Ccc Exam Me Pass Hone ki Trick | Ccc Pariksha Mein Tukka Kaise Lagaen
चलिए देख लीजिये सीसीसी एग्जाम में तुक्का कैसे लगाते है?
वैसे इसे तुक्का बोलना सही नहीं है इसे हम सीसीसी एग्जाम में पास होने की ट्रिक बोल सकते है।
क्या बात है! आपको भी सीसीसी एग्जाम में तुक्का लगाके पास होना है क्या? वैसे सकल से तो शरीफ लगते हो।
चेतावनी: नीचे दी गई जानकारी केवल उन लोगो के लिए है जो किसी कारणवश सीसीसी एग्जाम की तैयारी नहीं कर पाए और उनका एग्जाम बिलकुल उनके सर पर आ गया है। अगर आपके सीसीसी एग्जाम में अभी 5-10 दिन बाकी है तो अभी वापस जाइये और सीसीसी एग्जाम की तैयारी कीजिये।
और हम ये भी दवा नहीं करते की आप हमारे द्वारा बताई गई ट्रिक से पास हो जायेंगे, ये केवल आपके लिए सुझाव है। अगर आप इस ट्रिक को अपनाकर फ़ैल होते हो तो वो केवल आपकी ही जिम्मेदारी होगी।
बाकी जिनको तैयारी नहीं करनी होती उनको हम एक ही बात बोलते है 'इसमें तेरा घाटा, हमारा कुछ नहीं जाता!' 😜
ख़ैर! चलिए देख लीजिये सीसीसी एग्जाम में तुक्का कैसे लगाते है?
वैसे इसे तुक्का बोलना सही नहीं है इसे हम सीसीसी एग्जाम में पास होने की ट्रिक बोल सकते है।
ध्यान से पढ़ना!
CCC Exam Me Tukka Lagane Ka Tarika
सबसे महत्वपूर्ण बात- सीसीसी एग्जाम में नेगेटिव मार्किंग नहीं होती है इसलिए किसी भी प्रश्न को खाली नहीं
छोड़ना है।
True और False प्रश्नों कैसे करें?
- True और False प्रश्नों में अधिकतर True ही होते है इसलिए इस प्रकार के प्रश्न का उत्तर True ही करें।
- True और False प्रश्नों में 'नहीं' शब्द लिखा हो तो उस प्रश्न का उत्तर False ही करें।
उदाहरण- मॉनिटर एक आउटपुट डिवाइस नहीं है?
इस प्रश्न का उत्तर False होगा।
MCQs कैसे करें?
- जिन प्रश्नों में 'उपरोक्त सभी' का विकल्प हो तो उसमे 'उपरोक्त सभी' को ही उत्तर के तौर पर चुने।
- जिन प्रश्नों में 'Both' का विकल्प हो तो उसमे 'Both' को ही उत्तर के तौर पर चुने।
- जिन प्रश्नों में 'इनमें से कोई नहीं' का विकल्प हो तो उसमे 'इनमें से कोई नहीं' को ही उत्तर के तौर पर चुने।
- अगर आपको लगातार 20 से 25 तक के प्रश्न नही आ रहा है तो उनमें B, A, C या D को लगातार एक ही ऑप्शन के तौर पर चुने।
उदाहरण-
20. का उत्तर 'B' विकल्प चुने।
21. का उत्तर 'B' विकल्प चुने।
22. का उत्तर 'B' विकल्प चुने।
23. का उत्तर 'B' विकल्प चुने।
24. का उत्तर 'B' विकल्प चुने।
25. का उत्तर 'B' विकल्प चुने।
उम्मीद करते हैं, सीसीसी एग्जाम में पास होने की ट्रिक आपको पसंद आई होगी।
वैसे मेरे ख्याल से आपको नीचे टिप्पणी डिब्बा में टिप्पणी करके बताना चाहिए कि, आप ट्रिपल सी एग्जाम में तुक्का लगाकर पास होना चाहते हैं या फिर पढ़कर पास होना चाहते हैं।
क्योंकि पढ़ने वाले बच्चों के लिए हमारे पास बहुत सारा सीसीसी स्टडी मेटेरियल मौजूद है आप ऑनलाइन टेस्ट, सीसीसी पेपर या सीसीसी मॉडल पेपर या फिर लिब्रे ऑफिस के प्रश्न-उत्तर सब हमारी वेबसाइट से पढ़ सकते हैं।
और अगर आपको ऑनलाइन टेस्ट देना है तो आप टेस्ट जी डॉट कॉम (Testji.com) पर जरूर विजिट करें।
अंत में यही बोलना चाहूंगा कि इस ज्ञान को अपने अन्य दोस्तों को जरूर शेयर कीजिए।
और वह..... जो हमने आपको टिप्पणी करने का बोला था, वह कर दिया क्या? अगर नहीं किया तो करके जाइएगा।
8 comments