Best CCC Question Paper (Part- 6*) for NIELIT CCC EXAM 2025
Best CCC Question Paper (Part- 6*) for NIELIT CCC EXAM 2025
आज हम आपके लिए लेकर आये हैं CCC Practice Test Part-6, जो की आपके आने वाले CCC Exam 2025 के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं।
CCC Course in Hindi की Best Website "CCCOnlineTyari.com" पर एक बार फिर आपका बहुत बहुत स्वागत हैं!😍
हमने आपके लिए और भी बहुत सारे CCC Exam 2025 Practice Test तैयार किये हैं। जिनको आप पढ़ सकते हैं।
CCC Practice Test Part-6 CCC Exam 2025
Q. 1. Linux में 'क्लियर कमांड' कौन सी है?
a) CLS
b) CLEAR
c) SCLS
d) SCLEAR
Q. 1. What is 'clear command' in Linux?
a) CLS
b) CLEAR
c) SCLS
d) SCLEAR
Ans : b)
Q. 2. विंडो एक ऑपरेटिंग सिस्टम है?
a) True
b) False
Q. 2. Is Windows an operating system?
a) True
b) False
Ans : a)
Q. 3. यू.पी.आई. द्वारा ऑफलाइन भुगतान नहीं कर सकते?
a) True
b) False
Q. 3. Can not make offline payment through UPI?
a) True
b) False
Ans : a)
Q. 4. ................. फर्जी वेब पेज के माध्यम से उपयोगकर्ताओं को उनके उपयोगकर्ता नाम और पासवर्ड का खुलासा करने के लिए छल करने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली तकनीक है?
a) सोशल इंजीनियरिंग
b) फिशिंग
c) कुकीज चोरी
d) बैनर हथियाने
Q. 4. ................. is a technique used to trick users into revealing their usernames and passwords through fake web pages?
a) Social Engineering
b) Fishing
c) Stealing Cookies
d) Grabbing the banner
Ans : b)
Q. 5. लिब्रा ऑफिस Calc में कॉलम सेल की डिफॉल्ट Width क्या है?
a) 0.55 inch
b) 0.60 inch
c) 2.2606 cm
d) 2.1037 cm
Q. 5. What is the default width of column cell in Libra Office Calc?
a) 0.55 inch
b) 0.60 inch
c) 2.2606 cm
d) 2.1037 cm
Ans : c)
Q. 6. अधिकांश वेबसाइटों का मेन पेज ................ होता है जो वेबसाइट के शेष Pages लिए द्वार मार्ग का काम करता है?
a) सर्च इंजन
b) यू.आर.एल.
c) ब्राउज़र
d) होम पेज
Q. 6. Most websites have a main page………… which acts as a gateway to the remaining pages of the website?
a) search engine
b) URL
c) browser
d) Home page
Ans : d)
Next Exam Practice Test Set
Q. 7. मदर बोर्ड के कंपोनेंट के बीच इंफॉर्मेशन ................ के माध्यम से ट्रेवल करती है?
a) फ्लैश मेमोरी
b) CMOS
c) बेज
d) बसेज
Q. 7. Information travels between the components of the mother board through ……………….?
a) flash memory
b) CMOS
c) Beige
d) Basse
Ans : d)
Q. 8. निम्न में से कौन सी स्पेलिंग चेक करने के लिए प्रयुक्त होती है?
a) F3
b) F5
c) F7
d) F9
Q. 8. Which of the following is used to perform a spelling check?
a) F3
b) F5
c) F7
d) F9
Ans : c)
Q. 9. Slide हैंड आउट को प्रिंट करने के लिए मैन्यू से ............ चयन करना पड़ता है?
a) View > Handout
b) File > Handout
c) File > Print
d) View > Print
Q. 9. To print the Slide handout one has to select ………… from the menu?
a) View> Handout
b) File> Handout
c) File> Print
d) View> Print
Ans : c)
Q. 10. UMNAG App पर उपलब्ध सेवाओं में एल.पी.जी सर्विस भी शामिल है?
a) True
b) False
Q. 10. LPG service is also included in the services available on UMNAG App?
a) True
b) False
Ans : a)
Q. 11. पावरप्वाइंट स्लाइड में इनमें से क्या सम्मिलित किया जा सकता है?
a) पिक्चर
b) ग्राफ
c) टेक्स्ट
d) यह सभी
Q. 11. Which of the following can be included in a powerpoint slide?
a) Picture
b) Graph
c) Text
d) All this
Ans : d)
Q. 12. हेक्साडेसिमल नंबर सिस्टम में कौन से सिंबल प्रयुक्त होते हैं?
a) 0-7
b) 0-9
c) 0-9, A-F
d) None
Q. 12. What symbols are used in hexadecimal number system?
a) 0-7
b) 0-9
c) 0-9, A-F
d) None
Ans : c)
Q. 13. Libreoffice Calc में प्रिंट प्रीव्यू की शॉर्टकट कुंजी क्या होती है ?
a) Ctrl + Shift + P
b) Ctrl + Shift + O
c) Ctrl + P
d) None
Q. 13. What is the shortcut key for print preview in Libreoffice Calc?
a) Ctrl + Shift + P
b) Ctrl + Shift + O
c) Ctrl + P
d) None
Ans : b)
Q. 14. इनमें से कौन सा नेट बैंकिंग नहीं है?
a) NEFT
b) Demand Draft
c) ECE
d) RTGS
Q. 14. Which of the following is not net banking?
a) NEFT
b) Demand Draft
c) ECE
d) RTGS
Ans : c)
Q. 15. Libreoffice Impress में न्यूनतम Zoom साइज कितना होता है?
a) 5%
b) 15 %
c) 10%
d) 20%
Q. 15. What is the minimum Zoom size in Libreoffice Impress?
a) 5%
b) 15%
c) 10%
d) 20%
Ans : a)
Q. 16. हैकर कौन होते हैं?
a) एक इंसान होता है
b) एक मशीन होती है
c) इंटरनेट वायरस
d) इनमें से कोई नहीं
Q. 16. Who are hackers?
a) there is a human
b) is a machine
c) Internet virus
d) none of these
Ans : a)
Q. 17. Libreoffice Writer में टेबल डालने की शॉर्टकट कुंजी क्या होगी?
a) Ctrl + F2
b) Ctrl + F12
c) Ctrl + F1
d) Ctrl + F10
Q. 17. What will be the shortcut key to insert table in Libreoffice Writer?
a) Ctrl + F2
b) Ctrl + F12
c) Ctrl + F1
d) Ctrl + F10
Ans : b)
CCC Admit Card
Q. 18. बैंक द्वारा ऋण उपलब्ध कराया जाता है?
a) घर पर
b) शिक्षा पर
c) वाहन पर
d) सभी पर
Q. 18. The loan is provided by the bank?
a) At home
b) On education
c) On vehicle
d) At all
Ans : d)
Q. 19. फेसबुक, ट्विटर और अन्य सोशल नेटवर्किंग के उदाहरण हैं?
a) True
b) False
Q. 19. Facebook, Twitter and others are examples of social networking?
a) True
b) False
Ans : a)
Q. 20. Libreoffice Calc में फॉरमैट सेल डायलॉग बॉक्स ओपन करने की शॉर्टकट कुंजी क्या होगी?
a) Ctrl + 1
b) Ctrl + 2
c) Ctrl + 3
d) Ctrl + 4
Q. 20. What will be the shortcut key to open the format cell dialog box in Libreoffice Calc?
a) Ctrl + 1
b) Ctrl + 2
c) Ctrl + 3
d) Ctrl + 4
Ans : a)
Q. 21. लिब्रे ऑफिस Calc में कुल रो कितनी होती है?
a) 1048576
b) 65656
c) 255
d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q. 21. What is the total row in LibreOffice Calc?
a) 1048576
b) 65656
c) 255
d) None of the above
Ans : a)
Q. 22. कैश मेमोरी कहां पर स्थित होती है?
a) फाइल सर्वर पर
b) सीपीयू में
c) मॉनिटर में
d) स्केनर में
Q. 22. Where is cache memory located?
a) on the file server
b) in CPU
c) in the monitor
d) in the screener
Ans : b)
Q. 23. वेब डिजाइनिंग में प्रयुक्त होने वाली सबसे आम भाषा कौन सी है?
a) C
b) C++
c) PHP
d) HTML
Q. 23. Which is the most common language used in web designing?
a) C
b) C ++
c) PHP
d) HTML
Ans : d)
CCC Exam Date
Q. 24. निम्न में से सबसे तेज मेमोरी कौन सी है?
a) RAM
b) ROM
c) Register memory
d) Cd Rom
Q. 24. Which of the following is the fastest memory?
a) RAM
b) ROM
c) Register memory
d) Cd Rom
Ans : c)
Q. 25. सीडी पर आप क्या कर सकते हैं ?
a) पढ़ना
b) लिखना
c) पढ़ना और लिखना
d) कोई नहीं
Q. 25. What can you do on CD?
a) Reading
b) Writing
c) Reading and writing
d) None
Ans : c)
Q. 26. यूपीआई किसके द्वारा विकसित किया गया?
a) NPCI
b) UIDAI
c) Both
d) None
Q. 26. UPI was developed by?
a) NPCI
b) UIDAI
c) Both
d) None
Ans : a)
Q. 27. URL का उपयोग करते समय त्रुटि 404 या ' पेज नहीं मिला' त्रुटि क्या है?
a) Server अनुरोधित यू.आर.एल नहीं खोज सका
b) स्क्रिप्ट के इंटरप्रेटर का रास्ता मान्य नहीं है
c) अनुरोधित HTML File में पर्याप्त अनुमति नहीं है
d) अनुरोधित एचटीएमएल फाइल उपलब्ध नहीं है
Q. 27. What is error 404 or 'page not found' error while using URL?
a) Server could not find the requested URL
b) Interpreter path of script is not valid
c) The requested HTML file does not have sufficient permission
d) The requested HTML file is not available
Ans : d)
Q. 28. आज के साइफर को क्या कहा जाता है?
a) Round cipher
b) Substitution ciphers
c) Transpostion ciphers
d) None
Q. 28. What is today's cipher called?
a) Round cipher
b) Substitution ciphers
c) Transpostion ciphers
d) None
Ans : a)
Q. 29. Libreoffice Calc में merge कमांड किस मेन्यु में पाया जाता है?
a) Format
b) Style
c) Sheet
d) Edit
Q. 29. In which menu is the merge command found in Libreoffice Calc?
a) Format
b) Style
c) Sheet
d) Edit
Ans : a)
Q. 30. निम्न में से प्रोप्राइटरी सॉफ्टवेयर कौन सा है ?
a) Linux
b) Windows
c) Ubuntu
d) Android
Q. 30. Which of the following is proprietary software?
a) Linux
b) Windows
c) Ubuntu
d) Android
Ans : b)
Q. 31. अगर आपने अभी एक टेक्स्ट की फॉर्मेटिंग की है तो आप उस फॉर्मेटिंग को तेजी से किसी अन्य टेक्स्ट में कैसे कॉपी करेंगे?
a) फॉर्मेटिंग टूलबार का प्रयोग करके
b) रिवील फॉर्मेटिंग ऑप्शन का प्रयोग करके
c) फॉरमैट पेंटर बटन का प्रयोग करके
d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q. 31. If you have just done formatting a text, then how will you copy that formatting fast to another text?
a) Using the formatting toolbar
b) Using the Reveal formatting option
c) Using the format painter button
d) None of the above
Ans : c)
Q. 32. आपकी कंप्यूटर में बनी परमानेंट मेमोरी को क्या कहते हैं ?
a) RAM
b) ROM
c) सीपीयू
d) None
Q. 32. What is the permanent memory created in your computer?
a) RAM
b) ROM
c) CPU
d) None
Ans : b)
CCC Result
Q. 33. किसी सेल को डिलीट करने की शॉर्टकट कुंजी क्या होगी?
a) Ctrl + +
b) Ctrl + -
c) Ctrl + D
d) Delete
Q. 33. What will be the shortcut key to delete a cell?
a) Ctrl + +
b) Ctrl + -
c) Ctrl + D
d) Delete
Ans : b)
Q. 34. ऐसे डिवाइस हैं जिनका प्रयोग टेलीकम्युनिकेशन लाइनों पर डाटा ट्रांसमिट करने के लिए किया जाता है ?
a) ड्राइवस
b) ड्राइव वेब
c) मॉडेम
d) प्लेटफॉर्म
Q. 34. Are devices that are used to transmit data over telecommunications lines?
a) Drives
b) Drive web
c) Modem
d) Platform
Ans : c)
Q. 35. यदि आप किसी ई-मेल को अन्य लोगों को बेचना चाहते हैं तो ............... बटन द्वारा भेज सकते हैं?
a) सेंड
b) फॉरवर्ड
c) रिप्लाई
d) एग्जिट
Q. 35. If you want to sell an e-mail to other people, you can send it by …………… button?
a) Send
b) forward
c) Reply
d) exit
Ans : b)
Q. 36. निम्न में से किस वेब पोर्टल में यूजर अपना मुफ्त ईमेल खाता बना सकता है?
a) www.hotmail.com
b) www.yahoo.com
c) www.gmail.com
d) यह सभी
Q. 36. In which of the following web portal user can create his free email account?
a) www.hotmail.com
b) www.yahoo.com
c) www.gmail.com
d) all this
Ans : d)
Q. 37. निम्न में से कौन सा विकल्प आपको मेल के साथ किसी भी फाइल को भेजने की सुविधा प्रदान करता है ?
a) BCC
b) CC
c) Attachment file
d) इनमें से कोई नहीं
Q. 37. Which one of the following options allows you to send any file with mail?
a) BCC
b) CC
c) Attachment file
d) None of these
Ans : c)
Q. 38. ईमेल में व्यक्तिगत सूचना का प्रारूप कहलाता है?
a) सब्जेक्ट
b) बॉडी
c) सिगनेचर
d) अटैचमेंट
Q. 38. The format of personal information in email is called?
a) Subject
b) Body
c) Signature
d) Attachment
Ans : c)
Q. 39. सेव करने की शॉर्टकट कुंजी क्या होती है ?
a) Ctrl + S
b) Shift + S
c) Both
d) None
Q. 39. What is the shortcut key to save?
a) Ctrl + S
b) Shift + S
c) Both
d) None
Ans : a)
Q. 40. Cell में न्यूमैरिक के लिए बायडिफॉल्ट कौन सा अलाइनमेंट होता है?
a) लेफ्ट
b) राइट
c) सेंटर
d) जस्टिफाई
Q. 40. What is the alimony for the numeric in the cell?
a) Left
b) Right
c) Center
d) Justify
Ans : b)
CCC Practice Test Part-6 CCC Exam 2025 | Very Most Important Question for CCC Exam 2025.
CCC Exam Paper 2025👈
नोट :- यहाँ नीचे कुछ महत्वपूर्ण लिंक आपके साथ शेयर कर रहा हूँ। ताकि आपको कोई परेशानी का सामना न करना पड़े।
और हाँ! एक बात बताऊँ?
चलो बता देता हूँ! नीचे दिए गए लिंक्स के भी नीचे, हमने Emoji Reaction Buttons का इस्तेमाल किया गया हैं। तो, आपसे गुजारिश हैं अपनी अमूल्य प्रतिक्रिया जरूर दें।😊
👉 CCC Study Material 👈
➥ NIELIT CCC Online Test
➥ CCC Important Questions
➥ CCC Model Paper Hindi
➥ CCC Syllabus Notes Hindi
👉 CCC Important Links 👈
➥ NIELIT CCC Exam Result
➥ CCC Admit Card Download
➥ CCC Certificate Download
➥ CCC Online Tayari 😍
यहाँ तक साथ आने के लिए आपका शुक्रिया।
उम्मीद करते हैं की आप ऐसे ही हमारे साथ बने रहेंगे।
हमें आपकी टिप्पणियां बहुत अच्छी लगती है!
अगर आपने अभी तक कोई टिप्पणी नहीं किया हैं, तो शुभ काम में देरी क्यों? Comment Box आपके सामने हैं।
जो भी आप हमारे बारे में सोचते हैं या फिर आपका कोई सवाल हो तो आप बिना किसी हिचकिचाहट के हमसे पूछ सकते हैं।
स:धन्यवाद!🙏
CCC Online Tyari
2 comments