Ccc Last Paper With Answer 10 February 2021 in Hindi and English by CCCOnlineTyari.com

Ccc Last Paper With Answer 10 February 2021 in Hindi, Ccc Exam Paper With Answer 10 February 2021 in English, Ccc Exam Questions With Answer 10 Febr
Ccc Last Paper With Answer 10 February 2021 in Hindi,  Ccc Exam Paper With Answer 10 February 2021 in English,  Ccc Exam Questions With Answer 10 February 2021 Pdf, ccc previous paper, ccc last exam question paper, today ccc exam paper, aaj ka ccc paper, ccc online tyari.com, ccc online tyari site, ccconlinetyari,
Ccc Last Paper With Answer 10 February 2021 in Hindi and English | CCC Back Paper of 10 February 2021 | CCCOnlineTyari site:

CCC Old Question Paper 10 February 2021 For Next CCC Exam


www.CccOnlineTyari.com

कैसे हो दोस्त!
घर पर सब ठीक है ना?

वैसे मेरी तो यही तमन्ना हैं की आप हमेशा Happy Happy😊 रहें।

CCC Computer Course की सबसे बहतरीन ऑनलाइन एजुकेशन प्रदान करने वाली एक मात्र वेबसाइट 'CCCOnlineTyari.com' पर आप पढ़ाई कर रहे है। ऐसे ही पढ़ते रहिये।😍

आज मैं आपके लिए CCC Today Exam Paper 10 February 2021 के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर, लेकर आया हूँ।

वैसे आपको बता दूँ, यहां पर अभी, इसी वक्त आपका CCC Online Test होने वाला हैं।

जिसमें आपसे CCC Exam 10 February 2021 के कुछ Important Question पूछे जायेंगे।

क्या आप तैयार हैं?

तो चलिए, CCC का Previous Paper जो 10 February 2021 को हुआ था, उसे हल करें!

नीचे दिए गए प्रश्न आपके आने वाले CCC Exam में बहुत मदद करने वाले हैं। इसलिए आपसे गुजारिश हैं, सभी प्रश्नों को ध्यानपूर्वक पढ़ें, केवल पढ़ें नहीं समझना भी जरूरी हैं।

नोट- इन प्रश्न और उत्तर को पढ़ने से पहले मैं आपको एक बात साफ-साफ बोलना चाहूंगा 10 February 2021 को जो CCC Exam हुआ है, उसके अंदर बिल्कुल Same 2 Same यह प्रश्न उत्तर नहीं आए हैं। जिन विद्यार्थियों का आज एग्जाम था उन्होंने हमें प्रश्न भेजे हैं और हमने उनके भेजे हुए प्रश्नों को अच्छे तरीके से लिखा है और फिर हम आपके सामने प्रस्तुत कर रहे हैं।

Q. 1. लिब्रे ऑफिस राइटर में Thesaurus की शॉर्टकट कुंजी क्या होती है? (What is the shortcut key for Thesaurus in LibreOffice Writer?)
a) Ctrl + Shift + F7
b) Ctrl + F7
c) Shift + F7
d) None

Ans: c)


Q. 2. ई-मेल में सिग्नेचर कहां पर जोड़े जाते हैं? (Where are the signatures added to the email?)
a) ऊपर 
b) नीचे 
c) दाएं
d) बाएं

Ans: b)


Q. 3. स्प्रेडशीट प्रोग्राम में b1 से लेकर पूरे कोल्लम को जोड़ने के लिए निम्न में से किस फार्मूले का इस्तेमाल किया जाएगा? (Which of the following formulas will be used to add the entire Kollam from b1 to a spreadsheet program?)
a) =Product(B1:B2) 
b) =Mod(B1:B1048576) (ccconlinetyari.com)
c) =Sum(B1:B1048576) 
d) None

Ans: c)


Q. 4. लिब्रे ऑफिस इंप्रेस में टेक्स्ट बॉक्स जोड़ने की शॉर्टकट कुंजी क्या होती है? (What is the shortcut key to add a text box to LibreOffice Impress?)
a) Shift + F2
b) F3
c) Ctrl + F2
d) F2

Ans: d)


Q. 5. MB, KB, GB, TB को अवरोही क्रम में व्यवस्थित कीजिए? (Arrange MB, KB, GB, TB in descending order?)
a) MB, KB, GB, TB
b) PB, EB, GB, YB 
c) MB, PB, GB, TB 
d) TB, GB, MB, KB

Ans: d)


Q. 6. लिब्रे ऑफिस केल्क में विंडो को विभाजित करने के लिए किस विकल्प का उपयोग किया जाएगा? (Which option will be used to split the window in LibreOffice Calc?)
a) व्यू
b) फॉर्मेट
c) फाइल 
d) एडिट

Ans: a)


Q. 7. 'paste unformatted text' करने की शॉर्टकट कुंजी क्या होती है? (What is the shortcut key to paste unformatted text?)
a) Ctrl + Alt + Shift + V
b) Alt + Shift + V
c) Ctrl + V
d) None

Ans: a)


Q. 8. क्विक रिस्पांस कोड किससे संबंधित है? (What is the Quick Response Code related to?)
a) 3D
b) 2D
c) 1D
d) 4D

Ans: b)


Q. 9. 'क्लाउड कंप्यूटिंग' में क्लाउड से क्या आशय है? (What does cloud mean in 'cloud computing'?)
a) ट्राफिक 
b) इंटरनेट 
c) भीड़ 
d) इनमें से कोई नहीं

Ans: b)


Q. 10. TFT का पूरा नाम क्या है? (What is the full form of TFT?)
a) Thin film transistor 
b) Theme film transistor
c) Theme file transistor
d) None (ccconlinetyari.com)

Ans: a)


Q. 11. लिनक्स क्या है? (What is Linux?)
a) कंपाइलर 
b) इंटरप्रेटर 
c) ऑपरेटिंग सिस्टम 
d) कोई नहीं

Ans: c)


Q. 12. एटीएम कार्ड का पिन कितने अंको का होता है? (How many digits is the PIN of the ATM card?)
a) 2
b) 3
c) 4
d) 5

Ans: c)


Q. 13. NEFT की शनिवार की समय सीमा कितने बजे तक होती है? (What time is the Saturday deadline of NEFT?)
a) 12:00 PM
b) 01:00 PM
c) 11:00 PM
d) 10:00 PM

Ans: a)


Q. 14. लिब्रे ऑफिस इंप्रेस में किसी स्लाइड में हाइपरलिंक जोड़ने की शॉर्टकट कुंजी क्या होती है? (What is the shortcut key to add a hyperlink to a slide in LibreOffice Impress?)
a) Ctrl + L
b) Ctrl + M
c) Ctrl + K
d) Ctrl + H

Ans: c)


Q. 15. लिब्रे ऑफिस इंप्रेस का डिफॉल्ट पेज ओरियंटेशन क्या होता है? (What is the default page orientation of LibreOffice Impress?)
a) Portrait 
b) Landscape 
c) Vertical 
d) None

Ans: b)


Q. 16. HMD का पूरा नाम क्या होता है? (What is the full form of HMD?)
a) Head mountain display
b) Hand mounted display
c) Hand monitor display
d) None

Ans: a)


Q. 17. =Celling(120,11) का मान क्या होगा? (What will be the value of '=Ceiling (120,11)'?)
a) 120
b) 121
c) 122
d) 123

Ans: b)


Q. 18. निम्नलिखित में से कौन CAD से संबंधित है? (Which of the following is related to CAD?)
a) Media 
b) Account 
c) Design 
d) None (ccconlinetyari.com)

Ans: c)


Q. 19. UTS का उपयोग किसके लिए किया जाता है? (What is UTS used for?)
a) रेलवे के लिए 
b) एयरलाइन के लिए 
c) बैंक को के लिए 
d) इनमें से कोई नहीं

Ans: a)


Q. 20. MMID कितने नंबर का होता है? (What number is the MMID?)
a) चार 
b) पांच 
c) छह 
d) सात

Ans: d)


Q. 21. फेसबुक में किसी पोस्ट को लाइक करने को क्या कहा जाता है? (What is it like to like a post on Facebook?)
a) Hand Down
b) Hand Up
c) Thumb Up 
d) Like

Ans: c)


Q. 22. =PRODUCT(5,2) का मान क्या होगा? (What will be the value of '= PRODUCT (5,2)'?)
a) 7
b) 10
c) 11
d) 20

Ans: b)


Q. 23. GIGO का पूरा नाम 'गार्बेज इन गार्बेज आउट' होता है? (The full name of GIGO is 'garbage in garbage out'?)
a) True
b) False

Ans: a)


Q. 24. लिब्रे ऑफिस केलक एक प्रकार का सिस्टम सॉफ्टवेयर होता है? (LibreOffice Calc is a type of system software?)
a) True
b) False

Ans: b)


Q. 25. उबंटू में एंटीवायरस की आवश्यकता नहीं होती है? (Ubuntu does not require antivirus?)
a) True
b) False (ccconlinetyari.com)

Ans: a)


Q. 26. गूगल ड्राइव फाइल का स्क्रीनशॉट लिया जा सकता है? (Can a screenshot of a Google Drive file be taken?)
a) True
b) False

Ans: a)


Q. 27. MQTT का पूरा नाम 'MQ Telemetry Transport' होता है? (The full name of MQTT is 'MQ Telemetry Transport'?)
a) True
b) False

Ans: a)


Q. 28. क्विक रिस्पांस कोड का आविष्कार 'Denso Wave' के द्वारा किया गया था? (The quick response code was invented by 'Denso Wave'?)
a) True
b) False

Ans: a)


Q. 29. हैकर एक विशिष्ट प्रोग्रामर होता है? (Is a hacker a specific programmer?)
a) True
b) False

Ans: a)


Q. 30. सर्च इंजन एक प्रकार का इंजन होता है? (A search engine is a type of engine?)
a) True
b) False

Ans: b)


Q. 31. लिब्रे ऑफिस में टेबल को टेक्स्ट में बदला जा सकता है? (Can tables in LibreOffice be converted to text?)
a) True
b) False

Ans: a)


Q. 32. प्रिंट प्रीव्यू के दौरान एडिट और मार्जिन ऑप्शन का इस्तेमाल कर सकते हैं? (Can you use edit and margin option during print preview?)
a) True
b) False (ccconlinetyari.com)

Ans: b)


Q. 33. ऑनलाइन भुगतान विधि सुरक्षित है? (Is Online Payment Method Safe?)
a) True
b) False

Ans: a)


Q. 34. आईपी एड्रेस और ईमेल एड्रेस एक समान होते है? (IP address and email address are same?)
a) True
b) False

Ans: b)


Q. 35. ईमेल अटैचमेंट के साथ वायरस भी डाउनलोड हो सकता है? (Can a virus be downloaded with an email attachment?)
a) True
b) False

Ans: a)


Q. 36. ईमेल के माध्यम से हम वीडियो फाइल भेज सकते हैं लेकिन ऑडियो फाइल नहीं? (Can we send video files via email but not audio files?)
a) True (ccconlinetyari.com)
b) False

Ans: b)


Q. 37. पेन ड्राइव एक प्रकार का आउटपुट डिवाइस है? (Is a pen drive a type of output device?)
a) True
b) False

Ans: b)


Q. 38. 'Ctrl + -' शॉर्टकट कुंजी के माध्यम से लिब्रे ऑफिस कालक में सेल को डिलीट किया जाता है? (Is the cell deleted in the libre office column via 'Ctrl + -' shortcut key?)
a) True
b) False


Ans: a)

Dear CCC Students, आपको ये CCC Old Question Paper 10 February 2021 in Hindi के प्रश्न-उत्तर कैसे लगे, हमें आपके Comment का इंतज़ार रहेगा, और इस CCC Previous Paper Online Test को अपने उन CCC Friends के साथ जरूर Share करें जिनको इसकी बहुत ज्यादा आवश्यकता हैं।

मैं मिलता हूँ आपसे Next CCC Previous Question Paper में! आइयेगा जरूर मैं इंतजार करूंगा।

क्या आप उस पेज पर जाना पसंद करेंगे जहां पर सीसीसी के पुराने पेपर मौजूद हैं, आपको नीचे दिए गए CCC Old Paper के लिंक पर क्लिक करना होगा।
CCC Old Papers 👈 यहां क्लिक करना हैं।

यहाँ तक साथ आने के लिए आपका शुक्रिया, उम्मीद करते हैं की आप ऐसे ही हमारे साथ बने रहेंगे।

हमें आपकी टिप्पणीयाँ बहुत अच्छी लगती हैं, अगर आपने अभी तक कोई टिप्पणी नहीं किया हैं, तो शुभ काम में देरी क्यों?

Comment Box आपके सामने हैं, जो भी आप हमारे बारे में सोचते हैं या फिर आपका कोई सवाल हो तो आप बिना किसी हिचकिचाहट के हमसे पूछ सकते हैं।

स:धन्यवाद!🙏