Ccc Exam Sample Paper 9 November 2020 Pdf Download

Ccc Exam Sample Paper 9 Nov 2020 Pdf Download, Ccc Previous Year Question Paper Pdf Download, Ccc Paper 9 November 2020,

Ccc Exam Sample Paper 9 Nov 2020 Pdf Download, Ccc Previous Year Question Paper Pdf Download, Ccc Paper 9 November 2020, Ccc Question Paper 9 November 2020 In English Pdf,
Ccc Exam Sample Paper 9 November 2020 Pdf Download:

CCC Old Question Paper 9 November 2020 For Next CCC Exam

कैसे हो दोस्त!
घर पर सब ठीक है ना?

वैसे मेरी तो यही तमन्ना हैं की आप हमेशा Happy Happy 😊 रहें।

CCC Computer Course in Hindi की सबसे Best Website 'CCCOnlineTyari.com' पर एक बार फिर आपका बहुत-बहुत स्वागत हैं!😍

आज मैं आपके लिए CCC Exam 9 November 2020 के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न, मैं लेकर आया हूँ।

वैसे आपको बता दूँ, यहां पर अभी, इसी वक्त आपका CCC Online Test होने वाला हैं।

जिसमें आपसे CCC Exam 9 November 2020 के कुछ Important Question पूछे जायेंगे।

क्या आप तैयार हैं?

तो चलिए, CCC का Previous Paper जो 9 November 2020 को हुआ था, उसे हल करें !

नीचे दिए गए प्रश्न आपके आने वाले CCC Exam में बहुत मदद करने वाले हैं। इसलिए आपसे गुजारिश हैं, सभी प्रश्नों को ध्यानपूर्वक पढ़ें, केवल पढ़ें नहीं समझना भी जरूरी हैं।

नोट- इन प्रश्न और उत्तर को पढ़ने से पहले मैं आपको एक बात साफ-साफ बोलना चाहूंगा 9 November 2020 को जो CCC Exam हुआ है, उसके अंदर बिल्कुल Same 2 Same यह प्रश्न उत्तर नहीं आए हैं। जिन विद्यार्थियों का आज एग्जाम था उन्होंने हमें प्रश्न भेजे हैं और हमने उनके भेजे हुए प्रश्नो को अच्छे तरीके से लिखा है और फिर हम आपके सामने प्रस्तुत कर रहे हैं। 

Q. 1. USSD का उपयोग निम्न में से किसके बिना कर सकते हैं?
a) सिम कार्ड 
b) इंटरनेट 
c) अकाउंट्स 
d) मोबाइल बैंकिंग

Ans: b)

Q. 2. UPI के द्वारा 1 दिन में कितना लेनदेन कर सकते हैं?
a) 10 हजार
b) 50 हजार 
c) 1 लाख
d) 10 लाख

Ans: c)

Q. 3. वर्तमान पेज को प्रिंट करने के लिए किस शॉर्टकट कुंजी का इस्तेमाल किया जाता है?
a) Ctrl + P
b) Ctrl + Shift + P
c) Ctrl + Shift + O
d) None

Ans: a)

Q. 4. निम्न में से किस कमांड का उपयोग वर्तमान निर्देशिका और इसकी उप निर्देशिका में छिपी फाइलों सहित सभी फाइलों को प्रदर्शित करने के लिए किया जाता है?
a) Ls-r
b) Ls-l
c) Ls-ar
d) Ls-a

Ans: c) 

Q. 5. इंटरनेट ब्राउजर जैसे ओपेरा, मोज़िला, फायरफॉक्स, इंटरनेट एक्सप्लोरर के लिए सुरक्षा उपाय ............. है?
a) they have a encrypted connection is well is warning for suspense site 
b) they have fire extinguishers and smoke alarms
c) they have constant code verification as well as privacy protection
d) all of above

Ans: d)

Q. 6. भारत में वाणिज्य बैंक प्रणाली शामिल है?
a) Regional rural banks Cooperative Bank 
b) Schedule and non scheduled banks 
c) Nationalised and private bank 
d) Land Development Banks

Ans: b)

Q. 7. ............. एक कंप्यूटर प्रोग्राम या उसके सहायक डेटा और अपडेट करने के लिए डिजाइन किया गया सॉफ्टवेयर का एक टुकड़ा है?
a) Patch
b) Bug
c) Computer Program
d) None

Ans: a)

Q. 8. निम्न में से प्रथम पीढ़ी का सबसे लोकप्रिय कंप्यूटर कौन सा था?
a) IBM 360
b) IBM 2700
c) IBM 1130
d) IBM 1650

Ans: b)

Q. 9. इन्सर्ट स्लाइड विकल्प किस मैन्यू में उपलब्ध है?
a) View
b) Edit
c) Insert
d) Slide

Ans: d)

Q. 10. लिब्रे ऑफिस 6.0 काल्क में डिफ़ॉल्ट रूप से सीट की संख्या कितनी है?
a) 1
b) 2
c) 3
d) 4

Ans: a)

Q. 11. वर्ष 1996 में घोषित पूंजी पर्याप्तता मानदंड लागू होता है?
a) Nationalised banks
b) Private sector banks
c) Cooperative banks
d) Foreign banks

Ans: a)

Q. 12. Where to store cryptocurrency?
a) E-wallet
b) Crypto wallet
c) Bank account
d) None

Ans: a)

Q. 13. FTP में T का क्या मतलब होता है?
a) टेक्स्ट 
b) टेलनेट
c) ट्रांसफर
d) इनमें से कोई नहीं

Ans: c)

Q. 14. रूलर की शॉर्टकट कुंजी क्या होती है?
a) Ctrl + R
b) Ctrl + Shift + R
c) Alt + Shift + R
d) None

Ans: b)

Q. 15. किसी सेल को एडिट करने के लिए निम्न में से किस शॉर्टकट कुंजी का इस्तेमाल किया जाता है?
a) F1
b) F2
c) F3
d) F4

Ans: b)

Q. 16. कंप्यूटर किस गुण के कारण बिना थके हुए कार्य कर सकता है?
a) Accuracy
b) Diligence
c) Versatility
d) None

Ans: b)

Q. 17. NASSCOM कब लांच किया गया?
a) 1 अप्रैल 1988
b) 1 अप्रैल 1995
c) 1 मार्च 1988
d) 25 सितंबर 1980

Ans: c)

Q. 18. VDU का पूरा नाम क्या होगा?
a) विजुअल डिस्प्ले यूनिट
b) विजुअल Dynamic यूनिट
c) View डिस्प्ले यूनिट 
d) इनमें से कोई नहीं

Ans: a)

Q. 19. IFSC कोड में नंबर ऑफ डिजिट कितने होते हैं?
a) 11 डिजिट 
b) 3 अल्फाबेट, 11 डिजिट 
c) 6 अल्फाबेट, 11 डिजिट
d) 4 अल्फाबेट, 12 डिजिट 

Ans: a)

Q. 20. भारत में कुल कितने पासपोर्ट कार्यालय हैं?
a) 37
b) 40
c) 25
d) 50

Ans: a)

Q. 21. इंस्टाग्राम को ........... शेयरिंग के लिए उपयोग में लिया जाता है?
a) Image
b) Text
c) PDF
d) Document

Ans: a)

Q. 22. निम्न में से कौन एक प्रमुख प्रकार का क्लाउड कंप्यूटिंग उपयोग नहीं है?
a) हार्डवेयर एस ए सर्विस 
b) प्लेटफॉर्म एस ए सर्विस 
c) सॉफ्टवेयर एस ए सर्विस
d) इंफ्रास्ट्रक्चर एस ए सर्विस

Ans: a)

Q. 23. FireWall क्या है?
a) कंप्यूटर के लिए सुरक्षा घेरा 
b) एक प्रकार का कंप्यूटर
c) स्टोरेज डिवाइस
d) एक प्रकार की दीवार 

Ans: a)

Q. 24. डीजीलॉकर में URI का पूरा नाम क्या होता है?
a) यूनिफॉर्म रिसोर्स आईडेंटिफायर 
b) यूनिवर्सल रिसोर्स आईडेंटिफायर 
c) यूनिफॉर्म रिसोर्स आईडेंटिफाई
d) None

Ans: a)

Q. 25. USSD में D का क्या अर्थ होता है?
a) डाटा 
b) डेट
c) डायनेमिक 
d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Ans: a)

Q. 26. आउटलुक में अधिकतम अनुलग्नक का आकार क्या होता है?
a) 25 एमबी
b) 20 एमबी 
c) 200 एमबी 
d) 100 एमबी

Ans: b)

Q. 26. Encryption technique improve a network's......?
a) performance 
b) reliability 
c) security 
d) longevity

Ans: c)

Q. 28. By using which submenu libreoffice accept the donation?
a) donate to libreoffice
b) transfer to libreoffice
c) give to libreoffice
d) help to libreoffice

Ans: a)

Q. 29. ई-मेल में सिग्नेचर कहां पर होते हैं?
a) ऊपर
b) नीचे 
d) दाएं 
d) बाएं

Ans: b)

Q. 30. IMEI में कितने डिजिट होते हैं?
a) 12
b) 14
c) 15
d) 16

Ans: c)

Q. 31. इनमें से कौन सा वायरस दोहराता नहीं है?
a) Spamware
b) Virus
c) Trojan horse
d) Worm

Ans: c)

Q. 32. विंडो 10 में लॉक स्क्रीन की पृष्ठभूमि विकल्प का उपयोग करके ........... बदला जा सकता है?
a) फोंट
b) लॉक स्क्रीन
c) लॉक डेस्कटॉप
d) होम स्क्रीन

Ans: b)

Q. 33. ई-मेल के संदर्भ में भंडारण क्षेत्र क्या है?
a) स्पैम 
b) सैंडबॉक्स 
c) आउटबॉक्स 
d) इनबॉक्स

Ans: d)

Q. 34. टेक्स्ट के ऊपर लाइन के लिए क्या उपयोग किया जाता है?
a) Upper लाइन 
b) अंडर लाइन 
c) टॉपलाइन 
d) ओवरलाइन

Ans: d)

Q. 35. कंप्यूटर को बूट करते समय पढ़ी जाने वाली बैच फाइल कौन सी है?
a) Auto.bat
b) Autoexec.bat
c) Auto-batch
d) Autoexecutive.bat

Ans: b)

Q. 36. Network Failure is primarily a .......... issue?
a) performance 
b) reliability 
c) security 
d) none

Ans: b)

Q. 37. =QUOITENT(5,2) का क्या मान होगा?
a) 2
b) 5
c) 7
d) 10

Ans: a)

Q. 38. क्लाउड कंप्यूटिंग सिस्टम ............ होता है?
a) Stateful
b) Connectionless
c) Stateless
d) Reliable

Ans: a)

Q. 39. निम्न में से कौन भारत में जमा प्रमाण पत्र जारी और नियंत्रित करता है?
a) Financial benchmark India Private Limited 
b) Fixed income money market and derivatives associated 
c) Reserve Bank of India 
d) foreign exchange dealers Association of India

Ans: c)

Q. 40. राउटर, एसआई (OSI) में किस लेयर पर कार्य करता है?
a) फिजिकल 
b) डाटा लिंक
c) नेटवर्क
d) ट्रांसपोर्ट

Ans: c)

Q. 41. लिब्रे ऑफिस राइटर में कितने उपयोगकर्ता इंटरफ़ेस उपलब्ध है?
a) दो
b) तीन
c) चार
d) पांच

Ans: d)

Q. 42. फोन जो उन्नत सुविधाएं प्रदान करते हैं, आमतौर पर सेल्यूलर फोन में नहीं मिलते हैं उन्हें क्या कहा जाता है?
a) टेबलेट 
b) स्मार्टफोंस 
c) नोटबुक
d) डीएसएलआर

Ans: b)

Q. 43. सर्वप्रथम संदेश किस से भेजा गया?
a) फेसबुक 
b) ईमेल
c) टेलीग्राम 
d) व्हाट्सएप

Ans: b)

Q. 44. प्रथम ग्राफिकल वेब ब्राउज़र का क्या नाम था?
a) www
b) Archi
c) Mosaic
d) None

Ans: c)

Q. 45. उद्योग 4.0 की शुरुआत किस देश में हुई?
a) भारत
b) चाइना
c) रूस
d) अमेरिका

Ans: a)

Q. 46. भेजे गए ईमेल कहां store होते हैं?
a) Sent
b) Send
c) Draft
d) Inbox

Ans: a)

Q. 47. अधिकृत पक्षों द्वारा परिवर्तित होने से सूचना की रक्षा करना कहलाता है?
a) उपलब्धता 
b) वफादारी 
c) गोपनीयता 
d) गैर-अस्वीकरण

Ans: c)

Q. 48. निम्न में से कौन सी टोपोलॉजी सबसे अलग होती है?
a) स्टार
b) रिंग
c) बस
d) मेष 

Ans: b)

Q. 49. निम्न में से कौन सा चाट का प्रकार नहीं है?
a) Pai
b) Column
c) Bar
d) Square

Ans: d)

Q. 50. निम्न में से कौन एक गवर्नर की सीमा नहीं है?
a) कंप्यूटर साक्षरता 
b) ऐप टेस्टिंग 
c) सामाजिक प्रभाव 
d) गोपनीयता

Ans: b)

Q. 51. Docking का अर्थ है?
a) Auto run
b) Auto Show
c) Auto Hide
d) Auto Delete

Ans: c)

Q. 52. Twitter का पुराना नाम क्या है?
a) Twit
b) Twitr
c) Twttr
d) Twiter

Ans: c)

Q. 53. भारत में RTGS किस वर्ष लागू हुआ?
a) नवंबर 2005 
b) दिसंबर 2006
c) अप्रैल 2004
d) मार्च 2004

Ans: d)

Q. 54. FireWall ............ है?
a) हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर 
b) हार्डवेयर
c) सॉफ्टवेयर 
d) हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर दोनों नहीं

Ans: a)

Q. 55. नेटवर्क टोपोलॉजी में Node क्या है?
a) Hub
b) Switch
c) Computer
d) Repeater

Ans: c)

Q. 56. POP3 का क्या कार्य है?
a) मेल भेजने में 
b) मेल रिसीव करने में 
c) मेल Access करने में
d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Ans: b)

Q. 57. Memory unit is on part of........?
a) storage 
b) control unit 
c) input device
d) output device

Ans: a)

Q. 58. IVR किससे संबंधित है?
a) Phone
b) Printer
c) Computer
d) 3d Printer

Ans: a)

Q. 59. मनुष्य के द्वारा बनाई गई मशीन जो इंसानों की तरह सोच सकती है?
a) पर्सनल कंप्यूटर
b) सुपर कंप्यूटर
c) रोबोट
d) इनमें से कोई नहीं

Ans: c)

Q. 60. जब कंप्यूटर पहले से बंद हो और उसे शुरू किया जाए तो क्या कहते हैं?
a) Warm booting
b) Cold booting
c) Booting
d) None

Ans: b)

Q. 61. त्रुटि होने पर मेल को अस्थाई रूप से कहां सहेजा जाता है?
a) सेंट बॉक्स 
b) आउटबॉक्स 
c) इनबॉक्स 
d) स्पैम

Ans: b)

Q. 62. Basically which row and column are Freezed?
a) Centre 
b) Last 
c) First 
d) all row and column

Ans: d)

Q. 63. CHAP more secure than PAP?
a) True
b) False

Ans: a)

CHAP- Challenge-Handshake Authentication Protocol
PAP- Password Authentication Protocol

Q. 64. Libreoffice स्प्रेडशीट पर सेव की गई फाइल पर पासवर्ड लगा सकते हैं?
a) True
b) False

Ans: a)

Q. 65. WindowsME is also Windows98?
a) True
b) False

Ans: b)

Q. 66. कुंजीपटल इनपुट डिवाइस है?
a) True
b) False

Ans: a)

Q. 67. ईमेल में सभी अटैचमेंट सुरक्षित होते हैं?
a) True
b) False

Ans: a)

Q. 68. IMPS money transfer is better than NEFT?
a) True
b) False

Ans: a)

Q. 69. खोए हुए मोबाइल का पता लगाने के लिए उमंग का उपयोग करते हैं?
a) True
b) False

Ans: b)

Q. 70. ORS चिकित्सा से संबंधित है?
a) True
b) False

Ans: a)

Q. 71. लिब्रे ऑफिस इंप्रेस में स्लाइड को रिनेम नहीं कर सकते?
a) True
b) False

Ans: b)

Q. 72. BOSS का पूरा नाम भारत ऑपरेटिंग सिस्टम सॉल्यूशन है?
a) True
b) False

Ans: a)

Q. 73. PPP is serial protocol?
a) True
b) False

Ans: a)

Q. 74. ई प्रशासन ऑनलाइन लेनदेन को प्रोत्साहित करता है?
a) True
b) False

Ans: a)

Q. 75. इंटरनेट एक्सप्लोरर की पसंदीदा विशेषता आपको उन Pages के यूनिफॉर्म रिसोर्स लोकेटर को सहेजने की अनुमति देती है जो आप अक्सर विजिट करते हैं?
a) True
b) False

Ans: a)

Q. 76. NUUP का पूरा नाम नेशनल यूनिफाइड USSD प्लेटफार्म होता है?
a) True
b) False

Ans: a)

Q. 77. लिब्रे ऑफिस में हैचिंग पैटर्न बना या शोधित कर सकते हैं?
a) True
b) False

Ans: b)

Q. 78. लिब्रे ऑफिस काल्क का पेज ओरियंटेशन पोट्रेट होता है?
a) True
b) False

Ans: a)

Q. 79. हम विभिन्न इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर (ISP) पर एक से अधिक ईमेल बना सकते हैं?
a) True
b) False

Ans: a)

Q. 80. POP का उपयोग किसी अन्य दूरस्थ मेल बॉक्स से मेल लाने के लिए किया जाता है?
a) True
b) False

Ans: b)

Q. 81. यदि हम दो बार पैसा ट्रांसफर करना चाहते हैं तो हमें दो बार अकाउंट नंबर सेव करना होगा?
a) True
b) False

Ans: b)

Q. 82. एनालिटिकल इंजन का आविष्कार सर चार्ल्स बैबेज के द्वारा किया गया था?
a) True
b) False

Ans: a)

Dear CCC Students, आपको ये CCC Old Question Paper 9 November 2020 in Hindi कैसा लगा, हमें आपके Comment का इंतज़ार रहेगा, और इस CCC Previous Paper Online Test को अपने उन CCC Friends के साथ जरूर Share करें जिनको इसकी बहुत ज्यादा आवश्यकता हैं ।

मैं मिलता हूँ आपसे Next CCC Old Question Paper में, आइयेगा जरूर मैं इंतजार करूंगा। 

क्या आप उस पेज पर जाना पसंद करेंगे जहां पर CCC के सभी Old Paper मौजूद हैं, आपको नीचे दिए गए CCC Old Paper के लिंक पर क्लिक करना होगा। 
CCC Previous/ Old Papers 👈 यहां क्लिक करना हैं। 

🙋 Read: 👉 LibreOffice CCC Questions
🙋 Read: 👉 CCC Online Test Chapter wise in Hindi
🙋 Read: 👉 CCC Online Test in Hindi
🙋 Read: 👉 How To Download Admit Card

यहाँ तक साथ आने के लिए आपका शुक्रियाउम्मीद करते हैं की आप ऐसे ही हमारे साथ बने रहेंगे।

हमें आपकी टिप्पणीयाँ बहुत अच्छी लगती हैं!

अगर आपने अभी तक कोई टिप्पणी नहीं किया हैं, तो शुभ काम में देरी क्यों? Comment Box आपके सामने हैं।
जो भी आप हमारे बारे में सोचते हैं या फिर आपका कोई सवाल हो तो आप बिना किसी हिचकिचाहट के हमसे पूछ सकते हैं।

स:धन्यवाद !! 🙏

CCC Online Tyari