Ccc Solved Paper 10 November 2020 Pdf Download

Ccc Model Paper 10 November 2020 In Hindi Pdf, Ccc Solved Paper 10 November 2020 In Hindi Pdf, Ccc Solved Paper 10 Nov. 2020 Pdf Download,

Ccc Model Paper 10 November 2020 In Hindi Pdf, Ccc Solved Paper 10 November 2020 In Hindi Pdf, Ccc Solved Paper 10 Nov. 2020 Pdf Download, Ccc Question Paper 10 November 2020 Download,
Ccc Solved Paper 10 November 2020 Pdf Download:

CCC Ka Question Paper 10 November 2020 For Next CCC Exam

कैसे हो दोस्त!
घर पर सब ठीक है ना?

वैसे मेरी तो यही तमन्ना हैं की आप हमेशा Happy Happy 😊 रहें।

CCC Computer Course in Hindi की सबसे Best Website 'CCCOnlineTyari.com' पर एक बार फिर आपका बहुत-बहुत स्वागत हैं!😍

आज मैं आपके लिए CCC Exam 10 November 2020 के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न, मैं लेकर आया हूँ।

वैसे आपको बता दूँ, यहां पर अभी, इसी वक्त आपका CCC Online Test होने वाला हैं।

जिसमें आपसे CCC Exam 10 November 2020 के कुछ Important Question पूछे जायेंगे।

क्या आप तैयार हैं?

तो चलिए, CCC का Previous Paper जो 10 November 2020 को हुआ था, उसे हल करें !

नीचे दिए गए प्रश्न आपके आने वाले CCC Exam में बहुत मदद करने वाले हैं। इसलिए आपसे गुजारिश हैं, सभी प्रश्नों को ध्यानपूर्वक पढ़ें, केवल पढ़ें नहीं समझना भी जरूरी हैं।

नोट- इन प्रश्न और उत्तर को पढ़ने से पहले मैं आपको एक बात साफ-साफ बोलना चाहूंगा 10 November 2020 को जो CCC Exam हुआ है, उसके अंदर बिल्कुल Same 2 Same यह प्रश्न उत्तर नहीं आए हैं। जिन विद्यार्थियों का आज एग्जाम था उन्होंने हमें प्रश्न भेजे हैं और हमने उनके भेजे हुए प्रश्नो को अच्छे तरीके से लिखा है और फिर हम आपके सामने प्रस्तुत कर रहे हैं। 

Q. 1. एक स्टैंडअलोन मेलवेयर कंप्यूटर प्रोग्राम है जो खुद को दोहराता है और अन्य कंप्यूटरों में फैलता है?
a) ऑपरेटिंग सिस्टम 
b) Worm
c) डिस्क क्लीनअप
d) हार्डवेयर

Ans: b)

Q. 2. लिब्रे ऑफिस राइटर के किस मेन्यू में Emphasis विकल्प उपलब्ध होता है?
a) Style
b) Tool menu
c) Edit menu
d) Insert menu

Ans: a)

Q. 3. निम्न में से किस शॉर्टकट कुंजी के द्वारा हम गूगल ड्राइव पर किसी दस्तावेज को सीधे अपलोड कर सकते हैं?
a) Shift + U
b) Ctrl + L
c) Ctrl + U
d) Shift + L

Ans: a)

Q. 4. निम्न में से सबसे पुराना स्टोरेज डिवाइस कौन सा है?
a) CD-R
b) Hard Drive
c) Laptop
d) Magnetic Tape

Ans: d)

Q. 5. इस टोपोलॉजी में नोड दूसरे नोड से जुड़े होते हैं?
a) ट्री टोपोलॉजी 
b) रिंग टोपोलॉजी 
c) स्टार टोपोलॉजी
d) Mesh टोपोलॉजी

Ans: d)

Q. 6. लिब्रे ऑफिस Impress में अधिकतम Zoom कितना होता है?
a) 100
b) 200
c) 300
d) 3000

Ans: d)

Q. 7. IDL का पूरा नाम क्या होता है?
a) इंटरफेस डेफिनेशन लैंग्वेज
b) इंटरफेस डायरेक्ट लैंग्वेज 
c) इंटरनेट डेफिनेशन लैंग्वेज 
d) इंटरफेस डाटा लाइब्रेरी

Ans: a)

Q. 8. निम्न में इस ऑपरेटिंग सिस्टम को उमंग एप सपोर्ट नहीं करता है?
a) लिनक्स
b) विंडोज 
c) एंड्राइड
d) आईओएस

Ans: a)

Q. 9. पारंपरिक तकनीकों में आज भी निम्नलिखित को छोड़कर सभी शामिल है?
a) पैरेलल प्रोसेसिंग 
b) पेटर्न रिकॉग्निशन 
c) सर्चिंग
d) Heuristics

Ans: a)

Q. 10. स्लाइड चलने के दौरान हम सीधे मैन्यू में कैसे जा सकते हैं?
a) माउस क्लिक द्वारा 
b) स्लाइड पर राइट क्लिक द्वारा 
c) रिबन पर क्लिक द्वारा 
d) इनमें से कोई नहीं

Ans: b)

Q. 11. UPI के माध्यम से पैसे भेजना क्या कहलाता है?
a) Drop
b) Send
c) Pop
d) Push

Ans: d)

Q. 12. निम्न में से कौन सा लिब्रे ऑफिस इंप्रेस के एडिट मेंन्यू का ऑप्शन नहीं है?
a) कट
b) कॉपी 
c) डुप्लीकेट
d) पेज सेटअप

Ans: d)

Q. 13. माइक्रोप्रोसेसर का आविष्कार कब हुआ था?
a) 1970
b) 1983
c) 1979
d) 1981

Ans: a)

Q. 14. बिटकॉइन के निर्माता कौन हैं?
a) Robert
b) Noah glass
c) Satoshi nakamoto
d) Kevin ashton

Ans: c)

Q. 15. =FLOOR(1589,11) का मान क्या होगा?
a) 1584
b) 1585
c) 1590
d) 1600

Ans: a) 

Q. 16. UPI पिन की अधिकतम लंबाई कितनी होती है?
a) 3
b) 4
c) 5
d) 6

Ans: d)

Q. 17. उमंग एप किस मिनिस्ट्री से लांच किया गया?
a) वित्त मंत्रालय 
b) शिक्षा मंत्रालय 
c) इलेक्ट्रॉनिक एंड आईटी मंत्रालय
d) इनमें से कोई नहीं

Ans: c)

Q. 18. कौन सा कमांड लाइनेक्स में करंट वर्किंग डायरेक्टरी दिखाता है?
a) SWDS
b) CWD
c) PWSD
d) PWD

Ans: d)

Q. 19. क्लोट विकल्प का उपयोग कर करने के लिए लिब्रे ऑफिस Calc स्प्रेडशीट की कितनी प्रतियां मुद्रित करने की आवश्यकता होती है?
a) 2
b) 3
c) 4
d) 5

Ans: a)

Q. 20. हम किस विकल्प से राइटर की फाइल को पीडीएफ में बदल सकते हैं?
a) Save as
b) Import as
c) Export as
d) None or these

Ans: c)

Q. 21. Ctrl + F3 शॉर्टकट कुंजी का इस्तेमाल किसके लिए किया जाता है?
a) Capitalize each word
b) Sentence case
c) Cycle case
d) Toggle case

Ans: c)

Q. 22. विंडोस में खुले हुए प्रोग्राम के बीच में अदला-बदली के लिए का प्रयोग किया जाता है?
a) Alt + Tab
b) Ctrl + Tab
c) Shift + Tab
d) Shift + Alt

Ans: a)

Q. 23. MIME का पूरा नाम........?
a) मल्टीपरपज इंटरनेट मेल एक्सटेंशन 
b) मल्टीपल इंटरनल मेल एक्सटेंशन 
c) मल्टीपल इंटरनेशनल मेल एक्सटेंशन 
d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Ans: a)

Q. 24. BOSS का पूरा नाम क्या होता है?
a) Binary Operating System Solution 
b) Bharat Operating System Service 
c) Bharat Operating System Service 
d) None of these

Ans: a)

Q. 25. लेखक (राइटर) अपने अपने विचार कहां पोस्ट करते हैं?
a) Facebook
b) Instagram
c) Telegram
d) Twitter

Ans: d)

Q. 26. DSL किस प्रकार के कनेक्शन का उदाहरण हैं?
a) ब्रॉडबैंड 
b) नेटवर्क 
c) वायरलेस 
d) लोकल एरिया नेटवर्क

Ans: a)

Q. 27. फायरफॉक्स वेब ब्राउज़र में प्रिंट विकल्प के रूप में पहुंचा जा सकता है?
a) Menu > Tool > Print
b) Menu > Options > Print
c) Menu > Print
d) Menu > More Tool > Print

Ans: c)

Q. 28. लिब्रे ऑफिस राइटर में डिफॉल्ट यूजर इंटरफेस ........... है?
a) स्टैंडर्ड टूल बार 
b) फॉर्मेटिंग टूल बार
c) साइड बार
d) प्रिंट बार

Ans: a)

Q. 29. RPA का पूर्ण रूप क्या होता है?
a) Robotic process automation 
b) Robotics program automation 
c) Robotic process application 
d) Real-time process automation

Ans: a)

Q. 30. चयनित पाठ की प्रतिलिपि बनाने की शॉर्टकट कुंजी क्या होती है?
a) Ctrl + V
b) Ctrl + C
c) Ctrl + Shift + C
d) Ctrl + Shift + V

Ans: b)

Q. 31. लिब्रे ऑफिस राइटर में हेडिंग 2 के लिए किस शॉर्टकट कुंजी का प्रयोग किया जाता है?
a) Ctrl + 1
b) Ctrl + 2
c) Ctrl + 3
d) None

Ans: b)

Q. 32. स्लाइड में एक्शन बटन को जोड़ा जा सकता है, ......... मैंन्यू के एक्शन बटन कमांड द्वारा?
a) स्लाइड शो मेन्यू
b) Insert Menu 
c) View Menu
d) कोई नहीं

Ans: d)

Q. 33. एक ही बार में सभी विंडो को मिनिमाइज करने के लिए किस शॉर्टकट कुंजी का प्रयोग किया जाता है?
a) Win + D
b) Win + W
c) Win + M
d) Ctrl + M

Ans: c)

Q. 34. =QUOTIENT(509.8,7) का मान क्या होगा?
a) 70
b) 72
c) 72.82
d) 500

Ans: b)

Q. 35. एक्सेस टाइम क्या होता है?
a) Seek time
b) Latency time
c) Seek + Latency time
d) All of these

Ans: c)

Q. 36. ट्विटर के ट्वीट में अधिकतम कितने अक्षर होते हैं?
a) 140
b) 280
c) 300
d) 400

Ans: b)

Q. 37. OLX किसके अंतर्गत आता है?
a) C2B
b) B2C
c) B2B
d) C2C

Ans: d)

Q. 38. लिंक्डइन रोजगार पोस्टिंग व खोज की अनुमति देता है?
a) True
b) False

Ans: a)

Q. 39. 0 से 1 को बाइनरी नंबर संख्या कहते हैं?
a) True
b) False

Ans: a)

Q. 40. =SUM(5,2) का मान क्या होगा?
a) 3
b) 7
c) 10
d) 25

Ans: b)

Q. 41. लिब्रे ऑफिस राइटर में सम और विषम पेजेस में अलग-अलग Footer हो सकते हैं?
a) True
b) False

Ans: a) 

Q. 42. समाचार पब्लिश करने के लिए NNTP प्रोटोकॉल का इस्तेमाल किया जाता है?
a) True
b) False

Ans: a)

Q. 43. AI के पिता के रूप में John McCarthy को जाना जाता है?
a) True
b) False

Ans: a)

Q. 44. Rewritable cd-rom केवल पढ़ने के काम का समर्थन करती है?
a) True
b) False

Ans: b)

Q. 45. प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में ₹1000000 तक की राशि प्रदान की जाती है?
a) True
b) False

Ans: b)

Q. 46. डिमांड ड्राफ्ट इंटरनेट बैंकिंग के अंतर्गत आता है?
a) True
b) False

Ans: b)

Q. 47. मिश्रित वास्तविकता का अनुभव आभासी वास्तविकता और संवर्धित वास्तविकता के तत्वों को जोड़ता है?
a) True
b) False

Ans: a)

Q. 48. खुदरा उद्योग में POS को केवल हार्डवेयर माना जाता है?
a) True
b) False

Ans: b)

Q. 49. विंडोज 10 में ड्राइव खोलने के लिए इंजेक्ट ऑप्शन का इस्तेमाल किया जाता है?
a) True
b) False

Ans: a)

Q. 50. क्यूआर कोड का पूरा नाम क्विक रिस्पांस कोड होता है?
a) True
b) False

Ans: a)

Q. 51. लिंकडइन की विशेषताओं में से एक विशेषता लाइव स्ट्रीमिंग है?
a) True
b) False

Ans: a)

Q. 52. दो दोस्तों का एक समान ईमेल एड्रेस हो सकता है?
a) True
b) False

Ans: b)

Dear CCC Students, आपको ये CCC Old Question Paper 10 November 2020 in Hindi कैसा लगा, हमें आपके Comment का इंतज़ार रहेगा, और इस CCC Previous Paper Online Test को अपने उन CCC Friends के साथ जरूर Share करें जिनको इसकी बहुत ज्यादा आवश्यकता हैं ।

मैं मिलता हूँ आपसे Next CCC Old Question Paper में, आइयेगा जरूर मैं इंतजार करूंगा। 

क्या आप उस पेज पर जाना पसंद करेंगे जहां पर CCC के सभी Old Paper मौजूद हैं, आपको नीचे दिए गए CCC Old Paper के लिंक पर क्लिक करना होगा। 
CCC Previous/ Old Papers 👈 यहां क्लिक करना हैं। 

🙋 Read: 👉 LibreOffice CCC Questions
🙋 Read: 👉 CCC Online Test Chapter wise in Hindi
🙋 Read: 👉 CCC Online Test in Hindi
🙋 Read: 👉 How To Download Admit Card

यहाँ तक साथ आने के लिए आपका शुक्रियाउम्मीद करते हैं की आप ऐसे ही हमारे साथ बने रहेंगे।

हमें आपकी टिप्पणीयाँ बहुत अच्छी लगती हैं!

अगर आपने अभी तक कोई टिप्पणी नहीं किया हैं, तो शुभ काम में देरी क्यों? Comment Box आपके सामने हैं।
जो भी आप हमारे बारे में सोचते हैं या फिर आपका कोई सवाल हो तो आप बिना किसी हिचकिचाहट के हमसे पूछ सकते हैं।

स:धन्यवाद !! 🙏

CCC Online Tyari