Ccc Exam Paper 10 December 2020 With Answer Download

Ccc Exam Paper 10 December 2020 With Answer Download, Ccc Test Paper 10 December 2020 With Answer Hindi

Ccc Exam Paper 10 December 2020 With Answer Download, Ccc Test Paper 10 December 2020 With Answer Hindi, Ccc Practice Paper 10 December 2020 With Answer In Hindi
10 December 2020 Ccc Online Paper With Answer In Hindi:

CCC Back Exam Question Paper 10 December 2020

कैसे हो दोस्त!
घर पर सब ठीक है ना?

वैसे मेरी तो यही तमन्ना हैं की आप हमेशा Happy Happy 😊 रहें।

CCC Computer Course in Hindi की सबसे Best Website 'CCCOnlineTyari.com' पर एक बार फिर आपका बहुत-बहुत स्वागत हैं!😍

आज मैं आपके लिए CCC Exam 10 December 2020 के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न, मैं लेकर आया हूँ।

वैसे आपको बता दूँ, यहां पर अभी, इसी वक्त आपका CCC Online Test होने वाला हैं।

जिसमें आपसे CCC Exam 10 December 2020 के कुछ Important Question पूछे जायेंगे।

क्या आप तैयार हैं?

तो चलिए, CCC का Previous Paper जो 10 December 2020 को हुआ था, उसे हल करें !

नीचे दिए गए प्रश्न आपके आने वाले CCC Exam में बहुत मदद करने वाले हैं। इसलिए आपसे गुजारिश हैं, सभी प्रश्नों को ध्यानपूर्वक पढ़ें, केवल पढ़ें नहीं समझना भी जरूरी हैं।

नोट- इन प्रश्न और उत्तर को पढ़ने से पहले मैं आपको एक बात साफ-साफ बोलना चाहूंगा 10 December 2020 को जो CCC Exam हुआ है, उसके अंदर बिल्कुल Same 2 Same यह प्रश्न उत्तर नहीं आए हैं। जिन विद्यार्थियों का आज एग्जाम था उन्होंने हमें प्रश्न भेजे हैं और हमने उनके भेजे हुए प्रश्नो को अच्छे तरीके से लिखा है और फिर हम आपके सामने प्रस्तुत कर रहे हैं। 

Q. 1. MPU का पूरा नाम क्या है?
a) मेन प्रोटेक्शन यूनिट 
b) मेमोरी प्रोटेक्शन यूनिट
c) मेमोरी प्राइवेट यूनिट
d) इनमें से कोई नहीं

Ans: b)

Q. 2. ई-मेल में हस्ताक्षर कहां पर किए जाते हैं?
a) दाएं तरफ
b) बाएं तरफ
c) ऊपर
d) नीचे

Ans: d)

Q. 3. एक यूआरएल में अक्षरों की संख्या कितनी होती है?
a) 100 
b) 155 
c) 200
d) 255

Ans: d)

Q. 4. PS कमांड के स्टार्ट कॉलम के लिए निम्न में से कौन सा मान सत्य नहीं है?
a) स्टेटस Z का मतलब होता है- जोंबी 
b) स्टेटस E का मतलब होता है- बाहर आना 
c) स्टेटस R का मतलब होता है- रन करना
d) स्टेटस Sका मतलब होता है- स्लीपिंग 

Ans: b)

Q. 5. वर्तमान तिथि को जोड़ने के लिए निम्न में से किस शॉर्टकट कुंजी का इस्तेमाल किया जाता है?
a) Ctrl + :
b) Ctrl + ;
c) Ctrl + Shift + ;
d) Ctrl + Shift + :

Ans: b)

Q. 6. SET का पूरा नाम क्या है?
a) सिक्योर इलेक्ट्रॉनिक ट्रांजैक्शन 
b) सिक्योर इलेक्ट्रिक ट्रांजैक्शन
c) सिस्टम इलेक्ट्रॉनिक ट्रांजैक्शन
d) इनमें से कोई नहीं

Ans: a)

Q. 7. PDA का पूरा नाम क्या है?
a) पर्सनल डिजिटल असिस्टेंट 
b) पर्सनल डायरेक्ट असिस्टेंट
c) प्राइवेट डिजिटल असिस्टेंट
d) इनमें से कोई नहीं

Ans: a)

Q. 8. GIGO का पूरा नाम क्या है?
a) Garbage in Garbage out 
b) Gmail in Gmail out 
c) Garage in Garage out 
d) None of these

Ans: a)

Q. 9. ई-मेल से क्या आशय है?
a) एक ऑनलाइन एरिया जिसमें यूजर किसी खास विषय के बारे में लिखित रूप से चर्चा करते हैं 
b) कंप्यूटर नेटवर्क के माध्यम से संदेशों और फाइलों का ट्रांसलेशन 
c) एक रियल टाइम टाइप्ड कन्वर्सेशन जो कंप्यूटर पर होता है 
d) एक इंटरनेट स्टैंडर्ड जो यूजर को फाइल अपलोड और डाउनलोड करने देता है

Ans: a)

Q. 10. निम्नलिखित में से कौन सा इनपुट डिवाइस का उदाहरण है?
a) सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट 
b) स्केनर 
c) मॉनिटर
d) प्रिंटर

Ans: b)

Q. 11. =Average(3,4,5) का मान क्या होगा?
a) 3
b) 4
c) 6
d) 8

Ans: b)

Q. 12. सर्च इंजन पर किए गए वर्ड क्या कहलाते हैं?
a) सर्च इंजन वर्ड
b) की वर्ड 
c) सर्च
d) वर्ड

Ans: b)

Q. 13. ओरेकल से क्या आशय है?
a) एक डेटाबेस सॉफ्टवेयर 
b) एक प्रचालन तंत्र 
c) एक शब्द साधक सॉफ्टवेयर 
d) इनमें से कोई नहीं

Ans: a)

Q. 14. कंप्यूटर पर प्रोग्राम लिखने वाला क्या कहलाता है?
a) प्रोग्रामर 
b) कंप्यूटर चलाने वाला
c) प्रोग्राम  
d) इनमें से कोई नहीं

Ans: a)

Q. 15. इंटरनेट पर सुरक्षित इलेक्ट्रॉनिक डाटा इंटरचेंज ट्रांसमिशन के लिए निम्न में से इसका इस्तेमाल किया जाता है?
a) MIME 
b) TCP/IP
c) S/MIME
d) None

Ans: c)

Q. 16. IMPS के द्वारा 1 सप्ताह में कितने दिन पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं?
a) 5
b) 6
c) 7
d) 3

Ans: c)

Q. 17. विंडोज में फाइल और फोल्डर का नाम देने के लिए निम्न में से किसका प्रयोग किया जा सकता है?
a) ?
b) *
c) "
d) :

Ans: d)

Q. 18. Which command is used to change the priority of command as it is run?
a) Renice 
b) Job
c) Top
d) Nice

Ans: a)

Q. 19. ₹2000 के नोट का रंग होता है?
a) ब्राइट येलो 
b) मजेंटा 
c) स्टोन ग्रे
d) इनमें से कोई नहीं

Ans: b)

Q. 20. DBMS का पूरा नाम क्या है?
a) डिजिटल मैनेजमेंट सर्विस
b) डाटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम
c) डाटाबेस मैनेजमेंट सर्विस 
d) इनमें से कोई नहीं

Ans: b)

Q. 21. दो व्यक्तियों की ईमेल आईडी एक समान हो सकती है?
a) True
b) False

Ans: b)

Q. 22. ट्विटर माइक्रो ब्लॉगिंग के अंतर्गत आता है?
a) True
b) False

Ans: a)

Q. 23. कार्यान्वित प्रोग्राम 'टास्क' कहलाता है?
a) True
b) False

Ans: a)

Q. 24. हैकर एक विशेषज्ञ प्रोग्रामर होते हैं?
a) True
b) False

Ans: a)

Q. 25. 'क्लिप' एक सिंगल मीडिया फाइल हो सकती है जिससे आर्ट, साउंड, एनिमेशन या मूवीज शामिल की जा सकती है?
a) True
b) False

Ans: a)

Q. 26. कांस्टेंट को नाम देने के लिए 'क्रिएट नेम बॉक्स' का प्रयोग किया जाता है?
a) True
b) False

Ans: a)

Q. 27. Michelangelo एक प्रकार का वायरस है?
a) True
b) False

Ans: a)

Dear CCC Students, आपको ये CCC Old Question Paper 10 December 2020 in Hindi कैसा लगा, हमें आपके Comment का इंतज़ार रहेगा, और इस CCC Previous Paper Online Test को अपने उन CCC Friends के साथ जरूर Share करें जिनको इसकी बहुत ज्यादा आवश्यकता हैं ।

मैं मिलता हूँ आपसे Next CCC Old Question Paper में, आइयेगा जरूर मैं इंतजार करूंगा। 

क्या आप उस पेज पर जाना पसंद करेंगे जहां पर CCC के सभी Old Paper मौजूद हैं, आपको नीचे दिए गए CCC Old Paper के लिंक पर क्लिक करना होगा। 
CCC Previous/ Old Papers 👈 यहां क्लिक करना हैं। 

🙋 Read: 👉 LibreOffice CCC Questions
🙋 Read: 👉 CCC Online Test Chapter wise in Hindi
🙋 Read: 👉 CCC Online Test in Hindi
🙋 Read: 👉 How To Download Admit Card

यहाँ तक साथ आने के लिए आपका शुक्रियाउम्मीद करते हैं की आप ऐसे ही हमारे साथ बने रहेंगे।

हमें आपकी टिप्पणीयाँ बहुत अच्छी लगती हैं!

अगर आपने अभी तक कोई टिप्पणी नहीं किया हैं, तो शुभ काम में देरी क्यों? Comment Box आपके सामने हैं।
जो भी आप हमारे बारे में सोचते हैं या फिर आपका कोई सवाल हो तो आप बिना किसी हिचकिचाहट के हमसे पूछ सकते हैं।

स:धन्यवाद !! 🙏

CCC Online Tyari