What is CCC in Hindi 2025 | CCC Computer Course Kya Hai | Fees | Syllabus in Hindi | Admit Card | Online Form | Full Form and much More.
What is CCC in Hindi 2025 | CCC Computer Course Kya Hai | Fees | Syllabus in Hindi | Admit Card | Online Form | Full Form and much More.
What is CCC in Hindi 2025 | CCC Computer Course Kya Hai | Fees | Syllabus in Hindi | Admit Card | Online Form | Full Form and much More:
ट्रिपल सी की ऑनलाइन स्टडी प्रोवाइड कराने वाली सबसे बेस्ट वेबसाइट पर आपका बहुत बहुत स्वागत हैं!😍
अरे, आप यहाँ !!🤗
इसका मतलब अपने भी सीसीसी कंप्यूटर कोर्स करने का मन बना ही लिया हैं। सच में ये बहुत अच्छी बात हैं।
Course on Computer Concept
वैसे आपको बता दूँ,
जब मैंने सीसीसी कोर्स (About CCC Course in Hindi) करने का सोचा था। तब मुझे बिलकुल भी नहीं पता था की सीसीसी कोर्स क्या होता हैं, कितने दिन का होता हैं, इसका पेपर कैसे होता हैं, इस कोर्स की फीस कितनी लगती हैं आदि।
मैंने तो केवल नाम सुना था की सीसीसी के नाम से एक कंप्यूटर कोर्स होता हैं। और बस, चला गया नजदीक के एक शहर में और ले लिया सीसीसी कंप्यूटर कोर्स में प्रवेश।
वैसे आपको बता दूँ, सीसीसी कोर्स से संबंधित बहुत सारी जानकारी तो मुझे इसमें प्रवेश लेने के बाद मिली। तो, आज सुबह सुबह मेरे मन में ख्याल आया की क्यों न सीसीसी कोर्स की पूरी जानकारी आपके साथ शेयर की जाये।
ताकि जब आप सीसीसी कंप्यूटर कोर्स में प्रवेश ले तो, आपको इसकी पूरी जानकारी हो। और आप गलतियां करने से बचें।
वो कहते हैं ना "अपनी गलतियों से सीख लेकर चलने से अच्छा है, आप उनको देखो जिन्होंने गलतियां की हैं। क्योंकि अपनी गलतियों से सीखकर आगे बढ़ने में हमारी जिंदगी बहुत छोटी पड़ जाती हैं।"
में भी ना.....आजकल बहुत बातूनी हो गया हूँ।
खेर, छोड़िये।
चलिए!! हम सीसीसी कोर्स की बात करते हैं।
CCC Computer Course :
यह एक Computer Course होता हैं।इस सीसीसी कोर्स का पूरा नाम CCC - Course on Computer Concepts होता हैं।
इस कोर्स को करने से आपको कंप्यूटर के Basic का पूर्ण ज्ञान हो जाता हैं। अर्थात आपको कंप्यूटर का छोटे तौर का पूरा ज्ञान हो जाता हैं।
दोस्तों, सीसीसी कंप्यूटर कोर्स किस प्राइवेट संस्था के द्वारा नहीं करवाया जाता। बल्कि सरकारी संस्था के द्वारा इस कोर्स को करवाया जाता हैं।
इस कोर्स को करवाने वाली सरकारी संस्था का नाम हैं- NIELIT, और NIELIT का पूर्ण रूप हैं - National Institute of Electronics & Information Technology.
हिंदी में इसे "इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी के राष्ट्रीय संस्थान" कहा जाता हैं।
यहां पर में आपसे एक और जानकारी शेयर करना चाहूंगा।
NIELIT के अंतर्गत बहुत सारे कोर्स करवाए जाते हैं। जैसे - ACC, BCC, CCC, CCC+, ECC आदि।
और NIELIT पूर्व में DOEACC Society का ही रूपांतरण है।
DOEACC Society (Department of Electronics Accreditation of Computer Courses) तथा NIELIT (National Institute of Electronics & Information Technology) के भ्रम में न पड़ें।
क्योंकि, DOEACC Society का ही नाम परिवर्तित करके NIELIT रखा गया हैं।
CCC Computer Course करना क्यों आवश्यक हैं :
सीसीसी कोर्स का मुख्या उद्देश्य जन साधारण को सामान्य सूचना प्राद्यौगिकी तथा कंप्यूटर से अवगत करवाना है। ताकि हम डिजिटल हो सकें। और जो काम हमारे ऑनलाइन हो जाते हैं। उनके लिए हमे भागदौड़ न करनी पड़े।उदाहरण के तौर पर - अगर आपको बिजली का बिल भरना हैं और आपको नहीं पता की बिजली का बिल ऑनलाइन कैसे भरते हैं। तो, आपके पास एक ही विकल्प होगा, उस लम्बी कतार में जाकर खड़े रहना और अपनी बारी का इंतजार करना।
दूसरी तरफ अगर सीसीसी कोर्स कर लिया तो, आप पूरी तरह डिजिटल हो जायँगे और उसके बाद आप किसी भी बिल को भरने में अपना ज्यादा टाइम खराब नहीं करेंगे।
क्योंकि आजकल सभी प्रकार के बिल ऑनलाइन भरे जा सकते हैं।
मेरे पास इसके आलावा और भी बहुत सारे उदाहरण हैं। जो आपको सीसीसी कंप्यूटर कोर्स में प्रवेश लेने के लिए विवश कर सकते हैं।
और वैसे भी इस सीसीसी कंप्यूटर कोर्स को बहुत सारी सरकारी नौकरीओं में अनिवार्य कर ही दिया गया है।
वर्तमान में आने वाली नई सरकारी नौकरियां जैसे- स्टेनोग्राफर, क्लर्क, पटवारी जैसे पदों पर, जहाँ Documentation अर्थात डिजिटल तौर पर डॉक्यूमेंट बनाने की आवश्यकता होती है, में आवेदन करने के लिए CCC उत्तीर्ण होना बहुत आवश्यक हो गया है।
CCC Computer Course से जुड़े कुछ Common Questions :
Q. क्या सीसीसी कंप्यूटर कोर्स की कोई निर्धारित योग्यता हैं, अगर हैं तो कितनी?Ans. इस कोर्स में किसी भी प्रकार की शैक्षिक योग्यता पर ध्यान नहीं गया हैं। अर्थात कोई भी निर्धारित योग्यता नहीं हैं। एक 10 वीं पास विद्यार्थी भी इसे कर सकता हैं।
Q. सीसीसी कंप्यूटर कोर्स की फीस कितनी होती हैं? (What is the fees of CCC course?)
Ans. इस सीसीसी कंप्यूटर कोर्स की फीस लगभग 590/- रूपये होती हैं।
Q. सीसीसी कंप्यूटर कोर्स में प्रवेश लेने के बाद इसकी परीक्षा कब होती हैं?
Q. सीसीसी कंप्यूटर कोर्स में प्रवेश लेने के बाद इसकी परीक्षा कब होती हैं?
Ans. सीसीसी कंप्यूटर कोर्स का Exam प्रत्येक महीने के प्रथम शनिवार को करवाया जाता हैं। कभी-कभी सीसीसी कंप्यूटर कोर्स की परीक्षा किसी कारणवंश देरी से भी होती हैं।
Q. सीसीसी कंप्यूटर कोर्स का परीक्षा स्थल कहां पर होता हैं? (Exam Center)
Ans. परीक्षा स्थल का निर्धारण NIELIT के द्वारा किया जाता हैं। बाकि जब आपको अपना प्रवेश पत्र मिलेगा। तो, आपके Exam Center की पूरी जानकारी उसमें अंकित होगी।
Q. सीसीसी कंप्यूटर कोर्स की समय अवधि कितनी होती हैं?
Ans. सीसीसी कंप्यूटर कोर्स की समय अवधि 80 घंटे होती हैं। अर्थात लग़भग तीन माह।
Q. सीसीसी एग्जाम क्लियर करने ले लिए टोटल कितने मार्क्स चाहिए?
Q. सीसीसी कंप्यूटर कोर्स का परीक्षा स्थल कहां पर होता हैं? (Exam Center)
Ans. परीक्षा स्थल का निर्धारण NIELIT के द्वारा किया जाता हैं। बाकि जब आपको अपना प्रवेश पत्र मिलेगा। तो, आपके Exam Center की पूरी जानकारी उसमें अंकित होगी।
Q. सीसीसी कंप्यूटर कोर्स की समय अवधि कितनी होती हैं?
Ans. सीसीसी कंप्यूटर कोर्स की समय अवधि 80 घंटे होती हैं। अर्थात लग़भग तीन माह।
Q. सीसीसी एग्जाम क्लियर करने ले लिए टोटल कितने मार्क्स चाहिए?
Ans. ट्रिपल सी परीक्षा को पास करने के लिए कुल 100 प्रश्नों में से 50 प्रश्न सही होना आवश्यक हैं।
Q. सीसीसी में नेगेटिव मार्किंग है या नहीं?
Ans. सीसीसी परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं होती है।
CCC Computer Course का Syllabus :
अब बात आती हैं सीसीसी कंप्यूटर कोर्स के सिलेबस की। इसमें कुल 9 Chapter होते है। जो की नीचे दिए गए है। आप इन सभी 9 Chapter को पढ़ सकते है। और उनके हिसाब से आप सीसीसी कंप्यूटर कोर्स की तैयारी कर सकते हैं।वैसे हम भी तो यही काम कर रहे हैं। 😊
CCC Computer Course Complete Syllabus in Hindi
- Chapter- 1: Introduction to Computer.
- Chapter- 2: Introduction to Operating System.
- Chapter- 3: Word Processing (Libreoffice Writer).
- Chapter- 4: Spread Sheet (Libreoffice Calc).
- Chapter- 5: Presentation (Libreoffice Impress).
- Chapter- 6: Introduction to Internet and WWW.
- Chapter- 7: E-mail, Social Networking and eGovernance.
- Chapter- 8: Digital Financial Tools and Applications.
- Chapter- 9: Overview of Future-Skills and Cyber Security.
CCC Exam Pattern :
ऊपर दिए गए CCC Computer Course Syllabus के सभी Chapter में से आपके सीसीसी कंप्यूटर कोर्स की परीक्षा में 100 प्रश्न पूछे जायेंगे। प्रत्येक प्रश्न का 1 अंक दिया जाता है अर्थात पूरी परीक्षा 100 अंको की होती हैं। जिनमें से 50 प्रश्न सही होने आवश्यक हैं। एग्जाम का समय 90 मिनट्स होता हैं। सीसीसी में उतीर्ण होने के लिए न्यूनतम 50% अंक प्राप्त करने अनिवार्य हैं। एक महत्वपूर्ण बात, इस परीक्षा में Negative Marking नही है।एक बात और, CCC Exam में आपको मार्क्स नहीं मिलते हैं। जी हाँ!..
इसमें आपको Grade दी जाती हैं। जो की कुछ इस प्रकार से होती हैं।
Correct Answers Grade
50-54 D
55-65 C
65-74 B
75-84 A
>=85 S
अब बात आती हैं की इस CCC Computer Course को हम की प्रकार से कर सकते हैं :
इस कोर्स को करने के लिए आपके पास दो रस्ते हैं।पहला - आप किसी कंप्यूटर सेंटर से इस सीसीसी कंप्यूटर कोर्स को कर सकते हैं। जहां पर आपको प्रैक्टिकल और थ्योरेटिकल नॉलेज दी जाएगी।
यहां आपको उस कंप्यूटर सेंटर के द्वारा निर्धारित फीस जमा करवानी होगी।
दूसरा - आप खुद सीसीसी का ऑनलाइन फॉर्म भर कर। घर पर रहकर तैयारी करें। इसमें आपको खुद को सीसीसी का ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई करना होगा।
जिसके लिए आपको NIELIT की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
और आपका प्रवेश पत्र भी आपको यहीं मिलेगा।
NIELIT आधिकारिक वेबसाइट – nielit.gov.in
बाकि, अगर आप सीसीसी कंप्यूटर कोर्स घर पर रहकर करना चाहते हैं तो हम आपकी पूरी हेल्प करेंगे।
CCC प्रवेश पत्र :
सीसीसी कोर्स की परीक्षा NIELIT के द्वारा ऑनलाइन करवाई जाती हैं। जिसके तहत प्रत्येक शहर में परीक्षा केंद्रों की स्थापना की जाती हैं।
इस परीक्षा में भाग लेने के लिए आपके पास अपना एडमिट कार्ड अर्थात: प्रवेश पत्र होना आवश्यक होता हैं। जो की आपको NIELIT की official वेबसाइट पर मिलेगा।
एक बात मैं आपको बताना चाहूंगा की, NIELIT अपने द्वारा आयोजित सभी परीक्षाओं में किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रानिक उपकरण का प्रयोग पूर्णतः वर्जित होता है।
CCC Exam Result :
सीसीसी की परीक्षा होने के कुछ दिन बाद इसका रिजल्ट जारी कर दिया जाता हैं। जिसे आप सीसीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं।
सीसीसी की परीक्षा को उत्तीर्ण करने के बाद, आप सरकारी नौकरीओं में आवेदन करने के लायक हो जाओगे।
और सरकारी नौकरी में आवेदन के लिए किसी निश्चित ग्रेड का आना अनुबंधित नहीं है, आपके पास केवल CCC उत्तीर्णता का प्रमाणपत्र होना चाहिए।
तो ये थी, CCC Computer Course की पूर्ण जानकारी।
और सरकारी नौकरी में आवेदन के लिए किसी निश्चित ग्रेड का आना अनुबंधित नहीं है, आपके पास केवल CCC उत्तीर्णता का प्रमाणपत्र होना चाहिए।
CCC Certificate :
CCC Exam का Result आने के बाद आप अपना CCC का Certificate Download कर सकते हैं। आप अपनी व्यक्तिगत जानकारी जैसे कि, रोल नंबर, परीक्षा माह, वर्ष आदि की जानकारी देकर अपना सीसीसी सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं।
CCC Certificate का एक सैंपल नीचे दिया गया हैं।
CCC Certificate Image HD |
और दोस्त वर्तमान में ज्यादातर सरकारी नौकरियों में सीसीसी का प्रमाणपत्र बहुत ज़रूरी हो गया है।
मुझे आशा हैं की आप अच्छे से समझ गए होंगे। फिर भी अगर आपके मन में CCC Computer Course को लेकर कोई प्रश्न हैं तो, कृप्या करके नीचे कमेंट बॉक्स में लिख दें।
हम निश्चित रूप से आपके प्रश्न का उत्तर देंगे।
और हाँ ! हम CCC Computer Course की Online Tyari फ्री में करवाते हैं। तो अगर अपने CCC में फॉर्म भर दिया हैं। तो यहां आपको CCC Computer Course का Complete Study Material मिल जायेगा। जो की आपको CCC परीक्षा में एक अच्छी ग्रैड दिला सकता हैं।
😊👉 CCC Study Material 👈😊
➥ CCC Back Papers
➥ NIELIT CCC Online Test
➥ NIELIT CCC Exam Result
➥ CCC Admit Card Download
यहाँ तक साथ आने के लिए आपका शुक्रिया। उम्मीद करते हैं की, आप ऐसे ही हमारे साथ बने रहेंगे।
| Student Nielit | Nielit Ccc | Ccc Exam | Ccc Nielit | Nielit Exam | Ccc Syllabus |
जो भी आप हमारे बारे में सोचते हैं या फिर आपका कोई सवाल हो तो आप बिना किसी हिचकिचाहट के हमसे पूछ सकते हैं।
स:धन्यवाद !! 🙏
CCC Online Tyari
11 comments