Solved Question Paper Of Ccc Exam 21 November 2023 | CCC Previous Papers

आज मैं आपके लिए CCC Today Question Paper 21 November 2023 के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर, लेकर आया हूँ।

Solved Question Paper Of Ccc Exam 21 November 2023 | Question Paper Of Ccc In Hindi 21 November 2023 | Question Paper Of Ccc Exam 21 November 2023.

Solved Question Paper Of Ccc Exam 21 November 2023, Question Paper Of Ccc In Hindi 21 November 2023, Question Paper Of Ccc Exam 21 November 2023,

CCC Today Exam Paper 21 November 2023 with Solution

अरे! स्माइल करो😊, आपके मुखड़े पर स्माइल अच्छी लगती है।

CCC Computer Course की सबसे बहतरीन ऑनलाइन एजुकेशन प्रदान करने वाली एक मात्र वेबसाइट 'CCCOnlineTyari.com' पर आप पढ़ाई कर रहे है, ऐसे ही पढ़ते रहिये।😍 

आज मैं आपके लिए CCC Today Question Paper 21 November 2023 के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर, लेकर आया हूँ।

वैसे आपको बता दूँ, यहां पर अभी, इसी वक्त आपका CCC Online Test in Hindi and English होने वाला हैं।

जिसमें आपसे CCC Exam 21 November 2023 के कुछ Important Question पूछे जायेंगे।

क्या आप तैयार हैं?

तो चलिए, CCC Previous Exam Paper जो 21 November 2023 को हुआ था, उसे हल करें!

👉 CCC Libreoffice Questions

नीचे दिए गए प्रश्न आपके आने वाले CCC Exam में बहुत मदद करने वाले हैं। इसलिए आपसे गुजारिश हैं, सभी प्रश्नों को ध्यानपूर्वक पढ़ें, केवल पढ़ें नहीं समझना भी जरूरी हैं।

नोट- इन प्रश्न और उत्तर को पढ़ने से पहले मैं आपको एक बात साफ-साफ बोलना चाहूंगा 21 November 2023 को जो CCC Exam हुआ है, उसके अंदर बिल्कुल Same 2 Same यह प्रश्न नहीं आए हैं। जिन विद्यार्थियों का आज एग्जाम था उन्होंने हमें प्रश्न भेजे हैं और हमने उनके भेजे हुए प्रश्नों को अच्छे तरीके से लिखा है और फिर हम आपके सामने प्रस्तुत कर रहे हैं।

Q. 1. निम्नलिखित में से लिब्रेऑफिस कैल्क में two decimal स्थानों के साथ currency format लागू करने के लिए किस शॉर्टकट कुंजी का इस्तेमाल किया जायेगा?
Which shortcut key is used to apply currency format with two decimal places in libreoffice calc?
A) ctrl+shift+$
B) ctrl+shift+%
C) ctrl+shift+&
D) ctrl+shift+.

Ans: A)
 
Q. 2. निम्नलिखित में से विंडोज 10 में कौन से डिवाइस को सेट करने का विकल्प चुनकर प्रिंटर जोड़ा जा सकता है?
Which of the following devices can be added as a printer in windows 10 by choosing to set it up?
A) scanners
B) bluetooth and other device.
C) printer & scanners
D) printer

Ans: C)(ccconlinetyari.com)
 
Q. 3. फार्मूला '=sum(3,f,5)' आउटपुट 8 होगा है।
The formula '=sum(3,f,5)' will output 8.
A) true
B) false

Ans: A)
 
Q. 4. निम्नलिखित में से कौन सी स्क्रीन का उपयोग लिब्रेऑफिस इम्प्रेस में सभी स्लाइड को देखने के लिए किया जाता है?
Which of the following screens is used to view all slides in libreoffice impress?
A) view > master
B) view > slide show
C) view > slide sorter
D) view > slide

Ans: C)
 
Q. 5. निम्नलिखित में से कौन सा डिफ़ॉल्ट स्क्रीन पेज डिस्प्ले है?
Which of the following is the default screen page display?
A) 5:10
B) 8:16
C) 4:3
D) 2:8

Ans: C)(ccconlinetyari.com)
 
Q. 6. निम्नलिखित में से जी-मेल में कितने mb डाटा भेज सकते है?
How many mb of data can be sent in gmail from the following?
A) 20
B) 25
C) 30
D) 35

Ans: B)
 
Q. 7. गूगल एक सोशल नेटवर्किंग साईट है?
Is google a social networking site?
A) true
B) false

Ans: B)
 
Q. 8. डेबिट कार्ड का उपयोग केवल बैंक से नगद राशि निकालने के लिए किया जाता है?
Debit card is used only to withdraw cash from the bank?
A) true
B) false

Ans: B)
 
Q. 9. निम्नलिखित में से कौन सा ई-मेल से सम्बंधित नहीं है?
Which of the following is not related to e-mail?
A) compose
B) twit
C) draft
D) trash

Ans: B)(ccconlinetyari.com)
 
Q. 10. निम्नलिखित में से gui का फुल फॉर्म क्या होता है?
Which of the following is the full form of gui?
A) graphical user interface
B) graphical user internet
C) both
D) none

Ans: A)

रुको, रुको, रुको जी! अगर आपको भी सीसीसी सर्टिफिकेट पर S ग्रेड प्राप्त करने का जनून है तो आपके जनून को हकीकत में बदलने के लिए हमने 1 साल से भी ज्यादा का समय लगाकर कुछ ई-बुक तैयार की है। हमारी टॉप तीन ईबुक को अलग-अलग खरीदने के लिए आपके कुल 275 रूपये लगेंगे, लेकिन! 

अगर आप अभी नीचे दिए बटन से टॉप तीन सीसीसी ईबुक खरीदोगे तो आपको मिलेगी मात्र 199 रूपये में, इससे 1 रुपया भी ज्यादा नहीं लेंगे। अगर कोई परेशानी आये तो ये रहा जी अपना व्हाट्सप्प नंबर- +91 7878180989, कॉल मत कीजियेगा केवल व्हाट्सप्प मेसेज ही कीजियेगा और अगर रिप्लाई करने में थोड़ी सी देर हो तो समझ जाना की सर अभी सीसीसी के नए प्रश्न-उत्तर तैयार करने में व्यस्त है, लेकिन आपको रिप्लाई जरूर करेंगे। 


Q. 11. निम्नलिखित में से लिब्रेऑफिस राइटर में लाइन की शुरुआत में जाने के लिए किम शॉर्टकट कुंजी का उपयोग किया जाता है?
Which of the following is the shortcut key used to go to the beginning of the line in libreoffice writer?
A) alt + home
B) shift + home
C) ctrl + home
D) home

Ans: D)
 
Q. 12. निम्नलिखित में से पेमेंट भुगतान एप्लीकेशन पेटीएम ने इलेक्ट्रॉनिक प्लेटफार्म के माध्यम से कौनसा उत्पाद लांच किया है?
Which of the following products has been launched by payment application paytm through electronic platform?
A) silver
B) platinum
C) gold
D) bronze

Ans: C)
 
Q. 13. निम्नलिखित में से कौन सा द्वितीयक भंडारण है?
Which of the following is secondary storage?
A) eprom
B) hdd
C) read only memory
D) random access memory

Ans: B)(ccconlinetyari.com)
 
Q. 14. निम्नलिखित में से डोमेन नामों को आईपी पते में अनुवाद करने के लिए किस सेवा का उपयोग किया जाता है?
Which of the following services is used to translate domain names into ip addresses?
A) smb
B) nfs
C) nis
D) dns

Ans: D)
 
Q. 15. निम्नलिखित में से भारत में पासपोर्ट ऑफिस कितने हैं?
How many of the following passport offices are there in india?
A) 88
B) 37
C) 543
D) 36

Ans: B)
 
Q. 16. लिब्रे ऑफिस कैलक आपको एक स्प्रेडशीट में केवल निम्नलिखित प्रकार के चार्ट सम्मिलित करने की सुविधा देता है- पाई चार्ट, बार चार्ट और लाइन पार्ट।
Libreoffice calc lets you insert only the following types of charts into a spreadsheet – pie charts, bar charts, and line charts.
A) true
B) false

Ans: B)
 
Q. 17. Html कोड पढ़ने और वेब पेज रेंडर करने के लिए वेब ब्राउजर का उपयोग किया जाता है।
Web browsers are used to read html code and render web pages.
A) true
B) false

Ans: B)
 
Q. 18. निम्नलिखित में से पर्सनल कंप्यूटर एक मुख्य सर्किट बोर्ड पर लगे कई चिप्स का उपयोग करते हैं, ऐसे बोर्ड का सामान्य नाम क्या है?
Of the following personal computers use several chips mounted on a single main circuit board, what is the common name for such a board?
A) सिस्टर बोर्ड / sister board
B) डॉटर बोर्ड / daughter board
C) मदरबोर्ड / motherboard
D) फादरबोर्ड / fatherboard

Ans: C)(ccconlinetyari.com)
 
Q. 19. निम्नलिखित में से कौनसा हमें अलग-अलग व्यक्तियों को एक ही पत्र भेजने में सक्षम बनाता है?
Which of the following enables us to send the same letter to different persons?
A) इनमें से कोई नहीं / none of the options
B) मैक्रो और मेल मर्ज दोनों / both macro and mail merge
C) मेल मर्ज /mail merge
D) मैक्रो / macro

Ans: C)
 
Q. 20. सभी निर्देशिकाओं की सूची लिनक्स में _______ कमांड का उपयोग करके देखी जा सकती है।
The list of all directories can be viewed using the _______ command in linux.
A) ps
B) is
C) sh
D) who

Ans: B)
 
Q. 21. निम्नलिखित में से ई-मेल क्लाइंट किसका उदाहरण है?
Which of the following is an e-mail client an example of?
A) outlook
B) microsoft
C) facebook
D) ms excel

Ans: A)
 
Q. 22. निम्नलिखित में से फेसबुक किस से संबंधित है?
Facebook is related to which of the following?
A) social networking
B) e-commerce
C) e-mail clint
D) none of these.

Ans: A)
 
Q. 23. निम्नलिखित में से साइबर क्राइम से संबंधित कोई अपराध किया है तो इसका संबंध किससे है?
If any of the following crimes related to cyber crime has been committed, then which of the following is it related to?
A) cyber suraksha
B) network surksha
C) bank suraksha
D) money suraksha.

Ans: A)
 
Q. 24. निम्नलिखित में से डाटा को एक स्थान से दूसरे स्थान पर भेजने तथा उसे सही ढंग से क्रियान्वित करने का निर्देश कौन देता है?
Who among the following gives instructions to send data from one place to another and execute it correctly?
A) cpu
B) cu
C) alu
D) vm

Ans: B) (ccconlinetyari.com)
 
Q. 25. निम्नलिखित में से व्हाट्सएप में किसी को संदर्भित (mention) करने के लिए किसका उपयोग किया जाता है?
Which of the following is used to mention someone in whatsapp?
A) @
B) #
C) *
D) $

Ans: A)
 
Q. 26. निम्नलिखित में से ईमेल भेजते समय कौनसा वैद्य नहीं है?
Which of the following is not valid while sending email?
A) forward
B) send
C) forward to all
D) reply to all

Ans: C)

Dear CCC Students, आपको ये CCC Question Paper 21 November 2023 के प्रश्न-उत्तर कैसे लगे, हमें आपके Comment का इंतज़ार रहेगा, और इस CCC Previous Paper Online Test को अपने उन CCC Friends के साथ जरूर Share करें जिनको इसकी बहुत ज्यादा आवश्यकता हैं।

👉 CCC Online Test

मैं मिलता हूँ आपसे Next CCC Previous Question Paper में! आइयेगा जरूर मैं इंतजार करूंगा।

क्या आप उस पेज पर जाना पसंद करेंगे जहां पर सीसीसी के पुराने पेपर मौजूद हैं, आपको नीचे दिए गए CCC Old Paper के लिंक पर क्लिक करना होगा।

CCC Previous Papers 👈 यहां क्लिक करना हैं।

यहाँ तक साथ आने के लिए आपका शुक्रिया, उम्मीद करते हैं की आप ऐसे ही हमारे साथ बने रहेंगे।

हमें आपकी टिप्पणीयाँ बहुत अच्छी लगती हैं!

अगर आपने अभी तक कोई टिप्पणी नहीं किया हैं तो शुभ काम में देरी क्यों Comment Box आपके सामने हैं जो भी आप हमारे बारे में सोचते हैं या फिर आपका कोई सवाल हो तो आप बिना किसी हिचकिचाहट के हमसे पूछ सकते हैं।

और हाँ, SHARE करना अनिवार्य है, तो कीजिये न SHARE! 

👉 CCC Admit Card

स:धन्यवाद!🙏 CCC Online Tyari