Ccc Question Paper 13 October 2020 With Answer Sheet | Ccc Questions
Ccc Question Paper 13 October 2020 With Answer Sheet,
Ccc Paper 13 October 2020 With Answer Sheet,
Ccc 13 October 2020 Sample Question Paper
CCC Old Question Paper 13 Oct. 2020 For Next CCC Exam
कैसे हो दोस्त!
घर पर सब ठीक है ना?
वैसे मेरी तो यही तमन्ना हैं की आप हमेशा Happy Happy 😊 रहें।
CCC Computer Course in Hindi की सबसे Best Website 'CCCOnlineTyari.com' पर एक बार फिर आपका बहुत-बहुत स्वागत हैं!😍
आज मैं आपके लिए CCC Exam 13 October 2020 के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न, मैं लेकर आया हूँ।
वैसे आपको बता दूँ, यहां पर अभी, इसी वक्त आपका CCC Online Test होने वाला हैं।
जिसमें आपसे CCC Exam 13 October 2020 के कुछ Important Question पूछे जायेंगे।
क्या आप तैयार हैं?
नीचे दिए गए प्रश्न आपके आने वाले CCC Exam में बहुत मदद करने वाले हैं। इसलिए आपसे गुजारिश हैं, सभी प्रश्नों को ध्यानपूर्वक पढ़ें, केवल पढ़ें नहीं समझना भी जरूरी हैं।
नोट- इन प्रश्न और उत्तर को पढ़ने से पहले मैं आपको एक बात साफ-साफ बोलना चाहूंगा 13 अक्टूबर 2020 को जो CCC Exam हुआ है, उसके अंदर बिल्कुल Same 2 Same यह प्रश्न उत्तर नहीं आए हैं। जिन विद्यार्थियों का आज एग्जाम था उन्होंने हमें प्रश्न भेजे हैं और हमने उनके भेजे हुए प्रश्नो को अच्छे तरीके से लिखा है और फिर हम आपके सामने प्रस्तुत कर रहे हैं।
Q. 1. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस किस पीढ़ी की देन है?
a) द्वितीय पीढ़ी
b) तृतीय पीढ़ी
c) पंचम पीढ़ी
d) चतुर्थ पीढ़ी
Ans: c)
Q. 2. SMTP प्रोटोकॉल का पोर्ट नंबर होता है?
a) 22
b) 25
c) 80
d) 110
Ans: b)
Q. 3. MIME का पूरा नाम क्या होता है?
a) Multimedia Internet Mail Extensions
b) Multitasking Internet Mail Extensions
c) Multipurpose Internet Mail Extensions
d) Multipurpose Internet Mail Exe
Ans: c)
Q. 4. UDAN किस वर्ष शुरू किया गया?
a) Nov 2016
b) Nov 2017
c) Nov 2018
d) Nov 2019
Ans: a)
Q. 5. इंडिया के लिए, जुलाई 2010 में कौन सा ब्राउज़र लांच किया गया था?
a) Google Chrome
b) Mozilla Firefox
c) Internet Explorer
d) Epic
Ans: d)
Q. 6. एक रो को कॉलम में बदलने के लिए निम्नलिखित में से किस की मदद ली जाती है?
a) Row to column
b) Transpose
d) Convert
d) Reverse
Ans: b)
Q. 7. RTGS की शुरुआत किस वर्ष से हुई?
a) 2002
b) 2003
c) 2004
d) 2005
Ans: c)
Q. 8. लिब्रे ऑफिस राइटर में वर्ड काउंट ऑप्शन किस मैन्यू में होता है?
a) टेबल
b) टूल्स
c) फाइल
d) इनमें से कोई नहीं
Ans: b)
Q. 9. निम्नलिखित में से कौन सी विधि प्रमाणीकरण की न्यूनतम सुरक्षित विधि है?
a) की-कार्ड
b) पासवर्ड
c) रेटिना पैटर्न
d) फिंगरप्रिंट
Ans: b)
Q. 10. डेटा को लॉजिकल क्रम में व्यवस्थित करने को क्या कहा जाता है?
a) सर्चिंग
b) शॉर्टिंग
c) लॉजिकल
d) इनमें से कोई नहीं
Ans: b)
Q. 11. CMS का पूरा नाम क्या है?
a) Complete management system
b) Contact management system
c) Content management speed
d) Content management system
Ans: d)
Q. 12. आप G7 साल पर हैं, होम बटन दबाने पर एक्टिव सेल कौन सा होगा?
a) G2
b) G4
c) A3
d) A1
Ans: d)
Q. 13. गणितीय गणना करने के लिए एक प्राचीन साधन था?
a) टेबुलेटर
b) अबेकस
c) कैलकुलेटर
d) None
Ans: b)
Q. 14. लिब्रे ऑफिस राइटर में बाय डिफॉल्ट फोंट का आकार कितना होता है?
a) 10
b) 11
c) 12
d) 13
Ans: c)
Q. 15. बिल्डिंग या कैंपस में उपयोग होने वाला नेटवर्क कौन सा है?
a) लोकल एरिया नेटवर्क
b) मेट्रोपॉलिटन एरिया नेटवर्क
c) वाइड एरिया नेटवर्क
d) इनमें से कोई नहीं
Ans: a)
Q. 16. ESC का पूरा नाम क्या होता है? (in banking)
a) Electronic Clearing System
b) Electronic Clearing Service
c) Both
d) None
Ans: c)
Q. 17. रोबोटिक शब्द की खोज किसके द्वारा की गई?
a) आइजक असीमोव
b) रॉबर्ट हुक
c) किल्वी
d) डेनिस लुपिआ
Ans: a)
Q. 18. लिंक्डइन के निर्माता है?
a) Macro Borries
b) Reid Hoffman
c) Chris Daniels
d) Pavel Durov
Ans: b)
Q. 19. पहला यांत्रिक कंप्यूटर जिसे सर चार्ल्स बैबेज द्वारा डिजाइन किया गया था?
a) अबेकस
b) प्रोसेसर
c) एनालिटिकल इंजन
d) कैलकुलेटर
Ans: c)
Q. 20. ₹100000 से कम का ट्रांजैक्शन निम्न में से किसके माध्यम से किया जा सकता है?
a) RTGS
b) IMPS
c) ऊपर के दोनों
d) इनमें से कोई नहीं
Ans: b)
Q. 21. मॉनिटर और कीबोर्ड किस प्रकार के उपकरण हैं?
a) half-duplex
b) फुल डुप्लेक्स
c) सिंपलेक्स
d) डुप्लेक्स
Ans: c)
Q. 22. किसी दस्तावेज को प्रिंट करने के लिए निम्न में से कौन सी शॉर्टकट कुंजी इस्तेमाल की जाती है?
a) Ctrl + M
b) Ctrl + Shift + O
c) Ctrl + Alt + P
d) Ctrl + P
Ans: d)
Q. 23. निम्नलिखित में से डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर किसका उदाहरण है?
a) इंपैक्ट प्रिंटर
b) नॉन इंपैक्ट प्रिंटर
c) डेजी व्हील प्रिंटर
d) इनमें से कोई नहीं
Ans: a)
Q. 24. UPI एक ........... प्रक्रिया है?
a) मोबाइल
b) ऑनलाइन
c) ऑफलाइन
d) उपरोक्त सभी
Ans: b)
Q. 25. स्लाइड पैन को हटाया जा सकता है?
a) True
b) False
Ans: a)
Q. 26. डेस्कटॉप पर बने किसी फोल्डर के शॉर्टकट को डिलीट करने के बाद ओरिजिनल फोल्डर अपने आप डिलीट हो जाता है?
a) True
b) False
Ans: b)
Q. 27. ₹500 के नोट का आकार 66*150mm2 होता है?
a) True
b) False
Ans: a)
Q. 28. लिब्रे ऑफिस राइटर में टेम्पलेट नहीं बनाए जा सकते?
a) True
b) False
Ans: b)
Q. 29. यूनिक्स MSDOS से पुराना है?
a) True
b) False
Ans: a)
Q. 30. हम एक ही पेज पर हैडर और फुटर दोनों का इस्तेमाल कर सकते हैं?
a) True
b) False
Ans: a)
Q. 31. CRM का पूरा नाम Customer Relationship Management होता है?
a) True
b) False
Ans: a)
Q. 32. URL का पूरा नाम यूनिफॉर्म रिसोर्स लोकेटर होता है?
a) True
b) False
Ans: a)
Dear CCC Students, आपको ये CCC Old Question Paper 13 October 2020 in Hindi कैसा लगा, हमें आपके Comment का इंतज़ार रहेगा, और इस CCC Previous Paper Online Test को अपने उन CCC Friends के साथ जरूर Share करें जिनको इसकी बहुत ज्यादा आवश्यकता हैं ।
मैं मिलता हूँ आपसे Next CCC Old Question Paper में, आइयेगा जरूर मैं इंतजार करूंगा।
क्या आप उस पेज पर जाना पसंद करेंगे जहां पर CCC के सभी Old Paper मौजूद हैं, आपको नीचे दिए गए CCC Old Paper के लिंक पर क्लिक करना होगा।
CCC Previous/ Old Papers 👈 यहां क्लिक करना हैं।
🙋 Read: 👉 LibreOffice CCC Questions
🙋 Read: 👉 CCC Online Test Chapter wise in Hindi
🙋 Read: 👉 CCC Online Test in Hindi
🙋 Read: 👉 How To Download Admit Card
🙋 Read: 👉 LibreOffice CCC Questions
🙋 Read: 👉 CCC Online Test Chapter wise in Hindi
🙋 Read: 👉 CCC Online Test in Hindi
🙋 Read: 👉 How To Download Admit Card
हमें आपकी टिप्पणीयाँ बहुत अच्छी लगती हैं!
अगर आपने अभी तक कोई टिप्पणी नहीं किया हैं, तो शुभ काम में देरी क्यों? Comment Box आपके सामने हैं।
जो भी आप हमारे बारे में सोचते हैं या फिर आपका कोई सवाल हो तो आप बिना किसी हिचकिचाहट के हमसे पूछ सकते हैं।
स:धन्यवाद !! 🙏
CCC Online Tyari
7 comments
But some questions is missing