CCC Previous Paper Question Answers 26 May 2023 with Solution in Hindi & English

आज मैं आपके लिए CCC Today Paper 26 May 2023 के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर, लेकर आया हूँ।

Ccc Question Paper 26 May 2023 Hindi Pdf, Ccc Question Paper Hindi 26 May 2023, Ccc Question Paper Hindi Pdf, Ccc Question Paper English 2022.

Ccc Question Paper 26 May 2023 Hindi Pdf, Ccc Question Paper Hindi 26 May 2023, Ccc Question Paper Hindi Pdf, Ccc Question Paper English 2022.

CCC Today Question Paper 26 May 2023

अरे! स्माइल करो😊, आपके मुखड़े पर स्माइल अच्छी लगती है।

CCC Computer Course की सबसे बहतरीन ऑनलाइन एजुकेशन प्रदान करने वाली एक मात्र वेबसाइट 'CCCOnlineTyari.com' पर आप पढ़ाई कर रहे है, ऐसे ही पढ़ते रहिये।😍

आज मैं आपके लिए CCC Today Paper 26 May 2023 के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर, लेकर आया हूँ।

वैसे आपको बता दूँ, यहां पर अभी, इसी वक्त आपका CCC Online Test in Hindi होने वाला हैं।

जिसमें आपसे CCC Exam 26 May 2023 के कुछ Important Question पूछे जायेंगे।

क्या आप तैयार हैं?

तो चलिए, CCC Previous Exam Paper जो 26 May 2023 को हुआ था, उसे हल करें!

👉 LibreOffice New Questions

नीचे दिए गए प्रश्न आपके आने वाले CCC Exam में बहुत मदद करने वाले हैं। इसलिए आपसे गुजारिश हैं, सभी प्रश्नों को ध्यानपूर्वक पढ़ें, केवल पढ़ें नहीं समझना भी जरूरी हैं।

नोट- इन प्रश्न और उत्तर को पढ़ने से पहले मैं आपको एक बात साफ-साफ बोलना चाहूंगा 26 May 2023 को जो CCC Exam हुआ है, उसके अंदर बिल्कुल Same 2 Same यह प्रश्न नहीं आए हैं। जिन विद्यार्थियों का आज एग्जाम था उन्होंने हमें प्रश्न भेजे हैं और हमने उनके भेजे हुए प्रश्नों को अच्छे तरीके से लिखा है और फिर हम आपके सामने प्रस्तुत कर रहे हैं।

Q. 1. निम्नलिखित में से पुन: प्रयोज्य ऑप्टिकल स्टोरेज में आमतौर पर संक्षिप्त नाम क्या होता है?
Which of the following is usually an abbreviation for reusable optical storage?
A) cd.
B) dvd. 
C) rom.
D) rw.

Ans: D)
 
 
Q. 2. निम्नलिखित में से कौनसा ओटीपी प्राप्त करने का माध्यम नहीं है?
Which of the following is not a medium to receive otp?
A) sms
B) email
C) call
D) by post

Ans: D)
 
 
Q. 3. निम्नलिखित में से जब हम लिब्रेऑफिस इम्प्रेस को शुरू करते है तो वह किस मोड में होता है?
In which of the following mode we start libreoffice impress?
A) portrait
B) landscape
C) horizontal
D) vertical

Ans: B)
 
 
Q. 4. निम्नलिखित में से लिब्रेऑफिस का मिनिमम ज़ूम कितने प्रतिशत होता है?
Which of the following is the minimum zoom percentage of libreoffice?
A) 10%
B) 20%
C) 30%
D) 5%

Ans: D)
 
 
Q. 5. निम्नलिखित में से लिब्रेऑफिस में कर्सर के बाए (left) साइड के कैरक्टर को डिलीट करने की शॉर्टकट कुंजी क्या होती है?
Which of the following is the shortcut key to delete the character on the left side of the cursor in libreoffice?
A) delete
B) backspace
C) shift + delete
D) ctrl + delete

Ans: B)
 
 
Q. 6. निम्नलिखित में से umang app कब जारी किया गया था?
When among the following was the umang app released?
A) 2016
B) 2017
C) 2015
D) 2019

Ans: B)
 
 
Q. 7. निम्नलिखित में से लिब्रेऑफिस में साइड बार के लिए किस शॉर्टकट कुंजी का इस्तेमाल किया जाता है?
Which of the following is the shortcut key used for the side bar in libreoffice?
A) ctrl + f12
B) ctrl + f5
C) shift + f5
D) none

Ans: B)
 
 
Q. 8. निम्नलिखित में से लिब्रेऑफ़िस कैल्क में a से d सेल का चयन करने का अर्थ क्या है?
Which of the following is the meaning of selecting cells a to d in libreoffice calc?
A) a#d
B) a*d
C) a$d
D) a:d

Ans: D)
 
 
Q. 9. निम्नलिखित में से कुछ सार्थक परिणाम प्राप्त करने के लिए डाटा में हेर-फेर करने की प्रक्रिया क्या कहलाती हैं?
Which of the following is the process of manipulating data to obtain meaningful results?
A) Data processing / डाटा प्रोसेसिंग
B) Information handling / इन्फार्मेशन हैंडलिंग
C) Data sharing / डाटा शेयरिंग
D) Data distribution / डाटा डिस्ट्रीब्यूशन

Ans: A)
 
 
Q. 10. निम्नलिखित में से वर्कशीट के संग्रह को क्या कहा जाता है?
Which of the following is a collection of worksheets called?
A) Workbook / वर्कबुक्
B) File / फाइल
C) Worksheets / वर्कशीट
D) None of these / इनमें से कोई नहीं

Ans: A)
 
 
Q. 11. निम्नलिखित में से स्लाइड्स के लिए व्यू टैब में कौनसा व्यू उपलब्ध नही होता है?
Which of the following view is not available in the view tab for slides?
A) Slide sorter / स्लाइड सार्टर,
B) Notes page / नोटस पेज
C) Print view / प्रिन्ट व्यू
D) Reading view / रीडिंग व्यू

Ans: C)
 
 
Q. 12. निम्नलिखित में से कौन सा लिब्रेऑफिस का एक्सटेंशन नहीं है?
Which of the following is not an extension of libreoffice?
A) .Ods
B) .Odt
C) .Rtf
D) .Odp

Ans: C)
 
 
Q. 13. निम्नलिखित में से ई-मेल से भेजे गए या आए हुए दस्तावेज को _______ कहा जाता है?
Which of the following documents sent or received through e-mail is called _______?
A) Detachment
B) Attachment 
C) Document 
D) File 

Ans: B)
 
 
Q. 14. निम्नलिखित में से कौन सी एक मैसेजिंग सर्विस नहीं है?
Which of the following is not a messaging service?
A) Whatsapp
B) Youtube
C) Sms
D) Telegram

Ans: B)
 
 
Q. 15. निम्नलिखित में से किस संरचना का अनुसरण यूएसबी द्वारा किया जाता है?
Which of the following structure is followed by usb?
A) List
B) Tree
C) Hash
D) Hulffman

Ans: B)
 

रुको, रुको, रुको जी! अगर आपको भी सीसीसी सर्टिफिकेट पर S ग्रेड प्राप्त करने का जनून है तो आपके जनून को हकीकत में बदलने के लिए हमने 1 साल से भी ज्यादा का समय लगाकर कुछ ई-बुक तैयार की है। हमारी टॉप तीन ईबुक को अलग-अलग खरीदने के लिए आपके कुल 275 रूपये लगेंगे, लेकिन! 

अगर आप अभी नीचे दिए बटन से टॉप तीन सीसीसी ईबुक खरीदोगे तो आपको मिलेगी मात्र 199 रूपये में, इससे 1 रुपया भी ज्यादा नहीं लेंगे। अगर कोई परेशानी आये तो ये रहा जी अपना व्हाट्सप्प नंबर- +91 7878180989, कॉल मत कीजियेगा केवल व्हाट्सप्प मेसेज ही कीजियेगा और अगर रिप्लाई करने में थोड़ी सी देर हो तो समझ जाना की सर अभी सीसीसी के नए प्रश्न-उत्तर तैयार करने में व्यस्त है, लेकिन आपको रिप्लाई जरूर करेंगे। 


 
Q. 16. निम्नलिखित में से कौन सी मेंमारी डिजीटल कैमरा में प्रयोग की जाती है?
Which of the following memory is used in digital cameras?
A) Virtual memory
B) Flash memory
C) Main memory
D) Cache memory

Ans: B)
 
 
Q. 17. निम्नलिखित में से एंड्रॉइड के 7 वे संस्करण को _______ कहा जाता है?
Which of the following is the 7th version of android called _______?
A) Lollipop
B) Marshmallow
C) Nougat
D) Oreao

Ans: C)
 
 
Q. 18. निम्नलिखित में से पिक्सल से क्या आशय है?
Which of the following is meant by pixel?
A) A computer program that draws pictures./ एक कम्प्यूटर प्रोग्राम जो पिक्चर बनाता है।
B) A picture stored in secondary memory. / सेकेण्डरी मेमोरी मे स्टोर्ड पिक्चर।
C) The smallest resolvable part of a picture. / एक तस्वीर का सबसे छोटाहिस्सा।
D) None of these / इनमें से कोई नही।

Ans: C)
 
 
Q. 19. निम्नलिखित में से लिब्रेऑफिस राइटर में टेक्स्ट को सब्स्क्रिप्ट करने के लिए उपयोग की जाने वाली शॉर्टकट कुंजी कौनसी होती है?
Which of the following is the shortcut key used to subscript text in libreoffice writer?
A) Ctrl + shift + p
B) Ctrl + shift + b
C) Ctrl + 0
D) Ctrl + m

Ans: B)
 
 
Q. 20. निम्नलिखित में से पेज की सामग्री को पूर्ण रूप में फिट करने के लिए फिट टू श्रिंक एक विकल्प होता है?
Which of the following is a fit to shrink option to make the page content fit perfectly?
A) Before print / प्रिंट से पहले
B) Under print / प्रिंट के अन्दर
C) Below print / प्रिंट के नीचे
D) Upside down / प्रिन्ट के उपर

Ans: A)
 
 
Q. 21. निम्नलिखित में से कैरेक्टर फार्मेटिंग को कॉपी करने की शार्टकट कुंजी क्या होती है?
Which of the following is the shortcut key for copying character formatting?
A) Ctrl + shift + c
B) Ctrl + shift + v
C) Ctrl + shift + x
D) Ctrl + shift + d

Ans: A)
 
 
Q. 22. निम्नलिखित में से कौन सा कीवर्ड कमांड द्वारा समर्थित नहीं है?
Which of the following is not supported by the keyword command?
A) now
B) evening
C) tomorrow
D) noon

Ans: B)
 
 
Q. 23. निम्नलिखित में से कैश मेमोरी का प्रदर्शन अक्सर मात्रा के रूप में मापा जाता है जिसे _______ कहा जाता है?
Which of the following is the performance of cache memory often measured in terms of a quantity called _______?
A) Bit ratio
B) Nor ratio
C) No ratio
D) Hit ratio

Ans: D)
 
 
Q. 24. निम्नलिखित में से कम्प्यूटर का कौन सा कम्पोनेन्ट प्रोससर को दूसरे हार्डवेयर से जोड़ता है?
Which of the following computer components connects the processor to other hardware?
A) System bus
B) Cpu
C) Memory
D) Input unit

Ans: A)
 
 
Q. 25. निम्नलिखित में से कौन सा मेमोरी प्रकार, डेटा या सूचना को स्थायी रूप से संग्रहीत नहीं कर सकता है?
Which of the following memory types cannot store data or information permanently?
A) Cache
B) Ram
C) Flash memory
D) Hard disk

Ans: B)
 
 
Q. 26. निम्नलिखित में से कौन सा बिना किसी भुगतान के उपलब्ध होता है?
Which of the following is available without any payment?
A) Freeware
B) Free software
C) Oss
D) Floss

Ans: A)
 
 
Q. 27. निम्नलिखित में से लिनक्स में किसी फाइल का प्रिन्ट प्राप्त करने के लिए किस कमान्ड का उपयोग किया जाता है?
Which of the following command is used to get the print of a file in linux?
A) Mv
B) Cp
C) Ipr
D) Pt

Ans: C)
 
 
Q. 28. निम्नलिखित में से किस फार्मेट को लिब्रेऑफिस में शामिल नहीं किया जा सकता है?
Which of the following formats cannot be included in libreoffice?
A) Html
B) Exml
C) Xml
D) Bip

Ans: B)
 
 
Q. 29. निम्नलिखित में से किस विकल्प का उपयोग विंडोज 10 कम्प्यूटर को प्रिन्टर से जोड़ने में किया जाता है?
Which of the following options is used to connect a windows 10 computer to a printer?
A) Bluetooth and other device
B) Printer
C) Printers and scanners
D) Scanners

Ans: C)
 
 
Q. 30. निम्नलिखित में से कौन सी डायरेक्टरी में बाइनरी फाइल नहीं होती है?
Which of the following directories does not contain binary files?
A) /boot
B) /etc
C) /bin
D) /sbin

Ans: B)
 
 
Q. 31. निम्नलिखित में से कौन सा एक लाइनेक्स कर्नेल फाइल का नाम है?
Which of the following is the name of a linux kernel file?
A) Vmlinux
B) Vmlinuz
C) Lynx
D) Linux

Ans: B)
 
 
Q. 32. क्या एक ही ई-मेल को एक ही बार में मल्टीप्ल पीपल को भेज सकते है। 
Can I send the same e-mail to multiple people at once?
A) true
B) false

Ans: A)
 
 
Q. 33. Umang एप में 100 से ज्यादा सेवाएं उपलब्ध है। 
More than 100 services are available in umang app.
A) true
B) false

Ans: A)
 
 
Q. 34. किसी भी डॉक्यूमेंट में पासवर्ड लगाने के बाद कन्फर्म पासवर्ड के लिए वही पासवर्ड होना चाहिए।
After putting password in any document, the same password should be there for confirm password.
A) true
B) false 

Ans: A)
 
 
Q. 35. स्लाइड शो व्यू पर जाने के लिए f5 कुंजी को दबाया जाता है। 
The f5 key is pressed to go to slide show view.
A) true
B) false

Ans: A)

Dear CCC Students, आपको ये CCC Question Paper 26 May 2023 के प्रश्न-उत्तर कैसे लगे, हमें आपके Comment का इंतज़ार रहेगा, और इस CCC Previous Paper Online Test को अपने उन CCC Friends के साथ जरूर Share करें जिनको इसकी बहुत ज्यादा आवश्यकता हैं।

👉 CCC Online Test Chapterwise

मैं मिलता हूँ आपसे Next CCC Previous Question Paper में! आइयेगा जरूर मैं इंतजार करूंगा।

क्या आप उस पेज पर जाना पसंद करेंगे जहां पर सीसीसी के पुराने पेपर मौजूद हैं, आपको नीचे दिए गए CCC Old Paper के लिंक पर क्लिक करना होगा।

CCC Previous Paper 👈 यहां क्लिक करना हैं।

यहाँ तक साथ आने के लिए आपका शुक्रिया, उम्मीद करते हैं की आप ऐसे ही हमारे साथ बने रहेंगे।

हमें आपकी टिप्पणीयाँ बहुत अच्छी लगती हैं, अगर आपने अभी तक कोई टिप्पणी नहीं किया हैं तो शुभ काम में देरी क्यों Comment Box आपके सामने हैं, जो भी आप हमारे बारे में सोचते हैं या फिर आपका कोई सवाल हो तो आप बिना किसी हिचकिचाहट के हमसे पूछ सकते हैं।

और हाँ, SHARE करना अनिवार्य है, तो कीजिये न SHARE! 

👉 CCC Admit Card

स:धन्यवाद!🙏 CCC Online Taiyari