Ccc Computer Course Exam Paper 5 March 2021 Download by CCCOnlineTyari.com
Ccc Computer Course Exam Paper 5 march 2021 Download,
Ccc Computer Course Exam Paper 5 March 2021 in English,
5 march 2021 Ccc ka paper
Ccc Computer Course Exam Paper 5 March 2021 Download | CCC Back Paper of 5 March 2021 | CCCOnlineTyari site:
CCC Old Question Paper 5 March 2021 For Next CCC Exam
www.CccOnlineTyari.com
कैसे हो दोस्त!
घर पर सब ठीक है ना?
वैसे मेरी तो यही तमन्ना हैं की आप हमेशा Happy Happy😊 रहें।
CCC Computer Course की सबसे बहतरीन ऑनलाइन एजुकेशन प्रदान करने वाली एक मात्र वेबसाइट 'CCCOnlineTyari.com' पर आप पढ़ाई कर रहे है। ऐसे ही पढ़ते रहिये।😍
आज मैं आपके लिए CCC Today Exam Paper 5 March 2021 के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर, लेकर आया हूँ।
वैसे आपको बता दूँ, यहां पर अभी, इसी वक्त आपका CCC Online Test होने वाला हैं।
जिसमें आपसे CCC Exam 5 March 2021 के कुछ Important Question पूछे जायेंगे।
क्या आप तैयार हैं?
तो चलिए, CCC का Previous Paper जो 5 March 2021 को हुआ था, उसे हल करें!
नीचे दिए गए प्रश्न आपके आने वाले CCC Exam में बहुत मदद करने वाले हैं। इसलिए आपसे गुजारिश हैं, सभी प्रश्नों को ध्यानपूर्वक पढ़ें, केवल पढ़ें नहीं समझना भी जरूरी हैं।
नोट- इन प्रश्न और उत्तर को पढ़ने से पहले मैं आपको एक बात साफ-साफ बोलना चाहूंगा 5 March 2021 को जो CCC Exam हुआ है, उसके अंदर बिल्कुल Same 2 Same यह प्रश्न उत्तर नहीं आए हैं। जिन विद्यार्थियों का आज एग्जाम था उन्होंने हमें प्रश्न भेजे हैं और हमने उनके भेजे हुए प्रश्नों को अच्छे तरीके से लिखा है और फिर हम आपके सामने प्रस्तुत कर रहे हैं।
Q. 1. विंडोज 10 में 'फाइल एक्सप्लोरर' को खोलने की शॉर्टकट कुंजी क्या है? (What is the shortcut key to open 'File Explorer' in Windows 10?)
a) Window key + A
b) Window key + F
c) Window key + E
d) Window key + D
Ans: c)
Q. 2. माइक्रोसॉफ्ट विंडोज एक ग्राफिक एप्लीकेशन प्रदान करता है जिसका नाम क्या होता है? (What does Microsoft Windows provide a graphic application called?)
a) एडोब फोटोशॉप
b) पेंट
c) माइक्रोसॉफ्ट
d) नोटपैड
Ans: b)
Q. 3. निम्न में से 'Emphasis Option' किस मेनू में होता है? (Which of the following emphasis option is in which menu?)
a) फाइल
b) एडिट
c) फॉर्मेट
d) व्यू
Ans: d)
Q. 4. लिब्रे ऑफिस कैल्क में कैलकुलेट करने के लिए निम्न में से किस शॉर्टकट कुंजी का इस्तेमाल किया जाता है? (Which of the following shortcut keys is used to calculate in LibreOffice Calc?)
a) F4 (ccconlinetyari.com)
b) F6
c) F7
d) F9
Ans: d)
Q. 5. '=Quotient(5,2)' का मान क्या होगा? (What will be the value of '= quotient (5,2)'?)
a) 2
b) 4
c) 6
d) 8
Ans: a)
Q. 6. लिब्रे ऑफिस इंप्रेस में नई स्लाइड सम्मिलित करने की शॉर्टकट कुंजी क्या होती है? (What is the shortcut key to insert a new slide in LibreOffice Impress?)
a) Ctrl + N
b) Ctrl + C
c) Ctrl + M
d) None
Ans: c)
Q. 7. NoSQL का पूरा नाम है? (What is the full name of NoSQL?)
a) Not open sql
b) Not only sql
c) No one sql
d) None
Ans: b)
Q. 8. निम्नलिखित में से कौन सा 'फील इफेक्ट' आफ स्लाइड बैकग्राउंड के लिए इस्तेमाल नहीं कर सकते? (Which of the following cannot be used for the 'feel effect' of slide background?)
a) Picture
b) Texture
c) Gradient
d) Fixture
Ans: d)
Q. 9. एक एस.एम.टी.पी. सेक्शन में निम्न में से क्या शामिल हो सकता है? (A smtp Which of the following can be included in the section?)
a) One SMTP Transaction (ccconlinetyari.com)
b) Two SMTP Transaction
c) More than One SMTP Transaction
d) Three SMTP Transaction
Ans: c)
Q. 10. NEFT कब लांच किया गया? (When was NEFT launched?)
a) 2005
b) 2006
c) 2009
d) इनमें से कोई नहीं
Ans: a)
Q. 11. ENIAC के फाउंडर कौन हैं? (Who is the founder of ENIAC?)
a) J.Presper eckert
b) John mauchly
c) a और b दोनों
d) Hobby
Ans: c)
Q. 12. VGA का पूरा नाम क्या होगा? (What will be the full form of VGA?)
a) Visual graphic area
b) Video graphic area
c) Video green area
d) Video graphic adaptor
Ans: b)
Q. 13. निम्न में से ब्लूटूथ किसका उदाहरण है? (Which of the following is an example of Bluetooth?)
a) LAN
b) MAN
c) PAN
d) WAN
Ans: c)
Q. 14. F12 शॉर्टकट कुंजी का इस्तेमाल किस लिए करते हैं? (What do the F12 shortcut keys use for?)
a) सेव
b) सेव एज
c) शटडाउन
d) फुल स्क्रीन
Ans: b)
Q. 15. निम्न में से कौन सा ओपन सोर्स की श्रेणी में नहीं आता है? (Which of the following does not fall under the category of open source?)
a) ओपन ऑफिस
b) लिनक्स
c) उबुंटू (ccconlinetyari.com)
d) windows10
Ans: d)
Q. 16. ई-मेल से बाहर आना क्या कहलाता है? (What is called coming out of email?)
a) Log out
b) Sign out
c) Sign in
d) None
Ans: b)
Q. 17. क्रेडिट कार्ड के संस्थापक निम्न में से कौन हैं? (Which of the following are the founders of credit cards?)
a) Kevin duffy
b) Reid halfman
c) John biggins
d) None
Ans: c)
Q. 18. '=Product(2,Sum(5,7))' का मान क्या होगा? (What will be the value of '= Product (2, Sum (5,7))'?)
a) 20
b) 24
c) 30
d) 35
Ans: b)
Q. 19. विंडोज 10 कंप्यूटर के साथ प्रिंटर जोड़ने के लिए निम्न में से किस ऑप्शन का इस्तेमाल किया जाता है? (Which of the following options is used to connect a printer with a Windows 10 computer?)
a) Bluetooth and other device
b) Printer
c) Printer & scanners
d) Scanners
Ans: c)
Q. 20. निम्न में से ऐसी कौन सी मेमोरी है जिसे बार-बार रिफ्रेश करने की आवश्यकता होती है? (Which of the following is a memory that needs to be refreshed repeatedly?)
a) Dram
b) Sram
c) Prom
d) Rom
Ans: a)
Q. 21. व्हाट्सएप निम्न में से किससे संबंधित है? (WhatsApp is related to which of the following?)
a) ब्लॉगिंग
b) ई-कॉमर्स
c) इंस्टेंट मैसेजिंग
d) ट्विटिंग
Ans: c)
Q. 22. किसी विशेष सेवा के लिए व्यावसायिक संगठनों के मिलान को क्या कहा जाता है? (What is the matching of business organizations for a particular service?)
a) C2B
b) C2C
c) B2C (ccconlinetyari.com)
d) B2B
Ans: d)
Q. 23. निम्नलिखित में से किस टोपोलॉजी में हब का इस्तेमाल किया जाता है? (In which of the following topologies is the hub used?)
a) रिंग
b) बस
c) मेष
d) स्टार
Ans: d)
Q. 24. निम्न में से फ्लिपकार्ट किसका उदाहरण है? (Which of the following is an example of Flipkart?)
a) C2B
b) C2C
c) B2C
d) B2B
Ans: c)
Q. 25. IRCTC का पूरा नाम क्या होता है? (What is the full form of IRCTC?)
a) इंडियन रेलवे कॉरपोरेशन एंड टूरिज्म कैटरिंग
b) इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन
c) इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड ट्रैवल कॉरपोरेशन
d) इनमें से कोई नहीं
Ans: b)
Q. 26. निम्न में से मोबाइल उपकरणों की आवश्यक विशेषता है? (Which of the following is an essential feature of mobile devices?)
a) बैटरी पावर
b) ब्यूटीफुल
c) लाइट वेट
d) कंपैक्ट साइज
Ans: a)
Q. 27. विंडोज 10 में स्क्रीनशॉट लेने के लिए निम्न में से किस का इस्तेमाल किया जाता है? (Which of the following is used to take screenshots in Windows 10?)
a) Prt scr
b) Print
c) Screenshot
d) Screen
Ans: a)
Q. 28. सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट क्या है? (What is a Central Processing Unit?)
a) सहायक भंडारण इकाई को नियंत्रित करता है
b) इनपुट डाटा दर्ज करके नियंत्रित किया जाता है
c) सभी इनपुट आउटपुट और प्रोसेसिंग जो नियंत्रित करता है
d) नियंत्रण कक्ष में संचालित करता है
Ans: c)
Q. 29. इंटरनेट पर सर्च करना क्या कहलाता है? (What is searching on the internet called?)
a) वेब सर्चिंग
b) ब्राउजिंग (ccconlinetyari.com)
c) सफरिंग
d) इनमें से कोई नहीं
Ans: c)
Q. 30. Kill कमांड के माध्यम से पूरे फोल्डर को एक साथ डिलीट किया जा सकता है? (Can the entire folder be deleted simultaneously through the kill command?)
a) True
b) False
Ans: b)
Q. 31. www के फाउंडर 'Tim berners-lee' हैं? (The founder of www is 'Tim berners-lee'?)
a) True
b) False
Ans: a)
Q. 32. TCP/IP में 4 लेयर होती हैं? (TCP / IP has 4 layers?)
a) True
b) False
Ans: a
Q. 33. IPv4 का एड्रेस 32 Bit होता है? (IPv4 address is 32 Bit?)
a) True
b) False
Ans: a)
Q. 34. गूगल और जीमेल को एक ही अकाउंट से इस्तेमाल किया जा सकता है? (Can Google and Gmail be used from the same account?)
a) True
b) False
Ans: a)
Q. 35. लिंकडइन माइक्रोसॉफ्ट द्वारा लांच किया गया था? (LinkedIn was launched by Microsoft?)
a) True
b) False
Ans: a)
Q. 36. BHIM का पूरा नाम 'भारत इंटरफेस फॉर मनी' होता है? (The full name of BHIM is 'Bharat Interface for Money'?)
a) True
b) False
Ans: a)
Q. 37. उमंग एप में 100 से भी ज्यादा भाषाएं मौजूद हैं? (Umang app has more than 100 languages?)
a) True
b) False
Ans: a)
Q. 38. हाइपर टेक्स्ट ट्रांसफर प्रोटोकोल सिक्योर का मतलब अधिक सुरक्षित कनेक्शन होता है? (Does Hyper Text Transfer Protocol Secure mean a more secure connection?)
a) True
b) False
Ans: a)
Q. 39. यूनिक्स आधारित वेब सर्वर और विंडो पीसी क्लाइंट एक दूसरे से संपर्क नहीं कर सकते? (Unix based web server and window pc client cannot contact each other?)
a) True (ccconlinetyari.com)
b) False
Ans: b)
Dear CCC Students, आपको ये CCC Old Question Paper 5 March 2021 in Hindi के प्रश्न-उत्तर कैसे लगे, हमें आपके Comment का इंतज़ार रहेगा, और इस CCC Previous Paper Online Test को अपने उन CCC Friends के साथ जरूर Share करें जिनको इसकी बहुत ज्यादा आवश्यकता हैं।
मैं मिलता हूँ आपसे Next CCC Previous Question Paper में! आइयेगा जरूर मैं इंतजार करूंगा।
क्या आप उस पेज पर जाना पसंद करेंगे जहां पर सीसीसी के पुराने पेपर मौजूद हैं, आपको नीचे दिए गए CCC Old Paper के लिंक पर क्लिक करना होगा।
CCC all Old Papers 👈 यहां क्लिक करना हैं।
यहाँ तक साथ आने के लिए आपका शुक्रिया, उम्मीद करते हैं की आप ऐसे ही हमारे साथ बने रहेंगे।
हमें आपकी टिप्पणीयाँ बहुत अच्छी लगती हैं, अगर आपने अभी तक कोई टिप्पणी नहीं किया हैं, तो शुभ काम में देरी क्यों?
Comment Box आपके सामने हैं, जो भी आप हमारे बारे में सोचते हैं या फिर आपका कोई सवाल हो तो आप बिना किसी हिचकिचाहट के हमसे पूछ सकते हैं।
स:धन्यवाद!🙏
7 comments