Ccc Online Test Paper In Hindi & English Download Pdf 13 June 2023

वैसे आपको बता दूँ, यहां पर अभी, इसी वक्त आपका CCC Online Test in Hindi and English होने वाला हैं।

Ccc Test Paper In Hindi Pdf | Ccc Online Test Paper In Hindi Download Pdf 2023 | Ccc Model Paper In Hindi Pdf 13 June 2023.

Ccc Test Paper In Hindi Pdf,Ccc Model Paper In Hindi Pdf 13 June 2023,Ccc Online Test Paper In Hindi Download Pdf 2023,

CCC Today Exam Paper 13 June 2023

अरे! स्माइल करो😊, आपके मुखड़े पर स्माइल अच्छी लगती है।

CCC Computer Course की सबसे बहतरीन ऑनलाइन एजुकेशन प्रदान करने वाली एक मात्र वेबसाइट 'CCCOnlineTyari.com' पर आप पढ़ाई कर रहे है, ऐसे ही पढ़ते रहिये।😍 

आज मैं आपके लिए CCC Today Question Paper 13 June 2023 के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर, लेकर आया हूँ।

वैसे आपको बता दूँ, यहां पर अभी, इसी वक्त आपका CCC Online Test in Hindi and English होने वाला हैं।

जिसमें आपसे CCC Exam 13 June 2023 के कुछ Important Question पूछे जायेंगे।

क्या आप तैयार हैं?

तो चलिए, CCC Previous Exam Paper जो 13 June 2023 को हुआ था, उसे हल करें!

👉 CCC Libreoffice Questions

नीचे दिए गए प्रश्न आपके आने वाले CCC Exam में बहुत मदद करने वाले हैं। इसलिए आपसे गुजारिश हैं, सभी प्रश्नों को ध्यानपूर्वक पढ़ें, केवल पढ़ें नहीं समझना भी जरूरी हैं।

नोट- इन प्रश्न और उत्तर को पढ़ने से पहले मैं आपको एक बात साफ-साफ बोलना चाहूंगा 13 June 2023 को जो CCC Exam हुआ है, उसके अंदर बिल्कुल Same 2 Same यह प्रश्न नहीं आए हैं। जिन विद्यार्थियों का आज एग्जाम था उन्होंने हमें प्रश्न भेजे हैं और हमने उनके भेजे हुए प्रश्नों को अच्छे तरीके से लिखा है और फिर हम आपके सामने प्रस्तुत कर रहे हैं।

Q. 1. निम्नलिखित में से एक प्रोग्रामर दो संख्याओं को गलती से विभाजित करने के बजाय गुणा करने के लिए एक प्रोग्राम लिखता है, इस त्रुटि का पता कैसे लगाया जा सकता है?
In which of the following a programmer writes a program to multiply instead of divide two numbers by mistake, how can this error be detected?
A) interpreter only
B) none of the mentioned
C) compiler or interpreter
D) compiler only

Ans: B) 
  
 
Q. 2. 
जब ब्राउज़र में होम कुंजी को दबाया जाता है तो क्या होता है?
What happens when the home key is pressed in the browser?
A) यूजर की डिफॉल्ट होम स्क्रीन खुल जाएगी
B) वेब पेज की शुरुआत में पहुंचते है
C) वेबसाइट का होमपेज खुल जाएगा
D) डिस्प्ले स्क्रीन खुलेगी

Ans: B) 
  
 
Q. 3. निम्नलिखित में से सबसे तेज़ इंटरनेट कनेक्शन के लिए किसका उपयोग किया जाता है?
Which of the following is used for the fastest internet connection?
A) optical fiber cable
B) coaxial cable
C) twisted pair
D) none

Ans: A) 
  
 
Q. 4. निम्नलिखित में से सेल से जुड़ा व्याख्यात्मक पाठ किस शब्द का वर्णन करता है?
Which of the following terms describes the explanatory text associated with the cell?
A) कॉल आउट / callout
B) संवाद / dialog
C) कॉन्टेक्स्ट / context
D) Comment

Ans: D)   (CCCOnlineTyari.com)
  
 
Q. 5. निम्नलिखित में से प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में कितना पैसा मिलता है?
How much money is available in pradhan mantri jeevan jyoti bima yojana from the following?
A) 5 lakh
B) 10 lakh
C) 1 lakh
D) 2 lak

Ans: D) 
  
 
Q. 6. निम्नलिखित में से किस बैंक द्वारा सबसे पहले आधार नंबर के साथ रुपे एटीएम कार्ड लॉन्च किया गया था?
Which of the following bank was the first to launch rupay atm card with aadhaar number?
A) bank of india
B) hdfc bank
C) state bank india
D) icici bank

Ans: A) 
  
 
Q. 7. निम्नलिखित में से लिब्रे ऑफिस कैल्क स्प्रेडशीट में चार्ट पर प्रदर्शित करने के लिए शीर्षक का डिफ़ॉल्ट स्थान क्या होता है?
Which of the following is the default position of the title to be displayed on a chart in a libreoffice calc spreadsheet?
A) left
B) bottom
C) right
D) top

Ans: D) 
  
 
Q. 8. निम्नलिखित में से कौन सी क्लाउड कंप्यूटिंग की विशेषताएं हैं?
Which of the following are characteristics of cloud computing?
A) security
B) availability
C) large network access
D) all of the mentioned

Ans: D) 
  
 
Q. 9. निम्नलिखित में से दो या दो से अधिक टोपोलॉजी के संयोजन को क्या कहा जाता है?
What is the combination of two or more of the following topologies called?
A) star
B) hybrid
C) bus
D) ring

Ans: B) 
  

रुको, रुको, रुको जी! अगर आपको भी सीसीसी सर्टिफिकेट पर S ग्रेड प्राप्त करने का जनून है तो आपके जनून को हकीकत में बदलने के लिए हमने 1 साल से भी ज्यादा का समय लगाकर कुछ ई-बुक तैयार की है। हमारी टॉप तीन ईबुक को अलग-अलग खरीदने के लिए आपके कुल 275 रूपये लगेंगे, लेकिन! 

अगर आप अभी नीचे दिए बटन से टॉप तीन सीसीसी ईबुक खरीदोगे तो आपको मिलेगी मात्र 199 रूपये में, इससे 1 रुपया भी ज्यादा नहीं लेंगे। अगर कोई परेशानी आये तो ये रहा जी अपना व्हाट्सप्प नंबर- +91 7878180989, कॉल मत कीजियेगा केवल व्हाट्सप्प मेसेज ही कीजियेगा और अगर रिप्लाई करने में थोड़ी सी देर हो तो समझ जाना की सर अभी सीसीसी के नए प्रश्न-उत्तर तैयार करने में व्यस्त है, लेकिन आपको रिप्लाई जरूर करेंगे। 


 
Q. 10. निम्नलिखित में से ऑपरेटिंग सिस्टम की सेवाओं तक पहुँचने के लिए, इंटरफ़ेस किसके द्वारा प्रदान किया जाता है?
Which of the following provides an interface to access the services of the operating system?
A) library
B) system calls
C) assembly instructions
D) api

Ans: B)   (CCCOnlineTyari.com)
  
 
Q. 11. निम्नलिखित में से किस ऑपरेटिंग सिस्टम (os) में ग्राफिकल यूजर इंटरफेस होता है?
Which of the following operating system (os) has a graphical user interface?
A) unix
B) linux
C) ultra
D) dos

Ans: B) 
  
 
Q. 12. Unix किस भाषा में लिखा गया है?
In which language is unix written?
A) c++
B) c
C) java
D) python

Ans: B) 
  
 
Q. 13. स्पेलिंग डायलॉग बॉक्स को ______ मेन्यू से स्पेलिंग चुनकर शुरू किया जा सकता है?
The spelling dialog box can be invoked by choosing spelling from the ______ menu?
A) tools
B) view
C) file
D) insert

Ans: A) 
  
 
Q. 14. निम्नलिखित में से कौन सा प्रथम unix संपादक है?
Which of the following is the first unix editor?
A) vi
B) emacs
C) ex
D) ed

Ans: D) 
  
 
Q. 15. लोग अक्सर _______ को कंप्यूटर प्रणाली का मस्तिष्क कहते हैं?
People often refer to _______ as the brain of the computer system?
A) स्टोरेज यूनिट / storage unit
B) सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट / central processing unit
C) एरिथमेटिक लॉजिक यूनिट / arithmetic logic unit
D) कण्ट्रोल यूनिट / control unit

Ans: B) 
  
 
Q. 16. निम्नलिखित में से कौन सा कंप्यूटर ग्राफिक्स का प्रकार है?
Which of the following is a type of computer graphics?
A) raster and vector
B) raster and scalar
C) scalar only
D) all of the above

Ans: A) 
  
 
Q. 17. निम्नलिखित में से ऑटोफिल श्रृंखला बनाने के लिए कितने न्यूनतम डेटा सेल की आवश्यकता होती है?
Which of the following is the minimum number of data cells required to create an autofill series?
A) 2
B) 3
C) 4
D) 5

Ans: A)   (CCCOnlineTyari.com)
  
 
Q. 18. कंप्यूटर और कीबोर्ड के बीच संचार में _______ ट्रांसमिशन शामिल होता है?
Communication between computer and keyboard involves _______ transmission?
A) automatic
B) half-duplex
C) full-duplex
D) simplex

Ans: D) 
  
 
Q. 19. जब आप ubuntu में सुपर कुंजी को दबा कर रखते हैं तो क्या होता है?
What happens when you hold down the super key in ubuntu?
A) restart the pc
B) none of these
C) turn of the pc
D) see all short cuts

Ans: A) 
  
 
Q. 20. यदि हम लिनक्स में एप्लिकेशन को दोबारा खोलते हैं तो कौन सी निर्देशिका फाइलें आरक्षित नहीं हो सकती हैं?
Which directory files may not be reserved if we reopen the application in linux?
A) /etc
B) /bin
C) /tmp
D) none

Ans: C) 
  
 
Q. 21. निम्नलिखित में से कौन सी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की शाखा है?
Which of the following is a branch of artificial intelligence?
A) machine learning
B) cyber forensics
C) full-stack developer
D) network design

Ans: A) 
  
 
Q. 22. निम्नलिखित में से rtgs में मैक्सिमम लिमिट कितना होती है?
Which of the following is the maximum limit in rtgs?
A) 1000000
B) no limit
C) 200000
D) 500000

Ans: B) 
  
 
Q. 23. निम्नलिखित में से umang ऐप को कब जारी किया गया था?
When among the following was the umang app released?
A) 23 november 2016
B) 23 november 2017
C) 23 november 2018
D) none of these

Ans: B) 
  
 
Q. 24. निम्नलिखित में से firewall से क्या आशय है?
Which of the following is meant by firewall?
A) कंप्यूटर को नुकसान पहुंचाता है। / damages the computer
B कंप्यूटर की सुरक्षा करता है। / protects the computer
C) ऑपरेटिंग सिस्टम है। / operating system
D) all of above

Ans: B)   (CCCOnlineTyari.com)
  
 
Q. 25. एक प्रक्रिया जिसे बार-बार मूल्यांकित और परिष्कृत किया जाता है, क्या कहलाती है?
What is a process that is repeatedly evaluated and refined called?
A) interpretive
B) iterative
C) diagnostic
D) descriptive

Ans: B) 
  
 
Q. 26. लिब्रेऑफिस कैल्क में मेल-मर्ज विकल्प क्या होता है?
What is the mail-merge option in libreoffice calc?
A) किसी को बनाए हुए फाइल को मेल करने के लिए / to mail a file created to someone
B)  कई लोगों को मेल करने के लिए इसका इस्तेमाल करते हैं / use it to mail to multiple people
C) दो मेल को आपस में मर्ज करने के लिए करते हैं / to merge two mails together
D) इनमें से कोई नहीं / none of these

Ans: B) 
  
 
Q. 27. निम्नलिखित में से किसी सत्र की संसाधन सीमा का पता लगाने के लिए आप किस कमांड का उपयोग करते हैं?
Which of the following commands do you use to find out the resource limit of a session?
A) rlimit
B) ulimit
C) setrlimit
D) getrlimit

Ans: B) 
  
 
Q. 28. निम्नलिखित में से पीडीएफ फाइल फॉर्मेट का एक्सटेंशन कौनसा है?
Which of the following is the extension of pdf file format?
A) .Odf
B) all
C) .Pdf
D) odt

Ans: C) 
  
 
Q. 29. निम्नलिखित में से वाईफाई पासवर्ड में कम से कम कितने अक्षर होते हैं?
Which of the following is the minimum number of characters in a wifi password?
A) 8
B) 6
C) 5
D) 4

Ans: A)   (CCCOnlineTyari.com)
  
 
Q. 30. निम्नलिखित में से नई डायरेक्टरी बनाने के लिए किस कमांड का प्रयोग किया जाता हैं?
Which of the following command is used to create a new directory?
A) nwair
B) rmdir
C) chdsk
D) mkdir

Ans: D) 
  
 
Q. 31. निम्नलिखित में से ऑपरेटिंग सिस्टम का कोर कौन सा है?
Which of the following is the core of the operating system?
A) shell
B) kernel
C) commands
D) script

Ans: B) 
  
 
Q. 32. Rmdir कमांड का क्या मतलब है?
What does rmdir command mean?
A) यह सिर्फ empty डायरेक्टरी को रिमूव करता है / it only removes empty directories
B) यह सभी प्रकार के डायरेक्टरी को रिमूव करता है / it removes all types of directories
C) यह सिर्फ उसी डायरेक्टरी को रिमूव करता है जो खाली ना हो / it only removes the directory which is not empty
D) none

Ans: A) 
  
 
Q. 33. निम्नलिखित में से कौन सा एंटीवायरस सॉफ्टवेयर है?
Which of the following is antivirus software?
A) malicious software
B) utility software
C) malware
D) none of these

Ans: B) 
  
 
Q. 34. निम्नलिखित में से किसी डाटा को एक स्थान से दूसरे स्थान पर स्थानांतरित करने को क्या कहा जाता है?
What is the transfer of any of the following data from one place to another called?
A) data manipulation
B) data communication
C) data abstraction
D) none

Ans: B) 
  
 
Q. 35. निम्नलिखित में से कौन सी शॉर्टकट कुंजी फंक्शन विज़ार्ड के लिए प्रयोग की जाती है?
Which of the following is the shortcut key used for the function wizard?
A) shift+f4
B) shift+f2
C) ctrl+f2
D) ctrl+f4

Ans: C) 
  
 
Q. 36. Clipboard से क्या आशय है?
What is meant by clipboard?
A) application software
B) सिस्टम सॉफ्टवेयर / system software
C) copy या cut किए गए आइटम को स्टोर करता है / stores copied or cut items
D) none

Ans: C) 
  
 
Q. 37. निम्नलिखित में से प्रथम वेब ब्राउज़र कब जारी किया गया था?
When was the first web browser released?
A) 1993
B) 1995
C) 1990
D) 1991

Ans: C) 
  
 
Q. 38. Ibm1403 क्या है?
What is ibm1403?
A) supercomputer
B) application software
C) printer
D) operating system

Ans: C) 
  
 
Q. 39. निम्नलिखित में से कॉम्पैक्ट डिस्क किस सिद्धांत पर कार्य करती है?
On which of the following principle does the compact disc work?
A) laser
B) magnetic
C) mechanical
D) none

Ans: A)   (CCCOnlineTyari.com)
  
 
Q. 40. Malware से क्या आशय है?
What is meant by malware?
A) software
B) हैकर इसका इस्तेमाल डाटा चोरी करने के लिए करते हैं / hackers use it to
Steal data
C) यह हमारे कंप्यूटर को नुकसान पहुंचाता है / it harms our computer
D) all of above

Ans: D) 
  
 
Q. 41. निम्नलिखित में से ecs का फुल फॉर्म क्या होता है?
Which of the following is the full form of ecs?
A) electronic cleaning service
B) electronic code software
C) electronic code service
D) electronic cleaning software

Ans: A) 
  
 
Q. 42. निम्नलिखित में से कौन सा साइबर सुरक्षा खतरे का एक प्रकार नहीं है?
Which of the following is not a type of cyber security threat?
A) ransomware
B) phishing
C) social networking
D) trojan horse

Ans: C) 
  
 
Q. 43. निम्नलिखित में से कौन सा आवेदन पासपोर्ट से संबंधित है?
Which of the following application is related to passport?
A) seva passport
B) passport seva
C) epassport
D) none of these

Ans: B) 
  
 
Q. 44. निम्नलिखित में से एन्क्रिप्टेड फ़ाइल किस रूप में प्रदान की जाती है?
In which of the following form is the encrypted file provided?
A) data
B) code
C) cypher
D) none

Ans: C) 
  
 
Q. 45. निम्नलिखित में से किसके द्वारा प्रथम संदेश भेजा था?
Who among the following sent the first message?
A) whatsapp
B) google
C) facebook
D) arpanet

Ans: D) 
  
 
Q. 46. निम्नलिखित में से ivr का फुल फॉर्म क्या होता है?
Which of the following is the full form of ivr?
A) international voice response
B) internet voice response
C) interactive voice response
D) none

Ans: C)   (CCCOnlineTyari.com)
  
 
Q. 47. निम्नलिखित में से स्लाइड शो किस कुंजी से प्रारंभ किया जाता है?
Which of the following key starts the slide show?
A) f4
B) f5
C) f1
D) f2

Ans: B) 
  
 
Q. 48. निम्नलिखित में से कौन सा कंप्यूटर आसानी से portable नहीं है?
Which of the following computer is not easily portable?
A) laptop
B) notebook
C) mini
D) micro

Ans: C) 
  
 
Q. 49. निम्नलिखित में से वाईफाई में fi का फुल फॉर्म क्या होता है?
Which of the following is the full form of fi in wifi?
A) fidelty
B) features
C) flexibility
D) all of the above

Ans: A) 
  
 
Q. 50. निम्नलिखित में से सेल प्रारूप विज़ार्ड के लिए किस शॉर्टकट कुंजी का इस्तेमाल करते है?
Which of the following is the shortcut key used for the cell format wizard?
A) ctrl + f1
B) ctrl + f2
C) ctrl + 2
D) ctrl + 1

Ans: D) 
  
 
Q. 51. निम्नलिखित में से पोर्ट्रेट और लैंडस्केप किसे कहते हैं?
Which of the following is called portrait and landscape?
A) web layout
B) margin
C) orientation
D) page step

Ans: C) 
  
 
Q. 52. प्रोटोकॉल से क्या आशय है?
What is meant by protocol?
A) कंप्यूटर प्रोग्राम / computer program
B) नियमों का सेट / set of rules
C) सॉफ्टवेयर / software
D) हार्डवेयर / hardware

Ans: B) 
  
 
Q. 53. निम्नलिखित में से असेम्बलर किस प्रकार का सॉफ्टवेयर है?
Which of the following is an assembler software?
A) utility software
B) application software
C) system software
D) human ware

Ans: C)   (CCCOnlineTyari.com)
  
 
Q. 54. Bootstrapping से क्या आशय है?
What is meant by bootstrapping?
A) cold boot
B) hot boot
C) both
D) none

Ans: A) 
  
 
Q. 55. निम्नलिखित में से पब्लिक सायफर में कितनी कुंजियाँ होती हैं?
How many keys are there in which of the following public ciphers?
A) 3 key
B) 4 key
C) 1 key
D) 2 key

Ans: D) 
  
 
Q. 56. लिंक्डइन एक बिजनेस और रोजगारोन्मुखी प्लेटफॉर्म है।
Linkedin is a business and employment oriented platform.
A) true
B) false

Ans: A) 
  
 
Q. 57. लिंक्डिन में निजी और सार्वजनिक दोनों मोड होते हैं।
Linkedin has both a private and a public mode.
A) true
B) false

Ans: A) 
  
 
Q. 58. आईआरसीटीसी पर टिकट बुक करने के बाद कन्फर्मेशन मेल मिलता है।
Confirmation mail is received after booking a ticket on irctc.
A) true
B) false

Ans: A) 
  
 
Q. 59. लिब्रे ऑफिस राइटर दस्तावेज़ का शीर्षक बार फ़ाइल एक्सटेंशन के साथ फ़ाइल नाम प्रदर्शित करता है।
The title bar of a libreoffice writer document displays the file name along with the file extension.
A) false
B) true

Ans: A) 
  
 
Q. 60. खाता संख्या से ifsc कोड प्राप्त कर सकते हैं।
Can get ifsc code from account number.
A) true
B) false

Ans: B) 
  
 
Q. 61. लिब्रे ऑफिस को माइक्रोसॉफ्ट द्वारा विकसित किया गया था।
Libreoffice was developed by microsoft.
A) true
B) false

Ans: B) 
  
 
Q. 62. खाली प्रेजेंटेशन से ब्लैंक प्रेजेंटेशन बनाया जा सकता है।
Blank presentation can be made from blank presentation.
A) true
B) false

Ans: A) 
  
 
Q. 63. हैकर्स के लिए आसान लक्ष्य बनने से बचने के लिए ऑपरेटिंग सिस्टम और ऐप्स को समय-समय पर अपडेट करना चाहिए।
Operating systems and apps should be updated from time to time to avoid becoming easy targets for hackers.
A) true
B) false

Ans: A) 
  
 
Q. 64. अमेज़न एक सोशल नेटवर्किंग साइट है।
Amazon is a social networking site.
A) true
B) false

Ans: B) 
  
 
Q. 65. Instagram से किसी का वीडियो या फोटो सेव करना संभव है।
It is possible to save someone's video or photo from instagram.
A) true
B) false

Ans: A) 
  
 
Q. 66. कोई भी ब्लॉकचेन डेटा के साथ छेड़छाड़ नहीं कर सकता क्योंकि इसे लाखों प्रतिभागियों के बीच साझा किया जाता है।
No one can tamper with blockchain data as it is shared among millions of participants.
A) false
B) true

Ans: B)  (CCCOnlineTyari.com)
  
 
Q. 67. टोकन रिंग कंप्यूटर संरचना माइक्रोसॉफ्ट द्वारा बनाई और प्रदान की गई है।
The token ring computer infrastructure is created and provided by microsoft.
A) true
B) false

Ans: B) 

Dear CCC Students, आपको ये CCC Question Paper 13 June 2023 के प्रश्न-उत्तर कैसे लगे, हमें आपके Comment का इंतज़ार रहेगा, और इस CCC Previous Paper Online Test को अपने उन CCC Friends के साथ जरूर Share करें जिनको इसकी बहुत ज्यादा आवश्यकता हैं।

👉 CCC Online Test

मैं मिलता हूँ आपसे Next CCC Previous Question Paper में! आइयेगा जरूर मैं इंतजार करूंगा।

क्या आप उस पेज पर जाना पसंद करेंगे जहां पर सीसीसी के पुराने पेपर मौजूद हैं, आपको नीचे दिए गए CCC Old Paper के लिंक पर क्लिक करना होगा।

CCC Previous Papers 👈 यहां क्लिक करना हैं।

यहाँ तक साथ आने के लिए आपका शुक्रिया, उम्मीद करते हैं की आप ऐसे ही हमारे साथ बने रहेंगे।

हमें आपकी टिप्पणीयाँ बहुत अच्छी लगती हैं!

अगर आपने अभी तक कोई टिप्पणी नहीं किया हैं तो शुभ काम में देरी क्यों Comment Box आपके सामने हैं जो भी आप हमारे बारे में सोचते हैं या फिर आपका कोई सवाल हो तो आप बिना किसी हिचकिचाहट के हमसे पूछ सकते हैं।

और हाँ, SHARE करना अनिवार्य है, तो कीजिये न SHARE! 

👉 CCC Admit Card

स:धन्यवाद!🙏 CCC Online Tyari