Ccc Question Paper 14 June 2023 In Hindi & English | CCC Previous Paper

आज मैं आपके लिए CCC Today Question Paper 14 June 2023 के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर, लेकर आया हूँ।

Ccc Question Paper 14 June 2023 In Hindi & English | CCC Previous Paper | Ccc Test Paper In Hindi Download Pdf | Download Ccc Model Paper With Answer In Hindi | Ccc Question Paper In Hindi In Pdf

Ccc Question Paper 14 June 2023 In Hindi & English, Ccc Test Paper In Hindi Download Pdf, Download Ccc Model Paper With Answer In Hindi, Ccc Question Paper In Hindi In Pdf

CCC Today Exam Paper 14 June 2023

अरे! स्माइल करो😊, आपके मुखड़े पर स्माइल अच्छी लगती है।

CCC Computer Course की सबसे बहतरीन ऑनलाइन एजुकेशन प्रदान करने वाली एक मात्र वेबसाइट 'CCCOnlineTyari.com' पर आप पढ़ाई कर रहे है, ऐसे ही पढ़ते रहिये।😍 

आज मैं आपके लिए CCC Today Question Paper 14 June 2023 के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर, लेकर आया हूँ।

वैसे आपको बता दूँ, यहां पर अभी, इसी वक्त आपका CCC Online Test in Hindi and English होने वाला हैं।

जिसमें आपसे CCC Exam 14 June 2023 के कुछ Important Question पूछे जायेंगे।

क्या आप तैयार हैं?

तो चलिए, CCC Previous Exam Paper जो 14 June 2023 को हुआ था, उसे हल करें!

👉 CCC Libreoffice Questions

नीचे दिए गए प्रश्न आपके आने वाले CCC Exam में बहुत मदद करने वाले हैं। इसलिए आपसे गुजारिश हैं, सभी प्रश्नों को ध्यानपूर्वक पढ़ें, केवल पढ़ें नहीं समझना भी जरूरी हैं।

नोट- इन प्रश्न और उत्तर को पढ़ने से पहले मैं आपको एक बात साफ-साफ बोलना चाहूंगा 14 June 2023 को जो CCC Exam हुआ है, उसके अंदर बिल्कुल Same 2 Same यह प्रश्न नहीं आए हैं। जिन विद्यार्थियों का आज एग्जाम था उन्होंने हमें प्रश्न भेजे हैं और हमने उनके भेजे हुए प्रश्नों को अच्छे तरीके से लिखा है और फिर हम आपके सामने प्रस्तुत कर रहे हैं।

Q. 1. निम्नलिखित में से pos से क्या आशय है?
Which of the following is meant by pos?
A) hardware
B) software
C) a और b दोनों
D) none

Ans: C) (CCCOnlineTyari.com)
 
 
Q. 2. निम्नलिखित में से अपने ग्राहकों के लिए सबसे पहले ussd किस बैंक ने लांच किया था?
Which of the following bank was the first to launch ussd for its customers?
A) union bank
B) central bank
C) reserve bank of india
D) punjab national bank

Ans: A)
 
 
Q. 3. निम्नलिखित में से =power(5,2) का मान क्या होगा?
Which of the following will be the value of =power(5,2)?
A) 125
B) 25
C) 2
D) 4

Ans: B)
 
 
Q. 4. निम्नलिखित में से कौनसी कुंजी स्पेलिंग चेक करने के लिए प्रयुक्त होती है? 
Which of the following keys is used to check spelling?
A) f3
B) f5
C) f7
D) f9

Ans: C)
 
 
Q. 5. निम्नलिखित में से topology से क्या आशय है?
Which of the following is meant by topology?
A) एक प्रकार का नेटवर्क। / a kind of network
B) इंटरनेट कनेक्शन / internet connection
C) नेटवर्क की आकृति / network shape
D) none

Ans: C)
 (CCCOnlineTyari.com)
 
 
Q. 6. निम्नलिखित में से ब्लॉकचेन से क्या आशय है?
Which of the following is meant by blockchain?
A) एक एक्सचेंज / an exchange
B) एक प्रकार की क्रिप्टोकरेंसी / a type of cryptocurrency
C) एक केंद्रीकृत खाता बही / a centralized ledger
D) सहकर्मी से सहकमी नेटवर्क पर एक वितरित खाता बही / a distributed ledger on a peer to peer network

Ans: D)
 
 
Q. 7. Recyclebin में भेजे बिना सीधे किसी टेक्स्ट या फाइल को डिलीट करने के लिए किस शॉर्टकट कुंजी का इस्तेमाल किया जाता है?
Which shortcut key is used to delete a text or file directly without sending it to recyclebin?
A) shift+delete
B) delete
C) ctrl+delete
D) none

Ans: A)
 
 
Q. 8. निम्नलिखित में से 2019 में 21वां ई-गवर्नेस सम्मेलन कहाँ पर आयोजित किया गया था?
Where among the following was the 21st e-governance conference held in 2019?
A) अरुणाचल प्रदेश
B) आंध्र प्रदेश
C) शिलॉन्ग
D) दिल्ली

Ans: C)
 
 
Q. 9. निम्नलिखित में से walkie-talkie में कम्युनिकेशन किस प्रकार का होता है?
Which of the following is the type of communication in walkie-talkie?
A) half-duplex
B) full duplex
C) simplex
D) none

Ans: A)
 
 
Q. 10. निम्नलिखित में से किस मेनू में हम लिब्रे ऑफिस इम्प्रेस में फ़ाइल से वीडियो सम्मिलित कर सकते हैं?
In which of the following menu we can insert video from file in libreoffice impress?
A) slide
B) view
C) insert
D) home

Ans: C)
 (CCCOnlineTyari.com)
 

रुको, रुको, रुको जी! अगर आपको भी सीसीसी सर्टिफिकेट पर S ग्रेड प्राप्त करने का जनून है तो आपके जनून को हकीकत में बदलने के लिए हमने 1 साल से भी ज्यादा का समय लगाकर कुछ ई-बुक तैयार की है। हमारी टॉप तीन ईबुक को अलग-अलग खरीदने के लिए आपके कुल 275 रूपये लगेंगे, लेकिन! 

अगर आप अभी नीचे दिए बटन से टॉप तीन सीसीसी ईबुक खरीदोगे तो आपको मिलेगी मात्र 199 रूपये में, इससे 1 रुपया भी ज्यादा नहीं लेंगे। अगर कोई परेशानी आये तो ये रहा जी अपना व्हाट्सप्प नंबर- +91 7878180989, कॉल मत कीजियेगा केवल व्हाट्सप्प मेसेज ही कीजियेगा और अगर रिप्लाई करने में थोड़ी सी देर हो तो समझ जाना की सर अभी सीसीसी के नए प्रश्न-उत्तर तैयार करने में व्यस्त है, लेकिन आपको रिप्लाई जरूर करेंगे। 


 
Q. 11. निम्नलिखित में से कौनसा लिब्रेऑफ़िस कैल्क का वैध ऑपरेटर प्रकार नहीं है?
Which of the following is not a valid operator type for libreoffice calc?
A) text
B) referential 
C) arithmetic
D) comparative

Ans: B)
 
 
Q. 12. Im का फुल फॉर्म क्या होता है?
What is the full form of im?
A) instant messaging
B) internet message
C) instant mode
D) none

Ans: A)
 
 
Q. 13. निम्नलिखित में से कौनसा पूरे इंटरनेट में लिंक का संग्रह एक परस्पर नेटवर्क बनाता है जिसे _______ कहा जाता है?
Which of the following collection of links across the internet forms an interconnected network called _______?
A) मोडम / modem
B) रूटर / router
C) हार्डवेयर / hardware
D) वर्ल्ड वाइड वेब / world wide web

Ans: D)
 
 
Q. 14. नवीनतम पीढ़ी के कंप्यूटरों में निर्देशों को किस प्रकार निष्पादित किया जाता है?
How are instructions executed in the latest generation of computers?
A) इच्छा अनुसार / as desired
B) क्रमिक रूप से और समानांतर रूप से / sequential & parallel
C) क्रमिक रूप से ही / sequential
D) केवल समानांतर / only parallel

Ans: B)
 
 
Q. 15. Hot bot से क्या आशय है?
What is meant by hot bot?
A) web search engine
B) web browser
C) web server
D) none

Ans: A)
 (CCCOnlineTyari.com)
 
 
Q. 16. निम्नलिखित में से असेंबलर किस प्रकार का सॉफ्टवेयर है?
Which of the following is an assembler type of software?
A) system software
B) utility software
C) humanware
D) application software

Ans: A)
 
 
Q. 17. निम्नलिखित में से c-dac द्वारा निर्मित भारत के प्रथम कम्प्यूटर के रूप में किसको माना जाता है?
Which of the following is considered as the first computer of india made by c-dac?
A) param yuva
B) param padma
C) param 8000
D) param ishan

Ans: C)
 
 
Q. 18. निम्नलिखित में से उबुंटू में नए अंतर्निहित ब्राउज़र का नाम क्या है?
Which of the following is the name of the new built-in browser in ubuntu?
A) edge
B) opera
C) firefox
D) cortana

Ans: C)
 
 
Q. 19. निम्नलिखित में से कौनसा सूत्र a1:g1 सेल श्रेणी का योग प्रदान करेगा?
Which of the following formula will give the sum of the a1:g1 cell range?
A) sum=(a1:g1)
B) sum(a1,g1)
C) =sum(a1:g1)
D) =sum(a1,g1) 

Ans: C)
 
 
Q. 20. लिब्रेऑफ़िस कैल्क में wrap text विकल्प का उपयोग करके आप उसे एक सेल के अंदर फिट और प्रदर्शित करने के लिए एक लंबे पाठ (long text ) की कई लाइनों तोड़ सकते हैं।
Using the wrap text option in libreoffice calc, you can break a long text into multiple lines to fit and display it inside a cell.
A) सही 
B) गलत

Ans: A)
 
 
Q. 21. निम्नलिखित में से कौनसा विंडोज़ 10 में एक निजी सहायक के रूप में काम करता है?
Which of the following works as a personal assistant in windows 10?
A) alexa
B) cortana
C) google
D) siri

Ans: B)
 (CCCOnlineTyari.com)
 
 
Q. 22. निम्नलिखित में से सभी सरकारी सेवाओं के लिए 'एकल बिंदु' की सुविधा के लिए एक सामान्य और एकीकृत मंच कौनसा है? 
Which of the following is a common and integrated platform to facilitate 'single point' for all government services?
A) pragati
B) bheem
C) cris
D) umang

Ans: D)
 
 
Q. 23. निम्नलिखित में से हार्ड कॉपी प्रिंट करने के लिए हम कौनसे प्रिंटर का प्रयोग कर सकते है?
Which of the following printers can be used to print hard copy?
A) लेजर प्रिंटर।
B) इंक जेक।
C) होम इंकजेट प्रिंटर।
D) उपरोक्त सभी

Ans: D)
 
 
Q. 24. निम्नलिखित में से ब्लॉकचेन का आविष्कार किस वर्ष किया गया था?
In which of the following year was the blockchain invented?
A) 2008
B) 2010
C) 2012
D) 2005

Ans: A)
 
 
Q. 25. निम्नलिखित में से कौनसे जनरेशन में ai आया?
In which of the following generation ai came?
A) first
B) fifth
C) fourth
D) second

Ans: B)
 
 
Q. 26. निम्नलिखित में से रिकॉर्ड के समूह को क्या कहा जाता हैं?
Which of the following is a group of records called?
A) database
B) program
C) project
D) all of above

Ans: A)
 
 
Q. 27. निम्नलिखित में से अगर आप g7 सेल में है और आप home कुंजी दबाते हैं तो आप अगले किस सेल में चले जायेंगे?
Which of the following cell will you move to if you are in cell g7 and you press the home key?
A) a1
B) g1
C) a7
D) g3

Ans: C)
 
 
Q. 28. निम्नलिखित में से कौनसा ऑपरेटिंग सिस्टम कर्नेल में स्थित है?
Which of the following is located in the operating system kernel?
A) /dev directory
B) /boot
C) /root
D) /etc

Ans: B)
 
 
Q. 29. निम्नलिखित में से कंप्यूटर स्टार्ट और रीस्टार्ट करना क्या कहलाता है?
Starting and restarting a computer is called which of the following?
A) booting
B) bootstrapping
C) more options
D) none

Ans: A)
 
 
Q. 30. निम्नलिखित में से लिब्रे ऑफिस राइटर में रूलर शॉर्टकट कुंजी कौनसी है?
Which of the following is the ruler shortcut key in libreoffice writer?
A) shift+r
B) alt+r
C) alt+shift+r
D) ctrl+shift+r

Ans: D)
 
 
Q. 31. Ram में स्थायी रूप से डाटा स्टोर किया जा सकता है।
Data can be stored permanently in ram.
A) true
B) false

Ans: B) (CCCOnlineTyari.com)
 
 
Q. 32. हम लिंक्डइन पर वीडियो अपलोड कर सकते हैं।
We can upload videos on linkedin.
A) true
B) false

Ans: A)
 
 
Q. 33. लिब्रेऑफिस कैल्क के फॉण्ट साइज के ड्रॉप डाउन मेनू में अधिकतम फ़ॉन्ट साइज 90 होता है।
The maximum font size in libreoffice calc's font size drop down menu is 90.
A) true
B) false

Ans: B)
 
 
Q. 34. आप लिब्रेऑफ़िस राइटर में फॉण्ट का रंग लाल, हरा और नीला करने लिए 0 और 255 के बीच की सीमा को निर्दिष्ट करके अनुकूलित कर सकते हैं।
You can customize the font color for red, green, and blue in libreoffice writer by specifying a range between 0 and 255.
A) false
B) true

Ans: B)
 
 
Q. 35. लिब्रेऑफिस इम्प्रेस में हम डिलीट कुंजी दबाकर स्लाइड डिलीट कर सकते है।
In libreoffice impress, we can delete a slide by pressing the delete key.
A) true
B) false

Ans: A)
 
 
Q. 36. इंटरनेट बैंकिंग का उपयोग करने के लिए दो प्रकार के पासवर्ड की आवश्यकता होती है। 
There are two types of passwords required to access internet banking.
A) false
B) true

Ans: B)

Dear CCC Students, आपको ये CCC Question Paper 14 June 2023 के प्रश्न-उत्तर कैसे लगे, हमें आपके Comment का इंतज़ार रहेगा, और इस CCC Previous Paper Online Test को अपने उन CCC Friends के साथ जरूर Share करें जिनको इसकी बहुत ज्यादा आवश्यकता हैं।

👉 CCC Online Test

मैं मिलता हूँ आपसे Next CCC Previous Question Paper में! आइयेगा जरूर मैं इंतजार करूंगा।

क्या आप उस पेज पर जाना पसंद करेंगे जहां पर सीसीसी के पुराने पेपर मौजूद हैं, आपको नीचे दिए गए CCC Old Paper के लिंक पर क्लिक करना होगा।

CCC Previous Papers 👈 यहां क्लिक करना हैं।

यहाँ तक साथ आने के लिए आपका शुक्रिया, उम्मीद करते हैं की आप ऐसे ही हमारे साथ बने रहेंगे।

हमें आपकी टिप्पणीयाँ बहुत अच्छी लगती हैं!

अगर आपने अभी तक कोई टिप्पणी नहीं किया हैं तो शुभ काम में देरी क्यों Comment Box आपके सामने हैं जो भी आप हमारे बारे में सोचते हैं या फिर आपका कोई सवाल हो तो आप बिना किसी हिचकिचाहट के हमसे पूछ सकते हैं।

और हाँ, SHARE करना अनिवार्य है, तो कीजिये न SHARE! 

👉 CCC Admit Card

स:धन्यवाद!🙏 CCC Online Tyari