Nielit Ccc Previous Year Paper In English | Nielit Ccc Previous Year Paper In Hindi | Ccc Previous Paper Nov 2023 | Ccc Previous Paper November 2023.
CCC Today Exam Paper 4 November 2023 with Solution
अरे! स्माइल करो😊, आपके मुखड़े पर स्माइल अच्छी लगती है।
CCC Computer Course की सबसे बहतरीन ऑनलाइन एजुकेशन प्रदान करने वाली एक मात्र वेबसाइट 'CCCOnlineTyari.com' पर आप पढ़ाई कर रहे है, ऐसे ही पढ़ते रहिये।😍
आज मैं आपके लिए CCC Today Question Paper 4 November 2023 के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर, लेकर आया हूँ।
वैसे आपको बता दूँ, यहां पर अभी, इसी वक्त आपका CCC Online Test in Hindi and English होने वाला हैं।
जिसमें आपसे CCC Exam 4 November 2023 के कुछ Important Question पूछे जायेंगे।
क्या आप तैयार हैं?
तो चलिए, CCC Previous Exam Paper जो 4 November 2023 को हुआ था, उसे हल करें!
👉 CCC Libreoffice Questions
नीचे दिए गए प्रश्न आपके आने वाले CCC Exam में बहुत मदद करने वाले हैं। इसलिए आपसे गुजारिश हैं, सभी प्रश्नों को ध्यानपूर्वक पढ़ें, केवल पढ़ें नहीं समझना भी जरूरी हैं।
नोट- इन प्रश्न और उत्तर को पढ़ने से पहले मैं आपको एक बात साफ-साफ बोलना चाहूंगा 4 November 2023 को जो CCC Exam हुआ है, उसके अंदर बिल्कुल Same 2 Same यह प्रश्न नहीं आए हैं। जिन विद्यार्थियों का आज एग्जाम था उन्होंने हमें प्रश्न भेजे हैं और हमने उनके भेजे हुए प्रश्नों को अच्छे तरीके से लिखा है और फिर हम आपके सामने प्रस्तुत कर रहे हैं।
Q. 1. निम्न में से कौन सा एक एंटीवायरस प्रोग्राम की श्रेणी में आता है?
Which one of the following comes under the category of antivirus program?
A) nortron
B) k7
C) quick heal
D) ऊपर के सभी
Ans: d) (ccconlinetyari.com)
Q. 2. एक समय पर अधिकतम ईमेल की संख्या को मिटाया जा सकता है?
What is the maximum number of emails that can be deleted at one time?
A) only one
B) only two
C) only three
D) multiple
Ans: d)
Q. 3. आमतौर पर कंप्यूटर में इस्तेमाल होने वाला इनपुट डिवाइस कौन सा है?
Which is the input device commonly used in computers?
A) कीबोर्ड
C) माइक्रोफोन।
C) scanner
D) उपरोक्त सभी
Ans: a)
Q. 4. ब्लूटूथ क्या है?
What is Bluetooth?
A) lan
B) pan
C) vpn
D) wan
Ans: b)
Q. 5. मेघदूत स्कीम क्या है?
What is Meghdoot Scheme?
A) ऑनलाइन स्कीम
B) मोबाइल एप
C) वेब सर्विस
D) बैंकिंग
Ans: b)
Q. 6. ऑपरेटिंग सिस्टम क्या करता है?
What does the operating system do?
A) इंटरनेट की सुविधा देता है
B) यह हमें कंप्यूटर पर काम करना आसान बना देता है।
C) यह वायरस से बचाता है
D) सिस्टम को सुरक्षित रखता है
Ans: b)
Q. 7. प्रेजेंटेशन स्लाइड को प्रिंट करने के लिए शॉर्टकट कुंजी क्या होती है?
What is the shortcut key to print a presentation slide?
A) ctrl + p
B) ctrl + shift + p
C) ctrl + o
D) none
Ans: a) (ccconlinetyari.com)
Q. 8. निम्नलिखित में से किसका उपयोग नेटवर्क टोपोलॉजी में नहीं किया जा सकता है?
Which of the following cannot be used in network topology?
A) hub
B) router
C) switch
D) motherboard
Ans: d)
Q. 9. Ai में प्रयोग होने वाली भाषा है?
What is the language used in AI?
A) c
B) c++
C) lisp
D) html
Ans: c)
Q. 10. डिजिटल सिग्नल को एनालॉग में परिवर्तित कौन करता है?
What converts digital signal to analog?
A) सीपीयू
B) मॉडेम
C) मेमोरी
D) इनमें से कोई नहीं
Ans: b) (ccconlinetyari.com)
रुको, रुको, रुको जी! अगर आपको भी सीसीसी सर्टिफिकेट पर S ग्रेड प्राप्त करने का जनून है तो आपके जनून को हकीकत में बदलने के लिए हमने 1 साल से भी ज्यादा का समय लगाकर कुछ ई-बुक तैयार की है। हमारी टॉप तीन ईबुक को अलग-अलग खरीदने के लिए आपके कुल 275 रूपये लगेंगे, लेकिन!
अगर आप अभी नीचे दिए बटन से टॉप तीन सीसीसी ईबुक खरीदोगे तो आपको मिलेगी मात्र 199 रूपये में, इससे 1 रुपया भी ज्यादा नहीं लेंगे। अगर कोई परेशानी आये तो ये रहा जी अपना व्हाट्सप्प नंबर- +91 7878180989, कॉल मत कीजियेगा केवल व्हाट्सप्प मेसेज ही कीजियेगा और अगर रिप्लाई करने में थोड़ी सी देर हो तो समझ जाना की सर अभी सीसीसी के नए प्रश्न-उत्तर तैयार करने में व्यस्त है, लेकिन आपको रिप्लाई जरूर करेंगे।
Q. 11. Http का पोर्ट नंबर क्या होता है?
What is the port number of Http?
A) 45
B) 50
C) 80
D) 25
Ans: c)
Q. 12. Phone pay क्या है?
What is Phone Pay?
A) एप्लीकेशन
B) मोबाइल वॉलेट
C) digital wallet
D) all
Ans: d)
Q. 13. Neft की स्थापना किस सन में की गई थी?
In which year was Neft established?
A) 2004
B) 2005
C) 2006
D) 2007
Ans: b) (ccconlinetyari.com)
Q. 14. Dns क्या है?
What is DNS?
A) domain name system
B) domain naming system
C) dual name system
D) all of these
Ans: a)
Q. 15. डिजिटल लॉकर में अनिवार्य होता है?
What is mandatory in digital locker?
A) आधार कार्ड
B) पैन कार्ड
C) निर्वाचन कार्ड
D) उपरोक्त सभी
Ans: a)
Q. 16. Libreoffice calc फोंट का डिफॉल्ट साइज कितना होता है?
What is the default size of Libreoffice calc fonts?
A) 10
B) 12
C) 14
D) 18
Ans: a)
Q. 17. Ethernet कहां प्रयोग होता है?
Where is Ethernet used?
A) इंटरनेट का दूसरा नाम।
B) lan में उपयोग होने वाला प्रोटोकॉल।
C) man में उपयोग होने वाला प्रोटोकॉल।
D) wan में उपयोग होने वाला प्रोटोकॉल।
Ans: b)
Q. 18. शहरों में किस प्रकार का इंटरनेट उपयोग होता है?
What type of internet usage is there in cities?
A) man
B) internet
C) lan
D) pan
Ans: a) (ccconlinetyari.com)
Q. 19. एंटीवायरस किस प्रकार का सॉफ्टवेयर है?
What type of software is antivirus?
A) यूटिलिटी सॉफ्टवेयर
B) एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर
C) सिस्टम सॉफ्टवेयर
D) firmware software
Ans: a)
Q. 20. उस टेक्स्ट को क्या कहते हैं जिस पर क्लिक करके एक वेब पेज से दूसरे वेब पेज पर जाया जाता है।
What is the text called which is clicked to go from one web page to another?
A) heading
B) sub heading
C) hyperlink
D) web link
Ans: c)
Q. 21. विंडो 10 में डेट और टाइम ना हो तो किस ऑप्शन के ऊपर क्लिक करके डेट और टाइम ला सकते हैं?
If there is no date and time in Window 10, then which option can be clicked to bring the date and time?
A) कैलेंडर
B) सिस्टम सेटिंग
C) क्लॉक आइकन
D) कंट्रोल पैनल
Ans: c)
Q. 22. Otp पिन कितने डिजिट का होता है?
How many digits is the OTP PIN?
A) 4-6
B) 6
C) 5
D) 4
Ans: a)
Q. 23. मेल किससे संबंधित है?
What is mail related to?
A) http
B) smtp
C) ftp
D) none
Ans: b) (ccconlinetyari.com)
Q. 24. अतुल्य भारत योजना किससे संबंधित है?
What is Incredible India Scheme related to?
A) population
B) health
C) envioerment
D) tourism
Ans: d)
Q. 25. बिजली का बिल manually pay ना करके स्वचालित pay करना पसंद करते हैं क्योंकि.....?
Do you prefer to pay the electricity bill automatically rather than manually because…?
A) समय से पहले हो जाए और कोई लेट फीस ना भरनी पड़े
B) पता चल सके कि उसका धन कहां जा रहा है
C) माउस से क्लिक अधिक बार करने से बच सकते हैं
D) उपरोक्त सभी
Ans: a)
Q. 26. Im का पूरा नाम क्या है?
What is the full name of Im?
A) instant messaging
B) internet messaging
C) important messaging
D) all
Ans: a)
Q. 27. क्या दो दोस्तों के एक समान ईमेल एड्रेस हो सकते हैं?
Can two friends have the same email address?
A) true
B) false
Ans: b)
Q. 28. Ctrl + w से एक्सेल का वर्क बुक बंद किया जा सकता है?
Can Excel's work book be closed with Ctrl + w?
A) true
B) false
Ans: a) (ccconlinetyari.com)
Q. 29. विंडो 2001 सर्वर ऑपरेटिंग सिस्टम है?
Window 2001 is server operating system?
A) true
B) false
Ans: a)
Q. 30. ओटीपी का पूरा नाम other time password है?
The full name of OTP is other time password?
A) true
B) false
Ans: b)
Dear CCC Students, आपको ये CCC Question Paper 4 November 2023 के प्रश्न-उत्तर कैसे लगे, हमें आपके Comment का इंतज़ार रहेगा, और इस CCC Previous Paper Online Test को अपने उन CCC Friends के साथ जरूर Share करें जिनको इसकी बहुत ज्यादा आवश्यकता हैं।
👉 CCC Online Test
मैं मिलता हूँ आपसे Next CCC Previous Question Paper में! आइयेगा जरूर मैं इंतजार करूंगा।
क्या आप उस पेज पर जाना पसंद करेंगे जहां पर सीसीसी के पुराने पेपर मौजूद हैं, आपको नीचे दिए गए CCC Old Paper के लिंक पर क्लिक करना होगा।
CCC Previous Papers 👈 यहां क्लिक करना हैं।
यहाँ तक साथ आने के लिए आपका शुक्रिया, उम्मीद करते हैं की आप ऐसे ही हमारे साथ बने रहेंगे।
हमें आपकी टिप्पणीयाँ बहुत अच्छी लगती हैं!
अगर आपने अभी तक कोई टिप्पणी नहीं किया हैं तो शुभ काम में देरी क्यों Comment Box आपके सामने हैं जो भी आप हमारे बारे में सोचते हैं या फिर आपका कोई सवाल हो तो आप बिना किसी हिचकिचाहट के हमसे पूछ सकते हैं।
और हाँ, SHARE करना अनिवार्य है, तो कीजिये न SHARE!
👉 CCC Admit Card
स:धन्यवाद!🙏 CCC Online Tyari
Post a Comment