CCC Full Form | NIELIT Full Form
बहुत सारे विद्यार्थियों का सवाल होता है कि सर 'ट्रिपल सी की फुल फॉर्म क्या होती है', 'NIELIT की फुल फॉर्म क्या होती है' हम आपको बताएंगे।

CCC Full Form

CCC Full Form - Course on Computer Concepts.
सीसीए का फुल फॉर्म Course on Computer Concept होता है। सीसीसी कोर्स को बहुत सारी सरकारी नौकरियों के लिए अनिवार्य कर दिया गया है। अगर आप सरकारी नौकरी की चाह रखते हैं तो आपको बता दें की आपके लिए CCC एक बहुत ही जरूरी कोर्स है। आपके पास ट्रिपल सी का सर्टिफिकेट होना आवश्यक है।
NIELIT Full Form

NIELIT Full Form - National Institute of Electronics & Information Technology.
हिंदी में NIELIT का पूरा नाम - राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान है।
राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान यानी कि National Institute of Electronics & Information Technology (NIELIT) देश में डिजिटल साक्षरता को बढ़ाने के लिए एक प्रतिष्ठित संस्था है। इसका एक मात्रा उद्देश्य देश की कंप्यूटर साक्षरता को बढ़ाना मात्रा है। NIELIT को पहले DOEACC Society (Department of Electronics Accreditation of Computer Courses) के नाम से जानते थे।
सीसीसी एग्जाम की ऑनलाइन तैयारी:
जी हाँ! बिलकुल सही पढ़ा आपने। हमारे द्वारा तैयार किए गए सीसीसी एग्जाम के प्रश्न-उत्तर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 👉 CCC Questions
और 2000 रूपये की एक बात फ्री सुन लीजिये, सीसीसी के ऑनलाइन टेस्ट हिंदी या अंग्रेजी में देने है तो गूगल पर सर्च कीजिये 'Testji.com' और जी भर के CCC Online Test कीजिये।
Thank you! 😊
Post a Comment