2 March 2021 Ccc Computer Course Question Paper in Hindi and English by CCCOnlineTyari.com

Ccc Computer Course Question Paper 2 march 2021 In Hindi,  2 march 2021 Ccc Computer Course Question Paper Pdf,  Ccc Computer Course Previous Year Question Papers in English, ccc previous paper, ccc last exam question paper, today ccc exam paper, aaj ka ccc paper, ccc online tyari.com, ccc online tyari site, ccconlinetyari,
2 March 2021 Ccc Computer Course Question Paper in Hindi and English | CCC Back Paper of 2 March 2021 | CCCOnlineTyari site:

CCC Old Question Paper 2 March 2021 For Next CCC Exam


www.CccOnlineTyari.com

कैसे हो दोस्त!
घर पर सब ठीक है ना?

वैसे मेरी तो यही तमन्ना हैं की आप हमेशा Happy Happy😊 रहें।

CCC Computer Course की सबसे बहतरीन ऑनलाइन एजुकेशन प्रदान करने वाली एक मात्र वेबसाइट 'CCCOnlineTyari.com' पर आप पढ़ाई कर रहे है। ऐसे ही पढ़ते रहिये।😍

आज मैं आपके लिए CCC Today Exam Paper 2 March 2021 के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर, लेकर आया हूँ।

वैसे आपको बता दूँ, यहां पर अभी, इसी वक्त आपका CCC Online Test होने वाला हैं।

जिसमें आपसे CCC Exam 2 March 2021 के कुछ Important Question पूछे जायेंगे।

क्या आप तैयार हैं?

तो चलिए, CCC का Previous Paper जो 2 March 2021 को हुआ था, उसे हल करें!

नीचे दिए गए प्रश्न आपके आने वाले CCC Exam में बहुत मदद करने वाले हैं। इसलिए आपसे गुजारिश हैं, सभी प्रश्नों को ध्यानपूर्वक पढ़ें, केवल पढ़ें नहीं समझना भी जरूरी हैं।

नोट- इन प्रश्न और उत्तर को पढ़ने से पहले मैं आपको एक बात साफ-साफ बोलना चाहूंगा 2 March 2021 को जो CCC Exam हुआ है, उसके अंदर बिल्कुल Same 2 Same यह प्रश्न उत्तर नहीं आए हैं। जिन विद्यार्थियों का आज एग्जाम था उन्होंने हमें प्रश्न भेजे हैं और हमने उनके भेजे हुए प्रश्नों को अच्छे तरीके से लिखा है और फिर हम आपके सामने प्रस्तुत कर रहे हैं।

Q. 1. 'आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस' का क्षेत्र जिसमे फिंगरप्रिंट पहचान, लिखावट की पहचान इत्यादि शामिल है? (The field of 'Artificial Intelligence' which includes fingerprint recognition, handwriting recognition, etc.?)
a) इमेज एनालिसिस 
b) प्रेसिंग प्रोग्राम 
c) पेटर्न रिकॉग्निशन 
d) इनमें से कोई नहीं

Ans: c)

Q. 2. लोकल एरिया नेटवर्क में निम्न में से कौन सा उपयोगकर्ता को कंप्यूटर प्रोग्राम और डाटा साझा करने की अनुमति देता है? (Which of the following allows a user to share computer programs and data in a local area network?)
a) फाइल सर्वर 
b) प्रिंट सर्वर 
c) संचार सर्वर
d) उपरोक्त सभी

Ans: a)

Q. 4. क्विक रिस्पांस कोड का इस्तेमाल क्यों किया जाता है? (Why is Quick Response Code used?)
a) Marketing 
b) Advertising 
c) Examination 
d) Time Utilization

Ans: d)

Q. 5. ई-कॉमर्स के माध्यम से सामान खरीदते समय निम्न में से किस बात का अधिक ध्यान रखना चाहिए? (Which of the following should be taken care of while purchasing goods through e-commerce?)
a) अधिकतम छूट 
b) शीघ्र प्राप्ति 
c) सुरक्षा 
d) इनमें से कोई नहीं

Ans: c)

Q. 6. ई-मेल में हस्ताक्षर कहां पर प्रदर्शित होते हैं? (Where do signatures appear in e-mail?)
a) ऊपर 
b) नीचे 
c) दाएं 
d) बाएं

Ans: b)

Q. 7. 'Ctrl + Shift + F9' शॉर्टकट कुंजी का उपयोग किस लिए करते हैं? (What does 'Ctrl + Shift + F9' use the shortcut key for?)
a) टॉगल 
b) डिस्प्ले 
c) लिंक 
d) अनलिंक

Ans: d)

Q. 8. लिंक्डइन कब लांच किया गया था? (When was LinkedIn launched?)
a) 2002
b) 2003
c) 2004
d) 2005

Ans: b)

Q. 9. एडवांस पेमेंट के लिए निम्न में से किस कार्ड का उपयोग किया जाता है? (Which of the following cards is used for advance payment?)
a) Aadhar card 
b) Debit card 
c) Credit card 
d) Gold card

Ans: c)

Q. 10. जब कोई शब्द या वाक्य एक सीमा पर पहुंचता है तो निम्न में से कौन सी सुविधा एक नई लाइन शुरू करती है? (Which of the following features starts a new line when a word or sentence reaches a boundary?)
a) न्यू लाइन 
b) टेक्स्ट लाइन 
c) टेक्स्ट एलाइन 
d) टेक्स्ट रैपिंग

Ans: d)

Q. 11. आईएसडीएन का पूरा नाम क्या होता है? (What is the full form of ISDN?)
a) Integrated Service Digital Network 
b) International Service Digital Network 
c) Intelligent Service Digital Network
d) Integrate server Digital Network

Ans: a)

Q. 12. VI संपादक में निम्न में से कौन सी कमांड दूसरी फाइल की सामग्री को पढ़ती है? (Which of the following commands in the VI editor reads the contents of another file?)
a) R 
b) Ex 
c) Erd 
d) Read

Ans: b)

Q. 13. लिब्रे ऑफिस कैल्क में टिप्पणी करने का विकल्प कहां पर होता है? (Where is the commenting option in LibreOffice Calc?)
a) File 
b) Edit
c) Format
d) Insert

Ans: d)

Q. 14. RTGS में फंड ट्रांसफर की अधिकतम सीमा ............. होती है? (In RTGS, there is a maximum limit for fund transfer ………….)
a) 2 लाख
b) 2.5 लाख 
c) 5 लाख 
d) कोई सीमा नहीं होती

Ans: d)

Q. 15. लिब्रे ऑफिस कैल्क में सोर्टिंग के कितने प्रकार होते है? (How many types of sorting are there in LibreOffice Calc?)
a) 1
b) 2
c) 3
d) 4

Ans: b)

Q. 16. विंडोज 10 डेस्कटॉप बैकग्राउंड सेटिंग को बदला जा सकता है? (Windows 10 desktop background settings can be changed?)
a) Personalized 
b) Desktop Setting 
c) Display Setting 
d) None

Ans: a)

Q. 17. वाईफाई एलायंस प्रमाण पत्र उत्पादों का आधार कौन सा है? (Which is the basis of WiFi Alliance certificate products?)
a) IEEE 802.5
b) IEEE 802.12
c) IEEE 802.11
d) IEEE 802.7

Ans: c)

Q. 18. VI editor में निम्न में से कौन-सी कमांड सभी संक्षिप्ताक्षरों को दर्शाती है? (Which of the following commands represents all the abbreviations in the VI editor?)
a) avv 
b) abb 
c) ab 
d) None

Ans: c)

Q. 19. निम्नलिखित प्रोग्राम स्वतः वेबसाइट से जुड़ जाते हैं तथा डॉक्यूमेंट को डाउनलोड करके उन्हें लोकल ड्राइव पर सेव कर देते हैं? (The following programs are automatically linked to the website and download the document and save them on the local drive.)
a) वेब सर्वर 
b) ब्राउज़र
c) क्लाइंट
d) वेब डाउनलोडिंग यूटिलिटी

Ans: d)

Q. 20. X-86 किससे संबंधित है? (Who is the X-86 related to?)
a) प्रोसेसर 
b) वेब ब्राउजर 
c) सर्च इंजन 
d) ऑपरेटिंग सिस्टम

Ans: a)

Q. 21. किसी भी प्रकार का लेनदेन करते समय निम्न में से किस प्रकार के कार्ड द्वारा उपभोक्ता के खाते में जमा शेष राशि की जांच नहीं की जाती है? (While doing any type of transaction, which of the following types of cards does not check the balance deposited in the consumer's account?)
a) एटीएम कार्ड 
b) डेबिट कार्ड 
c) क्रेडिट कार्ड 
d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Ans: c)

Q. 22. निम्न में से किस प्रकार के प्रिंटर में प्रिंट करने के लिए 'टोनर' का इस्तेमाल किया जाता है? ('Toner' is used to print in which of the following types of printers?)
a) इंकजेट प्रिंटर 
b) थर्मल प्रिंटर 
c) लेजर प्रिंटर
d) b और c दोनों

Ans: c)

Q. 23. निम्न में से नेटवर्किंग डिवाइस नहीं है? (Which of the following is not a networking device?)
a) गेटवे 
b) राउटर 
c) लिनक्स 
d) इनमें से कोई नहीं

Ans: c)

Q. 24. आईपी एड्रेस अधिकतम कितने बिट का होता है? (What is the maximum bit of IP address?)
a) 32
b) 16
c) 64
d) 128

Ans: d)

Q. 25. निम्न में से किसके द्वारा उबंटू को ऑपरेट सिस्टम के रूप में विकसित किया गया था? (Ubuntu was developed as an operating system by which of the following?)
a) Ken thompson 
b) Dennis ritchine 
c) Mark shuttleworth 
d) None

Ans: c)

Q. 26. बूटस्ट्रैपिंग को निम्न में से किस रूप में जाना जाता है? (Bootstrapping is known as which of the following?)
a) कोल्ड बूट 
b) क्विक बूट
c) वार्म बूट 
d) इनमें से कोई नहीं 

Ans: a) 

Q. 27. 'Kill-9' नामक कमांड द्वारा निम्न में से किस प्रकार का संकेत भेजा जाता है? (Which of the following types of signals is sent by a command called 'Kill-9'?)
a) Kill 
b) Trim 
c) Int 
d) Stop

Ans: a)

Q. 28. विंडोज 10 में 'गेम बार' ओपन करने की शॉर्टकट कुंजी क्या होती है? (What is the shortcut key to open 'Game Bar' in Windows 10?)
a) Ctrl + G 
b) Shift + G 
c) Win + F2 
d) Win + G

Ans: d)

Q. 29. निम्न में से किसका उपयोग किसी फाइल को नए नाम से सेव करने के लिए किया जाएगा? (Which of the following will be used to save a file with a new name?)
a) Save
b) Save all
c) Ctrl + S
d) Ctrl + Shift + S

Ans: d)

Q. 30. एक RAM (रेंडम एक्सेस मेमोरी) को कंप्यूटर के प्रोसेसर के लिए ............ के रूप में माना जा सकता है? (A RAM (random access memory) can be considered as ............ for a computer's processor?)
a) फैक्ट्री 
b) प्लानिंग रूम 
c) वेटिंग रूम 
d) ऑपरेटिंग रूम

Ans: c)

Q. 31. क्लाउड कंप्यूटिंग में संसाधनों की पुल्लिंग और सांझा करने की अवधारणा निम्न में से किससे संबंधित है? (Which of the following is related to the concept of coupling and sharing of resources in cloud computing?)
a) वर्चुअलाईजेशन 
b) बहुरूपता 
c) वास्तविकता 
d) ऑब्स्ट्रक्शन

Ans: a)

Q. 32. नेविगेटर के लिए निम्न में से किस कुंजी का इस्तेमाल किया जाता है? (Which of the following keys is used for a navigator?)
a) F3
b) F4
c) F5
d) F6

Ans: c)

Q. 33. किसी भी 'शेल स्क्रिप्ट' में प्रथम पंक्ति निम्न में से किस से शुरू होती है? (In any 'shell script' the first line starts with which of the following?)
a) ! 
b) $
c) &
d) #

Ans: d)

Q. 34. 'स्टार्टअप इंडिया' नामक मोबाइल ऐप निम्न में से किसके लिए बनाया गया है? (The mobile app named 'Startup India' is designed for which of the following?)
a) प्रशिक्षण के लिए 
b) शिक्षकों के लिए 
c) उद्यमियों के लिए 
d) नियोक्ता के लिए

Ans: c)

Q. 35. एक Asymmetric-key साइफर का उपयोग करता है? (Uses an asymmetric-key cipher?)
a) 1 Key
b) 2 Key
c) 3 Key
d) 4 Key

Ans: b)

Q. 36. सिस्टम में हैकिंग में सबसे महत्वपूर्ण गतिविधि कौन सी है? (Which is the most important activity in hacking in the system?)
a) क्रैकिंग पासवर्ड 
b) सूचनाएं एकत्र करना 
c) विशेषाधिकार बढ़ा रहे हैं 
d) कवरिंग ट्रैक

Ans: a)

Q. 37. क्लाउड क्यूब मॉडल में कितने प्रकार का डायमेंशन मौजूद होता है? (How many dimensions are present in the cloud cube model?)
a) 1
b) 2
c) 3
d) 4

Ans: d)

Q. 38. समय पर किए गए क्रेडिट कार्ड भुगतान पर ब्याज नहीं देना पड़ता? (No interest on credit card payments made on time?)
a) True
b) False

Ans: a)

Q. 39. 'लोकल एरिया नेटवर्क' के माध्यम से 'वाइड एरिया नेटवर्क' को डाटा भेजा जा सकता है? (Can data be sent to 'Wide Area Network' through 'Local Area Network'?)
a) True 
b) False

Ans: a)

Q. 40. हम पाठ स्वरूपण से एक सुसंगत रूप और प्रस्तुति का एक गतिशील अनुभव दे सकते हैं? (Can we give a consistent look and a dynamic experience of presentation by text formatting?)
a) True
b) False

Ans: a)

Q. 41. IMPS और UPI लगभग एक समान है? (Is IMPS and UPI almost the same?)
a) True
b) False

Ans: a)

Q. 42. वेब पेज की भाषा वेब ब्राउज़र के द्वारा नहीं बदली जा सकती? (Web page language cannot be changed by web browser?)
a) True
b) False

Ans: a)

Q. 43. कंप्यूटर प्रोग्राम के शॉर्टकट नहीं बनाए जा सकते? (Cannot create computer program shortcuts?)
a) True
b) False

Ans: b)

Q. 44. लिब्रे ऑफिस में दस्तावेज में दूसरी बार एक शब्द टाइप करने के बाद ही संचालित शब्द पूरा होता है? (In LibreOffice does the word operate only after typing a word for the second time in the document?)
a) True
b) False

Ans: a)

Q. 45. बैंक द्वारा जारी किया गया 6 अंको का ओटीपी केवल एक बार ही प्रयोग होता है? (The 6 digit OTP issued by the bank is used only once?)
a) True
b) False

Ans: a)

Q. 46. मुद्रा योजना में ₹500000 तक का लोन ले सकते हैं? (Can I avail a loan up to ₹ 500000 in Mudra Yojana?)
a) True
b) False

Ans: a)

Q. 47. CRM का पूरा नाम कस्टमर रिलेशनशिप मैनेजमेंट होता है? (The full name of CRM is Customer Relationship Management?)
a) True
b) False

Ans: a)

Q. 48. 'क्विक एक्सेस टूलबार' को अनुकूलित अर्थात कस्टमाइज किया जा सकता है? (Can 'Quick Access Toolbar' be customized?)
a) True
b) False

Ans: a)

Q. 49. लिब्रे ऑफिस एक बहुत मजबूत एंक्रिप्शन मैकेनिज्म का उपयोग करता है जो पासवर्ड गुम हो जाने या भूल जाने पर किसी दस्तावेज की सामग्री को पुनः प्राप्त करना लगभग असंभव बना देता है? (LibreOffice uses a very strong encryption mechanism that makes it almost impossible to retrieve the contents of a document if a password is lost or forgotten?)
a) True
b) False

Ans: a)

Q. 50. एक कार्यक्रम में एक तार्किक त्रुटि 'बग' कहलाती है? (A logical error in a program is called a 'bug'?)
a) True
b) False

Ans: a)

Q. 51. बढ़ते क्रम में डाटा को व्यवस्थित करना 'सॉर्ट आरोही' कहलाता है? (Arranging data in ascending order is called 'sort ascending'?)
a) True
b) False

Ans: a)

Q. 52. प्रचार ईमेल में लिंक पर क्लिक करना, अटैचमेंट खोलना या व्यक्तिगत जानकारी साझा करना सुरक्षित होता है? (Is it safe to click on links in promotional emails, open attachments, or share personal information?)
a) True
b) False

Ans: b)

Q. 53. गूगल ड्राइव में मौजूद फाइल का स्क्रीनशॉट लिया जा सकता है? (Can a screenshot of a file in Google Drive be taken?)
a) True
b) False

Ans: a)

Q. 54. लिब्रे ऑफिस इंप्रेस में पेस्ट अनफॉर्मेटेड टेक्स्ट की शॉर्टकट कुंजी Ctrl + Alt + Shift + V होती है? (The shortcut key for paste unformatted text in LibreOffice Impress is Ctrl + Alt + Shift + V?)
a) True
b) False

Ans: a)

Q. 55. एक निवासी अपने आधार की स्थिति जानने के लिए 51569 पर मैसेज कर सकता है? (Can a resident message 51569 to know the status of their Aadhaar?)
a) True
b) False

Ans: b)

Q. 56. रिपीटर का उपयोग सिग्नल को बढ़ाने के लिए किया जाता है? (Repeater is used to amplify the signal?)
a) True
b) False

Ans: a)

Dear CCC Students, आपको ये CCC Old Question Paper 2 March 2021 in Hindi के प्रश्न-उत्तर कैसे लगे, हमें आपके Comment का इंतज़ार रहेगा, और इस CCC Previous Paper Online Test को अपने उन CCC Friends के साथ जरूर Share करें जिनको इसकी बहुत ज्यादा आवश्यकता हैं।

मैं मिलता हूँ आपसे Next CCC Previous Question Paper में! आइयेगा जरूर मैं इंतजार करूंगा।

क्या आप उस पेज पर जाना पसंद करेंगे जहां पर सीसीसी के पुराने पेपर मौजूद हैं, आपको नीचे दिए गए CCC Old Paper के लिंक पर क्लिक करना होगा।
CCC Previous/ Old Papers 👈 यहां क्लिक करना हैं।

यहाँ तक साथ आने के लिए आपका शुक्रिया, उम्मीद करते हैं की आप ऐसे ही हमारे साथ बने रहेंगे।

हमें आपकी टिप्पणीयाँ बहुत अच्छी लगती हैं, अगर आपने अभी तक कोई टिप्पणी नहीं किया हैं, तो शुभ काम में देरी क्यों?

Comment Box आपके सामने हैं, जो भी आप हमारे बारे में सोचते हैं या फिर आपका कोई सवाल हो तो आप बिना किसी हिचकिचाहट के हमसे पूछ सकते हैं।

स:धन्यवाद!🙏