्क बार को कितनी जगहों पर लेकर जा सकते हैं?
To how many of the following places can we take the task bar?
A) 5
B) 4
C) 6
D) 8

Ans: B)

 
Q. 7. निम्नलिखित में से ईमेल क्लाइंट किसका उदाहरण है?
Which of the following is an email client an example of?
A) facebook
B) ms excel
C) outlook
D) microsoft

Ans: C)

 
Q. 8. निम्नलिखित में से ic चिप का इस्तेमाल किस पीढी में किया गया था?
In which of the following generation ic chips were used?
A) 3rd gen.
B) 4th gen.
C) 1st gen.
D) 2nd gen.

Ans: A)

 
Q. 9. निम्नलिखित में से कौन सा चार्ट का एक प्रकार नहीं है?
Which of the following is not a type of chart?
A) radar
B) area
C) bar
D) pai

Ans: A)

रुको, रुको, रुको जी! लेकिन प्रश्न खतम नहीं हुए आगे और भी है परन्तु मेरी एक छोटी सी बात सुन लीजिये पहले, अगर आपको भी सीसीसी सर्टिफिकेट पर S ग्रेड प्राप्त करने का जनून है तो आपके जनून को हकीकत में बदलने के लिए हमने 1 साल से भी ज्यादा का समय लगाकर कुछ ई-बुक तैयार की है। हमारी टॉप तीन ईबुक को अलग-अलग खरीदने के लिए आपके कुल 275 रूपये लगेंगे, लेकिन! 

अगर आप अभी नीचे दिए बटन से टॉप तीन सीसीसी ईबुक खरीदोगे तो आपको मिलेगी मात्र 199 रूपये में, इससे 1 रुपया भी ज्यादा नहीं लेंगे। अगर कोई परेशानी आये तो ये रहा जी अपना व्हाट्सप्प नंबर- +91 7878180989, कॉल मत कीजियेगा केवल व्हाट्सप्प मेसेज ही कीजियेगा और अगर रिप्लाई करने में थोड़ी सी देर हो तो समझ जाना की सर अभी सीसीसी के नए प्रश्न-उत्तर तैयार करने में व्यस्त है, लेकिन आपको रिप्लाई जरूर करेंगे। 


Q. 10. निम्नलिखित में से कौनसा मेनू बार का प्रथम टैब होता है?
Which of the following is the first tab of the menu bar?
A) Table
B) Format
C) Tools
D) File

Ans: D)

 
Q. 11. निम्नलिखित में से भारत में पासपोर्ट ऑफिस कितने है?
How many of the following passport offices are there in india?
A) 44
B) 45
C) 25
D) 37

Ans: D)

 
Q. 12. निम्नलिखित में से qr कोड कब लांच किया गया था?
When among the following was qr code launched?
A) 1996
B) 1998
C) 1992
D) 1994

Ans: D)

 
Q. 13. निम्नलिखित में से upi पिन कितने अंको का होता है?
Which of the following is a upi pin of how many digits?
A) 6-8
B) 8-10
C) 2-4
D) 4-6

Ans: D)

 
Q. 14. निम्नलिखित में से कौनसा dot matrix प्रिंटर है?
Which of the following is a dot matrix printer?
A) Impact
B) Non-impact
C) Daisy wheel
D) None

Ans: A)

 
Q. 15. निम्नलिखित में से लिब्रे ऑफिस कैल्क में कट और कॉपी कमांड किस मेनू में मौजूद होती है?
In which of the following menus, cut and copy commands are present in libreoffice calc?
A) Format
B) Tools
C) File
D) Edit

Ans: D)

 
Q. 16. निम्नलिखित में से a1 से a6 तक के सेल की एवरेज क्या होगी?
What will be the average of the following cells a1 to a6?
A) =average (a1, a6)
B) =average (a1:a6)
C) =average (a1; a6)
D) None

Ans: B)

 
Q. 17. Ftp का मतलब file transfer protocol होता है।
Ftp means file transfer protocol.
A) true
B) false

Ans: A)

 
Q. 18. Ussd और neft को बिना इंटरनेट के इस्तेमाल करना संभव है।
It is possible to use ussd and neft without internet.
A) true
B) false

Ans: B)

 
Q. 19. # एक वाइल्ड कार्ड कैरेक्टर है।
# is a wild card character.
A) true
B) false

Ans: B)

 
Q. 20. एक निजी क्लाउड एक एकल व्यवसाय या संगठन द्वारा विशेष रूप से उपयोग किए जाने वाले क्लाउड कंप्यूटिंग संसाधनों को संदर्भित करता है।
A private cloud refers to cloud computing resources used exclusively by a single business or organization.
A) true
B) false c

Ans: A)

 
Q. 21. बैंक में प्रत्येक खाताधारक शाखा के ifsc समान होता है।
The ifsc of every account holder branch in the bank is the same.
A) true
B) false

Ans: A)

 
Q. 22. यदि आपके एप्लिकेशन को बड़ी मात्रा में डेटा स्थानांतरण की आवश्यकता होती है तो क्लाउड कंप्यूटिंग आपके लिए सबसे अच्छा मॉडल नहीं हो सकता है।
If your application requires large amounts of data transfer then cloud computing may not be the best model for you.
A) true
B) false

Ans: B)


Q. 23. Ussd तथा neft को बिना इन्टरनेट के प्रयोग करना संभव है।
It is possible to use ussd and neft without internet.
A) True
B) False

Ans: B)

 
Q. 24. मॉडिफायर कुंजियाँ के साथ माउस का उपयोग करना संभव हैं।
It is possible to use the mouse with modifier keys.
A) true
B) false

Ans: A)

 
Q. 25. Rtgs और neft भुगतान 24*7 करते है।
Rtgs and neft payments are made 24*7.
A) True
B) False

Ans: A)

 
Q. 26. लिनक्स एक बहु उपयोगकर्ता संचालन प्रणाली नहीं है।
Linux is not a multi-user operating system.
A) False
B) True

Ans: A)

Dear CCC Students, आपको ये CCC Question Paper 24 February 2024 के प्रश्न-उत्तर कैसे लगे, हमें आपके Comment का इंतज़ार रहेगा, और इस CCC Previous Paper Online Test को अपने उन CCC Friends के साथ जरूर Share करें जिनको इसकी बहुत ज्यादा आवश्यकता हैं।

मैं मिलता हूँ आपसे Next CCC Previous Question Paper में! आइयेगा जरूर मैं इंतजार करूंगा।

क्या आप उस पेज पर जाना पसंद करेंगे जहां पर सीसीसी के पुराने पेपर मौजूद हैं, आपको नीचे दिए गए CCC Old Paper के लिंक पर क्लिक करना होगा।

CCC Previous Papers 👈 यहां क्लिक करना हैं।

यहाँ तक साथ आने के लिए आपका शुक्रिया, उम्मीद करते हैं की आप ऐसे ही हमारे साथ बने रहेंगे।

हमें आपकी टिप्पणीयाँ बहुत अच्छी लगती हैं!

अगर आपने अभी तक कोई टिप्पणी नहीं किया हैं तो शुभ काम में देरी क्यों Comment Box आपके सामने हैं जो भी आप हमारे बारे में सोचते हैं या फिर आपका कोई सवाल हो तो आप बिना किसी हिचकिचाहट के हमसे पूछ सकते हैं।

और हाँ, SHARE करना अनिवार्य है, तो कीजिये न SHARE! 

👉 CCC Admit Card

स:धन्यवाद!🙏 CCC Online Tyari